Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110038

अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी लेकर घर-घर पहुंचे मंत्री कैलाश गहलोत आरके पुरम विधानसभा में

Oct 24, 2024 04:08:46
New Delhi, Delhi

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी को लेकर मंत्री कैलाश गहलोत आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ आरके पुरम की विधायक प्रमिला टोकस भी मौजूद रहीं। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों के बीच अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी बांटी। आम आदमी पार्टी का यह अभियान 29 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Jan 23, 2026 13:47:23
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में ब्लैक मॉकड्रिल हुआ। अयोध्या में संभावित आपात और युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए ब्लैक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान पूरे अयोध्या शहर की बिजली एक साथ बंद कर दी गई, जिससे अचानक अंधेरा छा गया और युद्ध का सायरन बजने लगा। सायरन की आवाज सुनते ही पुलिस, प्रशासन, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमें सक्रिय हो गयी इस अभ्यास का उद्देश्य यह जानना था कि किसी देशव्यापी आपात स्थिति या युद्ध के समय प्रशासन और आम नागरिक कितनी तेजी और समझदारी से प्रतिक्रिया देते हैं। मॉकड्रिल के दौरान राहत व बचाव कार्यों, संचार व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की भी जांच की गई। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने, अनावश्यक आवाजाही से बचने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ऐसी मॉकड्रिल से तैयारियों की कमियों को पहचाना जाता है और भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने में मदद मिलती है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 23, 2026 13:47:05
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। जहां गोंडा जिले के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज मैदान में गोंडा आपदा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किसी भी प्रकार के युद्ध और एयर स्ट्राइक से निपटने को लेकर के अभ्यास किया गया है। जहां सबसे पहले पुलिस और आपदा विभाग के अधिकारियों द्वारा एयर स्ट्राइक को लेकर के सांकेतिक रूप से सायरन के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया गया और सांकेतिक रूप से मिसाइल की तरह एक बम फेक कर लोगों को एयर स्ट्राइक के लिए सचेत किया गया है। इसी दौरान कुछ लोगों में सांकेतिक रूप से भगदड़ की तरह मच गई और लोग भागने लगे। इसके बाद नेशनल कैडेट कोर के जवानों द्वारा उन्हें बचा करके सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया जो ज्यादा घायल थे। उन्हें तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुलिस विभाग और एनसीसी कैडेट कोर की मदद से तत्काल उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज पुलिस एस्कॉर्ट के साथ ग्रीन कॉरिडोर बनाकर के भिजवाया गया है। जो बचे हुए लोग थे जिनको सांकेतिक रूप से किए गए एयर स्ट्राइक में किसी भी प्रकार का खतरा नहीं हुआ वह बनाए गए सुरक्षित बकरों में जाकर के छिप गए। इसके बाद जब एयर स्ट्राइक बंद हुई तो एक सांकेतिक रूप से युद्ध खत्म होने کا سायरن बजाया गया जिसके बाद लोग बकरों से निकलकर के अपने-अपने सुरक्षित घरों पर और अन्य स्थानों पर गए। दरअसल गोंडा में मॉक ड्रिल का आयोजन इस लिए किया गया क्योंकि देवीपाटन मण्डल पड़ोसी देश नेपाल से सटा हुआ है यहां पर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। मॉक ड्रिल के दौरान गोंडा डीएम प्रियंका निरंजन,पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे इन्हीं लोगों के निगरानी में यह मॉक ड्रिल संपन्न हुई है। इस पूरे मॉक ड्रिल के दौरान पूरे गोंडा जिले में शाम 6:00 बजे से 6.30 बजे तक ब्लैकआउट किया गया था जहां इस ब्लैकआउट में पूरे जिले के लोगों ने साथ दिया है।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 23, 2026 13:46:35
Noida, Uttar Pradesh:गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी और सीओ सिटी के बीच नोंकझोंक मामले पर एसपी का आया बयान एसपी डॉ ईरज राजा ने कहा 50 हजार की इनामिया व मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ़सा अंसारी की मूवमेंट की थी इनपुट फरार अफ़सा अंसारी के मूवमेंट की इनपुट पर जांच के लिए वैधानिक तरीके से रोका गया था काफिला, कोई दुर्व्यवहार नहीं नेशनल हाईवे पर काफिला रोके जाने पर भड़के थे सांसद अफजाल अंसारी सांसद अफजाल अंसारी ने प्रोटोकॉल उल्लंघन के आरोप के साथ पुलिस पर उठाये थे गंभीर सवाल मीडिया से बातचीत में अफजाल अंसारी ने जताई जान को खतरे की आशंका सांसद बोले– प्रधानमंत्री मोदी को व्यक्तिगत रूप से दी जानकारी SP का दावा– अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली शिकायत मिलने के बाद की जाएगी आवश्यक कार्रवाई मामले के बाद गाजीपुर की राजनीति गरमाई
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 23, 2026 13:46:15
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव मंत्री गुलाबराव पाटील साउंड बाईट पॉईंटर काही काही बँकांना आपल्याला बघितले पाहिजे, कारण काही बँका ह्या छोट्या उद्योजकांना त्रास देतात..छोट्या उद्योजकांना होणारा त्रास कमी करावा लागेल.. बँकांशी माझी काही दुश्मनी नाही. मला त्यांच्यावर टीका पण करावीशी वाटत नाही.पण त्यांच्या इच्छा असेल तर मला बँक सोबत दुश्मनही करावी लागेल.. TCR 0.57. नोकऱ्या नोकऱ्या पाहिजे मात्र नोकऱ्या आहेत मात्र नोकऱ्या करणारी मानसिकता असलेले माणसे नाहीत. बिहारी माणूस या ठिकाणी पोट भरतो आणि आपण बिहारीवर टीका करतो कशाला टीका करतो मग.. काम आहे कोण म्हणत काम नाही. करण्याची मानसिकता आजच्या तरुणांमध्ये नाही.. तरुणांना राग झाला तर झाला कारण आता 4 वर्षांनी निवडणुका आहेत. तेंव्हा बघू.. आपण नुसत्या गोष्टी ऐकतो अंबानी असा होता तसा होता त्यांनी पण शून्यापासून सुरुवात केली तुम्हाला काय अडचण आहे.तुम्ही पण प्रयत्न करू बघाना. या शब्दात मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी रोजगार संदर्भात बेरोजगारी संदर्भात भाष्य करत तरुणांना सल्ला दिला आहे. मी काय राजकारणी होतो का मात्र आता आमच्या धंद्यात पण आम्ही श्रेष्ठ आहोत. प्रत्येक गोष्टींमध्ये नैपुण्य दाखवण्याची गरज आहे. TCR 1.39 जळगावच्या एमआयडीसीला डी प्लस चा दर्जा मिळावा यासाठी सात वर्षे लढलो. सर्वांनी त्यासाठी प्रयत्न केले.. त्यावेळी आमचे उद्योग मंत्री होते देसाई..ते लक्ष देत नव्हते.. माझ्याकडे बघायचे सुद्धा नाही.. एक दिवशी त्यांना पक्षाच्या बैठकीत डायरेक्ट बोललो की..की आमच्याकडे पाहत तर चला..मी काही उधारी मागायला नाही आलो .तुमच्या कडे स्पष्ट वक्ता भव. मात्र मी जिल्ह्याकरता मागत होतो मात्र तरीही आमचं काम नाही केलं त्यांनी.. शेवटी हा विषय कॅबिनेटमध्ये मंजूर झाला त्यावरून बैठकीत खूप वेळ भनका भनकी देखील झाली.. आमच्या आजूबाजूला सर्व जिल्ह्यांना एमआयडीसी मध्ये दर्जा होता मग आम्हाला का नाही आम्ही का दुसऱ्याचे लेकरं होतो का या शब्दात बोललो.. अकराचे अकरा आमदार तुमच्या पक्षाचे निवडून द्यायचे.. सरकार आमच्यामुळे बसायचे आणि आम्हाला लांब ठेवायचे का? अशाप्रकारे शेवटी सरकारने दर्जा दिला.शेवटी आम्हाला जशी त्यांची गरज असते तशी आमचे देखील त्यांना गरज असते.. जळगाव एमआयडीसी ला डी प्लस चा दर्जा मिळवून देण्यासाठीचे कसे प्रयत्न केले याचा किस्सा सांगताना मंत्री गुलाबराव पाटीलांचे माजी उद्योगमंत्री सुभाष देसाई यांच्यावर टीका.. छोटे छोटे उद्योग आले तरच इतर उद्योग मोठे होतील त्यामुळे आपल्या जळगाव जिल्ह्यातल्या केळीवर आधारित देखील उद्योगांची मोठी गरज आहे. राज्यातल्या सर्व अंगणवाड्यांमधील पोषण आहारात केळीचा समावेश करा याबद्दलची मागणी मुख्यमंत्र्यांना करणार असल्याचे देखील यावेळी गुलाबराव पाटील यांनी सांगितलं जळगावचा कोको कोला कंपनी जामनेर मध्ये गेला यावरून देखील गुलाबराव पाटील यांनी नाव न घेता गिरीश महाजन, तसेच भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण यांना टोला लागला* जळगाव मध्ये येणारी कोको कोला कंपनी जामनेर मध्ये गेली आणि जामनेर चाळीसगाव मध्ये गेल.. आपण आमदार आहेत की नाही हे बघावं लागेल आपल्याला? आपण विचारू ना त्यांना भानगड केल्याशिवाय काहीच मिळत नाही. या शब्दात गुलाबराव पाटील यांनी नाव न घेता मंत्री गिरीश महाजन यांना टोला लगावला आहे. जामनेरला आल चाळीसगावला आल, आपण पण डावस मध्ये गेला असते दावोस मध्ये गेला असता तर आपल्याला पण मिळालं असतं पुढच्या वेळी दौरा काढावा लागेल आणि मी देखील कोट घालून जाईल असं मिश्किल वक्तव्य करत नाम न घेता गुलाबराव पाटलांनी भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण यांना टोला लगावला.. दावोस येथे चाळीसगावसाठी 15 हजार कोटींच्या प्रकल्प बाबत मुख्यमंत्र्यांनी करार केला त्यावरून गुलाबराव पाटील यांनी अप्रत्यक्षरित्या नाराजी व्यक्त करत टोला लगावला.. टीव्ही वाले तुम्ही फक्त हे दाखवू नका या जळगावच्या बातम्या आहे नाहीतर मग गुलाबराव पाटील मुख्यमंत्र्यांवर बोलले.. त्यांच्यावर टीका केली असं तुम्ही दाखवलं जे मनात आहे ते बोलायचं..आणि जे आहे ते करायचं असं आपलं थेट काम आहे मनात आलं ते बोलतो आणि काम करतो. तुमच्या आशीर्वादाने इथपर्यंत पोहोचलो आणि हे करू शकलो तसा मी भाग्यशाली आहे.. माझी इंडस्ट्री बरेच दिवस चालली.मी 3 वर्षे परभणीत पालकमंत्री आणि सात वर्षांपासून जळगावच्या पालकमंत्री . दहा वर्ष पालकमंत्री राहणं सोपं नाही अशी माझी कंपनी जोरात चालू आहे TCR 4.56 पहिल्या वेळेस मी जळगाव जिल्हा एकत्र पहिला.. जळगाव एमआयडीसीला डिप्लस दर्जा मिळवून देण्यासाठी सर्व 11 आमदार आणि दोन्ही खासदारांनी एकत्र आलो तेव्हाच हे होऊ शकलं. निवडणुकीमध्ये आमचे विचार वेगवेगळ्या असणार.. पक्ष वेगवेगळे असणार आणि निवडून आल्यानंतर आम्ही कोणाशी पण युती करणार हा विषय वेगळा... मात्र जिल्ह्यासाठी आम्ही सर्व एकत्र आलो महत्त्वाचे आहे. जळगाव एमआयडीसीला डी प्लस चा दर्जा मिळवून देण्यासाठी सर्व पुढारी एकत्र आले यावर मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी हे वक्तव्य केलं. TCR O. 53 जळगाव जिल्हा उद्योजकांसाठीच्या कार्यशाळेत जिल्ह्यातील सर्व उद्योजकांच्या वतीने मंत्री गुलाबराव पाटील यांचा सन्मान करण्यात आला जळगाव जिल्हा उद्योग केंद्राच्या वतीने जळगावत उद्योजकांची कार्यशाळा पार पडली, यावेळी मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी आपल्या अनोख्या स्टाईल मध्ये जोरदार फटकेबाजी केली साउंड बाईट मंत्री गुलाबराव पाटील..
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 23, 2026 13:45:52
Chittorgarh, Rajasthan:कपासन, चित्तौड़गढ़ - कपासन नगर के सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। महाविद्यालय पहुंचे विधायक का विद्यार्थियों और स्टाफ ने स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उपरना व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। विधायक ने नेताजी के त्याग, साहस और देशभक्ति के संदेश पर प्रकाश डाला। भाजपा कार्यकर्ता, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। पर्यावरण संरक्षण संदेश हेतु जुट के थेलो का वितरण भी किया गया।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Jan 23, 2026 13:45:41
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Jan 23, 2026 13:45:23
Raisen, Madhya Pradesh:एंकर बसंत पंचमी के पावन पर्व पर दिन शुक्रवार को रायसेन जिले के सिलवानी नगर में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर नगर में भव्य झंडा एवं चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ तहसील के समीप स्थित कांठिया मंदिर से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई मां विजयासन माता मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई。 यात्रा में धार्मिक ध्वज, रंग-बिरंगे झंडे, बैंड पार्टी एवं सुसज्जित रथ आकर्षण का केंद्र रहे। श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए हाथों में झंडा व चुनरी लेकर भक्ति भाव से शामिल हुए। महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा ने यात्रा की शोभा बढ़ाई। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया。 यात्रा के समापन अवसर पर मां विजयासन माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसी मौके पर मंदिर की स्थापना वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में भव्य कन्या भोज का आयोजन किया गया। मंदिर समिति द्वारा सैकड़ों कन्याओं को आमंत्रित कर विधिवत पूजन के बाद भोजन कराया गया। पुजारियों एवं समिति सदस्यों ने कन्याओं का तिलक कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 13:44:47
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर-अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी की उपस्थिति में वाराणसी जोन के समस्त जनपदों में “पुलिस सतर्क मित्र” नामक व्हाट्सएप आधारित चैटबोट सेवा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन सभागार जौनपुर में वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर, क्षेत्राधिकारी सदर एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकारगण उपस्थित रहे। “पुलिस सतर्क मित्र” व्हाट्सएप बोट के माध्यम से नागरिक अपने आसपास हो रही अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को सरल, सुरक्षित एवं पूर्णतः गोपनीय रूप से उपलब्ध करा सकते हैं। इस सेवा के जरिए गौ तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध, मानव तस्करी, पुलिस भ्रष्टाचार, अवैध खनन सहित अन्य अपराधों से संबंधित सूचनाएं दी जा सकती हैं। इस सेवा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सूचना देने वाले नागरिक की पहचान गोपनीय रहती है, जिससे वे बिना भय के अपराध की जानकारी दे सकें। व्हाट्सएप नंबर 7839860411 पर “Hi” संदेश भेजकर यह सेवा प्रारंभ की जा सकती है। कार्यक्रम के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देकर शंकाओं का समाधान किया। उपस्थित पत्रकारों ने इस पहल की सराहना की। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने में इस सेवा का अधिकाधिक उपयोग करें।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 13:42:19
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने फर्जी शादी कर पैसों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तारी उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर की गई। आप को बता दे कि क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम मल्हनी तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर आदमपुर मोड़, मल्हनी के पास दबिश देकर गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया गया।गिरफ्तार आरोपी बृजेश कुमार गौतम ,आशु गौतम खम्हौरा,रुकसार ,काजल जबकि सचिन व नेहा मौके से भाग निकले। गिरोह का तरीका पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जिनकी उम्र अधिक हो गई हो और शादी न हुई हो। संपर्क नंबर हासिल कर सहयोगी लड़कियों के फर्जी फोटो भेजकर शादी का झांसा देते। पीड़ित को खरीदारी के नाम पर रुपए जमा कराने को मजबूर किया जाता और शादी की झूठी रस्में करवाकर लड़की को मौके से गायब कर दिया जाता। इसी तरह इन्होंने विनोद कुमार (निवासी सम्भल) को झांसे में लिया। शादी का बहाना बनाकर जन सेवा केंद्र से उसके भाई से पैसे मंगवाए, खरीदारी कराई और बाद में नेहा को लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इससे पहले भी छतरपुर, अम्बेडकर नगर व अन्य स्थानों पर इसी तरह की ठगी की घटनाएं कर चुके हैं। बरामदगी: ₹32,500 नकद बाकी रकम फरार आरोपियों के पास होने की बात कबूल की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि फरार दोनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। घटना की जानकारी देते हुए सीओ का सदर देवेश सिंह ने बताया कि ये गिरोह लोगों को शादी का झांसा देकर लोगों से ठगी का काम करते थे साथ ही बताया कि जब शादी हो जाती तो किसी बहाने से पैसा लेकर मौके से फरार हो जाते थे इस तरह की कई शिकायतें मिली थी इसके बाद पुलिस तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में बताया कि जगह-जगह जाकर लड़कियों का फोटो अपने मोबाइल में रखकर लोगों को दिखाते थे और उनसे यह बताया जाता था कि आपकी शादी अच्छे परिवार में करा दिया जाएगा ऐसा काम करने वाली 4 को गिरफ्तार किया गया है और दो लोगों की तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से लड़कियों की फोटो बरामद किया गया है ये लोग अब तक आठ लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं बाईट देबेश कुमार सिह सीओ सदर
1
comment0
Report
Jan 23, 2026 13:41:52
Choncha Bangaon, Uttar Pradesh:कार में आग लगने से मची अफरा तफरी। देव मोटर्स मारुति एजेंसी के पास सड़क किनारे खड़ी कार धू धू कर जली कार, आग की लपटों से स्थानीय लोगों में मची अफरा तफरी, कार में बैठें दो सवार व्यक्तियों ने निकलकर बचाई जान, फिलहाल कोई नहीं जनहानि। आग लगने की सूचना पर पहुंचे लिप्टन चौकी प्रभारी गगनदीप, व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। वेगनार कार में लगी थी सीएनजी गैस, सड़क किनारे खड़ी थी, पूरा मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र देव मोटर्स के पास कासगंज रोड का है। एटा - थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड देव मोटर्स का है पूरा मामला, रिपोर्ट -दीपक कुमार सोनू मोबाइल -6398320375
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jan 23, 2026 13:38:50
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 23, 2026 13:38:38
Kota, Rajasthan:कोटा अभिभाषक परिषद ने RRCMM पोर्टल व्यवस्था का किया विरोध मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन अभिभाषक परिषद कोटा ने शुक्रवार दोपहर को RRCMM पोर्टल व्यवस्था पर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्ट्रेट पर एक ज्ञापन SDM को दिया जिसमें सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा RRCMM पोर्टल व्यवस्था को राजस्व न्यायालय उपखंड न्यायालय सहित अन्य स्तर पर लागू करने का विरोध किया गया। सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं का कहना था कि इस योजना से आमजन को सस्ता व सुलभ न्याय नही मिलेगा वरन पक्षकार पर वित्तिय बोझ बढ़ेगा। उन्होंने राज्य सरकार से इस पोर्टल व्यवस्था को बंद करने की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना था कि सरकार ने इसे लागू करने से पहले किसी से राय तक नहीं ली।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jan 23, 2026 13:38:20
Kurukshetra, Haryana:इनेलो के जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में पहुंचे इनेलो नेता करण चौटाला, कहा- 23 मार्च को जींद में किया जाएगा बहुत बड़ा युवा सम्मेलन, करण चौटाला ने कांग्रेस और हुड्डा पर कसा तंज, करण चौटाला ने कहा-अ Ajay और Abhay नहीं हो सकते कभी भी एक कुरुक्षेत्र:- इनेलो का जिला स्तरीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे इनेलो युवा नेता करण सिंह चौटाला ने मुख्य रूप से शिरकत की। कर्ण चौटाला ने कहा कि वह पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर युवा सम्मेलन के कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं। और उसके बाद सभी 90 विधानसभा में कार्यक्रम किए जाएंगे। और 23 मार्च को जींद में एक बड़ा युवा सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें युवा अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। करण चौटाला ने कहा कि बेरोजगारी बहुत बड़ा कारण है, जिसके कारण युवा नशे और अपराध की दुनिया में जा रहा है। हरियाणा में एक 5 माह की बच्ची का अपहरण हो गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हिसार में 4 साल की बच्ची को मारकर नहर में फेंक दिया। अभय चौटाला ने प्रयास किया और अधिकारियों को फोन किया तो रातों रात आरोपी को पकड़ा गया। सरकार चाहे तो सब कुछ कर सकती है। अभय चौटाला और अजय चौटाला के एक होने के सवाल पर करण चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि अजय सिंह चौटाला ने खुद स्वीकार किया था कि हम पारिवारिक और राजनीतिक तौर पर अलग-अलग है। लेकिन सामाजिक तौर पर एक है। करण चौटाला ने कहा कि अगर एक होना होता तो ओमप्रकाश चौटाला की बरसी पर आ जाते, वह क्यों नही आए। उन्होंने कहा कि जिनकी विचारधारा हमारी पार्टी के खिलाफ है हम उनके साथ कभी नहीं खड़े हो सकते। करण चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार में किस प्रकार घोटाले हुए, पेपर लीक हो रहे हैं, सबको पता है। पिछले दिनों एक भर्ती होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया और कोई कारण भी नहीं बता रहे। अधिकारियों के ऑफिस में 10 करोड़ रुपए मिले, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। करण चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर हमारी पार्टी खत्म हो गई है तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस कहां है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को अब लोग जवाब देंगे इस बात का हमें जवाब देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में पूरे हरियाणा में एक चर्चा थी कि कांग्रेस की सरकार आएगी। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने खुद अपने प्रत्याशी को हराने के लिए आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरे थे。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top