Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110001

IPS वाई पूरन सुसाइड मामले में एक्शन, हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर को भेजा गया छुट्टी पर

Oct 14, 2025 06:17:55
New Delhi, Delhi

आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है. हालांकि इस बीच हरियाणा के डीजीपी छुट्टी पर भेज दिए गए हैं. पूरन कुमार के परिवार की तरफ से डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद मामला हाई प्रोफाइल हो गया है और अब हर किसी की नजर इस सुसाइड केस पर है. आईपीएस वाई पूरन कुमार ने भी अपने सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम लिखा था. हालांकि इन सभी के बीच डीजीपी शत्रुजीत को हरियाणा सरकार ने एक लंबी छुट्टी पर भेज दिया है. बीते 7 अक्टूबर को वाई पूरन कुमार ने खुदकुशी कर ली थी….वहीं उनके पास से जो सुसाइट नोट मिले थे, उसमें 13 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम थे. इन सभी पर पूरन कुमार ने उत्पीड़न और उनके करियर को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए थे और सबसे अधिक आरोप हरियाणा के डीजीपी और रोहतक के एसपी पर हैं. वाई पूरन कुमार साल 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और रोहतक के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात थे.

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 14, 2025 09:23:28
Tonk, Rajasthan:टोंक कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान: जिलाध्यक्ष पद के लिए 43 आवेदनों में से 6 नामों का पैनल तैयार कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी पूरी हो गई है। इस संबंध में AICC के ऑब्जर्वर राजेश कच्छप ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से छंटनी कर 6 नामों का पैनल तैयार किया गया है। यह पैनल इसी महीने के अंत तक प्रदेश कांग्रेस को भेजा जाएगा और आगे AICC को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। राजेश कच्छप ने स्पष्ट किया कि जिलाध्यक्ष चयन के लिए एक ही पैरामीटर तय किया गया है — "कांग्रेस के प्रति वफादारी।" प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रद्युम्न सिंह और महासचिव फूल सिंह ओला भी मौजूद रहे। जब पार्टी की अंदरूनी गुटबाज़ी को लेकर सवाल पूछा गया, तो ऑब्जर्वर ने कहा, "हमारी पार्टी में अंदरूनी लोकतंत्र है और हर कार्यकर्ता की राय को महत्व दिया जाता है।" यह संगठनात्मक प्रक्रिया कांग्रेस की आंतरिक मजबूती और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को महत्व देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 14, 2025 09:23:16
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ जवां नगर पंचायत में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध गर्जा योगी का बुलडोजर, एसडीम कोल के नेतृत्व में पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर द्वारा सरकारी संपत्ति पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया गया। पूर्व प्रधान द्वारा अपने रिश्तेदार व संबंधियों को अवैध रूप से जमीन आवंटित कर दुकान बनवाई गई थी। वहीं नागरिकों ने कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर हो रही अन्य अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की सरकारी संपत्तियों को चिन्हित कर अभियान को आगामी समय में सुचारू रूप से चलाया। एसडीएम कोल महिमा ने बताया कि पूर्व में ही नगर पंचायत की भूमि पर किए गए कब्जे को चिन्हित कर कब्जे धारकों को नोटिस दिया गया था। लेकिन कब्जा धारकों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटने पर आज बुलडोजर द्वारा नगर पंचायत की संपत्ति से अतिक्रमण को हटवा दिया गया है। आगे भी अतिक्रमण अभियान पूर्ण रूप से अधिकरण खत्म नहीं होने तक जारी रहेगा।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 14, 2025 09:23:06
Azamgarh, Uttar Pradesh:जिले में एक करोड़ की अवैध शराब बरामद, STF और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की कारवाई में 4781.8 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद। कंटेनर जब्त कर दो अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार। आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आबकारी विभाग तथा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। जहां सूचना पर एक वाहन के कंटेनर से 537 पेटियों में 4781.8 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। यह अवैध विदेशी शराब बिहार प्रांत में होने वाले चुनाव को लेकर खफाने के लिए पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा था। इस बरामद शराब की कीमत 40 लाख रुपये बतायी गई, जिसे बिहार में 1 करोड़ रुपये में बेची जानी थी। इसमें दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 4600 रुपये नकद, दो मोबाइल और कंटेनर वाहन जब्त किए गये। आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह कार्रवाई प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। बताया गया कि जिले के आबकारी निरीक्षक और STF निरीक्षक की संयुक्त टीम को पूर्व से सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 229 किमी के पास एक संदिग्ध कंटेनर वाहन में अवैध शराब ले जाई जा रही है। जिसे लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए 232 कि.मी. टोल प्लाजा के पास वाहन MH04-KF4377 को रोका गया। पूछताछ में चालक भीमा राम और सहयोगी योगेश कुमार ने यह बताया कि वे चंडीगढ़ से बिहार शराब तस्करी कर रहे थे। पुलिस की जांच में वाहन में कुल 537 पेटियों में 4781.8 लीटर अवैध विदेशी मदिरा मिली, जिसमें 750 मिली के 2724 बोतल, 375 मिली के 4032 बोतल तथा 180 मिली के 6816 बोतल McDowell's No.1 की शराब थी। बोतलों पर QR कोड और चेसिस नंबर में फर्जीवाड़ा पाया गया। अभियुक्तों ने बताया कि इसमें तीन और अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं। उन्होंने 4600 रुपये नकद, दो मोबाइल और कंटेनर वाहन जब्त किये। कांड संख्या 317/2025, धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम एवं 318(4) BNS के तहत दर्ज।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 14, 2025 09:22:47
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 14, 2025 09:21:24
Tarn Taran Sahib, Punjab:डीजीपी गौरव यादव बोले — गुमराह युवाओं की होगी काउंसलिंग और स्किल डेवलपमेंट, आईएसआई के मंसूबे नाकाम करने में सक्षम पंजाब पुलिस पुलिस कर्मियों की कमी दूर होगी कहा, कुख्यात तस्करों की 205 करोड़ की संपत्ति की गई फ्रीज पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि राज्य में गुमराह हुए युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए पुलिस अब काउंसलिंग और स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू करेगी। इसके साथ ही नारको टेरर से जुड़े 203 अपराधियों को विदेश से लाने के लिए रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस न केवल अपराध पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है, बल्कि युवाओं को गलत राह पर जाने से रोकने के लिए सकारात्मक कदम भी उठा रही है। डीजीपी गौरव यादव मंगलवार को तरन तारन पहुंचे, जहां उन्होंने जिला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर तरन तारन की एसएसपी रवजोत ग्रेवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गौरव यादव ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा को और मजबूत किया गया है ताकि किसी भी तरह की आतंकी या तस्करी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन पंजाब पुलिस पूरी तरह सतर्क है और उसके मंसूबों को नाकाम करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि राज्य में नारको-टेरर नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और कई बड़े गिरोहों को खत्म किया गया है। डीजीपी ने बताया कि अब तक करीब 205 करोड़ रुपए की संपत्ति तस्करों और नशा कारोबारियों की फ्रीज की जा चुकी है, जिससे ड्रग माफिया की कमर टूट गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस का लक्ष्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि समाज में स्थायी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। गौरव यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नशा रोकथाम और युवाओं के पुनर्वास पर विशेष ध्यान दें, ताकि पंजाब फिर से शांति, भाईचारे और तरक्की की राह पर अग्रसर हो सके।
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Oct 14, 2025 09:20:34
Bihar:गोपालगंज में पुलिस के बर्बरता से तंग आकर व्यवसाइयों ने बाजार बंद कर दिया वही एसडीपीओ इंस्पेक्टर सहित कई आला पुलिस अधिकारियों के समझाने पर बाजार खुला वही एसडीपीओ ने एसएचओ पर करवाई का आश्वासन दिया माधोपुर थानाध्यक्ष के द्वारा मोबाइल दुकानदार मिंटू कुमार को परेशान किया जा रहा था पुलिस दुकान पर जाकर धमकी दे रही थी वही कल शाम उसे बिना वजह हाजत मे बंद कर दिया गया बरिय अधिकारियों को सूचना मिलते ही उसे हाजत से छोड़ दिया गया इस संबंध में कोई मामला दर्ज नही है इससे नाराज माधोपुर बाजार के व्यवसाई ने बाजार बंद कर दिया दोपहर में सिधवलिया एसडीपीओ राजेश कुमार पहुँचे जिनके समझाने के बाद बाजार खुला वही कई पीड़ितों ने एसडीपीओ को साक्ष्य उपलब्ध कराया जिसके बाद एसडीपीओ ने करवाई की बात कही सिधवलिया एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि माधोपुर बाजार बंद था सूचना मिली हमलोग आये एसएचओ के विरुद्ध शिकायत थी सुनी हमने आश्वासन दिया कि इस घटना की पुनरावृत्ति नही होगी दोषी पर करवाई की जाएगी उसके बाद व्यवसाइयों ने दुकान खोली बाजार खुल गया है
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Oct 14, 2025 09:19:02
Kalyan, Maharashtra:पत्री पूल ते नवीन गोविंदवाडी रस्ता खड्डेमय खड्डयांविरोधात काँग्रेसचे आमरण उपोषण कल्याण पूर्वेकडील पत्रे ते नवीन गोविंदवाडी रस्त्याचे दुरावस्था झाली आहे. या परिसरात अनेक शाळा आहेत मुख्य रहदारीचा रस्ता असूनही के डी एम सी कडून या रस्त्याकडे दुर्लक्ष केले जात असल्याचा आरोप स्थानिक नागरिकांनी केला आहे .या रस्त्याबाबत स्थानिक नागरिकांनी तसेच काँग्रेसच्या पदाधिकाऱ्यांनी केडीएमसी प्रशासनाकडे वारंवार पाठपुरावा केला मात्र या रस्त्याच्या दुरुस्तीसाठी केडीएमसीला अद्याप मुहूर्त सापडलेला नाही केडीएमसीच्या या भूमिकेच्या निषेधार्थ आज काँग्रेसने आमरण उपोषण सुरू केलं आहे .काँग्रेसचे पदाधिकारी शकील खान यांच्यासह परिसरातील नागरिक आजपासून उपोषणाला बसले आहेत जोपर्यंत रस्त्याचे काम सुरू होत नाही तोपर्यंत आमरण उपोषण सुरूच राहणार असा इशारा त्यांनी दिला आहे
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Oct 14, 2025 09:18:30
Ambernath, Maharashtra:बदलापूरच्या वडवलीत पथदिव्याचा खांब मुख्य रस्त्यावर कोसळला. सुदैवानं मोठी दुर्घटना टाळली. बदलापूरच्या वडवलीत पथदिव्याचा खांब कोसळला. सुदैवाने या दुर्घटनेत कोणतीही जीवितहानी झाली नाही. दुर्घटनेनंतर पालिकेच्या कर्मचाऱ्यांनी तत्काळ हा खांब रस्त्यावरून हटवला. वडवली-मुरबाड हायवेवरून दररोज मोठ्या संख्येने वाहनांची ये-जा होत असते. खांब पडतेवेळी या ठिकाणी कोणतंही वाहन नव्हते. अन्यथा मोठा अपघात घडला असता. काम पडल्यानंतर या रस्त्यावरची वाहतूक काही वेळासाठी विस्कळीत झाली होती. पालिका कर्मचाऱ्यांनी स्थानिकांच्या मदतीने खांबावरील वायर हटवून एकेरी वाहतूक सुरू केली.
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Oct 14, 2025 09:17:48
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 14, 2025 09:16:38
Haldwani, Uttar Pradesh:काशी के सबसे व्यस्त और पुराने बाजारों में से एक, दालमंडी, के कायाकल्प की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। दालमंडी रोड के पुनर्विकास का आधिकारिक लेआउट (Typical X-section) जारी कर दिया गया है। जिससे यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में इस इलाके की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। जारी किए गए नक्शे के अनुसार, दालमंडी को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें पैदल चलने वालों से लेकर वाहनों तक की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है। नए लेआउट की मुख्य विशेषताएं: * 17.5 मीटर चौड़ी सड़क: यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़क को 8.5 मीटर दोनों तरफ चौड़ा किया जाएगा。 * 3.20 मीटर के फुटपाथ: सड़क के दोनों ओर 3.20 मीटर के चौड़े फुटपाथ बनाए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को चलने में आसानी होगी。 * अंडरग्राउंड वायरिंग: इलाके की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक, बिजली और टेलीकॉम के तारों का जंजाल, अब खत्म हो जाएगा। हाई टेंशन (HT) और लो टेंशन (LT) बिजली की लाइनों के साथ-साथ टेलीकॉम लाइनों को भी भूमिगत किया जाएगा。 * उन्नत ड्रेनेज सिस्टम: जलभराव की समस्या से निपटने के लिए स्टॉर्म वॉटर लाइन और सीवर लाइन को व्यवस्थित तरीके से भूमिगत किया जाएगा。 * आधुनिक CNC रेलिंग: फुटपाथ और सड़क के बीच सुरक्षा और सुंदरता के लिए CNC रेलिंग लगाई जाएगी。 * हरियाली और स्ट्रीट लाइट्स: फुटपाथ पर पौधारोपण के लिए जगह होगी और आधुनिक स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी, जो रात में इलाके को रोशन करेंगी। इस नए लेआउट से दालमंडी न केवल व्यापार के लिए एक बेहतर केंद्र बनेगा, बल्कि यहाँ आने वाले लोगों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम अनुभव भी मिलेगा। यह योजना वाराणसी के शहरी बुनियादी ढांचे को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top