बरेली में 800 महिला पुलिस सिपाही ने निकाला मार्च, दंगाइयों को कड़ा संदेश
बरेली में 800 महिला पुलिस सिपाहियों ने एक मार्च निकाला, जिसका उद्देश्य दंगाइयों को सख्त संदेश देना था। यह मार्च शहर की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए आयोजित किया गया। महिला पुलिसकर्मियों ने अनुशासन और एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए यह दिखाया कि कानून का पालन हर हाल में जरूरी है। मार्च के दौरान सड़कों पर कड़ा सुरक्षा इंतजाम किया गया और जनता को शांति बनाए रखने की अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की पहल से अपराध और दंगों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी भी दिखती है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|