अमरोहा में ब्रज घाट पुल पर बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित होकर बस पुल से अटकी, सभी यात्री सुरक्षित, ब्रेक के नीचे फंस गई थी ईंट..
अमरोहा में ब्रज घाट पुल पर बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित होकर बस पुल से अटकी, रोडवेज की बस थी, अमरोहा से दिल्ली जा रही थी बस… सभी यात्री सुरक्षित; ब्रेक के नीचे फंस गई थी ईंट…हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में शनिवार की शाम को गजरौला से हापुड़ जा रही एक बस बृजघाट गंगा पुल के पास बेकाबू होकर सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए आधी पुल से बाहर लटक गई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से बस को हटवाया गया।
एक बस हापुड़ की ओर जा रही थी। जैसे ही बस बृजघाट गंगा पुल पर पहुंची तो बस का संतुलन बिगड़ने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस आधी बाहर की ओर पुल पर लटक गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गढ़ कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|