Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110011

पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमले की नाकाम कोशिश की

May 08, 2025 12:40:32
New Delhi, Delhi

पाकिस्तान ने अवंतिपुरा, बठिंडा, चंडीगढ़,नाल, श्रीनगर,जम्मू , पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना,आदमपुर, फलोदी, उतर लई और भुज कुल 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की,  लेकिन ये सभी हमले हुआ नाकाम।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 12, 2025 08:55:34
Korba, Chhattisgarh:गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में 6 युवकों ने स्कॉर्पियो वाहन चालक की बेल्ट से सरेआम पिटाई कर दी। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र निवासी अनिल आनंद अपने वृद्ध पिता और दिव्यांग भाई के साथ किसी काम से बाहर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार कुछ युवकों ने सीतामढ़ी मेन रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर के पास गाड़ी को रुकवाया और ओवरटेक करने का आरोप लगाते गाड़ी पर बेल्ट से हमला करना शुरू कर दिया। बदमाशों के हाथ में बेल्ट देखकर अनिल आनंद ने स्कार्पियो का दरवाजा नहीं खोला, लेकिन बदमाशों ने जबरदस्ती कार का दरवाजा खोलकर बेल्ट से उसकी पिटाई की। पीड़ित अनिल लगातार विरोध करता रहा, लेकिन युवकों ने उसे गालियां देते हुए बेल्ट से पिटाई जारी रखा। मारपीट का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के आधार पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस युवकों की पहचान कर तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 12, 2025 08:55:04
Chaka, :Those where the posters pasted by JeM in Nowgam on which investigation the white gown module got busted JAISH E MUHAMMAD अस्लामुअल्यकुम उम्मीद करता हूँ आप सब hazrat खैरियत से होंगे। जो कुछ ऐप तक हमने पहुंचाया आप उस पर अमल करोगे हम कुछ आरसे से देखते आ रहे हैं मगर आप इन्ही गुनाहों में मुब्तलह हो लहजा हम यह कहना चाहते हैं जो काम आप शरीयत के ख़िलाफ़ कर रहे हो उसे आप बाज आजाए वरना हमारा एक्शन सख़्त होगा। शरीयत के मुताबिक़ कुछ लोग नोगाम में एजेंसी के लोगों का साथ दे रहे है। हम उनसे यह कहना चाहते है कि बाज आजाए आखरी बार आप माफ़ी के हकदार नहीं होगे। इशल्ला उस सख़्त वो अपनी जान गवाने के लिए तैयार रहे कुछ अपनी शॉप पर इन लोग भारती दरिंदों को पाना देते हैं इसे हमारे कामों में रुकावट आती है लहज़ा हम इन लोगों से भी दिल खोल कर यह बात कहना चाहते हैं वो बाज आजाए इनके लिए भी फिर सख्त एक्शन होगा खास कर श्रीनगर नौगाम बनपोरा इलाका इस में ज़्यादा एजेंसी वाले है जो की इन भर्ती दरिंदों को अपनी शॉप पर बिठाते हैं। उम्मीद करता हूँ आप हज़रत समाज जावोगे कमाडर हंजुल्लाह भाई हिफ़्ज़ुल्ला तारीख़ 17 अक्टूबर 25
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Nov 12, 2025 08:54:37
Shivpuri, Madhya Pradesh:डिजिटल फ्रॉड करने वाली कंपनी ने जीटी के नाम से किया बड़ा घोटाला शिवपुरी जिले के कोलारस में पिछले तीन महीनों से संचालित जीटी नाम की फर्जी कंपनी ने भोले भाले लोगों को लालच देकर करोड़ों की ठगी कर डाली जानकारी के अनुसार जीटी कंपनी ने एक माह में डबल पैसा करने का लालच दे कर लोगों को फंसाया इसके लिए कंपनी ने बकायदा कमीशन वेस पर एजेंट बनाए और इन एजेंटों ने बड़े कमीशन के लालच में अपने क्षेत्र के लोगों का पैसा कंपनी की स्कीमों में लगवाया, पुलिस ने फर्जी कंपनी के कर्ताधर्ताओं वीरू धाकड़, लक्ष्मी धाकड़, राजू धाकड़ पर 420 का मामला दर्ज कर लिया है हालांकि पुलिस अधीक्षक अमन सिंग राठौर ने स्पष्ट कहा है कि फरियादी और आगे आयेंगे तो इस मामले में विवेचना कर और लोगों के नाम भी बढ़ाए जाएंगे.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 12, 2025 08:54:19
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान का गोंडा के सर्किट हाउस में बुके देकर गोंडा जिला अधिकारी, गोंडा मुख्य विकास अधिकारी और गोंडा पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वागत किया गया है। गॉड ऑफ ऑनर लेने के बाद प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी पर अधिकारियों के साथ बैठक की है। वही दिल्ली ब्लास्ट के यूपी से जुड़ रहे तार पर इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि इंटेलिजेंस कहीं पर फेलियर नहीं है। जिस तरीके से देश के गृहमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना को गंभीरता से लिया है मुझे लगता है कि जो भी दुस्साहस किया है चाहे जितना भी शक्तिशाली होगा चाहे जहां का होगा। जहां से भी उसके तार जुड़े होंगे कोई बक्सा नहीं जाएगा अगर वह पाताल में भी होगा तो उसे निकाल करके उसको सजा दिलाई जाएगी। वही दिल्ली के गिरफ्तार की गई महिला डॉक्टर के ऊपर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि निश्चित रूप से जिस तरीके से सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ऐसे तमाम जो कुत्सित काम करने वाले लोग है, जहां पर बाबा का बुलडोजर आज एक सिंबल बन गया है वहां पर भी बाबा के बुलडोजर से लोगों का स्वागत हो रहा था। जितने भी लोग इस साजिश में शामिल होंगे किसी को बक्सा नहीं जाएगा अगर पाताल में भी होंगे तो उन्हें निकाल करके सजा दी जाएगी।
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Nov 12, 2025 08:53:58
Navi Mumbai, Maharashtra:महाराष्ट्र ATS पुणे से पकड़े गए अल कायदा का आतंकी जुबेर से भी दिल्ली ब्लास्ट मामले में पूछताछ कर सकती है। जुबेर पुणे में एक बड़ी IT कंपनी में काम करता था. जुबैर पेशे से इंजीनियर है. अल कायदा आतंकी संगठन के लिए लोगो को शामिल करने का आरोप है. हिरासत में लिए गए इब्राहिम की पत्नी ने बताया कि पुणे में ATS द्वारा कार्रवाई करते हुए जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उससे हमारे परिवार का या मेरे पति का कोई संबंध नहीं है बिना वजह मेरे पति को इस मामले में आरोपी बनाया जा रहा है... कल दोपहर के बाद जब ATS मेरे घर आई तब उन्होंने मेरे घर की पूरी छानबीन की और मैं जो लैपटॉप पर काम करती थी उस लैपटॉप को भी ज़ब्त कर लिया इसके अलावा मेरे पति का फोन मेरा फोन और दो मेरे बच्चों का फोन भी ATS ने जब्त कर कर हमारा एक दूसरा घर एक कुर्ला में वहां लेकर गए, इब्राहिम की पत्नी
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 12, 2025 08:53:13
Mathura, Uttar Pradesh:ब्रज के संत प्रेमानंद जी ने किए दाऊजी महाराज के दर्शन, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद जी महाराज के श्रीदाऊजी महाराज के दर्शनों के लिए गुरुवार सुबह मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही प्रेमानंद महाराज मंदिर प्रांगण में पहुंचे, हर ओर केवल भक्तों की भीड़ ही नजर आई। अश्रुधारा से हुए दर्शन महाराज श्री ने गर्भ गृह में ब्रज के राजा श्रीदाऊजी महाराज और रेवती मैया के दर्शन किए। बताया जाता है कि संत प्रेमानंद जी महाराज एकटक भगवान की युगल छवि को निहारते रहे, और प्रभु के दर्शन करते ही उनकी आँखों से अश्रुधारा बहने लगी। उन्होंने काफी देर तक प्रभु को निहारा। श्रद्धालुओं का सैलाब प्रेमानंद महाराज की एक झलक पाने के लिए भक्तगण आतुर थे। मंदिर प्रांगण की छतें, छज्जे और बरामदे सब कुछ श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हुए थे। मंदिर सेवायतों ने भोग प्रसाद और पटुका पहनाकर महाराज श्री का स्वागत-सम्मान किया। दर्शन के बाद जब प्रेमानंद जी महाराज वापस लौटने लगे, तो उनकी गाड़ी तक जाने के लिए भी भारी भीड़ जमा हो गई। थाना प्रभारी रंजना सचान, उपनिरीक्षक कमल सिंह यादव, उपनिरीक्षक अनुराधा यादव सहित पुलिस टीम को व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। महाराज श्री की गाड़ी चलने के बाद भी सैकड़ों भक्त उनके पीछे दौड़ते हुए नजर आए, जो संत के प्रति गहरी श्रद्धा को दर्शाता है। यह पूरा घटनाक्रम ब्रज की आध्यात्मिक भावना और संत के प्रति भक्तों के असीम प्रेम को उजागर करता है।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 12, 2025 08:52:28
Bhiwani, Haryana:दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में रोष दिल्ली ब्लास्ट को लेकर सड़कों पर आए लोग व्यापार संगठनों ने फूंका आतंकवाद का पुतला राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से की मांग आतंकियों को चुन चुन गिरफ्तार कर फाँसी देने की माँग की दिल्ली सुरक्षा एजेंसीों की लापरवाही पर भी उठाए सवाल व्यापार संगठनों ने मृतकों को श्रद्धांजलि देकर आतंकियों को दी चेतावनी कहा, कायरों की तरह पीठ पीछे वार ना करें, हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें आतंकियों द्वारा दिल्ली को दहलाने की साज़िश के बाद देश भर में रोष हैं। भिवानी में व्यापार संगठनों ने आतंकवाद का पुतला फूंक कर सभी आतंकियों को फाँसी देने की माँग की गई। साथ ही आतंकियों को भी पीठ पिछे वार की बजाय आमने सामने आकर लड़ाई की चेतावनी दी। दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद देश के लोगों में रोष हैं। ये वही रोष है जिसके चलते भिवानी में भी लोग ग़ुस्से में हैं। आतंकवाद को लेकर उसका पुतला फूंक रहे हैं। नारेबाज़ी कर रोष जता रहे हैं। साथ ही आतंकियों को चेतावनी देकर उन्हें फाँसी पर लटकाने की माँग उठा रहे हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष जेपी कौशिक ने सबसे पहले मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से सभी आतंकियों को चुन चुन कर गिरफ्तार करने और फिर फाँसी पर लटकाने की मांग की। साथ ही आतंकियों को भी चेतावनी दी कि कायरों की तरह पीठ पर वार ना करें। हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें। वहीं दिल्ली स्थित सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही पर भी सवाल खड़े किए गए। जेपी कौशिक ने कहा कि ब्लास्ट करने वाली गाड़ी 11 घंटे सड़कों पर घुमती रही। ये हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल है। दिल्ली को दहलाने की साज़िश के बाद अलर्ट जारी है। लोगों में गुस्सा है और रोष है। जिसे हर कोई अपने तरीके से ज़ाहिर कर रहा है।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 12, 2025 08:52:07
Ambala, Haryana:अंबाला में बेड़ियों से बंधी मानसिक रूप से कमजोर नाबालिक को मानवता दी सेवा ने नरकीय जीवन से निकाल उसका इलाज करवाने का जिम्मा उठाया है। दरअसल नाबालिक मानसिक रोगी होने की वजह से कई बार अपने घर से चली गई थी जिसके बाद दो-दिन नहीं मिली, कई बार लोगों ने उसका फायदा उठाने की कोशिश की जिसके बाद उसकी मां ने ही उसे घर में बेड़ियों से बांध कर रखा। मानवता दी सेवा ने उसे अच्छा वातावरण और अच्छे इलाज के लिए अंबाला के अस्पताल में भेज दिया है ताकि वो जल्द ठीक होकर आम इंसान की तरह जीवन जी सके। नाबालिक की मां ने बताया कि कभी-कभी आसपास के लोग उसे अपने साथ ले गए, और वह दो-दिन तक गायब हो जाती थी। मां ने वंदे मातरम दल का धन्यवाद किया कि इस मुश्किल घड़ी में टीम उसके साथ है। बच्ची की मां मजदूरी करती है, जिससे बेटी की देखरेख पूरी तरह संभव नहीं हो पाती है। संस्था के सदस्य भरत ने कहा कि बच्ची को अस्पताल भेजा जा रहा है; बीते दिनों वह लापता हो गई थी, जो पानीपत में मिली। कई बार आसपास के लोगों ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की; इस पर बचाव और इलाज की योजना जारी है।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 12, 2025 08:51:42
Ambala, Haryana:अंबाला कैंट पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन के अंतर्गत एक पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया है। पूर्व पार्षद राजेश पर 14 मामले दर्ज है और पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के एक मामले में पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी की है। सदर थाना प्रभारी ने बताया पूर्व पार्षद हिस्ट्रीशीटर है और उसने चोरों से चोरी का सामान खरीदा था बदले में उन्हें पैसा व नशा दिया था। डीजीपी हरियाणा द्वारा हरियाणा पुलिस को ऑपरेशन ट्रैक डाउन चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके अंतर्गत मामलों में लंबित चल रहे अपराधियो को ट्रैक डाउन कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। इसी ऑपरेशन के तहत अंबाला कैंट सदर थाना पुलिस ने एक पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया है। पूर्व पार्षद राजेश पर 14 मामले दर्ज है और पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के एक मामले में पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी की है। सदर थाना प्रभारी ने बताया पूर्व पार्षद हिस्ट्रीशीटर है और उसने चोरों से चोरी का सामान खरीदा था बदले में उन्हें पैसा व नशा दिया था।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top