दक्षिणी दिल्ली के महरौली विधानसभा के विधायक नरेश यादव के कार्यालय पर रविवार को वृद्धा पेंशन फॉर्म भरवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। विधायक कार्यालय पर पेंशन प्रक्रिया को लेकर लोगों की भीड़ जमा रही। पेंशन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग फॉर्म भरने और जानकारी प्राप्त करने पहुंचे जिससे वहां व्यस्त माहौल बना रहा।
वृद्धा पेंशन के लिए महरौली विधायक नरेश यादव के कार्यालय में उमड़ी भीड़
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कस्बा खरेला में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार रैली निकाली। किसान नेता हाथ में माइक लेकर नारे लगाते हुए अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे। सैकड़ों किसान इकट्ठा होकर सड़कों पर उतरे और अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
यूटा उत्तर प्रदेश ने महोबा जिले की पुरानी कार्य समिति को भंग कर दिया है। संगठन ने सहायक अध्यापक संदीप सिंह परिहार को नया जिला संयोजक नियुक्त किया है। यूटा ने उम्मीद जताई है कि संदीप सिंह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
गोवर्धन क्षेत्र में जमीन के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय खोलने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 8 साल के लंबे इंतजार के बाद यह फैसला लिया गया है। इससे अब गोवर्धन के निवासियों और रियल एस्टेट कारोबारियों को रजिस्ट्री से जुड़े कार्यों के लिए मथुरा और छाता नहीं जाना पड़ेगा। यह कदम स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
सर्दी के मौसम में बुखार और कोल्ड डायरिया के मामले बढ़ने लगे हैं। रायबरेली में 14 बच्चों को बुखार और डायरिया की चपेट में आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य बुखार से पीड़ित मरीजों को भी इलाज के लिए भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने ठंड में सतर्क रहने और बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।
सर्द हवाओं और घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर दिख रहा है। यात्रियों को कई घंटों तक ठंड में इंतजार करना पड़ रहा है। बुधवार रात शक्ति नगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस, बनारस से देहरादून जाने वाली जनता मेल और नई दिल्ली से बनारस लौटने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रद्द रहीं। यात्रियों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रायबरेली के धौरहरा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। DM हर्षिता माथुर के निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी और नायब तहसीलदार की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। नगर पालिका की करोड़ों की बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। यह जमीन भूमाफियाओं द्वारा कब्जा की गई थी। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।
रायबरेली डिपो ने महाकुंभ में बस सेवा सुचारू रखने के लिए चालकों और परिचालकों को निर्देश दिए हैं। सभी को वर्दी पहनकर ड्यूटी करनी होगी। वर्दी के लिए चालकों और परिचालकों के खाते में 1800-1800 रुपये भेजे गए हैं। चालकों को खाकी रंग की पैंट-शर्ट पहनना अनिवार्य। परिचालकों को स्लेटी रंग की पैंट-शर्ट पहननी होगी। डिपो में 154 चालक और 299 परिचालक हैं जो 232 बसों का संचालन कर रहे हैं। बिना वर्दी ड्यूटी करने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
हाथरस की कोतवाली जंक्शन पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक की आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हाथरस की कोतवाली सिकंदरा राव क्षेत्र के अलीगढ़ एटा नेशनल हाईवे पर मुगलगढ़ी गांव के पास कम कर अपने घर लौट रहे तीन मजदूरों को तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक मजदूर ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घेराबंदी का डंपर को भी पकड़ लिया है।
श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के पवा गांव के रहने वाले निरपत राजपूत खेत में काम करने के लिए घर से निकला थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। उनकी पत्नी जब उसे देखने गई तो वह खेत में मृत अवस्था में पड़ा मिला जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने को लेकर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। परिजन कहते हैं की मौत किस वजह से हुई है। उन्हें नहीं पता, ठंड लग गई या फिर किसी कीड़े के काटने से जान गई। ये अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा।