Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
New Delhi110070

सागरपुर इलाके में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Oct 18, 2024 16:03:53
New Delhi, Delhi
दक्षिणी पश्चिमी जिले के सागरपुर थाने के कैलाशपुरी एकटेंशन में अवैध रूप से चलाई एक फैक्ट्री में बीती रात आग लग गई आग लगने की वजह से चार मंजिला बिल्डिंग भी इसकी चपेट में आ गई फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया दक्षिणी पश्चिमी जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आग लगने की सूचना तक़रीबन 11:17 पर मिली थी जिसके बाद 25 गाड़ियों ने आग पर सुबह 3:00 बजे काबू पाया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Nov 27, 2025 04:05:30
Betul, Madhya Pradesh:थाना आठनेर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है。 कलयुगी बेटे दिलीप उइके ने मामूली कहासुनी पर अपनी ही मां मंगेबाई की बेरहमी से हत्या कर दी。 पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम डूडर में दिलीप ने अपनी मां से मारपीट कर फरार हुआ है。 पुलिस को मृतिका मंगेबाई घर के पीछे छपरी में खून से लथपथ बेहोश पड़ी मिलीं। मृतिका के दाहिने पैर की हड्डी घुटने के ऊपर से टूटी हुई थी और शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान थे。 पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया。 मां द्वारा उल्टा-सीधा कहने पर गुस्से में उसने उन्हें धक्का दिया और घर में रखा मिर्ची पीसने का सिलबट्टा उठाकर उन पर कई बार पटका,जिसकी वजह से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आठनेर पुलिस ने ग्राम डूडर में घेराबंदी कर आरोपी दिलीप उइके को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 27, 2025 04:05:19
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के मैरा कुल्ही स्थित शादी शाहमरीह में पहुंची विवाहित महिला से बाइक सवार अपराधियों ने चैन छिनतई की घटना को अंजाम दिया घटना के बाद वहां महजूद प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा भुक्तभोगी महिला की पहचान मधुमला दास के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मधुमला दास कल ही शादी में आई थी और आज वह मैरिज हॉल में होने वाली शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। इसी दौरान बाइक से आए दो उचक्कों ने पलक झपकते ही विवाहित महिला के गले से दो भरी सोने की चैन झपट ली और मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है एवं आरोपियों की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 27, 2025 04:04:59
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है... एसपी निधि द्विवेदी ने ट्रैफिक सेल पाकुड़ का उद्घाटन किया... इस दौरान मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह, महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, डीएसपी अजय आर्यन सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे... इस नए सेल के शुरू होने से शहर में यातायात नियंत्रण और निगरानी व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायता मिलेगी... उद्घाटन के दौरान एसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था किसी भी शहर की पहचान होती है... उन्होंने बताया कि पाकुड़ में ट्रैफिक प्रबंधन को अधिक प्रभावी, सुरक्षित और सुचारू बनाने में यह सेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा... एसपी ने आगे कहा कि उनका प्रयास है कि नियमों का पालन सुनिश्चित हो, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और लोगों को सुरक्षित आवाजाही का माहौल मिल सके...
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 27, 2025 04:04:42
Ranchi, Jharkhand:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों का रांची आगमन का सिलसिला जारी है विराट रोहित सहित कई खिलाड़ी पहुंच चुके है... ऐसे में एयरपोर्ट से होटल तक खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ ट्रैफिक में भी बदलाव किया जा रहा है.... वहीं पूरी भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27 नवंबर को रांची पहुंचेगी. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के रांची आगमन को लेकर सुरक्षा के साथ साथ रांची ट्रैफिक पुलिस के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं. रांची एसएसपी राकेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर को सुरक्षा के मद्दे नज़र अंतरिक सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है रांची पुलिस के द्वारा एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू और स्टेडियम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम तो किए ही गए हैं. साथ ही साथ खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से सुरक्षित होटल पहुंचने के लिए विशेष कारकेड का इंतजाम किया गया है....
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 27, 2025 04:04:20
Jasa, Bihar:स्लग - कुदरा नगर पंचायत की लापरवाही से कचरा लगा ढेर, ग्रामीण परेशान कुदरा नगर पंचायत की मनमानी उजागर, 18 लाख खर्च के बाद भी कचरा सड़क किनारे डंप; दुर्गंध से स्कूल, बस्ती और राहगीर गंभीर रूप से परेशान वियो - कैमूर जिले के नगर पंचायत कुदरा की मनमानी एक बार फिर सामने आई है। साफ-सफाई के नाम पर करीब 18 लाख रुपए खर्च होने के बावजूद नगर पंचायत की सीमा पर स्थित कझार नदी पुल के समीप भभुआ–कुदरा मुख्य मार्ग के किनारे खुले में कचरा डंप किया जा रहा है। इस कचरे से उठ रही दुर्गंध के कारण आसपास के ग्रामीणों, छात्रों और राहगीरों को भारी परेशानाई झेलनी पड़ रही है। स्थानीय निवासी अभिनव सिंह बताते हैं कि नगर पंचायत का यह क्षेत्र सीमा से सटा हुआ है, लेकिन नगर की गंदगी यहां लाकर फेंक दी जाती है। उनका कहना है कि नगर पंचायत के पास कचरा डंपिंग को लेकर कोई मानक या निर्धारित दूरी का पालन नहीं किया जाता। कचरा अक्सर सड़क पर फैल जाता है, जिससे लोगों का यहां खड़ा होना तक मुश्किल हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर को साफ दिखाने के चक्कर में सीमावर्ती इलाकों को गंदगी का ढेर बना दिया गया है। कचरा स्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर मध्य विद्यालय, नदी और घनी रिहायशी बस्ती स्थित है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों और सेना की तैयारी करने वाले युवाओं को भी बदबू के कारण रास्ते में चलना मुश्किल हो रहा है। वार्ड 8 के निवासी अरुण तिवारी ने कहा कि नगर पंचायत के पास कचरा प्रबंधन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। सड़क किनारे कचरे का पहाड़ खड़ा कर दिया गया है, जिससे जिले के मुख्यालय भभुआ जाने वाले राहगीरों को भी लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर पंचायत जल्द से जल्द प्रभावी कचरा प्रबंधन व्यवस्था लागू करे, ताकि दुर्गंध से निजात मिल सके और क्षेत्र स्वच्छ व सुरक्षित रह सके।
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Nov 27, 2025 04:01:37
Basti, Uttar Pradesh:बस्ती पुलिस ने बभनान स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में हुई लाखों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चोरी में शामिल पांच शातिर चोरों को अरेस्ट कर लिया है. थाना गौर, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम के संयुक्त ऑपरेशन में चोरों का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 13 नवंबर की रात को चोरों ने ताला तोड़कर फ्लिपकार्ट ऑफिस से 33,449 नगद, एक लैपटॉप, और कई महंगे मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए थे. पुलिस की गहन छानबीन के बाद टीम को सूचना मिली कि आरोपी चोरी का माल लेकर नेपाल भागने की फिराक में हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों अभियुक्तों को धर दबोचा. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कैमरा लेंस, फुट पंप, यूपीएस, राउटर समेत हजारों का माल बरामद किया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए; उन्होंने बताया कि वारदात से पहले उन्होंने दो दिन तक ऑफिस की रेकी की थी और पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी का डीवीआर नेपाल जाते समय रास्ते की नदी में फेंक दिया था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे बेरोजगार थे और पैसों की कमी के चलते प्लान बनाकर यह चोरी की थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों में से तीन अभियुक्तों के खिलाफ NDPS एक्ट, मारपीट और SC/ST एक्ट जैसे गंभीर मामले पहले से ही दर्ज हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 27, 2025 04:00:46
Sikar, Rajasthan:स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी। मंढ़ा मोड़ पर हादसा हुआ। बस में सवार कई यात्री घायल हो गए; सात घायलों का प्राथमिक उपचार कर पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें सीकर रेफर किया गया। देर रात की घटना है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन से उठाकर सड़क से हटाया गया। जयपुर से फाजिल्का जा रही बस निर्माण दिन पुलिया की बेरिकेटिंग के लिए लगाए गए सीमेंट पिलर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बस में सवार सभी को चोटें आईं। सात जनों को उपचार के लिए पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सीकर रैफर किया गया। घटना के बाद खाटूश्यामजी थाना और सदर थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हाईवे पर जाम लगा रहा, जो बाद में बहाल हुआ। घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया।
0
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Nov 27, 2025 04:00:34
Pune, Maharashtra:अहिल्यानगर च्या सोलापूर रोडवर बीड जिल्ह्यातील शरद पवारांच्या राष्ट्रवादी नेते राम खाडे यांच्यावर अज्ञातांकडून हल्ला करण्यात आलेला आहे खाडे यांची प्रकृती असून नगर येथे काही काळ उपचार केल्यानंतर त्यांना रात्री पुण्याला हलविल आलं आहे रात्री खाडे यांच्यासह त्यांच्या तिघा सहकाऱ्यांवर जीवघेणा हल्ला करण्यात आला आहे राजकीय वैमनस्यातून हल्ला केल्याचा खाडेंचे जखमी सहकारी दीपक खिळे यांचा आरोप... रात्री नगर - सोलापूर महामार्गावर मांदळी गावाजवळ खाडे आणि त्यांच्या सहकाऱ्यांवर अज्ञात हल्लेखोरांनी जीवघेणा हल्ला केला होता. हॉटेलमध्ये जेवण करून नगरकडे निघाल्यानंतर रात्रीच्या वेळी 10 ते 15 जणांनी तोंडाला रुमाल बांधून लाठ्या, तलवार, पिस्तूल आणि सत्तूरने अचानक हल्ला चढवला. या हल्ल्यात राम खाडे यांच्यासह त्यांचे तिघे सहकारी गंभीर जखमी झाले होते. सर्व जखमींना तत्काळ नगरमधील एका खाजगी रुग्णालयात दाखल करण्यात आले होते. मात्र खाडे यांची प्रकृती अधिक बिघडत असल्याने त्यांना पुढील उपचारांसाठी पुण्यात हलविण्यात आले. हा हल्ला नेमका कोणी आणि कुठल्या कारणासाठी केला माहिती नाही
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top