Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492015

रायपुर के माना कैम्प दुर्गा पूजा में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

Oct 09, 2024 10:38:07
Raipur, Chhattisgarh

रायपुर के माना कैम्प में दुर्गा पूजा इस समय छत्तीसगढ़ में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां का मंदिर और सजावट हर वर्ष कोलकाता के खास कलाकारों द्वारा अलग-अलग थीम पर तैयार किया जाता है। इस वर्ष का थीम इंडोनेशिया के प्राचीन विष्णु मंदिर पर आधारित है जिसे 15 कलाकारों ने 45 दिनों में करीब 25 लाख की लागत में तैयार किया है। यहां दुर्गा पूजा माना कैम्प के बंग समुदाय द्वारा 1964 से मनाई जा रही है।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YSYeswent Sinha
Oct 22, 2025 03:00:54
Nawada, Bihar:बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत नवादा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों हुई जांच ,पांच विधानसभा क्षेत्रों से 18 के नामांकन हुए रद्द बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत नवादा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान निर्वाची पदाधिकारियों ने सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों, शपथ-पत्रों एवं आवश्यक दस्तावेजों की विधिवत जांच की। जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप नहीं पाए गए, उनके नामांकन पत्रों को नियमानुसार अस्वीकृत किया गया。 सभी विधानसभा क्षेत्रों – नवादा, हिसुआ, रजौली, गोविंदपुर तथा वारिसलीगंज में यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गई है।नाम वापसी की तिथि 23.10.2025 निर्धारित है, जिसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी。 विधानसभा-वार की गई समीक्षा 1. 235 – रजौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 14, जिसमें 3 प्रत्याशियों (राकेश कुमार, मिथिलेश राजवंशी एवं गुड्डी कुमारी) के नामांकन पत्र नियमानुसार अस्वीकृत किए गए。 2. 236 – हिसुआ विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 15, जिसमें एक प्रत्याशी (एहतेशान कैसर) का नामांकन नियमानुसार अस्वीकृत किया गया。 3. 237 – नवादा विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 17, जिसमें 3 प्रत्याशी (नरेश रविदास, प्रदीप प्रसाद एवं रंजीत शर्मा) के नामांकन पत्र नियमनुसार अस्वीकृत किए गए। 4. 238 – गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 17, जिसमें 7 प्रत्याशियों (कृतिपाल सिंह, मनोज कुमार, कमलेश प्रसाद, कमलेश कुमार, रामस्वरूप राजवंशी, जयनंदन दास एवं मो० इफ्तेखार अहमद) के नामांकन पत्र नियमानुसार अस्वीकृत किए गए। 5. 239 – वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 14, जिसमें 4 प्रत्याशियों (बब्लू मालाकार, सकलदेव यादव, गनौरी पंडित एवं महेश रविदास) के नामांकन पत्र नियमानुसार अस्वीकृत किए गए हैं。
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 22, 2025 03:00:43
Hajipur, Bihar:वैशाली के कटहरा में 20 अक्टूबर की रात असामाजिक तत्वों ने एक मस्जिद में तोड़ फोड़ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा था कि शराब के नशे में गांव के तीन चार लड़कों ने मस्जिद में तोड़ फोड़ की है।वायरल वीडियो के आधार पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनो पक्ष से वार्ता की।जिसके बाद पुलिस ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है और साजिश के तहत साम्प्रदयिक सौहार्द बिगाड़ने की लिए साजिश के तहत अफवाह उड़ाया गया था।लेकिन एक तरफ गांव के कुछ लोगो ने घटना को सही बताया तो गांव के ही कई लोगो ने प्रशासन को लिख कर दिया कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है और यह अफवाह था।वहीं पुलिस ने भी जांच में पाया कि मस्जिद के पास कुछ युवकों से विवाद हुआ था जिसको बढ़ा चढ़ा कर वीडियो बनाया गया और वायरल किया गया।हालांकि पुलिस प्रशासन गांव में कैंप कर रही है ताकि चुनाव के बीच समाज मे आपसी भाईचारा बना रहे।बहरहाल पुलिस ने महुआ विधानसभा से एआईएमआईएम के प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के खिलाफ कटहरा थाने में केस दर्ज किया गया है जिसका कांड संख्या 610/25 है जिसमें 299/196(1)/352(2)/74 बीएनएस की धारा के तहत केस कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 22, 2025 03:00:22
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 02:59:19
2
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 22, 2025 02:45:29
Delhi, Delhi:दिल्ली की हवा अब भी जहरीली राजधानी की जनता को बुधवार सुबह भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली। सुबह 7 बजे बुराड़ी में AQI 350 दर्ज किया गया, जबकि जहांगीरपुरी आईटीआई डीपीसीसी पैनल के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 365 रहा। यह स्तर “बेहद खराब” श्रेणी में आता है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत, गले में जलन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली के बाद वायु प्रदूषण के मामले में राजधानी दिल्ली के हालात सुधार में नही आ रहे हालांकि इस बार का जो प्रदूषण लेवल वह पिछले वर्ष के मुकाबले बहुत कम है लेकिन अब भी मौजूद समय मे दिल्ली में प्रदूषण लेवल वह दिल्ली वासियो को बीमार करने के लिए काफी है।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 22, 2025 02:35:37
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर में असमाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे चुनाव की प्रक्रिया और काली पूजा के बीच शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समय रहते और ऐसे तत्वों के मंसूबो पर पानी फेर दिया। मामला हबीबपुर थाना इलाके के करोड़ी बाजार का है जहां दो समुदाय आमने सामने हो गए बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय के एक पोस्टर को असमाजिक तत्वों ने जला दिया लोगों को जब यह सूचना मिली तो हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसएसपी को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होंने मोर्चा संभाल लिया भारी संख्या में पुलिस जवानों, सीएपीएफ जवानों, दंगा नियंत्रण बलों की तैनाती की गयी इधर पुलिस ने छापेमारी कर 4 असमाजिक तत्वों को हिरासत में लिया फिर देर शाम दूसरे समुदाय से कुछ असमाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल के बाहर पथराव कर दिया इसके बाद हंगामा मच गया पुलिस ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया एसएसपी एसपी क्रमबद्ध फ्लैग मार्च करते रहे और समाज के बुद्धिजीवियों और अन्य लोगों से बात कर शांत करवाया अब स्थिति नियंत्रण में है भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
4
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Oct 22, 2025 02:35:06
Latehar, Jharkhand:लातेहार लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी युद्धस्तर पर छठ घाट की सफाई शुरू कर दी गई है लातेहार सदर प्रखंड सूर्यनारायण छठ पूजा समिति चाणक्यनगरी ओरंगानदी के तट छठ पूजा समिति लातेहार स्टेशन नदी के तट पर छठ घाट की सफाई का कार्य पूजा समिति और जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार किया जा रहा है । वही छठ घाट में विधि व्यवस्था को लेकर लातेहार एसपी कुमार गौरव डीसी उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा छठ घाट के निरीक्षण किया गया और विधि व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है । छठ घाट को जेसीवी मशीन के माध्यम से सफाई से लेकर छठ को बनाया जा रहा है ताकि छठ ब्रतधारियो को कोई परेशानी न हो । वही लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि पूजा में कोई परेशानी न हो सके । वही पूजा समिति के सदस्यों ने बताया छठ पूजा को लेकर छठ घाट की सफाई से लाइट बात टी का व्यापक व्यवस्था की जाती है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना ना हो सके ।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 22, 2025 02:34:47
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर में असामाजिक तत्वों के पोस्टर जलाने से तनाव, पुलिस ने स्थिति संभाली। मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार का है जहां दो समुदाय आमने-सामने हो गए। बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय के एक पोस्टर को असमाजिक तत्वों ने जलाया। सूचना मिलने पर हंगामा और प्रदर्शन शुरू हो गया। एसएसपी को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मोर्चा संभाल लिया। भारी संख्या में पुलिस, सीएपीएफ और दंगा नियंत्रण बलों की तैनाती की गई। इधर पुलिस ने छापेमारी कर 4 असमाजिक तत्वों को हिरासत में लिया। देर शाम दूसरे समुदाय से कुछ असमाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल के बाहर पथराव कर दिया, फिर हंगामा मच गया। पुलिस ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया। एसएसपी और एसपी फ्लैग मार्च करते रहे और समाज के बुद्धिजीवियों से बात कर शांत करवाया गया। स्थिति अब नियंत्रण में है। भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती जारी है।
0
comment0
Report
YKYOGESH KHARE
Oct 22, 2025 02:34:21
Nashik, Maharashtra:नाशिकात एका व्यावसायिकाला फटाका शॉप सुरू करण्यासाठी लागणारा परवाना मिळवून देतो असे सांगून एकूण १३ लाख रुपये उकळून फसवणूक केल्याचा प्रकार उघडकीस आला आहे. याप्रकरणी मुंबईनाका पोलिसांनी संशयित आरोपी शिंदेसेनेचा कार्यकर्ता संशयित सचिन रमेश मोगल, अग्निशमन दलातून सेवानिवृत्त झालेले संशयित आरोपी तौसिफ इब्राहिम शेख यांना अटक केली आहे. नाशिकरोड येथील व्यावसायिक फिर्यादी सारंग चांदे यांना फटाका शॉप सुरू करण्यासाठी शासकीय आस्थापनांकडून ना हरकत दाखल्यांसह परवाना पाहिजे होता. यासाठी त्यांनी ओळखीचे संशयित तौसिफ यांच्याशी संपर्क साधला. त्यांनी तांबे यांची ओळख मोगल यांच्यासोबत करून दिली. मोगल यांनी त्यांना विविध राजकीय नेते, तसेच विद्यमान मंत्री यांची ओळख सांगून त्यांच्यासोबत काढलेली विविध छायाचित्रे दाखवून परवाना मिळून देतो, असे सांगत विश्वासात घेऊन विविध कार्यालयांच्या अधिकाऱ्यांना पैसे देण्याच्या नावाखाली तांबे यांनी मोगल, शेख यांच्याकडे रक्कम उकळली. तांबे यांनी मोगल, शेख यांच्याकडे विचारणा केली असता त्यांनी आता फक्त पोलिस आयुक्त कार्यालयाची परवानगी घेणे शिल्लक असल्याचे सांगून आणखी काही रकमेची मागणी करत अजून १ लाखाची खंडणी उकळल्याचे तक्रारीत म्हंटले आहे.
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Oct 22, 2025 02:34:04
Balrampur, Uttar Pradesh:खबर का असर बलरामपुर जिले में एक बार फिर से जी मीडिया की खबर का असर देखने को मिला है ,जहाँ पर वाड्रफनगर विकास खंड में आसन डीह गांव के सानन डाँड़ प्राथमिक स्कूल के लिए अतिरिक्त कछ का निर्माण लंबे समय से आधा अधूरा पड़ा हुआ था जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र में स्कूल का संचालन किया जा रहा था ,,और स्थिति ये थी कि 7 बजे से 11.30 बजे तक पहले दो कमरों में प्राथमिक स्कूल का संचालन होता था और आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले वाले बच्चे अपनी बारी का इंतजार करते थे फिर 12 बजे बजे से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा था ,,जिससे शिक्षकों को पढ़ाई कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ,,,और इस खबर को जी मीडिया ने ग्राउंड रिपोर्टिग के साथ प्रमुखता से उठाया था,,आपको बता दे कि आसन डीह गांव प्रतापपुर विधानसभा की विधायक सकुन्तला सिंह पोर्ते का गृह ग्राम है और वहाँ पर शिक्षा ब्यवस्था को लेकर जब विधायक महोदया से जी मीडिया ने सवाल किया था तो विधायक ने आधे अधूरे स्कूल भवन का निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने का आस्वाशन दिए थे ,,और अब बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद सानन डाँड़ में प्राथमिक स्कूल का अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है ,,जिससे आने वाले कुछ दिनों में बच्चों को बैठने के लिये उनका खुद का स्कूल भवन मिल पायेगा
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 22, 2025 02:33:47
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक दाल मील से मजदूरी कर बाहर निकले तीन मजदूरों के साथ बाइकों पर सवार अज्ञात बदमाशों ने मजदूरों को पकड़कर जमकर मारपीट कर दी, आरोप है कि बदमाशों द्वारा मजदूरों को लात घूंंसों के साथ बेरहमी से पीटा गया और यही नहीं मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए उनसे उनकी नगदी और मोबाईल फोन भी छीन लिये गये जिसके बाद आरोपी मजदूरों को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। मारपीट की पूरी घटना दाल मील के पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी बदमाशों की तलाश में जुट गई, घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदेरा इंडस्ट्रीयल एरिया की है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top