Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Central Delhi110084

बुराड़ी में आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Sept 03, 2024 06:14:51
New Delhi, Delhi

बुराड़ी विधानसभा के जनता बिहार इलाके में जनसमस्याओं से परेशान लोगों ने आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जनता बिहार की मुख्य मार्केट के व्यापारी और RWA के पदाधिकारी शामिल हुए। उन्होंने विधायक संजीव झा के पुतले की शव यात्रा निकाली और श्मशान घाट पर पुतले का अंतिम संस्कार किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 2 वर्षों से जनता बिहार की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जो आज तक पूरा नहीं हुआ।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BKBIMAL KUMAR
Oct 24, 2025 12:14:29
Anandpur Sahib, Punjab:एलआईसी में काम करने वाले गगन कुमार के साथ 90,000 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। VO1 - बात करते हुए, गगन ने कहा कि उनके दोस्त मनोज, जो नंगल के रहने वाले हैं और कई सालों से दोहा (कतर) में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे हैं, उनके मैसेंजर पर एक कॉल आया और मनोज ने गगन से उनका व्हाट्सएप नंबर मांगा, तो गगन ने वह नंबर दे दिया। उसके बाद, मनोज बने व्यक्ति ने कहा कि वह 24 अक्टूबर को भारत लौट रहा है और उसे गगन के खाते में कुछ पैसे भेजने हैं। गगन ने अपना बैंक खाता नंबर दिया। कुछ समय बाद, उनके खाते में 14,111 दिरहम आ गए। इसके कुछ समय बाद गगन को ट्रू कॉलर पर एक कॉल आया जिस पर RBI लिखा था। कुछ देर बाद मनोज का फोन आया कि उसके वीजा में कुछ दिक्कत है और उसने गगन से कहा कि "तुम्हें ट्रैवल एजेंसी से बात करनी चाहिए।" गगन ने उस एजेंसी के दिए नंबर पर बात की तो उन्होंने कहा कि मनोज का वीजा खत्म हो चुका है और उसे 90,000 रुपए लेट फीस जमा करानी होगी। खुद को मनोज बताने वाला व्यक्ति गिड़गिड़ाने लगा कि "मैं यहां से कुछ नहीं कर सकता, तुम यहां से 90,000 रुपए जमा करवा दो।" गगन ने इधर-उधर से पैसे इकट्ठे किए और उनके बताए खातों में 90,000 रुपए भेज दिए। बाद में उन्होंने कहा कि "हम तुम्हारे दोस्त के दस्तावेज दूतावास भेज रहे हैं, वहां से ले लेना।" फिर उन्होंने कहा कि उसका वीजा रिन्यू हो जाएगा, जिसकी फीस 3 लाख 20 हजार रुपए है, जिसमें से 90 हजार रुपए आ चुके हैं और बाकी रकम चार घंटे के अंदर जमा करवा दो, वरना उसे जेल में बंद कर दिया जाएगा और वह कभी भारत वापस नहीं आ पाएगा। यह सुनकर गगन डर गया और उसने नंगल के एक परिचित से मदद ली जो मनी ट्रांसफर का काम करता है। उन्होंने कहा कि यह एक फ्रॉड कॉल है और आप धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। गगन ने बताया कि उन्होंने इस धोखाधड़ी की शिकायत क्राइम ब्रांच मोहाली में दर्ज करा दी है।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 24, 2025 12:13:57
Noida, Uttar Pradesh:एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर में रैगिंग का मामला सामने आया है। कॉलेज की फर्स्ट ईयर की एक छात्रा ने अपने सीनियर छात्रों पर मानसिक उत्पीड़न और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा ने ईमेल के माध्यम से राष्ट्रीय एंटी रैगिंग कमेटी, दिल्ली को शिकायत भेजी, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। शिकायत में छात्रा ने बताया कि कॉलेज के कुछ सीनियर छात्र उसे डरा-धमका रहे हैं, और करियर खराब करने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उसे ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में काम करने से भी रोका जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि लगातार मानसिक तनाव के कारण वह कक्षाओं और प्रैक्टिकल्स में नियमित रूप से भाग नहीं ले पा रही है। शिकायत की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। कॉलेज प्रबंधन ने कहा है कि आरोपों को गंभीरता से लिया गया है, और एक जांच समिति गठित कर दी गई है, जो छात्रा के आरोपों की पुष्टि और साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है। कॉलेज प्रबंधक के अनुसार, यदि जांच में सीनियर छात्रों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एंटी रैगिंग कमेटी, दिल्ली ने भी कॉलेज प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। समिति ने कहा है कि रैगिंग के मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाती है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल, जांच टीम छात्रा का बयान दर्ज कर रही है और जल्द ही रिपोर्ट एंटी रैगिंग कमेटी को भेजी जाएगी।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 24, 2025 12:13:29
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह जिले में इन दिनों अपराधियों और बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि न तो उन्हें पुलिस का डर है और न ही कानून का शायद तभी जिले के अलग अलग इलाकों से सड़कों पर उपद्रव और मारपीट के मामले सामने आ रहे है। एक बार फिर जिले के हटा से कुछ वीडियो सामने आए है जहां बीच बाजार बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई की। मामला हटा के सब्जी बाजार का है जहां एक युवक के साथ आधा दर्जन लोग सरेआम डंडों और बैल्ट से पीटते रिकॉर्ड हुए है, बदमाशों ने गैंग बनाकर एक युवक को पहले रोका उसके साथ गाली गलौच की और फिर सबने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। ये सब बाजार में काफी देर चलता रहा लेकिन न तो यहां पुलिस पहुंची और न ही किसी आम आदमी ने ये सब रोकने की कोशिश की। ये सब इलाके में चिंता का विषय बना हुआ है और लोग इसे लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है, वीडियो के आधार पर पीड़ित युवक को थाने में बुलाया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है。
0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Oct 24, 2025 12:13:09
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ की हरदोई रोड पर वक़्फ़ की सम्पत्ति के नाम पर विशेष समुदाय के लोग आपस में ही आमने सामने आ गए है । शिया समुदाय के सबसे बड़े धर्म गुरु कल्बे जवाद ने दावा किया कि हरदोई रोड पर बालागंज में तीन बंदर वाली जगह के आस पास जितनी भी लैंड है जहाँ बहुत सारे शोरूम और दुकानें के साथ साथ रिहायशी एरिया भी है और कलबे जवाद ने ये भी दावा किया कि वहाँ अवैध रूप से प्लाटिंग हो रही है वो सब जगह वक़्फ़ की है । लेकिन इस पर एक विशेष समुदाय के लोगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसको लेकर उन्होंने कई काग़ज़ एलडीए और igrs में भी दिए है लकिन कब्जा हट नहीं रहा है वही दूसरी ओर जो जमीन है जिस पर कब्जे का दावा किया जा रहा है वहा ज़ी न्यूज़ की टीम ने पहुँच कर लोगो से बातचीत की उनका कहना है की उन्होंने ये जमीन tondaon नाम के बिल्डर से ख़रीदी है जहाँ ये लोग ६० साल से रह रहे है ग्राउंड रिपोर्ट लोगो से बातचीत कलबे जवाद ने जिस पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया ज़ी न्यूज़ ने उनसे भी बात की उन्होंने भी कोर्ट के काग़ज़ ज़ी मीडिया के सामने रखे और ये बताया की इस पर कोई वक़्फ़ की जमीं नहीं है और कलबे जवाद ये केस हार चुके है बाइट जिस पर जमीं पर अवैध प्लाटिंग का आरोप लगा
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 24, 2025 12:12:33
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर के गोटगाँव तहसील अंतर्गत ग्राम बगासपुर में प्रशासन ने जिन 250 परिवारों को पहले बसाया उन्हें पीएम आवास इंदिरा आवास शौचालय तथा प्रधानमंत्री नल जल योजना से लाभान्वित किया अब विकास के नाम पर उन्हें आवासों को तोड़ने की तैयारी नरसिंहपुर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है और बेबस ग्रामीण शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पर मजबूर हो रहे हैं दरसल प्रशासन ने बिना वस्तुस्थिति जाने आवासीय जमीन को उद्योग विभाग को उद्योग स्थापित करने आवंटित कर दी और उन्हें खाली करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया कम पढ़े लिखे आदिवासी और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले इन ग्रामीण के समर्थन में युवक कांग्रेस द्वारा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्ट्रेट में आज विरुद्ध प्रदर्शन किया गया और मांग की गई की शासन इस पर पुनः विचार करें और जिस जमीन को आवंटित किया गया है उसके पास में ही शासकीय खाली भूमि पड़ी है उसे पर उद्योग स्थापित किए जाएं ताकि किसी को बेघर ना होना पड़े गांव की बुजुग महिलाएं बताती हैं कि किसी जमीन बने कच्चे मकान में वह विवाह करके आई थी और शासन ने ही उसे पक्का कराया पीएम आवास योजना का लाभ दिया नल जल योजना दी और अब उन्हें ही बेघर किया जा रहा है उनका कहना है कि वह इसी जमीन पर पले-बढ़े हैं और इसी में दफन हो जाएंगे लेकिन जमीन खाली नहीं करेंगे
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 24, 2025 12:12:14
Moradabad, Uttar Pradesh:मदरसे पर लगे आरोपों को लेकर Zee मीडिया संवाददाता के काफी प्रयासों के बाद मदरसे मे पढ़ाने वाले शिक्षक (उस्ताद) सलमान हमसे बात करने को तैयार हुए. Zee मीडिया के सवालों पर मदरसे के उस्ताद सलमान ने बच्ची के पिता द्वारा लगाए आरोपों को गलत बताते हुए मामले की पूरी जानकारी होने से इंकार कर दिया. बोले आरोप तो किसी पर भी लगाए जा सकते हैं; पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, सच्चाई सामने आ जायेगी. जैसे उनके आरोप हैं, ऐसा हमारी तरफ से किसी ने कुछ कहा नहीं है. पिता के मेडिकल कराने के आरोप पर मदरसा शिक्षक का कहना है कि यहाँ एक बच्चा तो पढ़ नहीं रहा, 400 बच्चे हैं; उनमे से भी क्या कोई कह सकता है कि हमने ऐसा कुछ माँगा? बच्चों की जातीय चिज़ होती है, इसमे हमारे क्या दखल. बहुत बार फीस को लेकर ही विवाद करते हैं; लोग हो सकता है यही मसला हो. लेकिन जब रिपोर्टर ने पूछा कि पिता कह रहे हैं कि फीस पूरी जमा है तो उस्ताद सलमान पूरा मामला अकाउंट ऑफिस पर टालकर बात से किनारा करने लगे. शिक्षक सलमान का कहना है कि हम क्यों मेडिकल कराने लगे या मांगने लगे? फिटनेस सर्टिफिकेट health का होता है, वो सब लोग जमा करते हैं; कहीं कोई बीमार तो नहीं है? अगर बीमार हो तो इलाज कर लें. पहले, लेकिन जब ये पूरा प्रकरण हुआ स्कूल में नहीं थे. अवैध संबंधों के आरोपों पर शिक्षक ने कहा: यह गंदी बातें हैं, ऐसी बाते तो हम सोच भी नहीं सकते. कमेटी के लोग नहीं हैं यहाँ और थाना पुलिस यहाँ आयी थी, बात भी करी उन्होंने HR से. पिता के मौलाना शाहजहां और रेनुमा शिक्षिका के ऊपर लगाए आरोप पर उनका कहना है अकाउंट में मौलाना शाहजहां और रेनुमा शिक्षिका हैं जो इस वक्त छुट्टी पर हैं, शाहजहां बहुत सीधा आदमी है. इसी मामले में 19 सेकंड का वीडियो संस्करण मदरसे के जामिया एहसानुल बनात मदरसा के सेक्रेटरी अरबाब शम्सी का बयान सामने आया; उन्होंने उल्टा पीड़िता के माता-पिता पर ही आरोप लगाते हुए सवाल उठाए. अरबाब का कहना है कि आपसी विवाद में स्कूल को घसीटा जा रहा है; यह पति-पत्नी का विवाद है; इसमें बीवी की आपत्ति है अपने हस्बैंड से और पति का अपनी बीवी से है. इसमें हमें और हमारे स्कूलों को जबरदस्ती पार्टी बनाया जा रहा है जो गलत है.
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Oct 24, 2025 12:11:49
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Oct 24, 2025 12:11:20
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के गोट गाँव में मृत्यु भोज के दौरान दूषित भोजन खाने से पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 ग्रामीण उल्टी-दस्त की शिकायत से पीड़ित हैं। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत गाँव पहुँची और इलाज व जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर से गाँव में लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला शुरू हुआ था। पाँच दिनों के भीतर पाँच ग्रामीणों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल सभी पीड़ितों का इलाज स्वास्थ्य अमले की देखरेख में किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गाँव में चिकित्सा दल तैनात कर दिया गया है। टीम लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए है और पीड़ितों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को उबला पानी पीने और गर्म ताज़ा भोजन करने की सलाह दी है। गाँव की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने भोजन के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं और घटना के कारणों की पड़ताल जारी है।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Oct 24, 2025 12:10:39
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, बढ़ता ट्रैफ़िक जहाँ लोगों को मानसिक तनाव दे रहा है तो वहीं ट्रैफ़िक से बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को शारीरिक बीमारियां भी मिल रही है, आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान की राजधानी जयपुर देश का चौथा ऐसा शहर है जहाँ सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण रहता है और ट्रैफिक के बढ़ते दबाव और गाड़ियों के प्रेशर हॉर्न के चलते हैं लोग धीरे धीरे अपनी सुनने की क्षमता खो रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SMS में ऐसे मरीज हर दिन ओपीडी में पहुंच रहें है जिनके सुनने की क्षमता कम हो रही है। एसएमएस हॉस्पिटल के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर मोहनीश ग्रोवर का कहना है कि शहर की सड़कों पर बजने वाले प्रेशर हॉर्न लोगों को धीरे-धीरे बहरा बना रहे हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल के ईएनटी विभाग में इन दिनों ऐसे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिनकी सुनने की क्षमता ट्रैफिक के शोर के कारण प्रभावित हो रही है। डॉक्टर ग्रोवर का कहना है कि दिल्ली से भी ज्यादा ध्वनि प्रदूषण राजधानी जयपुर में है। बाईट-डॉ मोहनीश ग्रोवर,ENT स्पेशलिस्ट SMS अस्पताल
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Oct 24, 2025 12:10:17
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी के फेज थर्ड थाना के अनुसार हरचंदपुर गांव में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो की सत्यता खुलकर सामने आई। पुलिस जांच में पाया गया कि वीडियो को मुर्गों की लड़ाई बताकर वायरल किया गया था, लेकिन यह गांव के दलित समाज की दशकों पुरानी परंपरा से जुड़ा है। दिवाली के बाद ग्रामीण एक-दूसरे को उपहार स्वरूप मुर्गे भेंट करते हैं और इसे शुभ मानते हैं; किसी प्रकार की जुआ या पशु क्रूरता नहीं है। जांच से यह भी पता चला है कि कुछ लोगों ने पारंपरिक आयोजन के वीडियो को गलत अर्थ देकर भ्रामक खबर फैलाई और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की। इस बीच पूछताछ में कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने लगे, जिसे रोकने के लिए फेज थर्ड थाना ने पांच लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top