Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Surguja497001

अम्बिकापुर में NDPS मामले का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Jun 30, 2024 15:25:00
Ambikapur, Chhattisgarh

गांधीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीली इंजेक्शन बेचने की सूचना पर दो बदमाशों को पकड़ा गया। सूचना के अनुसार मेडिकल जांच के दौरान एक आरोपी फरार हो गया था। जिसके चलते बाद में, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे बनारस रोड स्थित नाली में छिपा हुआ पाया और गिरफ्तार किया। साथ ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSandeep Singh
Nov 08, 2025 09:01:24
Shimla, Himachal Pradesh:पांच गुटों में बंटी है भाजपा, अपने आप को कलयुग के पांडव साबित करने में जुटे हैं भाजपा। मुख्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने गुटबाजी के आरोपों पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था और पांच पांडवों के कांग्रेस पर भारी पड़ने के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है और भाजपा पर झूठ बोल कर षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांडवों ने अपने अधिकार की लड़ाई लड़ी थी लेकिन भाजपा पांच गुटों में बंटी है और वो यह बताए आपने हिमाचल के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। प्रधानमंत्री ने हिमाचल आ कर 15 सौ करोड़ की घोषणा की थी उसे दिलाने के लिए प्रधानमंत्री के पास क्या भाजपा के नेता गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से आपदा आई है एक बार भी हिमाचल भाजपा नेता केंद्र के पास नहीं गए। 2023 जब आपदा आई, उस समय विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया और भाजपा उसके विरोध में खड़ी हुई। अब ये अपनी नाकामी छुपाने के लिए ये अपने आप को कलयुग के पांडव साबित कर रहे हैं। पांडव सत्य की लड़ाई लड़े थे अधिकारों की लड़ाई लड़ते थे लेकिन भाजपा झूठ की लड़ाई लड़ रहे हैं। अपने आप को प्रभावी साबित करने के लिए षड्यंत्र रचने का काम कर रहे हैं। भाजपा षड्यंत्र रचने के बजाय पांचों गुट एक साथ पीएम मोदी के पास जाए और मंत्रिमंडल भी आपदा पीड़ितों के लिए उनके साथ जाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल ध्यान भटकाने का काम कर रही है। जयराम ठाकुर ने बीते दिनों यह कहा कि जो जितना बड़ा नेता है वो सीटें भी जीत के दिखाए। मंडी में अनुराग के नारें लगे कि भविष्य का नेता कैसा हो। इससे साफ जाहिर है कि भाजपा गुटों में बंटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश हित की बात करनी चाहिए। भाजपा की पूर्व सरकार ने जो हिमाचल की संपदा को बेचा है उसके तथ्य के साथ जल्द सरकार खुलासा करेगी।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 08, 2025 09:00:29
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के साथ साथ एयर पोर्ट से जल्द उड़ान चालू करने को लेकर प्रशासन ने की बड़ी करवाई। सेल व जिला प्रशासन ने की संयुक्त करवाई, सेक्टर 12 स्थित झुग्गी झोपडी बनाकर किये गए अतिक्रमांकरियो के खिलाफ चला बुलडोजर, पांच दर्जन से अधिक झोपडीनुमा घर को किया डोजरिंग, अग्निश्मन, एम्बुलेंस, अश्रुगैस से लैस होकर पहुंची थी पुलिस,कई अधिकारी रहे मौजूद, एक सौ अधिक पुलिस बल रहे तैनात बोकारो प्रशासन ने एयरपोर्ट विस्तारिकरण मे बाधक बन रहे अवैध अतिक्रमनकारियों के खिलाफ बड़ी करवाई की है। सेक्टर 12 मोड़ स्थित अवैध अतिक्रमण कारियो के खिलाफ बुलडोजर चलाकर करीब पांच दर्जन झोपडीनुमा घरों को जमींडोज कर दिया। बतादे की इन झोपड़ियो मे बुचड़खाना संचालित होता था। जो एयरपोर्ट संचालन मे बाधक था। आज के करवाई के बाद एकबार फिर एयरपोर्ट चालू होने की संभावनाएं प्रबल हो गयी है। यह अभियान बोकारो स्टील प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त अभियान मे चला। मौके पर सेल एवं प्रशासन के दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे। अभियान शुरू होने के पूर्व पहले उक्त जगह को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दी गयी। इसके बाद कई जेसीबी पहुंचा जिसके बाद अभियान शुरू की गयी। बार बार स्वतः खाली कराने को लेकर मैंकिंग की गयी। मौके पर संभावित खतरे को देखते हुए एम्बुलेंस, अग्निश्मन,अश्रुगैस के साथ प्रशासन पहुंची थी।
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 08:58:37
4
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 08, 2025 08:57:06
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में कुएं में गिरा बुजुर्ग व्यक्ति.....पास में बैठा हुआ था,अचानक गिरा..... पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला, अस्पताल में भर्ती...... रेवाड़ी शहर के बैद्यवाड़ा मोहल्ला के एक बगीची में स्थित कुएं में शनिवार को एक बुजुर्ग गिर गया। बुजुर्ग कुएं के पास बैठा था, तभी किसी कारणवश वह कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरने की आवाज सुनकर पास के मंदिर के पुजारी और स्थानीय पार्षद रंजना भारद्वाज तुरंत मौके पर पहुंचे。 घटना की गंभीरता को देखते हुए पार्षद रंजना भारद्वाज ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भाड़ावास गेट चौकी की पुलिस टीम पूरी तैयारी के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया。 मंदिर के पुजारी लगातार बुजुर्ग को निकालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। पुलिस को फोन करते ही पूरी टीम तुरंत पहुंच गई। पुलिस ने कुएं में एक रस्सा फेंका और बुजुर्ग उसको पकड़कर बाहर निकाल डीएम पुलिस तत्परता व सूझबूझ से बुजुर्ग की जान बच गई। रेस्क्यू के बाद बुजुर्ग को तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस इंचार्ज सुमन ने जानकारी दी कि उत्तम नगर निवासी बुजुर्ग पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
1
comment0
Report
DRDivya Rani
Nov 08, 2025 08:56:51
Panchkula, Haryana:पंचकूला में विधायक चंद्रमोहन ने शनिवार को अपने निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में नगर निगम और विधानसभा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई Adhoc Committee को उच्च न्यायालय में चुनौती देने के बाद आखिरकार सरकार को इसे निरस्त करना पड़ा — जो पंचकूला की जनता और लोकतंत्र की जीत है। चंद्रमोहन ने कहा कि पिछले पाँच वर्षों में नगर निगम पंचकूला में चुने गए प्रतिनिधियों के प्रस्तावों को लागू नहीं किया गया। सैक्टर-8, 9 और 10 की पेड़ पार्किंग की बकाया राशि, अवैध माइनिंग, और निगम भूमि के दुरुपयोग जैसे मामलों में निगम और ठेकेदारों की मिलीभगत उजागर हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा चुकी है, करोड़ों खर्च होने के बावजूद जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। पंचकूला सफाई रैंकिंग में भी पीछे चला गया है — इस वर्ष रैंक 19 रहा। वहीं, मानसून के बाद सड़कों की हालत खस्ता, गड्ढों से भरी गलियों और घटिया निर्माण कार्य पर भी सवाल उठाए गए। AMRUT योजना के तहत करीब 40 करोड़ की सीवरेज व्यवस्था को “फेल” बताते हुए विधायक ने कहा कि जनता के पैसे की बर्बादी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम की भूमि को सत्ता से जुड़े लोगों को ट्रस्ट के नाम पर हड़पने का सिलसिला चल रहा है। बरसात में सैक्टर-19 और अन्य इलाकों में हर साल घरों में पानी घुसने की समस्या पर उन्होंने कहा कि विभागों में समन्वय की भारी कमी है। कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “पंचकूला जैसे शांतिप्रिय जिले में चोरी, लूट, नशाखोरी और आत्महत्या के मामले रोज़ सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन बेबस नज़र आ रहा है।” विधायक चंद्रमोहन ने आगे कहा कि विपक्षी सांसदों, विधायकों और पार्षदों को सरकारी कार्यक्रमों से दूर रखना लोकतंत्र के खिलाफ है। “सरकारी पट्टियों और कार्यक्रमों में विपक्ष के जनप्रतिनिधियों के नाम तक नहीं लिखे जाते।” उन्होंने धारा 7A और परिवार पहचान पत्र के मामलों में भी सरकार की नीतियों को गरीब विरोधी बताया। कहा कि BPL सूची से पात्र परिवारों को बाहर कर देना सरकार की संवेदनहीनता को दिखाता है। नगर निगम की कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी और विज्ञापन बोर्डों के जरिये हो रही राजस्व हानि पर भी विधायक ने तीखा प्रहार किया। चंद्रमोहन ने कहा — “मैं हमेशा जनता के बीच रहता हूं। मेरे घर के दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले हैं। मैं जनता की आवाज़ बनकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।” प्रेस वार्ता में उनके साथ सलीम, संदीप सोही, अक्षयदीप, गुरमेल कौर, उषा रानी, गौतम प्रसाद, नवीन बंसल (एडवोकेट), मनीष छाछिया (एडवोकेट), गुरमीत नंबरदार, ओम शुक्ला, पंकज वाल्मीकि सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
3
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 08, 2025 08:56:10
Jhajjar, Haryana:पटेल की जयन्ती पर भाजपा निकालेगी सड़क व पदयात्राएं झज्जर में होगा 10 व 11 नवम्बर को पदयात्राओं का आयोजन भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में दी जानकारी धनखड़ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को बताया भारतीय एकात्मता का कारीगर कहा: पटेल को बताया गया ठाडा व्यक्तित्व था धनी,इसीलिए कहा जाता है उन्हें लौहपुरूष धनखड़ बोले,भाजपा का लक्ष्य राज और देश को बदलना नही,लक्ष्य है समाज आैर व्यवस्था को बदलने का कहा: किसान आंदोलन से मिली थी सरदार वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधी वंदे मातरम की 150वीं जयन्ती को लेकर भी बोले भाजपा राष्ट्रीय सचिव आेपी धनखड़ कांग्रेस पर लगाया समझौतावादी नीति से वंदे मातरम के 4 अंतरें हटाने का आरोप कहा: देश की आत्मा का नारा बना है वंदे मातरम,150जयन्ती पर शानदार ढंग से हुई वंदे भारत की प्रस्तुति
3
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 08, 2025 08:55:58
Sawai Madhopur, Rajasthan:वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर आज सवाई माधोपुर में जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित इंद्रा मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीपप्रज्वलित कर एवं महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बालक बालिकाओं द्वारा वंदे मातरम् थीम पर राष्ट्रभक्ति गीतों व गानों पर प्रस्तुतियां दी गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया गया। इस दौरान राजकीय महाविधालय के प्रोफेसर ने वंदे मातरम् गीत पर व्याख्यान दिया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत की प्रासंगिकता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत बंकिमचंद्र चटर्जी ने लिखा था, यह गीत उनके बंगाली उपन्यास आनंदमथ में शामिल था, जो 1882 में प्रकाशित हुआ था। बाद में रविन्द्रनाथ टैगोर ने इसे संगीतबद्ध किया और यह गीत भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक प्रमुख गीत बन गया। 24 जनवरी 1950 को, भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकार किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत के बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए कि किस तरह से यह गीत राष्ट्रीय गीत बन गया और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस गीत ने किस तरह से पूरे देश को एकता के सूत्र में बंध दिया। कार्यक्रम में वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन हुआ। इसके बाद जिला कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा इंद्रा मैदान पर लगाई गई महापुरुषों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम् बाईक रैली निकाली गई, बाईक रैली को जिला कलेक्टर ने हरिझड़ी दिखाकर रवाना किया। वंदे मातरम् बाईक रैली इंद्रा मैदान से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस इंद्रा मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुई।
4
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 08, 2025 08:55:17
Delhi, Delhi:गुरुवार दोपहर में दिल्ली एयरपोर्टपे AMSS में तकनीकी गड़बड़ी के कारण फ्लाइट डेटा एटीसी (ATC) को ट्रांसफर नहीं हो रहा था डेटा को मैन्युअल ट्रांसफर करने का प्रयास किया जा रहा है शुक्रवार आते-आते गड़बड़ हो गई क्योंकि वजह से दिक्कत बढ़ गई और 800 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली हवाईअड्डे पर एक दिन में 1500 उड़ानें, तकनीकी गड़बड़ वजह से काफी उड़ान में देरी हुई और रद्द भी। इसके बाद आस-पास के राज्यों में भी एयरपोर्ट पर दिक्कत आने लगेगी और फ्लाइट में देरी हुई शनिवार सुबह तक काफी हद तक दिक्कत का समाधान हो गया, स्थिति सामान्य हो गई है, उड़ान के आगमन और प्रस्थान का इंतजार करने का समय कम हो गया है। दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट कर ये जानकारी दी......
1
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 08, 2025 08:55:09
Kota, Rajasthan:Kota उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए आपसी झगड़े में युवक की मौत, फायरिंग एवं धारदार हथियारों से किया था हमला, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, उद्योग नगर थाना पुलिस ने हत्या में मुकदमा किया दर्ज, क Kishorapura निवासी आसिफ कालिया की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने MBs अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया है वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या में मुकदमा दर्ज किया गया है उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरपुरा निवासी आसिफ कालिया जो फल सब्जी मंडी में ठेला लगाने का काम करता था उसकी आपसी रंजिश चल रही थी जिसके चलते न्यू मोटर मार्केट में बदमाशों ने उसके ऊपर हमला कर दिया इलाज के दौरान मौत हो गई मामले में हत्या में मुकदमा दर्ज किया गया है परिजनों ने बताया कि घटना के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की थी वहीं कुल्हाड़ी से भी वार किया था फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
1
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Nov 08, 2025 08:53:43
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में आगामी 15 नवम्बर से धान ख़रीदी शुरु होने वाला है जिसे लेकर इन दिनों छत्तीसगढ़ के जशपुर में बिचौलियों के द्वारा लगातार बाहरी राज्यों से धान मंगाकर भंडारण करने का सिलसिला जारी है। अवैध धान की सूचना मिलने पर अधिकारी लगातार सम्बंधित ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं। इसी तारतम्य में जशपुर जिले के पत्थलगांव में राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने सुखरापारा स्थित 2 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध तरीके से भंडारण कर रखे हुए धान जब्त किया है। जिसके बाद बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि व्यवसायी जगदीश अग्रवाल के गोदाम से 68 क्विंटल और व्यवसायी रमेश अग्रवाल के महामाया ट्रेडिंग से 67 बोरी धान अवैध तरीके से भंडारण कर रखा गया था जिसे जब्त कर मंडी समिति को सौंप दिया गया है। जिसपर मंडी लायसेंस के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
4
comment0
Report
AKAlok Kumar
Nov 08, 2025 08:53:27
Sithmara, Uttar Pradesh:कानपुर देहात में दो नवजातों को मौत के हवाले कर दिया गया— एक को जिंदा दफनाया गया, दूसरे को ठंड में निर्वस्त्र झाड़ियों में फेंका गया; इंसानियत बने देवदूतों ने दोनों को दिया नया जीवन। कानपुर देहात में मानवता को झकझोर देने वाला मामला जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से सामने आया है जहां जन्म के कुछ घंटे बाद ही दो मासूमों को उनके अपने मौत की नींद सुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ गए। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। पहला मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव का है, जहां एक नवजात बच्चे को परिजन गुरुवार रात परिषदीय विद्यालय के पास खेत में जिंदा दफनाकर चले गए। सुबह जब गांव की एक पशुपालक महिला सुनीता देवी बकरियों के लिए चारा लेने गईं, तो उन्होंने कुत्तों को मिट्टी खोदते देखा। पास जाकर देखा तो मिट्टी से बच्चे के पैर बाहर निकले हुए थे। सुनीता ने तुरंत कुत्तों को भगाया और बच्चे को बाहर निकाल लिया। उन्होंने बच्चे को अपने आंचल से ढककर घर ले जाकर नहलाया और दूध पिलाया। फिर अपने पति देवेंद्र के साथ उसे उपचार के लिए सीएचसी सिकंदरा ले गईं। फिलहाल बच्चा सुरक्षित है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरा मामला शिवली थाना क्षेत्र के बलियापुर गांव का है, जहां एक नवजात बच्ची को परिजनों ने ठंड में निर्वस्त्र झाड़ियों में फेंक दिया। सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक आलोक को जब बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने पास जाकर देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। दोनों नवजातों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बताया कि दोनों मासूम पूरी तरह स्वस्थ हैं। बच्चों के माता-पिता की तलाश जारी है। किसी को जानकारी हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या बाल कल्याण समिति को सूचना दें।
4
comment0
Report
MPManish Purohit
Nov 08, 2025 08:53:08
Mandsaur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण में दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल चीतों के संरक्षण और प्रजनन के कार्यों की समीक्षा करने के लिए पहुंचा। इस दौरे के बाद प्रतिनिधिमंडल ने किए जा रहे कार्यों पर संतोष जताया। वन मंडल अधिकारी संजय रायखेरे द्वारा बताया गया कि पांच सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल نے 6 और 7 नवंबर, 2025 को गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया। उज्जैन के मुख्य वन संरक्षक एम.आर. बघेल, मंदसौर के वन मंडल अधिकारी संजय रायखेरे और गांधी सागर अभयारण्य के अधीक्षक अमित राठौर ने पिछले तीन वर्षों में गांधी सागर में चीता प्रबंधन पर किए गए कार्यों पर विस्तृत प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद चीता परियोजना कार्य क्षेत्र का दौरा किया गया। दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल ने चीता परियोजना के तहत चीता संरक्षण में भारत सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और गांधी सागर अभयारण्य प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल एडवोकेट एंथनी मिशेल, कार्यालय प्रमुख और उप मंत्री नरेंद्र सिंह के कैबिनेट संपर्क अधिकारी, काम चेट्टी, सेवानिवृत्त अधिकारी, सैम फरेरा, सैनपार्क्स के प्रमुख जीवविज्ञानी, ब्रेट कवरडेल, एजेमवेलो केजेडएन वाइल्डलाइफ में पशु वैज्ञानिक, जीनेटा सेलियर, सैनबी में वरिष्ठ वैज्ञानिक, एव भारतीय प्रतिनिधिमउल्: एस. पी. यादव, प्रबंध निदेशक, इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (आईबीसीए) और सुभरंजन सेन, पीसीसीएफ (वन्यजीव) और सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू, मध्य प्रदेश, साजिद सुल्तान, एआईजी, एनटीसीए, भारत सरकार, बिपिन सी.एम., परियोजना वैज्ञानिक द्वारा चीता प्रोजेक्ट क्षेत्र का सघन भ्रमण कर अवलोकन कर मार्गदर्शन दिया गया।
2
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 08, 2025 08:52:53
Gulmarg, :Press Club Gulmarg Pays Tribute to Late Journalist Shahid Masood Bukhari on His Fourth Death Anniversary Dua-e-Maghfirat and Condolence Program Held at Press Club GULMARG Gulmarg Press Club Pays Tribute to Late Journalist Shahid Masood Bukhari on His Fourth Death Anniversary The Gulmarg Press Club paid heartfelt tribute to the late senior journalist, broadcaster, and former Editor-in-Chief of KTV News Urdu, Shahid Masood Bukhari, a resident of Qazipora Tangmarg, on his fourth death anniversary. Remembered as “the voice of the voiceless” in the field of journalism, Shahid Masood Bukhari’s contributions to media and society continue to inspire journalists across Kashmir. On the occasion, Chairman Press Club Gulmarg B.A. Sagar and General Secretary Press Club Gulmarg Aadil DAR led the members in paying rich tributes to the late journalist. The gathering offered prayers for the eternal peace of his soul and sought the highest place for him in Jannah. Bukhari was known for his honesty, dedication, and integrity throughout his distinguished career. He served at All India Radio Srinagar, Doordarshan Srinagar, ANN News As News Editor and KTV Urdu News, among other media platforms. He was the pioneer behind several popular programs, including “Akse Parwaz” on Doordarshan Srinagar, and introduced various Gojri-language shows on AIR Srinagar, including the renowned program “Wadi Ki Awaz.” His relentless efforts to uplift journalism and his commitment to truth and social causes have left an indelible mark on Jammu and Kashmir’s media landscape. His work and legacy will continue to be remembered for generations. The Gulmarg Press Club once again expressed its deepest respect and prayers for Shahid Masood Bukhari, acknowledging his invaluable contributions to journalism and society. visual and bytes Chairman Press Club Gulmarg B.A. Sagar
1
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 08, 2025 08:52:43
Raipur, Chhattisgarh:बालोद दुर्ग रेंज में पुलिसिंग को और बेहतर बनाने और जनसंपर्क को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने आज बालोद से 'अनुभव एप' की शुरुआत की है। इस ऐप के जरिए अब जनता सीधे तौर पर पुलिसिंग की गुणवत्ता पर अपनी राय दे सकेगी। बालोद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लॉन्च हुए इस ऐप को जनता और पुलिस के बीच विश्वास का नया पुल माना जा रहा है। आईजी गर्ग ने बताया कि इस ऐप की मदद से थानों में मिलने वाली सुविधाओं, बैठक व्यवस्था, पेयजल, और कर्मचारियों के व्यवहार जैसी चीजों पर फीडबैक लिया जाएगा। यह ऐप पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार लाने और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने में मदद करेगा। सभी थानों के बाहर QR कोड लगाए जाएंगे, जिससे लोग तुरंत अपनी राय दे सकेंगे। आईजी ने बताया कि ऐप से प्राप्त सभी फीडबैक सीधे उनके पास पहुंचेंगे, जिनकी लगातार निगरानी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बालोद पुलिस निरीक्षक योगेश पटेल इस ऐप की निर्माण टीम का हिस्सा रहे हैं। डिजिटल युग की इस पहल को पुलिस विभाग ने 'विश्वास की ओर एक कदम' बताया है।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top