DU की छात्रा पर एसिड अटैक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा पर सोमवार सुबह एसिड अटैक का मामला सामने आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना उस समय हुई जब छात्रा कॉलेज जा रही थी। दो बाइक सवार युवकों ने अचानक उस पर एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। छात्रा को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, छात्रा के चेहरे और हाथों पर गंभीर जलन हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
