Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110070

ड्रग्स तस्कर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजे की खेप हुई बरामद

Jul 17, 2024 13:33:42
New Delhi, Delhi
दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 5 किलो 73 ग्राम गंजा बरामद हुआ है पकड़े गए आरोपी का नाम नीरज है जो की अंबेडकर नगर का रहने वाला है पूरे मामले की जानकारी दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने दी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Jan 24, 2026 09:28:25
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Jan 24, 2026 09:28:10
Jaipur, Rajasthan:काशीराम जयपुर। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय सेमिनार सेमिनार में शामिल हुए कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीना। दुर्गापुरा में हाई वैल्यू मधुमक्खी उत्पादों के उत्पादन, आधुनिक तकनीक, वर्तमान परिदृश्य और भविष्य की संभावनाओं पर मधुमक्खी पालक किसानों-अधिकारियों से किया संवाद। मधुमक्खी पालन को आत्मनिर्भर किसान और समृद्ध ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ बनाने के संकल्प के साथ नवाचार, तकनीकी उन्नयन और बाज़ार से सीधे जुड़ाव को सशक्त करने पर ठोस चर्चा की गई। डॉ किरोड़ी ने कहा, यह पहल न केवल किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में निर्णायक कदम बल्कि विकसित राजस्थान, समृद्ध किसान के संकल्प को भी साकार करेगी।
0
comment0
Report
Mahesh PariharMahesh Parihar
Jan 24, 2026 09:28:07
Rajasthan:झालावाड़ शहर की सुंदरता को जल्द ही चार चांद लगने वाले हैं। आगामी दिनों में झालावाड़ में ना केवल चमचमाती सड़के दिखाई देगी, बल्कि हर गली-मोहल्ला भी रोशनी से जगमग दिखाई देगा। जी हां.. झालावाड़ नगरपरिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने करीब साढ़े 13 करोड रुपए के बजट से एक भारी भरकम कार्य योजना तैयार कर जारी की है, जिससे शहर के सभी 45 वार्ड का विकास किया जाएगा। यानी बिना किसी भेदभाव के शहर का संपूर्ण विकास होगा। प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए नगरपरिषद झालावाड़ के सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने बताया कि पार्षदों तथा स्थानीय नागरिकों के माध्यम से शहर के खस्ताहाल सड़कों के नव निर्माण हेतु सुझाव आ रहे थे। इसके साथ ही शहर के सभी 45 वार्ड में भी विभिन्न विकास कार्य की मांग थी। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा सांसद दुष्यंत सिंह के निर्देश अनुसार शहर के विकास हेतु साढ़े 13 करोड रुपए बजट से एक कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें शहर के सभी 45 वार्ड में सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग, विभिन्न धार्मिक स्थलों में निर्माण कार्य, बोरवेल, बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही शहर के सभी रास्तों में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 700 एलईडी लाइट्स लगवाई जाएगी, जिससे शहर के सभी मार्ग रात्रि में जगमग दिखाई देंगे। इसके साथ ही शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए क्लीन झालावाड़ ग्रीन झालावाड़ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के नागरिकों से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की अपील की गई है। शहर के नागरिकों से अपील की गई है, कि बिना स्वीकृति के अवैध निर्माण नहीं करें तथा अनकंवर्टेड भूखंडों को भी कन्वर्टेड करवाये। साथ ही शहर की स्वच्छता व सुंदरता को बनाए रखने में शहर का प्रत्येक नागरिक सहयोग करें। शहर के विकास के लिए झालावाड़ नगरपरिषद पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शहर के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
1
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Jan 24, 2026 09:27:57
Dhanbad, Jharkhand:इस बार 77वें गणतंत्र दिवस पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित होने जा रहे मुख्य समारोह को भव्य बनाने की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. मुख्य समारोह में परेड के प्रदर्श्न में कही कोई त्रुटि न रहे इसे लेकर 20 जनवरी से ही परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज डीसी एसएसपी ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया. गणतंत्र दिवस पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित होनेवाले मुख्य समारोह में परेड विभिन्न सरकारी विभागों की झांकी, बैंड का प्रदर्शन इन सभी की तैयारी पूरी कर ली गई है. डीसी आदित्य रंजन एवं एसएसपी प्रभात कुमार ने आज संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण भी किया एवं जो भी त्रुटि रह गई है उसे दूर करने के निर्देश भी दिए.
0
comment0
Report
JPJai Prakash
Jan 24, 2026 09:27:31
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Jan 24, 2026 09:27:17
Etah, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का एटा में हुआ भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सूचना आयुक्त उ.प्र स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता पहुंचे एटा, एटा महोत्सव में सरकार द्वारा लगाएं गए सरकारी स्टालों का आयुक्त ने किया निरीक्षण, एटा महोत्सव के भव्य कार्यक्रम में राज्य सूचना आयुक्त उ.प्र स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता के साथ डीएम, एसएसपी, एसपी, CDO, ADM सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा उत्तर प्रदेश अब नाम उत्तम प्रदेश हो गया है हमने भारत में कीर्तिमान रचित किया है - स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता, बाइट - स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता (राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश), बाइट - प्रेम रंजन सिंह (DM एटा).
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Jan 24, 2026 09:27:03
Pithoragarh, Uttarakhand:महिलाओं की नसबंदी के बावजूद भी हो सकती हैं वह गर्भवती, 3 महीने के अंदर अंदर देगी सूचना तो मिलेगी 60000 रुपए का कंपनसेशन संतोष सिंह नबियाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी महिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में महिलाओं की नसबंदी के बावजूद भी महिलाओं के गर्भवती होने का मामला सामने आया है, इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताई यह बातें बता दे कि पिछले कुछ समय से महिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में महिलाओं के नसबंदी होने के बावजूद भी गर्भवती हो जाने की घटनाएं सामने आई है और नसबंदी के बावजूद भी कुछ महिलाओं को बच्चा होने से नसबंदी की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े होने लगे थे जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष सिंह नबियाल ने बताया की महिलाओ की नसबंदी होने के बावजूद भी कुछ प्रतिशत ऐसे केस आते हैं जिनमें महिलाएं गर्भवती हो जाती हैं, जो एक तरीके का नसबंदी फेलियर है जिसको लेकर परेशान होने की बात नहीं है नसबंदी नॉर्मली दो प्रक्रियाओं से की जाती है एक तो लेजर के द्वारा की जाती है और दूसरी मैन्युअल की जाती है लेकिन दोनों प्रक्रियाओं में नसबंदी के फैलियर होने के चांसेस बराबर बने रहते हैं पिछले 5 सालों में लगभग 25 से ज्यादा केस ऐसे देखने को आए हैं जिनमें नसबंदी के बात भी महिलाएं गर्भवती हो गई वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि अगर कोई भी महिला नसबंदी होने के बावजूद भी गर्भवती हो जाती है और अगर वह 3 महीने के अंदर अंदर हमें इसकी सूचना देती है तो राज्य सरकार से 30000 और केंद्र सरकार से 30000 का कंपनसेशन टोटल 60000 रुपए का कंपनसेशन सरकार के द्वारा उसको दिया जाता है और नसबंदी करने के बावजूद भी बच्चा होना एक सामान्य घटना है जिसको लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Jan 24, 2026 09:26:47
New Delhi, Delhi:उत्तरी दिल्ली के वज़ीराबाद मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित यमुना पुस्ता बांध आज अवैध अतिक्रमण और अव्यवस्था की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. हालात इतने भयावरह हो चुके हैं कि यहाँ से गुजरने वाले स्थानीय लोगों की जान पर हर वक्त खतरा मंडरा रहा है. कभी बाढ़ से सुरक्षा के लिए बनाया गया यमुना पुस्ता बांध अब खुद खतरे की वजह बनता जा रहा है. यमुना पुस्ता बांध के किनारे चल रहे वेद गोदामों के कारण भारी वाहनों की अवैध पार्किंग लगातार बढ़ रही है. दिन-रात सड़क किनारे खड़े भारी ट्रक, डंपर और कंटेनर न सिर्फ यातायात बाधित कर रहे हैं, बल्कि किसी बड़े हादसे को भी दावत दे रहे हैं. संकरी सड़क और कमजोर बांध पर भारी वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. तस्वीरों में बांध के ऊपर और आसपास अवैध इमारतें साफ नजर आती हैं. इन अवैध निर्माणों और हल्के-भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही तथा यमुना बांध किनारे आ ट्रकों की अवैध पार्किंग ने बांध को खस्ताहाल बना दिया है. सड़क टूट चुकी है, गड्ढे बने हैं और बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि वज़ीराबाद का मुस्लिम बहुल इलाका अब पूरी तरह अवैध अतिक्रमण का गढ़ बन चुका है. लोगों ने नगर निगम, फ्लड विभाग और दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायतें दीं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासनिक चुप्पी लोगों के बीच नाराज़गी और डर बढ़ा रही है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऐसे संवेदनशील इलाके में खुलेआम अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के बावजूद नगर निगम, फ्लड विभाग और दिल्ली पुलिस आखिर मौन क्यों हैं? क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा? स्थानीय निवासियों की मांग है कि अवैध अतिक्रमण हटाया जाए, भारी वाहनों की पार्किंग पर रोक लगे और बांध सुरक्षित बनाया जाए ताकि किसी अनहोनी से पहले लोगों की जान बचाई जा सके.
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Jan 24, 2026 09:26:29
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 24, 2026 09:26:11
Noida, Uttar Pradesh:यूपी के संभल में वकील आक्रोशित हैं, वहां नारे लग रहे हैं। नौजवान, महिलाएं, छात्र, मजदूर, संत, मिडिल क्लास यानी देश का हर वर्ग BJP से परेशान है। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे BJP ने ठगा नहीं। बाबू बजरंगी के वीडियो से साफ है कि कैसे तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जज को बदलकर उसे राहत दी थी। यानी ये टेस्टेड मॉडल है, जिसे अब यूपी में लागू किया जा रहा है। ये दिखाता है कि कैसे BJP न्यायपालिका को कब्जे में रखना चाहती है और हम संभल के वकीलों के साथ खड़े हैं। • संभल हिंसा मामले में CJM ने तत्कालीन CO अनुज चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश दिए थे, क्योंकि उस हिंसा में 3 मुस्लिम युवकों की मौत हो गई थी • इसी आदेश के बाद जज का तबादला कर दिया गया और अगली तैनाती में उन्हें डिमोट कर दिया गया • फिर संभल में एक नए जज की तैनाती की गई, लेकिन जब वकीलों का दबाव पड़ा तो चुपचाप उन्हें भी हटा दिया गया। ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले • दिल्ली दंगों में भी BJP नेताओं के खिलाफ आदेश देने वाले जस्टिस मुरलीधरन का भी आधी रात को तबादला कर दिया गया था • हाल ही में राजस्थान में अडानी के खिलाफ फैसला सुनाने वाले जज दिनेश कुमार गुप्ता का भी ट्रांसफर कर दिया गया था ये दिखाता है कि कैसे BJP इंसाफ का तराजू लिए जजों का मनमाने ढंग से ट्रांसफर करती है。
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 24, 2026 09:25:52
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) गोरक्षा दल व गोसेवकों की बड़ी कार्रवाई, सूझबूझ से बूचड़खाने जाने बचाया गया करीब 90 गायों को, कन्टेनर चालक को ले जाया गया थाने। करीब 90 गायों को बूचड़खाने ले जाई जा रही थी। डाक पार्सल लिखे हुए एक कन्टेनर में गायों को गो सेवकों की सूझबूझ के चलते बचा लिया गया। मोईकलां से गुजरे कन्टेनर के ब्रेकर पर कुछ युवाओं ने भीतर आवाज सुनी। गौ रक्षक दल के सदस्यों ने कन्टेनर का पीछा शुरू किया। खानपुर के गौ सेवा दल के सदस्य सूचना मिलते ही आगे बढ़े। मोईकलां के युवक 10 किमी पीछा कर चीकली गांव के पास कन्टेनर को रोक सके। चालक का संतुलन बिगड़ने से कंटेनर रोड से नीचे उतर गया। मौके पर पहुंची खानपुर पुलिस ने कंटेनर खोला और लगभग 90 गायें डबल डेकर कन्टेनर में मिलीं। Meg highway पर 2 किमी जाम लग गया। चालक ने स्वीकार किया कि गायें बूचड़खाने ले जानी थीं। चालक को थाने ले गई। गायों को खानपुर गौशाला पहुंचाया गया।
0
comment0
Report
DRDarshal Raval
Jan 24, 2026 09:25:36
Ahmedabad, Gujarat:આમધ્રાદ્ા. અલ્પેશ ઠાકોર કરશે શક્તિ પ્રદર્શન ? ગાંધીનગર ખાતે યોજશે સામાજિક સંમેલન પ્રથમ વગર રાતે યોજાઈ રહ્યું હોય તે આ ઠાકોર સમાજનું સમેલન અભ્યુદયના નામે સામાજિક સંમેલન ૨૬ જાન્યુઆરી રાતે ૩ વાગે કરશે સંમેલન જે સવાર સુધી ચાલશે સામાજિકucci મુદ્દાઓ પર અગાઉ પણ કરી ચૂક્યા છે અલ્પેશ ઠાકોર સંમેલન ગાંધીનગર રામકથા મેદાન ખાતે યોજાશે સંમેલન સમેલન ને લઈને અલ્પેશ ઠાકોરે પ્રેસ કરીને કરી જાહેરાત સમાજને જાગૃત બની રહ્યો છે અંધકાર માંથી બહાર આવી રહ્યો છે અને રાતથી દ્વાર સુધી સમેલન ચાલવાનું છે તેને લઈને અંધકાર થી ઉજાશ સુધીનું આ સમેલન રાતે યોજવામાં આવ્યું સંમેલનમાં સામાજિક મુદા સાથે અંદાજે 100 કરોડના ખર્ચે અડાલજ સરદાર ધામ થી 1 km દૂર બનનાર સરસ્વતી ધામના ભૂમિપુજનની જાહેરાત સરસ્વતી ધામમાં લાયબરેરી. Upsc અને gpsc ના કલાસ. એક્ઝામ તૈયારી અને ટ્રેનિંગ સેન્ટર બનશે સરકારે બજારના ભાવ સામે 50 ટકા ભાવે 11000 ચોરસ મીટર જમીન આપીને. વિદેશ ભણવા અને રોજગાર માટેનું માર્ગદર્શન અપાશે પ્રાઇવેર સેકટરમાં રોજગાર માટેના માર્ગદર્શન સેન્ટર ક્ષ્ત્રીય ઠાકોર સમાજ ને દિશા આપનાર ભવન હશે જ્યાં તમામ સમાજ ને આવરી લેવાશે 2 હજાર દીકરા અને દીકરીને રહેવા લાયક હોસ્ટેલ તૈયાર થશે સમેલનમાં અંદાજે 1 લાખ ઉપર લોકોનો અંદાજ 7 હજાર ગામ માંથી વોલેન્ટીયર આવશે 15 વર્ષ પહેલાં ક્ષત્રિય ઠાકોર સમાજ સંગઠન ની શરુઆત થઈ જ્યાં હાલ 6 હજાર ઉપર ગ્રામ સમિતિ સક્રિય gાંધીએમા અંગે ગાંધીનગરના 20 થી વધુ ગામના લોકો જમવાની વ્યવસ્થા ઉપાડી બોર્ડરના 8 તાલુકાના 300 ઉપર ગામ માંથી 500 વાહનમાં 10 હજાર ઉપર લોકો આવશે કચ્છ માંથી 15 થી વધુ વાહન માંથી લોકોનો આવવાનો અંદાજ સમેલનમાં પાટીદાર. બ્રાહ્મણ. રાજપૂત. ચૌધરી. દરબાર. રબારી સમાજ સહિત અન્ય સમાજના લોકો નાસ્તા સહિત ની વ્યવસ્થા કરશે બાઈટ મૂદા.... 15 વર્ષ પહેલાં થી સમાજ જાગૃત બને અને વિકાસ થાય તે માટેના કામ કરાઈ રહ્યા છે વ્યસન મુક્તિ નો મુદ્દો ઉપાડયો અને આજે મોટી સંખ્યામાં વ્યસન મુક્તિ આવી 15 વર્ષમાં સમાજમાં શિક્ષણ વધ્યું છે અને પરિવાર પણ સજાગ બન્યા છે સ્વામિનારાયણ સંપ્રદાય ને માનનાર સુખી છે જે અંધશ્રદ્ધામાં નથી પડતા તેમાંથી શીખવાની જરૂર દરેક সমাজની સંસ્થાઓ છે ત્યારે મારા સમાજનું એક ધામ બને તે પ્રયાસ જે મારા વિસ્તારમાં બની રહ્યું છે બજારના 50 ટકા ભાવે સરકારે અમને જમીન આપી તે માટે સરકાર નો આભાર જે સમાજ વિકસિત બને તે માર્ગદર્શન આપે તે અપીલ રાતે 3 વાગે જ સમેલન કેમ એટલે કેમ કે અમે સુતા નથી અમે જાગ્યા છીએ તે છે. અમારો સમાજ એક છે અને દરેક ને પ્રેમ કરે છે સમાજ ને સુરક્ષિત કરવા શૈક્ષણિક ક્રાંતિ માટે એકઠા થઇ રહ્યા છે ડિયોદરમાં બંધારણ બનાવુ છે તે 크ાંતિ આવી છે સમાજ બદીઓમાં સપડાયેલા નથી તેમાંથી બહાર આવ્યો બંધારણ થી કેટલાક દુઃખી થયા હોય અમે એવો નથી કરી રહ્યું આવનારે સમયમાં તેનો વાત કરી હલ લાવીશું અડાલજ પાસે સરસ્વતી ધામ ખાતે વિવિધ સુવિધા સમાજ માટે ઉપભ્રુ કરી રહ્યા છે જેનાથી સમાજના વિકાસ સાથે روزગારી ઉભી થશે ભૂમિપૂજન 10 વર્ષથી નાના 11 દીકરા અને દીકરીઓ સાથે કરીશું કેમ કે તે ભવન તેમના માટે બનનાર છે 2016 gmdc ખાતે સમલેન થયું હતું જ્યાં વ્યસન મુક્તિની વાત કરી અને હવે 10 વર્ષ બાદ સંમેલનમાં શિક્ષણ ની话 કરીશું આ શક્તિ પ્રદર્શન નહિ પણ સમાજ ની એકતા છે
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Jan 24, 2026 09:25:18
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Jan 24, 2026 09:25:09
Jhajjar, Haryana:झज्जर की अक्षिता गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति मुर्म् के साथ रहेंगी भारतीय वायू सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट हैं अक्षिता झज्जर।' कासनी गावं निवासी अक्षिता धनखड़ का नाम आज पूरे देश में गूंज रहा है। वह भारतीय वायु सेवा की फ्लाइट लेफ्टिनेंट है और गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के साथ रहेगी अक्षिता ने बताया कि वह बचपन में गणतंत्र दिवस की परेड देखी थी और कर्तव्य पथ पर खड़े होने का सपना देखी थी पिता ने गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया था उनकी कहानी सुनकर वर्दी पहनने का सपना पक्का हो गया बचपन की यादें ही कैरियर का आधार बनी अक्षिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में पढ़ाई की एनसीसी नेशनल कैडेट कोर में हिस्सा लिया अक्षिता ने मेहनत से क्रेडिट सजेर्ट मेजर का रैंक हासिल किया एनसीसी यूनिट ने उन्हें एक्स सीएसएम कहकर याद किया क्योंकि उन्होंने साथी कैडेट्स को उदाहरण से प्रेरित किया सीसी की मिलिट्री जैसी ट्रेनिंग ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से सुना के लिए तैयार किया अक्षिता ने बताया कि यह उनके लिए ग्रहों का शरण है जहां उनका देश की राष्ट्रपति के साथ तिरंगा झंडा फहराने का मौका मिला है राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद 27 तोपों की सलामी भी दी जाएगी अक्षिता की माता सुनीता ने भी इसे गौरव का क्षण बताया है
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Jan 24, 2026 09:24:50
Mumbai, Maharashtra:मुंबई का जावेरी बाजार अपने सोने और चांदी के काम के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। एक अंदाज़ के मुताबिक यहाँ करीब 5 लाख मजदूर दूसरे राज्यों से आकर काम करते हैं, उनमें से भी पश्चिम बंगाल से आकर काम करने वाले मजदूर सबसे ज़्यादा हैं। ये ही वह मजदूर होते हैं जो सोने और चांदी के Nayab design के गहने अपने हाथों से बनाते हैं, जिसे मशीन से बनाना मुमकिन नहीं है। लेकिन अब सोने और चांदी की कीमतों में हो रिकॉर्ड वृद्धि इनके भविष्य के लिए खतरा बन गई है। अनिल जैन की इसी जावेरी बाजार में बरसों पुरानी दुकान है। अनिल जैन अपने ज्वेलरी इन्हीं बाहर से आये मजदूरों से बनवाते हैं, ये उन्हें गोल्ड या सिल्वर मुहैया करवाते हैं जिन पर ये मजदूर काम करते हैं। अब अनिल जैन बताते हैं ki पिछले 4-5 महीनों में बढ़ती कीमतों के चलते काम बहुत कम हो गया है जिसकी वजह से ये भी मजदूरों को काम नहीं दे पा रहे हैं। जब हम उस जगह पहुंचे जहाँ ये बाहर से आये हुए मजदूर रहते भी हैं, काम भी करते हैं। एक कमरे को partition की मदद से दो कमरों में तब्दील किया गया है। एक कमरे में 5 लोग और दूसरे कमरे में 5 लोग रहते हैं। इस पूरे कमरे का महीने का किराया 25,000 रुपए है, जबकि लाइट बिल के 4,000-5,000 रुपए चले जाते हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले पुलक फूलमाली 15 साल पहले मुंबई आए थे तब से यही रहकर ये काम सीख रहे हैं। इनका कहना है कि पहले घर पर 7,000-8,000 रुपए भेजते थे जो अब बिलकुल बंद हो चुका है। पुलक गोल्ड का काम करते हैं, इनके मुताबिक अब तो सिर्फ गुज़ारे भत्ते का ही पैसा बच पा रहा है। घर पर माँ और पिता हैं जिनकी देखभाल इनके बड़े भाई कर रहे हैं। पीजूष कांतिकार भी पश्चिम बंगाल के मदनीपुर के रहने वाले हैं, ये करीब 23 साल पहले मुंबई में आए थेl अब यहाँ चांदी का काम करते हैं। मदनीपुर में इनके माँ, पिता, एक पत्नी और दो बच्चियाँ हैं। ये भी पहले घर पर 7,000-8,000 रुपए महीने के भेज दिया करते थे जिससे बच्चो की पढ़ाई और माँ पिता के स्वास्थ्य के देखभाल हो जाती थी लेकिन अब ये महीने में सिर्फ 1,000-2,000 ही भेज पा रहे हैं क्योंकि चांदी 3 लाख के पार हो चुकी है और अब कोई व्यापारी चांदी का ज्यादा काम नहीं कर रहा है। इनकी कमाई काम के हिसाब से ही होती है इसलिए काम कम है तो पैसा भी नहीं बच पा रहा है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top