दिल्ली के कालका जी मंदिर में बीती रात झगड़े में मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सेवादार और मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद मांगने को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। चार-पांच की संख्या में आए लोगों ने सेवादार पर लाठी डंडों की बरसात कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मारपीट से मंदिर का सेवादार बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में काफी रोष व्याप्त है…मृतक योगेन्द्र सिंह (35), हरदोई यूपी का रहनेवाला था। वह कालकाजी मंदिर में पिछले 15 साल से बतौर सेवादार काम कर रहा था। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एक आरोपी अतुल पांडेय (30) को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
13
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विदेश दौरे से रायपुर लौट आये हैं. जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एयरपोट में भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान बड़ी तादाद में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजे के साथ मुख्यमंत्री के स्वागत में कई मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव भी शामिल नजर आए. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विदेश दौरे से लौटने के बाद कहा-
विदेश यात्रा सफल रही. विश्व में हर जगह भारतीयों का मान-सम्मान बढ़ा है. प्रधानमंत्री के दौरे से जो 6 लाख करोड़ का निवेश आएगा, उससे देश के साथ छत्तीसगढ़ को भी फायदा होने वाला है. हम अपनी संस्कृति को उद्योग और पर्यटन से जोड़ कर आगे बढ़ा सकते हैं. एशिया महाद्वीप के बड़े उद्योगपतियों से मिलने का मौका मिला. *6 एमओयू हमारे हुए है. खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक जैसे सेक्टर में निवेश के प्रस्ताव आये हैं और एमओयू हुआ है.* छत्तीसगढ़ के विकास को इससे रफ्तार मिलेगा और लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा. एशिया महाद्वीप के उद्योगपति छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए इंटरेस्टेड है
बाईट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़....
कोंडागांव नेशनल हाइवे 30 रायपुर जगदलपुर मार्ग की स्थिति दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है आये दिन खराब सड़क के चलते कई दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं कई परिवार बेघर हो रहें हैं अच्छी सड़क के नाम पर टोल टैक्स तो वसुला जा रहा है परन्तु सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है, कोंडागांव शहर की स्ट्रीट लाईट कई महीनों से बंद पड़ी है इन विषयो को लेकर आज कोंग्रेसी सड़क पर धरना प्रदशन कर रहे है
कॉंग्रसियो का कहना है कई बार समस्या अवगत कराने के बाद भी नेशनल हाइवे अथार्टी द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाना क्षेत्र की जनता का अपमान है बस्तर वासियों का अपमान है वहीं इसी नेशनल हाइवे 30 मे स्थित केशकाल सड़क से सड़क गायब है
शहर की महीनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट तत्काल चालू हो,नेशनल हाइवे 30 की सड़क का मरम्मत किया जाये ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके एवं कोंडागांव जिले वासियों सह CG 27 पासिंग गाड़ियों को टोल मे टैक्स से छूट प्रदान की जाये। कांग्रेसियो कि यही मांग है
बाइट - मोहन मरकाम पूर्व मंत्री...
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में बंदर के हमले में युवक बुज़ुर्ग की मौत हो है गई है। बंदर ने उस समय हमला किया जब बुज़ुर्ग खेत में काम कर रहे थे। मामला खीरों थाना क्षेत्र के सेहरामऊ गांव का है। यहां खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग 65 वर्षीय श्री कृष्ण यादव पर बंदर ने अचानक हमला कर दिया। हमले में घायल बुजुर्ग को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। यहां हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में बढ़ते बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
बाइट.. डॉक्टर अनुराग शुक्ला.. इएमओ, जिला अस्पताल
विधायक पूजा पाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोपी गिरफ्तार,
प्रतापगढ़ निवासी उमेश कुमार यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
सदन में सीएम योगी की सराहना के बाद एमएलए पूजा पाल पर की थी टिप्पणी,
सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दर्ज हुई थी एफआईआर,
कर्नलगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
एंकर --
यूपी विधानसभा सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर विधायक पूजा पाल पर की गई टिप्पणी के आरोपी उमेश कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।कर्नलगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने प्रतापगढ़ निवासी उमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में पूजा पाल के करीबी अधिवक्ता श्याम चंद्र पाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में सोशल मीडिया पर की गई टिपण्णी के आधार पर बीएनएस की धारा 79/356(2)/353(2) व आईटी एक्ट के तहत उमेश कुमार यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश में जुटी थी। जिसे कर्नलगंज थाना क्षेत्र के लल्ला चुंगी के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
बता दे कि बीते दिनों यूपी विधानसभा सदन कार्यवाही के दौरान कौशांबी के चायल से विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी की तारीफ की थी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने पूजा पाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पूजा पाल के खिलाफ उमेश कुमार यादव नाम की आईडी से आपत्तिजनक अमर्यादित टिप्पणी की गई थी, शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगीं हुईं थी। अब आरोपी उमेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।
बाइट -- राजीव यादव, एसीपी कर्नलगंज, प्रयागराज
एंकर....खेल प्रतिभाओं का गला घोंटने पर भड़के छात्र, AMU में स्पोर्ट्स कोटा खत्म होने से उठी बगावत, गेट पर ताला डाल बोले छात्र आदेश वापसी तक नहीं खुलेगा दरवाज़ा
वीओ....अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में स्पोर्ट्स कोटा खत्म करने के फैसले से छात्रों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा 11वीं कक्षा में स्पोर्ट्स कोटा एडमिशन बंद करने पर छात्र भड़क उठे और गुस्से में AMU के मेन गेट पर ताला जड़ दिया।
वीओ...छात्रों का आरोप है कि प्रशासन पहले ही स्पोर्ट्स कोटा के नाम पर 150 रुपए फीस जमा करवा चुका है, अब अचानक आदेश जारी कर कोटा समाप्त कर दिया गया। छात्रों का कहना है कि सरकार एक तरफ खेलों को बढ़ावा देने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी प्रशासन खेल प्रतिभाओं का गला घोंट रहा है। आक्रोशित छात्रों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक ये आदेश वापस नहीं लिया जाता, तब तक गेट का ताला नहीं खुलेगा। छात्रों ने प्रशासन पर शोषण करने का भी आरोप लगाया और याद दिलाया कि इससे पहले भी वे फीस वृद्धि के विरोध में धरना दे चुके हैं।
बाइट :-फैजम खान (BDC छात्र)
बाइट :-मोहम्मद फरहान (MA छात्र)
स्लग – किसानों की समस्याओं को लेकर सपा का तहसील घेराव
एंकर – फतेहपुर जिले में समाजवादी पार्टी ने किसानों की समस्याओं को लेकर शनिवार को नई तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुँचे कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए और जमकर नारेबाज़ी की। सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने खाद की कालाबाजारी और बिजली आपूर्ति की दिक्कतों को लेकर सरकार पर हमला बोला। इसके साथ ही बढ़ती बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। प्रदर्शन के बाद सपा सांसद ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की।
बाइट – नरेश उत्तम पटेल, सपा सांसद
वॉटर कैनन का इस्तेमाल करके रोकने की कोशिश, दिल्ली बीजेपी के प्रोटेस्ट में पुलिस पानी का इस्तेमाल कर रही है
डबल लेयर बैरिकेड करके रोक गया प्रोटेस्ट
\BRep- Neetu Jha\B
\B
\B
\BRep-shivam pratap singh\B
Kalkaji mandir input
दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में झगड़े के बाद सेवादार की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. 29 अगस्त रात 9:30 बजे पुलिस को कालकाजी मंदिर में झगड़े की सूचना मिली. बताया जा रहा है कि दर्शन के बाद प्रसाद मांगने पर पूरा विवाद हुआ. पीड़ित को डंडों और मुक्कों से बुरी तरह पीटा गया, जिसमें काफी घायल हो गया था.
मारपीट के बाद सेवादार को एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक योगेन्द्र सिंह (35) यूपी के हरदोई का रहने वाला था और बीते 15 साल से मंदिर में सेवादार था. स्थानीय लोगों ने आरोपी अतुल पांडेय (30) को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. हालांकि पूरे मामले पर मंदिर प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है जबकि पुलिस अधिकारियों ने भी बात करने से मना कर दिया है.
मामले में गिरफ्तार आरोपी अतुल पांडे दिल्ली का ही रहने वाला है लेकिन उसकी ज्यादा जानकारी पुलिस नहीं दे रही है.
Note - विजुअल बाइट अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
हब एंड स्पोक मॉडल के विरोध में प्रदेश के लैब टेक्नीशियन कर्मचारी कर रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन।
काली पट्टी बांध कर रहे विरोध, चिकित्सा विभाग का अनदेखा रवैया ले रहा लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों की सब्र की परीक्षा।
हब एंड स्पोक मॉडल के विरोध में लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों का गांधीवादी आंदोलन, विभाग बन रहा अनजान,
संघ अध्यक्ष बोले- निजीकरण से गुणवत्ता पर संकट, ग्रामीण मरीजों को साइबर ठगी का भी खतरा।
बिल्डिंग, मशीन और मैनपावर होते हुए भी निजी हाथों में सौंपने की साजिश।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा-
सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का हो रहा सौदा।
जांचों की संख्या बढ़ाने के नाम पर निजीकरण की साजिश,
ग्रामीण मरीजों का डेटा भी अब सुरक्षित नहीं।
हब एंड स्पोक मॉडल से साइबर ठगी का खतरा,
संगठन ने कहा - निजी हाथों में संवेदनशील मेडिकल डेटा सौंपने से कौन लेगा साइबर ठगी की जिम्मेदारी।
कुछ अधिकारियों के निजी स्वार्थ में फंसा है पूरा स्वास्थ्य तंत्र?
एंकर
प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने हब एंड स्पोक मॉडल के खिलाफ शांतिपूर्ण गांधीवादी आंदोलन शुरू कर दिया है। तीन दिन से कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं। अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ का आरोप है कि सरकार बिल्डिंग, मशीन और मैनपावर होते हुए भी जांचों को निजी हाथों में सौंपने की साजिश कर रही है, जिससे न केवल बेरोजगारों को झटका लगेगा, बल्कि जांच की गुणवत्ता पर भी संकट खड़ा होगा।
अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह मॉडल सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण की ओर पहला कदम है। इससे ग्रामीण मरीजों के संवेदनशील मेडिकल डेटा के दुरुपयोग और साइबर ठगी का खतरा भी बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि MNJY और RMRS जैसी सफल सरकारी योजनाएं इस मॉडल से खत्म हो जाएंगी।
उन्होंने बताया कि सरकारी लैब्स पहले से ही उच्च गुणवत्ता की जांचें कर रही हैं। केवल PHC और CHC से सैंपल जिला अस्पताल तक लाने की व्यवस्था की जरूरत है, जिस पर ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा।
संघ ने स्पष्ट किया है कि मरीजों की सेवा बाधित न हो, इसलिए विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रखा गया है, लेकिन यदि सरकार ने जल्द सुनवाई नहीं की तो कर्मचारियों को कामबंदी जैसे कदम उठाने पड़ सकते हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
बाइट - जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष, अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ
कई पदक जीतकर जिले व कॉलेज का नाम रोशन, राज्यपाल ने की प्रशंसा
बांदा। डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ कॉलेज, गिरवां के मेधावी छात्र सानिध्य शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने न केवल यूनिवर्सिटी में टॉप किया बल्कि कई पदक जीतकर जिले व कॉलेज दोनों का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।
उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए सानिध्य के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सानिध्य शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के कुशल शिक्षकों और परिवार के निरंतर सहयोग व प्रेरणा को दिया। उनकी उपलब्धि पर विधायक व शिक्षक नेता डॉ. बाबूलाल तिवारी, जनप्रतिनिधियों और कॉलेज परिवार ने उन्हें ब
ये आईडी नेशनल सर्वर में इंजेस्ट हो रहा है।
ANI EVE R4.इस आईडी में सीएम योगी गृहमंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत कर रहे हैं। वह विजुअल है।
जनपद गौतमबुद्ध नगर में रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
*आरा, भोजपुर: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "इन्होंने(भाजपा) महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया, हरियाणा में किया, लोकसभा चुनाव में वोट चोरी की लेकिन हम बिहार का चुनाव इन्हें चोरी नहीं करने देंगे।*"
जिसको लेकर के राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि अपने पहली चिट्ठी जब पॉलीटिकल पार्टी को दी थी उसमें 5-6 कारण बताए थे आप. सबसे पहला कारण था विदेशी नागरिक, दूसरा कारण था विस्थापन, तीसरा कारण था कहीं चले जाना विदेश, चौथा था कहीं दूसरे जगह पुनर्वासित हो जाना यह सब कारण था. तो आपने क्यों नहीं कारण बताया 65 लाख में आपने डिलीट कर दिया सबका वोट और कहें कि बांग्लादेशी बहुत है. मुसलमान का वोट आप काटेंगे बांग्लादेशी कितना है आप बताइए. न आप बांग्लादेशी बताएं, ना पाकिस्तान बताएं, ना आप नेपाली बताएं. अपने कुछ भी नहीं बताया. जब सुप्रीम कोर्ट में मामला गया तब आपने सब बताया. इससे क्या लगता है छल लगता है और जहां छल होता है प्रपंच होता है मिथ्या होती है वहां पर चोर होता है. यह हिंदी का फ्रेज है और इसी फ्रेज को राहुल गांधी ने कहा तो गलत क्या कहा.
बाइट : मंगली लाल मंडल, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह वोट चोरी की बात कर रहे हैं ये लुटेरे लोग हैं डकैत है वोट के. लाठी के बल पर गोली के बल पर बंदूक के बल पर बूथों को लूटते थे तब यह जितते थे. जिस दिन से लूट बंद हो गया अब सही तरीके से चुनाव होने लगा यह सत्ता से बाहर हो गए. इनको लगता है कि आज भी हम उसी प्रकार से लूट करके ही बन सकते हैं. जनता तो इन्हे पसंद करती नहीं है. पहले किसी को अधिकार था वोट देने का यह जबरदस्ती बूथों पर अपना कब्जा करते थे. जिनको वोट देना था वह बाहर रहते थे उनका बूथ तक जाने का अधिकार नहीं था. मैंने देखा है मैं चुनाव लड़ा हूं 35 लाख फर्जी वोट के जे राव पकड़ा था और साथ ही लूटते थे कुछ लूट को रोकने का काम पैरामिलिट्री फोर्स लगाकर के करते थे. आज यह सही तरीका से चुनाव होगा तो यह कहीं नहीं टिकने वाले हैं इसलिए यह लोग SIR से घबराए हुए हैं. यह लोग घोटाले बाज है भ्रष्टाचारी है अपराधियों के बल पर यह लोग सत्ता चलाएं हैं. लेकिन अब नहीं चलेगा बिहार की जनता जाग चुकी है उनके वोट को कोई लूट नहीं सकता है. कोई अपराधी कोई माफिया कितना भी बड़ा हो कोई कुछ नहीं बिगड़ेगा. बिहार की जनता अपने वोट का अधिकार का पालन करेंगे और बिहार के विकास के नाम पर वोट करेंगे
बाइट : प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता शिशिर कौंडिल्य ने कहा कि जिस प्रकार से चुनाव आयोग का बिहार में और जिस तरह से वोटरों के नाम काटे भी जा रहे हैं और जुड़े भी जा रहे हैं. कई तरह के उदाहरण हम लोगों ने भी दिए हैं राहुल जी ने जो प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव आयोग को बताया जो आरोप लगाया उसे आप पर तो बिल्कुल सीरीज वाइस आरोप था. पांच आरोप चुनाव आयोग पर लगाए गए लेकिन दुर्भाग्य इस बात का चुनाव आयोग एक भी जवाब नहीं दिया और विहैब ऐसा था चुनाव आयोग का कि वह बीजेपी के प्रवक्ता है. एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस प्रकार से विहैब करना चाहिए क्या. और कोई इस तरह का आरोप लगा रहा है तो चुनाव आयोग को क्या चाहिए था उन आरोपों की जांच करें और इस पर अपना जवाब दे जो भी चीज हैं लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसा कुछ भी नहीं किया और उल्टे बीजेपी के प्रवक्ता की तरह बात करने लगे या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
बाइट : शिशिर कौंडिल्य , प्रवक्ता , बिहार कांग्रेस
जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि राहुल गांधी जी लोकतंत्र में जनमत का अपमान मत करिए सम्मान करिए. आप भूल रहे हैं 2014 में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी देश में. देश की जनता ने आपके खिलाफ मतदान किया और एनडीए के पक्ष में मतदान किया. NDA की सरकार बनी आप 14 हारे 19 हारे 24 में हारे और कई राज्य में चुनाव हुए वहां की जनता ने भी आपके खिलाफ मतदान किया. महाराष्ट्र हो हरियाणा हो दिल्ली में भी आप हारे जमानत जप्त हो गया . बूथ पहले लूटा जाता था वोट देने नहीं दिया जाता था लेकिन अब देश का हर नागरिक अपना वोट दे रहा है. इसलिए राहुल गांधी जी बिहार की जनता आपके जहां से मैं नहीं आने वाली और अपमान करना बंद करिए जनमत का अपमान करना बंद करिए
बाइट : मनीष यादव,प्रवक्ता,जनता दल यूनाइटेड
REP/ SHIVM PRATAP SINGH
Kalkaji mandir input
दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में झगड़े के बाद सेवादार की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. 29 अगस्त रात 9:30 बजे पुलिस को कालकाजी मंदिर में झगड़े की सूचना मिली. बताया जा रहा है कि दर्शन के बाद प्रसाद मांगने पर पूरा विवाद हुआ. पीड़ित को डंडों और मुक्कों से बुरी तरह पीटा गया, जिसमें काफी घायल हो गया था.
मारपीट के बाद सेवादार को एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक योगेन्द्र सिंह (35) यूपी के हरदोई का रहने वाला था और बीते 15 साल से मंदिर में सेवादार था. स्थानीय लोगों ने आरोपी अतुल पांडेय (30) को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. हालांकि पूरे मामले पर मंदिर प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है जबकि पुलिस अधिकारियों ने भी बात करने से मना कर दिया है.
मामले में गिरफ्तार आरोपी अतुल पांडे दिल्ली का ही रहने वाला है लेकिन उसकी ज्यादा जानकारी पुलिस नहीं दे रही है.