Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Central Delhi110006

दिल्ली में मानसून शुरू होते ही जल जनित बीमारियां भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं

Jul 27, 2024 06:45:21
New Delhi, Delhi

दिल्ली में मानसून के आगमन के साथ ही जल जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बारिश के कारण जगह-जगह गंदगी और जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे मक्खी और मच्छर पनप रहे हैं। सदर बाजार में गंदगी के ढेर और जलभराव के चलते व्यापारी और स्थानीय निवासी परेशान हैं। उनका कहना है कि बारिश के दौरान गंदगी बढ़ जाती है और जमा पानी की वजह से मच्छर उत्पन्न होते हैं, जिससे बीमारियां फैल रही हैं। इसके अलावा, बारिश के चलते सीवर के रास्ते गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है, जिससे जल जनित बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 04, 2025 14:27:42
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रेभा मुरादपुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हुए हैं । घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर गाजी निवासी प्रेमपाल पुत्र राम रूप अपने साथी अश्वजीत गौतम पुत्र सुधीर राजन तथा एक अन्य साथी के साथ बाइक से आलमनगर से वापसी कर रहा था। गुरुवार की शाम 6:30 बजे रेभा मुरादपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन तीसरे साथी साफ बच गया। घायलों को तत्काल सीएचसी लाया गया परंतु हालत गंभीर होने की वजह से प्रेमपाल को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 04, 2025 14:17:38
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल बाजार थाना पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए बडोरा मंडी से चोरी हुए ट्रैक्टर–ट्रॉली को मात्र 48 घंटे में आरोपी सहित बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। संजू सलाम का ट्रैक्टर–ट्रॉली अज्ञात आरोपी द्वारा चुरा लिया गया था。 मामले की FIR थाना बैतूल बाजार में दर्ज की गई थी。 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की जानकारी के आधार पर संदिग्ध की तलाश शुरू की。 मिलानपुर टोल टैक्स के आगे हवाई पट्टी के पास से ट्रैक्टर–ट्रॉली बरामद की गई。 आरोपी विशाल तुमडाम को चोरी किए वाहन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया。 पुलिस ने ट्रैक्टर–ट्रॉली को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Dec 04, 2025 14:17:21
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा जिले में मतदाता सूची को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाने के लिए चल रही SIR प्रक्रिया अब 100 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। जिले की दोनों विधानसभाओं के 4 लाख 77 हजार 558 मतदाताओं के सभी फॉर्म्स का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस काम को पूरी तरह मिशन मोड में अंजाम दिया। SIR प्रक्रिया के दौरान जिले में लगभग 20 हजार से अधिक ऐसे मतदाता मिले, जिनकी प्रविष्टि दोहराई गई थी, जो दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो चुके थे या जो उपलब्ध ही नहीं थे। इन सभी प्रविष्टियों को नियमानुसार चिन्हित कर अपडेट किया जा रहा है। इस व्यापक अभियान के लिए 611 BLO को विशेष प्रशिक्षण देकर फील्ड में लगाया गया। वहीं तकनीकी समर्थन के लिए जिला और तहसील स्तर पर वार रूम तैयार किए गए, जहाँ तकनीकी विशेषज्ञों की टीम लगातार डेटा की निगराणी और मिलान का कार्य करती रही। SIR प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जिला निर्वाचन कार्यालय मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद आने वाली दावा आपत्तियों के त्वरित निराकरण के लिए तैयार है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, IAS नंदा भलावे कुशरे
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 04, 2025 14:16:52
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 04, 2025 14:16:34
Motihari, Bihar:चम्पारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने गुरुवार को सुगौली पुलिस सर्किल के थानों का वार्षिक रूटिन निरीक्षण किया। उनके आगमन पर सार्जेंट सर्वेश कुमार ने पुलिस जवानों के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का सैल्यूट दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस अंचल पोस्ट का अवलोकन और थाना के अभिलेखों के संधारण का अवलोकन किया। डीआईजी श्री राय ने बताया कि अवलोकन में अभिलेखों की संधारण की स्थिति की समीक्षा की जाती है। जिसमें विधि-व्यवस्था की स्थिति, क्राइम कंट्रोल की स्थिति, कांडों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की जाती है। उन्होंने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा निरीक्षक के दौरान की जाएगी। अधुरे कांडों के अनुसंधान को पुरा करावाकर उसका निष्पादन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षक का मुख्य उद्देश्य अन्य कामों के साथ क्राइम कंट्रोल करना है। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान अभिलेखों की समीक्षा के आधार पर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा। निरीक्षक के दौरान सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, रक्सौल एसडीपीओं मनीष राज, रक्सौल पर्यवेक्षी पदाधिकारी प्रकाश कुमार, सुगौली पुलिस अंचल निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह, रामगढवां थानाध्यक्ष, हरैया और पलनवा के थानाध्यक्ष मौजूद रहे。
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 04, 2025 14:16:14
Motihari, Bihar:एसएसबी मानव तस्करी रोधी इकाई ने रक्सौल बॉर्डर से हिन्दू लड़की को टारगेटेड लव ट्रैप से मुक्त कराया है। सीमा सुरक्षा एजेंसियों को आंख में धूल झोंकने के लिए मोहम्मद अजमुल्ला अली को बुर्का पहनाकर नेपाल लेकर जा रहा था। मानव तस्करी रोधी इकाई(SSB) टीम ने मैत्री ब्रिज पर बुर्का पहनी हुई लड़की को संदेह के आधार पर रोक कर जब टीम द्वारा दोनों से प्रारम्भिक पूछताछ किया तो व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद अजमुल्लाह अली बताया और झूठ बोला कि नाबालिग लड़की का नाम सलीमा बेगम है। पूछताक्ष में खुलासा हुआ कि लड़का मुस्लिम समुदाय और नाबालिग लड़की हिन्दू समुदाय से है, जिसे इस्लाम धर्म और बुर्का पहनने के लिए विवश किया गया था। मानव तस्करी रोधी इकाई और प्रयास जैक सोसाइटी (एन जी ओ) द्वारा लड़का एवं लड़की दोनों से अलग-अलग पूछताछ पर पता चला लड़का पश्चिमी चंपारण, बिहार का रहने वाला है, जो सोशल मीडिया के ज़रिये लड़की से दोस्ती की फ़िर प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने और नौकरी दिलवाने का वादा करके दिनांक 13/11/25 को नाबालिग लड़की को उसके घर पश्चिमी चम्पारण से भगाकर गुरुग्राम (हरियाणा) ले गया, जहां नाबालिग लड़की के साथ शादी करने के नाम पर शारीरिक शोषण करता रहा। मोहम्मद अजमुल्लाह अली ने अपना धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया। नाबालिग लड़की के परिजन द्वारा किडनैपिंग के मामले में लोकल पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई तो मोहम्मद अजमुल्ला अली ने पुलिस से बचने के लिए हरियाणा से नेपाल में छिपने का प्लान किया। नाबालिग लड़की के मासूमियत का मोह लिया गया, जिसपर नाबालिग लड़की बिना कुछ सोचे समझे भरोसा करके प्रेमजाल में फंस कर इतना बड़ा कदम उठाई। व्यक्ति द्वारा लड़की को अपना धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया बुर्का पहनाकर नेपाल ले जा रहा था। इसी दौरान रक्सौल बॉर्डर पर पकड़ा गया। नाबालिग लड़की और व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए हरैया पुलिस स्टेशन रक्सौल को सौंप दिया गया।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 04, 2025 14:15:47
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 04, 2025 14:15:33
Chittorgarh, Rajasthan:राजधानी रायपुर में बीएलओ से हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में बीएलओ घटना की निंदा करते हुए रायपुर कलेक्टर से मुलाकात किए हैं। मुलाकात कर बीते बीएलओ टीम हमला करने वाली महिला की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराजगी जताई गई, और जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष पद्मावती साहू ने कहा कि कई जगहों पर बीएलओ से दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा यदि जल्द आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई तो SIR का काम बंद कर दिया जाएगा। वहीं पीड़ित बीएलओ वंदना सोनी ने कहा- हम न्याय की मांग करने पहुंचे हैं; मारपीट करने वाली महिला अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, हम गिरफ्तारी की मांग करते हैं।।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 04, 2025 14:09:28
Panchkula, Haryana:पंचकूला पुलिस की एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने विदेश भेजने के नाम पर चल रहे एक बड़े अंतर्राज्यीय फर्जी वर्क वीज़ा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता महिला पंचकूला के सैक्टर-14 स्थित वेस्टएड वीजा सोल्यूशंस की प्रतिनिधि है, ने डीसीपी पंचकूला कार्यालय में इस ठगी की शिकायत दी थी। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मिली शिकायत के आधार पर 22 जुलाई 2025 को थाना सेक्टर-14 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 61, 316(2), 318(4), 336(3), 338, 340 एवं इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। शिकायत में बताया गया था कि वह पिछले साल उनके जानकार वीज़ा एजेंटों ने अपने ग्राहकों को फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली का वर्क वीज़ा दिलाने के लिए आरोपी गुरचरण सिंह से संपर्क कराया था, जिसने स्वयं को वैध वर्क परमिट लाइसेंसधारक बताते हुए सफलता का झांसा दिया। प्रतिनिधि तरनप्रीत कौर ने 8 युवाओं के वीज़ा के नाम पर उसे 48,25,600 रुपये सौंपे और उनके पासपोर्ट व दस्तावेज़ भी दे दिए। आरोप है कि गुरचरण सिंह ने मार्च व अप्रैल में फर्जी उड़ान तारीखें दीं, लेकिन किसी की फ्लाइट सुनिश्चित नहीं हुई। इसके बाद अन्य एजेंट ने अपने क्लाइंट्स के साथ तरनप्रीत कौर के कार्यालय पहुंचीं और दबाव बनाकर दो ग्राहकों के 8,00,000 रुपये तरनप्रीत से ही वापस करवाए, जबकि यह राशि गुरचरण को दी गई थी। जब शिकायतकर्ता ने गुरचरण सिंह से पैसे वापस लेने की कोशिश की, तो वह फरार हो गया。 डीसीपी ने आगे बताया कि हमारी एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट इन्चार्ज योगविन्द्र सिंह व जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने टीम की साइबर सेल इन्चार्ज रामू स्वामी की टीम की मदद से कार्रवाई करते हुए 13 नवंबर को मुख्य आरोपी गुरचरण सिंह को पंजाब के नवाशहर से दबिश देकर गिरफ्तार किया और उसे पूछताछ से बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने 25 नवंबर 2025 को गिरोह के अन्य सदस्यों शहबाज उर्फ प्रजापति उर्फ गौरंग पुत्र मोहम्मद हुसैन वासी महाराष्ट्र, अनिकेत उर्फ ऋषि उर्फ कार्तिक पुत्र शंभू कार वासी जिला मुंगेर हाल जयपुर राजस्थान तथा अंशु कुमार पुत्र राजू शाह वासी जिला मुंगेर, बिहार को दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जांच में मिली जानकारी के आधार पर 30 नवंबर को पुलिस ने पांचवे आरोपी अजय सेठी वासी गन्नौर, जिला सोनीपत, जो कि पंकज शर्मा के फर्जी नाम का इस्तेमाल कर रहा था, समालखा पानीपत से पकड़ा। आरोपी शहबाज राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग खिलाड़ी भी रहा है। ये चारो आरोपी 5 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं। जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह के सदस्यों ने विदेश भेजने के नाम पर कई युवाओं को मुंबई के एक होटल में करीब एक माह तक रोके रखा। आरोपियो ने मिलकर जयपुर में एक नया ऑफिस भी खोला था ताकि राजस्थान में अपना नेटवर्क फैला सके। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि अब तक आरोपियों से 8 मोबाइल, 1 लैपटॉप, पंजाब–हरियाणा–चंडीगढ़ के 40 पासपोर्ट, फिनलैंड के 4 टीआरसी कार्ड, 6 चेकबुक, कई मुहरें, लगभग 10 एटीएम कार्ड और 6.75 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद के साथ-साथ आरोपी गुरचरण के खाते में 4 लाख रुपये फ्रीज भी करवाए है। आरोपियो से लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस जांच से यह भी पता चला है कि गिरोह के सदस्य लगातार फर्जी नामों का उपयोग करते थे और उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। मुख्य आरोपी गुरचरण सिंह के खिलाफ पंजाब में 6 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अजय सेठी के खिलाफ दिल्ली और सोनीपत में 4 आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। इसी तरह शहबाज और अनिकेत के खिलाफ सिरसा जिले में भी मामला दर्ज है। सभी मामले विदेश भेजने के नाम पर ठगी के है। अन्य आरोपियो की तलाश जारी है और उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। "विदेश अवसरों के नाम पर युवाओं को ठगने वाले नेटवर्क के खिलाफ पंचकूला पुलिस की नीति बिल्कुल स्पष्ट है, ऐसे अपराधी किसी भी हाल में बच नहीं सकते। इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हमारी टीम द्वारा की गई शानदार कार्रवाई का परिणाम है। हमारी प्राथमिकता युवाओं की मेहनत की कमाई और उनके भविष्य की सुरक्षा है और इसी प्रतिबद्धता के साथ हम ऐसे गैंगों पर और भी सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे"__शिवास कविराज, एडीजीपी (पुलिस आयुक्त पंचकूला- एवं- अध्यक्ष अवैध प्रवास मामले, हरियाणा)
60
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Dec 04, 2025 14:08:49
Sonipat, Haryana:सोनीपत और गोहाना शुगर मिल में पिराई सत्र का हुआ शुभारंभ हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने sir के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर जुबानी बाण चलाए एंकर - हरियाणा के सोनीपत और गोहाना में स्थित दोनों शुगर मिलो का आज पिराई सत्र का शुभारंभ हो गया है, हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने दोनों शुगर मिल के पिराई सत्र की हवन यज्ञ करके विधिवत रूप से शुरुआत की और इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा का गन्ना किसान विकसित भारत के अभियान में अहम योगदान दे रहा है तो सरकार किसानों का हर क्षेत्र में ध्यान रख रही है तो उन्होंने sir के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया।
15
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 04, 2025 14:08:29
Udaipur, Rajasthan:सूरत में डायमंड का काम करने वाले खेमराज डांगी को अनजान व्यक्ति के साथ बस में सफर करना महंगा पड़ गया. यात्री ने सोने के बाद डांगी को नशीली चीज सुंघाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद वह दो तोला वजनी सोने की चेन, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गया. अपने साथ हुई इस घटना के बारे में डांगी को उदयपुर पहुंचने के बाद पता चला. डांगी को जब होश आया तो वे पुलिस चौकी में थे. जानकारी मिलने पर परिजन भी पुलिस चौकी पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. डांगी ने बताया कि स्लीपर कोच में उनके साथ बैठे यात्री चने खा रहा था. उसने उन्हें भी चने खिलाए. नींद आने के बाद उनके साथ क्या हुआ उन्हें इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है.
76
comment0
Report
Advertisement
Back to top