सांसों पर संकंट… दिल्ली का AQI 400 के पार, रेड जोन में 34 इलाके
दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह राजधानी का औसत AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। प्रदूषण स्तर बढ़ने से शहर के 34 इलाके रेड जोन में पहुंच गए हैं, जहां हवा बेहद ज़हरीली बनी हुई है। डॉक्टरों ने बुज़ुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को बाहर कम निकलने की सलाह दी है। निर्माण गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है। सरकार ने कहा है कि हालात को नियंत्रित करने के लिए सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और प्रदूषण स्रोतों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|