Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
180016

उपराज्यपाल के आह्वान: आतंक के विरोध में समाज एकजुट हो

KHKHALID HUSSAIN
Nov 13, 2025 12:35:22
Jammu,
Society needs to stand up against terror sympathizers: Lieutenant Governor Lieutenant Governor, Shri Manoj Sinha said that the security forces are determined to dismantle terror ecosystem, but society too must join the fight and discharge its duties. “Society must actively counter terrorism because it is a multifaceted challenge and society plays a critical role in recognizing and reporting suspicious terror activities and counter the radicalization efforts,” he said. “I want to request the enlightened people that it is the need of the hour to expose those who give shelter to terrorists and creating extremist narratives. You must stand against such elements," the Lieutenant Governor said. He underscored that the terrorism poses a fundamental threat to the peace and progress and the people of Jammu Kashmir have suffered its brunt for more than three decades. “But now the youth here are increasingly dreaming of and working towards goals similar to those in rest of the country and desire for a better life and career," the Lieutenant Governor said “security forces are determined to dismantle terror ecosystem but society too must join the fight and discharge its duties” Society must actively counter terrorism because it is a multifaceted challenge and society plays a critical role in recognizing and reporting suspicious terror activities and counter the radicalization efforts. Sinha said. Lieutenant Governor said if the society doesn't stand up strongly against terrorists, then it will become the existential threat for society and destroy its stability, peace, and progress Terrorism poses a fundamental threat to the peace and progress, and the people of Jammu Kashmir have suffered its brunt for more than three decades. But now the youth here are increasingly dreaming of and working towards goals like those in rest of the country and desire for a better life and career. Sinha added.
17
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVARUN SHARMA
Nov 13, 2025 14:07:32
Kapurthala, Punjab:कपूरथला में गोलीबारी की घटना पीड़िता का बयान सुल्तानपुर रोड पर रविवार शाम तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने 38‑वर्षीय महिला को गोली मार दी। महिला, जो कपूरथला सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं, ने बताया कि उन युवकों में से एक उसका एक साल पुराने दोस्त है। उन्होंने कहा, “वह मुझे लगातार परेशान करता था, और मना करने पर रंजिश रखता था। आज जब मैं स्कूटर पर घर जा रही थी, उसने मेरा पीछा किया और तीन‑चार गोलियाँ चलाईं, एक गोली मेरी टाँग में लगी।” घटना का विवरण - समय: शाम 5:30 बजे - स्थान: सुल्तानपुर रोड, कपूरथला - हमलावर: तीन मोटरसाइकिल सवार - हथियार: पिस्तौल (तीन‑चार फायर) - पीड़िता की स्थिति: टाँग में गोली लगी, स्थिर स्थिति में अस्पताल में भर्ती पुलिस की कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही कपूरथला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने विशेष टीमों का गठन कर रेड किया है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” सुरक्षा उपाय - सुल्तानपुर रोड और आस‑पास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। - स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो तुरंत 112 या थाने में सूचना दें। - सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कैमरों की जांच तेज की जा रही है। पुलिस का आश्वासन कपूरथला के डी एस पी शीतल सिंह ने कहा, “हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और दोषियों को जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।” बाइट शीतल सिंह डी एस पी कपूरथला बाइट पीड़िता
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 13, 2025 14:06:33
Patna, Bihar:पटना में राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि मतगणना में गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसा माहौल बन जाएगा. इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह लोग अराजकता जैसा माहौल बनाना चाहते हैं. इसका मतलब है कि यह लोग जान चुके हैं कि हार हो रही है. एक तरह से यह लोग संदेश देना चाहते हैं कि अराजकता जैसा माहौल हो. इस प्रकार से अचानक राहुल गांधी को GEN G याद आने लगे यह मन ही मन हार मान चुके हैं. चौसा एनडीए के नेताओं के चेहरे पर है वह उत्साह महागठबंधन के नेताओं के चेहरे पर नहीं दिख रहा है जो सब कुछ बयां कर दे रहा है. यही वजह है कि बिहार के लोग 90 का वह जंगल राज वापस नहींाने देना चाहती है और यह मैं एग्जिट पोल देख कर ऐसा नहीं बोल रहा हूँ बल्कि एनडीए के नेताओं ने जो ग्राउंड लेवल पर मेहनत की है उससे मैं बता रहा हूँ हम लोग 150 प्लस सीट लाने जा रहे हैं. नेतीश कुमार को लेकर लिखा गया टाइगर अभी जिंदा है इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह विपक्ष के लोगों को करारा तमाचा है. जो लोग हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेहत पर सवाल उठाते हैं. जिस प्रकार से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का नेतृत्व किया जब महागठबंधन के कथा कथित युवा निकल भी नहीं थे नीतीश कुमार कई रैलियां को संबोधित कर चुके थे. यह लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते थे. मौसम खराब होने के बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाय रोड जनसभा को संबोधित करने के लिए गए थे. नीतीश कुमार ने इस चुनाव में अपने आप को स्थापित करके दिखाया. एग्जिट पोल में लोजपा को 10 से कम सीट दिए जाने पर कहा कि कल बात करते हैं ना हाथ कंगन को आरसी क्या 100 परसेंट स्ट्राइक रेट वाला पार्टी हूं 24 घंटे के भीतर सब कुछ क्लियर हो जाएगा. बाइट : चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 13, 2025 14:06:06
Munger, Bihar:जामालपुर रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट पकड़े गए 270 यात्रियों से वसूले 92 हजार मुंगेर : जमालपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेलवे मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में टिकट चेकिंग कर्मचारियों के अलावे अन्य विभागों के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान बिना टिकट के पकड़े गए 270 यात्रियों से 92085 रूपया जुर्माना भी वसुला गया। साथ ही उन्हें नसीहत भी दी गई कि वह इस तरीके का हरकत ना करें, जिससे कि रेल मंडल मालदा और जमालपुर रेलवे स्टेशन की बदनामी हो। उन्होंने अन्य क्षेत्रों के यात्रियों को गलत संदेश ना देने की भी अपील की। किउल मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार ने कहा कि जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं, ऐसे में यात्रियों का भी यह उत्तरदायित्व है कि वे उचित यात्रा टिकट लेकर ही ट्रेनों में सवार हो। टिकट जांच अभियान में एरिया मैनेजर प्रवीण कुमार, स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, सीएमआई एस के गुप्ता, सीआईटी अमर कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन एवं रेल एसएचओ स्वराज कुमार ने जमालपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली बांका राजेन्द्र नगर , किउल भागलपुर डीएमयू, दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी और भागलपुर आनंदविहार विक्रमशिला ट्रेन में यह अभियान चलाया गया। अभियान से जहां बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मचा रहा वहीं ट्रेन में सवार आरक्षित यात्रियों ने राहत की सांस ली। सीनियर डीसीएम अंजन ने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। प्रतीक्षा सूची इ टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। प्लेटफार्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफार्म टिकट होना आवश्यक है। यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट, एप एवं यूटीएस एप का उपयोग कर स्वयं भी टिकट बुक कर सकते हैं।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 13, 2025 14:05:49
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय जिले में 14 नवंबर को होने वाली विधानसभा मतगणना के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। मतगणना केंद्र के बाहर मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगेगी; परिसर में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और全过程 की वीडियोग्राफी होगी, हालांकि सीधे प्रसारण नहीं होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएंगी। विद्यापीठ और डायट कॉलेज में पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था होगी। डीएम ने निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतगणना के लिए दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हर चरण में नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 13, 2025 14:05:37
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 13, 2025 14:05:26
Noida, Uttar Pradesh:शहर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है । अब खजराना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है । हमलावर कौन है और क्यों हत्या की गई है । इसका खुलासा नहीं हो पाया है । मामले में पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भिजवाकर调查 पड़ताल शुरू कर दी है । घटना खजराना थाना क्षेत्र के मालवीय नगर पेट्रोल पंप के पास स्थित शराब दुकान के समीप की है । यहां से एक बुजुर्ग को घायल अवस्था में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई मृतक का नाम परमेश्वर है जो राशन की दुकान पर काम करता था । परिजनों की माने तो उन्हें लोगों ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति ने उनके सिर पर हमला किया था, जिससे वह घायल हो गए । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । वहीं पुलिस आसपास के कैमरे भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके । वृद्ध की हत्या: खजराना क्षेत्र की घटना; कारणों का खुलासा नहीं हुआ; जांच में जुटी पुलिस
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 13, 2025 14:05:00
Delhi, Delhi:यमुनापार के वेलकम थाना अंतर्गत बाबरपुर बस टर्मिनल पर उस वक्त नज़ारा बदल गया जब एक गेस्ट हाउस में आग बुझाने पहुंची दमकल और प्रशासनिक टीम के सामने बगल के ओयो होटल का काला चेहरा खुल गया। जहां एक ओर गेस्ट हाउस में धुआं और लपटें उठ रहीं थीं, वहीं ठीक बगल में हुक्के का धुआं उड़ रहा था। होटल के अंदर 27 युवक-युवतियां मौज-मस्ती में करते पकड़े गए। जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े छह बजे मून नाम के गेस्ट हाउस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। चार कर्मचारी अंदर फंस गए थे। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां, पुलिस और एसडीएम शाहदरा तपन झा मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू में चारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने एसडीएम को बताया कि बगल में चल रहे ओयो होटल में लंबे समय से नाबालिगों की हुक्का पार्टी और अनैतिक गतिविधियां होती हैं। एसडीएम तपन झा और तहसीलदार मृत्युंजय कुमार तत्काल टीम लेकर पहुंचे और होटल पर छापा मारा। अंदर हुक्के के धुएं से भरे कमरे और 27 युवक-युवतियां मिले। होटल की महिला मैनेजर शराब के नशे में धुत पाई गईं। प्रशासन ने मौके पर ही होटल सील कर दिया। डीएम शैलेन्द्र परिहार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसडीएम का कहना है कि जिले में अवैध होटल और गेस्ट हाउस पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इधर शाहदरा जिला विकास समिति के चेयरमैन जितेंद्र महाजन ने कहा कि वे वर्षों से अवैध होटलों के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं, लेकिन विभागीय रिपोर्ट अब तक नहीं दी गई। बाबरपुर की कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि अब प्रशासन जिलेभर में सख्त कदम उठाएगा。
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 13, 2025 14:04:39
Delhi, Delhi:दिल्ली में लाल किला आतंकी बॉम्ब ब्लास्ट में मारे गए लोगों को पूर्व में आतंकी हमलों के पीड़ित परिवार ने श्रद्धांजलि दी। लाल किला आतंकी बॉम्ब ब्लास्ट में मारे गए लोगों को सरोजिनी नगर में दी गयी श्रद्धांजलि। 2005 सरोजिनी नगर ब्लास्ट, 2008 सीरियल ब्लास्ट, 2011 हाई कोर्ट ब्लास्ट के पीड़ित परिवार ने श्रद्धांजलि दी। अभी तक के आतंकी हमलों में मारे गए परिवारों को सरकारी नौकरी में 2% आरक्षण की मांग। लोकेशन: सरोजिनी नगर मार्केट। बाइट... कुलदीप कुमार (पूर्व ड्राइवर) ने कहा... अध्यक्ष अशोक रंधावा ने सरकार से मांग करी है कि बम ब्लास्ट के पीड़ितों को 2% रिजर्वेशन दिया जाए ताकि उनकी जिंदगी में सुधार हो।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 13, 2025 14:04:15
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Nov 13, 2025 14:04:01
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड में गुंडों का तांडव, होटल के बाहर की जमकर फायरिंग, शराब पीने के लिए कमरा देने से मना करने पर मचाया गुंडों ने तांडव, घटना सीसीटीवी में कैद। शहर कोतवाली थाना इलाके स्थित ड dimांड नाम के होटल के बाहर तीन युवकों ने शराब पार्टी करने के लिए कमरे की मांग की थी लेकिन संचालक ने शराब पीने के लिए कमरा देने से मना कर दिया, इसके बाद गाली-गलौज कर चले गए। फिर बाइक पर सवार तीन लोग होटल पर ताबड़-तोड़ 10 से 15 राउंड फायर कर दीं; कुछ गोलियां होटल के शीशों को तोड़कर अंदर तक पहुंचीं, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। सीसीटीवी कैमरे में गुंडों की करतूत रिकॉर्ड हो गई। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी लोकेंद्र राजावत की लिखित शिकायत पर गोलू यादव, रमन भादरिया, और बब्बू श्रीवास के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Nov 13, 2025 14:03:40
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-नागलवाड़ी में 11 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म मामला पुलिस ने 24 घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार। मंगलवार को नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना के बाद से ही आरोपी को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई थी और तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोच लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान सलीम बडोले निवासी छीपीपुरा तहसील सेगांव जिला खरगोन रूप में हुई है जिसे खरगोन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। कल आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 13, 2025 14:03:21
Harda, Madhya Pradesh:आरटीओ की सख्त कार्रवाई — 10 वाहनों पर चली गाज, परिवहन विभाग की टीम ने आज शहर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। आरटीओ राकेश कुमार आहाके के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वाहनों के प्रेशर हॉर्न, परमिट, फिटनेस और बीमा के कागजात की जांच की गई। जांच के दौरान कई वाहनों में प्रेशर हॉर्न पाए गए, जिन पर तत्काल चलानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही बसों में ओवरलोडिंग की स्थिति पर भी जांच की गई। आरटीओ राकेश आहाके ने बताया कि यह कार्रवाई यातायात अनुशासन और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 13, 2025 14:03:08
Datia, Madhya Pradesh:दतिया श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पर भारतवर्ष के पूज्य आध्यात्मिक गुरु श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष तथा कृष्ण जन्म भूमि ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री गोविंद गिरी महाराज पहुंचे। पीतांबरा पीठ मंदिर पर काल भैरव अष्टमी के पावन पर्व पर विशेष पूजा अर्चना थी। इस पूजा अर्चना में गोविंद गिरी जी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मां पीतांबरा एवं धूमावती माई की आराधना की भगवान काल भैरव के अभिषेक पूजन में भी सम्मिलित हुए श्री पीतांबरा पीठ की न्यास मंडल की अध्यक्ष श्री वसुंधरा राजे जी ने उनकी अगवानी की थी। वह पीठ परिसर में रात्रि विश्राम के पश्चात सुबह भी मां पीतांबरा और धूमावती माई की आरती में सम्मिलित हुए एवं श्री स्वामी जी के संग्रहालय का अवलोकन किया। श्री गोविंद गिरी महाराज ने पीठ के न्यास मंडल की अध्यक्ष श्रीमंत वसुंधरा राजे सिंधिया से देश संस्कृति धर्म गौ सेवा वेद के पठन-पाठन आदि पर गहन विचार विमर्श किया तत्पश्चात पीतांबरा पीठ के संस्थापक श्री स्वामी जी महाराज का संस्कृत एवं संस्कृति में योगदान विषयक शोध ग्रंथ शोध कर्ता डॉ चंद्र मोहन दीक्षित (चंदा गुरु) ने न्यास मंडल की अध्यक्ष श्रीमंत वसुंधरा राजे जी के सानिध्य में पूज्य श्री गोविंद गिरी जी को श्रद्धा पूर्वक भेंट किया। जिसमें ध्यानेंद्र सिंह न्यासी श्री पीतांबरा पीठ व्यवस्थापक महेश दुबे एवं बीपी पाराशर तथा अनेक साधक पीठ के सेवक एवं अन्य गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 13, 2025 14:02:57
Raebareli, Uttar Pradesh:जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बालाघाट के उकवा पहुंचकर ट्रेप कार्यवाही की है, जहाँ उकवा पंचायत के प्रभारी सचिव योगेश हिरवाने को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, लोकायुक्त पुलिस को उकवा निवासी आवेदक अंकुश चौकसे ने शिकायत की थी कि पंचायत सचिव द्वारा आवास निर्माण हेतु एन.ओ.सी जारी करने के एवज मे रिश्वत की मांग की जा रही है। जहाँ पंचायत सचिव योगेश हिरवाने द्वारा 01 लाख रूपए की मांग की गई। वही 50 हजार रूपए पहली किस्त देना तय हुआ है। जहाँ उक्त शिकायत के सत्यापन हेतु लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और 13 नवंबर को ट्रेप कार्यवाही की। जहाँ लोकायुक्त टीम ने उकवा पंचायत के सचिव को पंचायत के सामने सड़क पर ही 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top