विजय की रैली में मची भगदड़ में हुई 36 लोगों की मौत को लेकर जांच आयोग का गठन, मृतकों के परिवारों को मिलेंगे 10 लाख रुपये
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने करूर में TVK प्रमुख विजय की रैली में भगदड़ से जान गंवाने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये प्रति परिवार मुआवजा देने की घोषणा की। घायलों को 1 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा दिया जाएगा। 27 सितंबर की शाम करूर में विजय की चुनावी रैली में भगदड़ से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। स्टालिन ने कहा कि मृतकों में आठ बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं।…तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने विजय की रैली में मची भगदड़ में हुई मौतों की जांच के लिए न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में जांच आयोग के गठन की घोषणा की है। 27 सितंबर की देर रात जारी एक बयान में उन्होंने कहा, 'इस शोकपूर्ण घटना की वजहों की जांच के लिए, सेवानिवृत्त जज जस्टिस अरुणा जगदेसन की अध्यक्षता में एक जांच आयोग बनाया जाएगा। इसके अलावा, मैंने तिरुचिरापल्ली, सालेम और दिंडीगुल के जिला कलेक्टरों को करूर जाने और करूर जिला प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य का समन्वय करने का निर्देश दिया है.. पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत देश तमाम नेताओं इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है….
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|