जम्मू में BSF का ऑपरेशन, BSF ने एंटी टंनल ड्राइव चलाया..हाई-टेक हथियारों के साथ निगरानी
जम्मू में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ा ऑपरेशन चलाया है। जानकारी के अनुसार BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘एंटी टनल ड्राइव’ शुरू करते हुए हाई-टेक उपकरणों और आधुनिक हथियारों की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन किया। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से सुरंग बनाकर आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की जा सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए BSF ने सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। ड्रोन, नाइट-विजन कैमरे और ग्राउंड सेंसर की सहायता से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|