हादसा या साजिश! तुर्किये में बड़ा विमान हादसा, लीबिया के आर्मी चीफ समेत 5 लोगों की मौत
तुर्किये में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में लीबिया के आर्मी चीफ समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब विमान तुर्किये के एक इलाके में उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और मलबे से शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिस वजह से इसे महज दुर्घटना या किसी साजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है। तुर्किये प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
