Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110070

सागरपुर इलाके में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Oct 18, 2024 16:03:53
New Delhi, Delhi
दक्षिणी पश्चिमी जिले के सागरपुर थाने के कैलाशपुरी एकटेंशन में अवैध रूप से चलाई एक फैक्ट्री में बीती रात आग लग गई आग लगने की वजह से चार मंजिला बिल्डिंग भी इसकी चपेट में आ गई फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया दक्षिणी पश्चिमी जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आग लगने की सूचना तक़रीबन 11:17 पर मिली थी जिसके बाद 25 गाड़ियों ने आग पर सुबह 3:00 बजे काबू पाया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Dec 21, 2025 04:21:20
Ujjain, Madhya Pradesh:आस्था से आगे शोध का केंद्र बना महाकालेश्वर मंदिर महाकालेश्वर में पाइनएप्पल मोटिव से उज्जैन के प्राचीन वैश्विक व्यापार के संकेत विदेशी यूनिवर्सिटी के छात्र कर रहे महाकाल मंदिर पर गहन अध्ययन वर्जिनिया टेक की छात्रा का महाकाल लोक, वास्तुकला और विज़ुअल एनालिसिस पर रिसर्च स्वयंभू शिवलिंग, परमार–मराठा शैली और भूमिजा पैटर्न पर शोध बाबा महाकाल… अवंतिका की वह भूमि, जहाँ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचते हैं। लेकिन अब महाकालेश्वर मंदिर सिर्फ़ आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि वैश्विक शोध का विषय भी बनता जा रहा है। महाकालेश्वर मंदिर के इतिहास, वास्तुकला और आध्यात्मिक ऊर्जा पर विदेशी छात्र शोध कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं वर्जिनिया टेक यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट श्रेया हरी, जो महाकाल लोक के एक्सपेंशन, मंदिर के विज़ुअल एनालिसिस और आर्किटेक्चर पर गहन अध्ययन कर रही हैं。 श्रेया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा रिसर्च बहुत अच्छा चल रहा है। महाकाल लोक के विस्तार, विज़ुअल एनालिसिस और मंदिर की वास्तुकला पर काम कर रही हूँ। महाकालेश्वर मंदिर बहुत पुराना है। इसका मूल स्वरूप परमार शैली का है। हालाँकि पुनर्निर्माण के कारण मराठा शैली के तत्व भी दिखाई देते हैं, लेकिन इसकी ऑथेंटिक ओरिजिनैलिटी आज भी बनी हुई है। यहाँ का स्वयंभू शिवलिंग,जो प्राकृतिक रूप से निर्मित है, और पूरे परिसर में मिलने वाले भूमिजा पैटर्न्स यह बताते हैं कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है। महाकाल नाम से ही स्पष्ट होता है कि यह मंदिर समय से जुड़ा हुआ है। उज्जैन आज भी वह स्थान है जहाँ से कैलेंडर और समय की गणना होती है। उन्होंने बताया की पिछली बार जब मैं यहाँ आई थी, तो भस्म आरती में शामिल हुई थी। वह अनुभव बहुत ही सुंदर और अलग था। ऐसा लगता है जैसे आप किसी और ही दुनिया में पहुँच जाते हैं। कल भी मैंने सुबह जल्दी दर्शन किए और बहुत अच्छा महसूस हुआ। मैं इसकी तुलना किसी और मंदिर से नहीं कर सकती, क्योंकि यह अनुभव बहुत ही खास है। महाकाल नाम का अर्थ ही है—समय के स्वामी। यहाँ से समय की गणना होती है। यह मंदिर स्वयंभू है और इसके बारे में कालिदास जैसे महान साहित्यकारों से लेकर सातवीं शताब्दी के ग्रंथों और अभिलेखों में लगातार उल्लेख मिलता है। परमार काल में इस मंदिर परिसर का विस्तार हुआ। शासक आते-जाते रहे और बार-बार यहाँ पहुंचे। इतनी निरंतर उपस्थिति बताती है कि यह मंदिर कितना महत्वपूर्ण रहा है। एक मुख्य बात जो श्रेया ने बताई की मंदिर में पाइनएप्पल मोटिव दिखाई देता है। पाइनएप्पल 16वीं–17वीं शताब्दी में वैश्विक ट्रेड का प्रतीक था। इससे पता चलता है कि उस समय दूर-दराज़ और विदेशी व्यापारी भी महाकालेश्वर मंदिर आते थे। उज्जैन उस दौर में एक महत्वपूर्ण ट्रेडिंग सेंटर था, जिसके चलते मंदिर की कला में अंतरराष्ट्रीय प्रभाव भी दिखाई देता है। आस्था, इतिहास, वास्तुकला और आध्यात्मिक ऊर्जा— महाकालेश्वर मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि एक जीवंत विरासत है, जो आज भी दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। विदेशी छात्रों का यह शोध महाकालेश्वर मंदिर की वैश्विक पहचान को और मज़बूत करता है। 121- श्रेया हरी, वर्जिनिया टेक स्टूडेंट
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 21, 2025 04:20:46
Bhilwara, Rajasthan:आसींद क्षेत्र के पुरानी पड़ासोली गांव के पास खारी नदी में स्थित श्मशान भूमि से अवैध बजरी दोहन का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा रोकने का प्रयास करने पर डंपर चालक ने उन्हें कुचलने की कोशिश की, जिससे क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है। घटना के अनुसार, श्मशान भूमि से डंपर में अवैध रूप से बजरी भरी जा रही थी। जब ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया तो डंपर चालक ने ग्रामीण अंबालाल गुर्जर एवं चुन्नीलाल कुमावत को कुचलने का प्रयास किया। दोनों ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीण अंबालाल गुर्जर ने बताया कि श्मशान भूमि से केवल बजरी ही नहीं बल्कि मृत लोगों की हड्डियां तक उठाकर ले जाई जा रही हैं, जो अत्यंत संवेदनशील और निंदनीय है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से अवैध गतिविधियां लगातार जारी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे गांव के लोग एकत्र होकर श्मशान भूमि पहुंचे और डंपर चालक को समझाने का प्रयास किया कि यह धार्मिक और सामाजिक रूप से अत्यंत पवित्र स्थान है, यहां से बजरी दोहन नहीं किया जाए। बावजूद इसके चालक नहीं माना और ग्रामीणों पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। घटना के समय ओमप्रकाश प्रभु कुमावत, हीरालाल कुमावत, लक्ष्मण भील, घिशु भील, प्रकाश गुर्जर, दयाराम कुमावत सहित अनेक ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से श्मशान भूमि से हो रहे अवैध बजरी दोहन पर तत्काल रोक लगाने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की है।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 21, 2025 04:20:26
Alwar, Rajasthan:अलवर में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी रमेश चंद्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पहले ही आरोपी हनीफ को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो फिलहाल जेल में न्यायिक हिरासत में है। पुलिस जांच के दौरान प्रकरण में दूसरे आरोपी अंकुर तोमर की संलिप्तता सामने आई थी। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए आरोपी अंकुर तोमर को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अलवर लाया गया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात उसे न्यायालय में पेश किया गया। थानेदार ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों के खिलाफ अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Dec 21, 2025 04:18:56
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़ के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के भुरकुंडा मार्केट में दिनदहाड़े विजय ज्वेलर्स से हथियारबंद लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने दुकान मालिक और स्टाफ के सामने हथियार दिखाकर 20 से 25 लाख के जेवरात और 2.5 लाख नगद लूट लिए। घटना के समय लगभग 7 बजे की बताई जा रही है। लुटेरों की संख्या पांच थी और सभी के हाथों में पिस्टल थे। लूट के बाद वे फरार हो गए और लुटेरों ने CCTV के तार भी तोड़ दिए। दुकान मालिक विजय कुमार वर्मा ने बताया कि लुटेरे बाइक से आए थे। भुरकुंडा पुलिस मामले की जांच में जुटी है और लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा रही है; जल्द माल बरामद करने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Dec 21, 2025 04:18:20
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Dec 21, 2025 04:15:13
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Dec 21, 2025 04:05:14
Ranchi, Jharkhand:रांची झारखंड में एस आई आर पर सियासत जारी है, विरोधी जहां लगातार एसआईआर के तरीकों पर सवाल उठा रहे हैं विरोध कर रहे हैं वहीं अब झारखंड बीजेपी इसको लेकर अब जागरूकता फैलाने का काम करेगी । बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा की मानें तो विरोधी के द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है वो संवैधानिक अधिकार है चुनाव आयोग का , कि समय समय पर वो पुनरीक्षण करवा सकती है। ताकि सही मतदाता सूची रहे। विरोधियों के द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसका काउंटर बीजेपी करेगी वहाँ विरोधियों का साफ तौर पर मानना है एस आई आर में नाम जुड़ना और कटना ये एक सतत प्रक्रिया है।लेकिन क्या कारण है कि विशेष पुनरीक्षण का देश भर में विरोध हो रहा है। बिहार में मतदाताओं ने इसको लेकर एफआईआर तक किया। एक भय का वातावरण है। इसको लेकर विरोध है, विपक्ष को आपत्ति है
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 21, 2025 04:04:52
Katihar, Bihar:गंगा का कहर मनिहारी के धुरियाही पंचायत से उजड़ गया सैकड़ों परिवार का घर, हुए बेघर. 100 घर गंगा में समाए, 500 घर और स्कूल-सरकारी भवन कटाव की जद में. स्थिति इतनी भयावह है कि प्राथमिक विद्यालय बबरबन्नी, प्लस टू उच्च विद्यालय मदारीचक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदारीचक और बिहार पंचायत सरकार भवन, सब महज 100 से 200 मीटर की दूरी पर गंगा के मुहाने पर खड़ा हैं. हर गुजरता दिन, हर गुजरती रात, यहां के लोगों के लिए डर लेकर आती है. यह सवाल आज गंगा किनारे खड़ा हर परिवार पूछ रहा है. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि मैंने पिछले विधानसभा सत्र में भी यह मुद्दा उठाया था और इस शीतकालीन सत्र में भी सरकार से सवाल किया है. सरकार ने विधानसभा में कहा है कि कटाव पर नजर है और जल्द कार्रवाई होगी। पहले भी गंगा कटाव रोकने के लिए 15 करोड़ रुपये की योजना का एस्टीमेट भेजा गया है. जिला प्रशासन से भावुक अपील करते हुए कहा है कि कटाव स्थल को अविलंब चिन्हित कर ठोकर निर्माण कराया जाए, ताकि बचे हुए घर, स्कूल और सरकारी भवन को बचाया जा सके. कटिहार जिला के मनिहारी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर दिल कांप उठता है। जहां कभी घर था, आंगन था, बच्चों की किलकारियां थीं — आज वहां सिर्फ गंगा की उफनती लहरें हैं. मनिहारी प्रखंड के धुरियाही पंचायत में गंगा का कटाव अब सिर्फ जमीन नहीं, लोगों की जिंदगी निगल रहा है. धुरियाही पंचायत के वार्ड संख्या तीन, चार, पांच और छह में गंगा के भीषण कटाव ने तबाही मचा दी है। अब तक करीब 100 घर गंगा में समा चुके हैं, जबकि 500 से अधिक घर कटाव की जद में आ चुके हैं. कई सरकारी भवन और विद्यालय भी खतरे में हैं. ग्रामीणों ने गुहार लगाया है कि कटाव स्थल को अविलंब चिन्हित कर ठोकर निर्माण कराया जाए, ताकि बचे हुए घर, स्कूल और सरकारी भवन को बचाया जा सके. वहीं क्षेत्र भ्रमण में निकले विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने बताया कि धुरियाही पंचायत में लगातार गंगा का कटाव जारी है। अब तक 100 घर कट चुके हैं और करीब 500 घर कटाव की जद में हैं। कई सरकारी भवन और विद्यालय भी खतरे में हैं. सरकार ने कहा है कि कटाव पर नजर है और जल्द कार्रवाई होगी। पहले भी गंगा कटाव रोकने के लिए 15 करोड़ रुपये की योजना का एस्टीमेट भेजा गया है, जैसे ही राशि आवंटित होगी, काम शुरू कराया जाएगा.
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Dec 21, 2025 04:03:23
Lucknow, Uttar Pradesh:STF एनकाउंटर दिनांक 20/21 दिसम्बर को STF मुख्यालय की टीम को अभिसूचना संकलन में पता चला कि जनपद सुल्तानपुर से हत्या के अभियोग में वांछित और 100000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद निवासी लोले पुर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पंजाब हरियाणा के बार्डर से आकर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर क्षेत्र में मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान सिराज द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई जिसके दौरान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनको इलाज के लिए तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया है। इनसे निम्न बरामदगी हुई 1- मोटर साइकिल गाड़ी 2- पिस्टल 30 बोर 3- पिस्टल 32 बोर 4- भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस 30 बोर और 32 बोर 5- खोखा कारतूस 6- चार मोबाइल फ़ोन 7- 2 वाई फाई डोंगल 8- छोटा बैग 9- आधार आदि कुछ कागजात सिराज का 30 मुकदमों का आपराधिक इतिहास है जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, रासुका जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों एवं जनपदों में पंजीकृत हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top