Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Surajpur497229

सूरजपुर में ढाई साल की बच्ची पर ट्रैक्टर चढ़ा; हादसा, जांच जारी

OTOP TIWARI
Nov 13, 2025 11:03:32
Surajpur, Chhattisgarh
ब्रेकिंग सूरजपुर खेत में सो रही ढाई साल की बच्ची पर ट्रैक्टर चढ़ गया; ट्रैक्टर के पीछे सो रही थी बच्ची; धान ढोई के बाद बैक करते समय हादसा; बिहारपुर थाना क्षेत्र के नावाटोला इलाके का मामला; पुलिस जांच में जुटी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKULWANT SINGH
Nov 13, 2025 12:41:26
Yamuna Nagar, Haryana:जिला प्रशासन यमुनानगर ने सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत “हर घर छत” योजना की अनूठी पहल कर जनसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिले के सात ब्लॉकों में अब तक 450 घर इस योजना के लिए चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 100 परिवारों के मकानों के नवीनीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। यह योजना उन जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत लेकर आई है, जिनके मकान बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हो गए थे और वे आर्थिक तंगी के कारण मरम्मत नहीं कर पा रहे थे। यमुनानगर जिला सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, उपायुक्त पार्थ गुप्ता सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सीएसआर परियोजना में सहयोग देने वाली यमुना ऑटो और इसजैक कंपनी के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री राणा और विधायक अरोड़ा ने लाभार्थी परिवारों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जानकारी दी कि “हर घर छत योजना” से लाभान्वित परिवार भविष्य में किसी अन्य सरकारी आवास योजना—जैसे डॉ. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना या प्रधानमंत्री आवास योजना—का लाभ लेने से वंचित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास सरकार और निजी क्षेत्र के बीच सामंजस्य का परिणाम है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है。 कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने लाभार्थियों से संवाद कर उनकी अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा: “यह प्रशासन और निजी क्षेत्र के सहयोग से जनकल्याण का उत्तम उदाहरण है। सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को सुरक्षित छत और सम्मानजनक जीवन मिले।” विपक्ष के “वोट चोरी” जैसे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा: “जनता सब जानती है, कौन काम करता है और कौन अफवाह फैलाता है। जनता ही तय करती है कि सच्चाई किसके साथ है。”
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Nov 13, 2025 12:38:49
Panipat, Haryana:हरियाणा में आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे — महिपाल ढांडा का दो टूक बयान आरडीएक्स बरामदगी पर बोले शिक्षा मंत्री — जल्दबाजी में टिप्पणी नहीं, ठोस कदम उठाए जाएंगे दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता — फरीदाबाद, पानीपत, यमुनानगर में जागरूकता अभियान तेज़ करने के निर्देश हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा है कि अब यह साफ दिखाई दे रहा है कि आतंकवाद का एक चेहरा है और उनके मंसूबे मानवता को खत्म करने के हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी किसी भी तरह की संवेदना नहीं रखते और लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिनका मकसद देश में भय का माहौल बनाना है। महिपाल ढांडा ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार आतंकवाद से सख्ती से निपट रही हैं, और राज्य में किसी भी आतंकी गतिविधि या उनके तारों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा — “हरियाणा में आतंकवाद की जड़ें पनपने नहीं दी जाएंगी। सरकार इन तत्वों के खिलाफ पूरी ताकत से काम कर रही है।” उन्होंने कहा कि देश का जवान अपनी जान हथेली पर रखकर आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहा है, और हर स्तर पर सरकार सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में काम कर रही है। आरडीएक्स बरामदगी के हालिया मामले पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन जो भी ठोस कदम होंगे, सरकार जरूर उठाएगी। दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर भी शिक्षा मंत्री ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को इस दिशा में और सख्त कदम उठाने होंगे। महिपाल ढांडा ने बताया कि हरियाणा के तीन बड़े शहर — फरीदाबाद, पानीपत और यमुनानगर — में बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं, जहाँ प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रशासन को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “सरकार के साथ-साथ जनता को भी जागरूक होना होगा, तभी प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या पर काबू पाया जा सकता है।” बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
0
comment0
Report
BBBimal Basu
Nov 13, 2025 12:36:29
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 13, 2025 12:36:07
Kota, Rajasthan:ग्राम पंचायत मंडाना में सांसद खेल महोत्सव 2025 का हुआ आयोजन, खेल प्रतियोगिता में पांच टीमों के 51 खिलाड़ियों ने लिया प्रतियोगिता में विजेता टीम को किया पुरुस्कृत, ग्राम पंचायत मंडाना में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयेजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडाना में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि मंडल खेल संयोजक रामाकांत गौतम, मंडाना प्रशासक सरपंच संतोष मेवाडा, महात्मा गांधी विद्यालय प्रधानाचार्य सौरभ अवस्थी, द्वारा खिलाडियों व बच्चो को सम्बोधित किया। ग्राम पंचायत मंडाना में सांसद खेल महोत्सव 2025 के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई जिसमें स्थानीय खेल मेंदान में सभी मेच करवाये गये जिसमें विभिन खेलकुद प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों सहित 51 खिलाडियो ने भाग लिया।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 13, 2025 12:35:50
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 13, 2025 12:35:40
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 13, 2025 12:35:22
Jammu, :Society needs to stand up against terror sympathizers: Lieutenant Governor Lieutenant Governor, Shri Manoj Sinha said that the security forces are determined to dismantle terror ecosystem, but society too must join the fight and discharge its duties. “Society must actively counter terrorism because it is a multifaceted challenge and society plays a critical role in recognizing and reporting suspicious terror activities and counter the radicalization efforts,” he said. “I want to request the enlightened people that it is the need of the hour to expose those who give shelter to terrorists and creating extremist narratives. You must stand against such elements," the Lieutenant Governor said. He underscored that the terrorism poses a fundamental threat to the peace and progress and the people of Jammu Kashmir have suffered its brunt for more than three decades. “But now the youth here are increasingly dreaming of and working towards goals similar to those in rest of the country and desire for a better life and career," the Lieutenant Governor said “security forces are determined to dismantle terror ecosystem but society too must join the fight and discharge its duties” Society must actively counter terrorism because it is a multifaceted challenge and society plays a critical role in recognizing and reporting suspicious terror activities and counter the radicalization efforts. Sinha said. Lieutenant Governor said if the society doesn't stand up strongly against terrorists, then it will become the existential threat for society and destroy its stability, peace, and progress Terrorism poses a fundamental threat to the peace and progress, and the people of Jammu Kashmir have suffered its brunt for more than three decades. But now the youth here are increasingly dreaming of and working towards goals like those in rest of the country and desire for a better life and career. Sinha added.
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 13, 2025 12:34:37
Kota, Rajasthan:सांगोद कोटा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सांगोद नगरपालिका क्षेत्र मे होने वाले करीब 28 करोड़ 74 लाख की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर आयोजित किए गए यूनिटी मार्च में भी शामिल हुए। सांगोद नगरपालिका के सामने स्थित मैदान पर आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आने वाले समय पर कोटा में 200 सौ करोड़ की लागत का केंसर अस्पताल का निर्माण भामाशाह के सहयोग से करवाया जाएगा। ताकी ऐसी स्थिति में लोगो को काफी पैसा खर्च कर बाहर नही पड़े। साथ ही किसानों के लिए भामाशाह मंडी का भी पूर्ण विस्तार कराया जाएगा। अध्यक्ष बिरला ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा सहित किसी भी क्षेत्र में कोटा देश में पीछे नही रहेगा। उन्होने यह भी कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में अभी 600 करोड़ के विकास कार्य कराना प्रस्तावित है। इस मौके पर उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पांच 132 केवी जीएसएस व कई 33 केवी जीएसएस का निर्माण कार्य कराया जाएगा। आने वाले 3 वर्ष के अंदर हर किसान को दिन के समय कृषि के लिए बिजली आपूर्ति की जाएगी। उर्जा मंत्री ने कहा कि खेतों के रास्तों पर ग्रेवल डलवाने का कार्य भी जनसहयोग से पूरा किया जाएगा। प्रयास रहेगा कि ऐसा कोई गांव नही बचे जो रोड़ से नही जुड़ पाया हो। उर्जा मंत्री नागर ने कहा कि आगामी समय में बिजली का ऐसा काम किया जाएगा कि कम से कम 20 साल तक आपको इधर-उधर देखने की भी आवश्यकता नही पड़ेगी। इस मौके पर सुपाोषित मां अभियान के तहत गर्भवति मीिलाओं को पोषक किट का भी वितरण किया गया। समारोह में भाजपा के कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 13, 2025 12:34:12
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के आठनेर नगर में आज उन वक्त हंगामा मच गया, जब रास्ते से सामान हटाने की मामूली बात को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ा कि विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने एक हिंदू युवक के साथ मारपीट कर दी. आरोप है कि इस दौरान युवक के साथ मौजूद महिला और बच्चे के साथ भी अभद्रता की गई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों ने आठनेर नगर को बंद करा दिया और आरोपियों के अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस अधिकारी लगातार हिंदू संगठन के नेताओं से बातचीत कर रहे थे ताकि तनाव कम किया जा सके, लेकिन संगठन आरोपियों की गिरफ्तारी और अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. आखिरकार प्रशासन ने आरोपी के सरकारी जमीन पर बने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. अवैध निर्माण हटाए जाने के बाद हिंदू संगठनों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने विशेष समुदाय के तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. सुरक्षा की दृष्टि से नगर में पुलिस बल तैनात है.
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 13, 2025 12:33:52
Kushinagar, Uttar Pradesh:कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शादी टूट जाने के बाद से वह तनाव में था और पड़ोसियों से उसका विवाद चल रहा था, बीते बुधवार की रात विवाद ने हिंसक रूप ले लिया… बयां के 24 वर्षीय राहुल उर्फ काजू पर उसके पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने राहुल के सीने और शरीर पर 10 से 12 बार चाकू से वार किए। लहूलुहान राहुल ने मौके पर तड़पते हुए अपनी आखिरी सांसों में हमलावरों के नाम बताए, गंभीर रूप से घायल राहुल को पहले परतावल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया… जहां भोर में राहुल की मौत हो गई। राहुल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दिहाड़ी मजदूर परिवार में अब मातम पसरा है। मृतक के घर के दोनों ओर आरोपी सुमंत उर्फ पारले और आकाश के घर हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। शादी टूटने और पड़ोसी विवाद से उपजे इस झगड़े ने एक परिवार को तबाह कर दिया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top