Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raigarh496001

रायगढ़ के कलमी गांव में अंडर ब्रिज में मिला एक व्यक्ति का शव

Aug 03, 2024 05:38:36
Raigarh, Chhattisgarh

गुरुवार की सुबह रायगढ़ जिले के कलमी गांव में एक अंडर ब्रिज के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की जान अंडर पास में जल भराव होने के कारण पानी में गई है। बताया गया है कि मृतक डभरा थाना क्षेत्र का निवासी था और कलमी में किराये के मकान में रह रहा था। बुधवार को वह बिना किसी को बताए घर से निकला था और गुरुवार की सुबह उसका शव अंडर पास में मिला। फिलहाल कोतरा रोड पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SLSanjay Lohani
Nov 20, 2025 13:36:23
Satna, Madhya Pradesh:सतना। प्रसिद्ध ब्रांड महाकोष की पैकेजिंग और लोगो की नकल कर महोदय नाम से नकली तेल बाजार में बेचने वाली सतना की कंपनी आशा एंड आशा ट्रेडर्स के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई पतंजलि फूड्स लिमिटेड की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई, जिसमें बताया गया था कि उक्त कंपनी महाकोष ब्रांड की हूबहू डिज़ाइन और ट्रेडमार्क का उल्लंघन कर नकली उत्पाद तैयार कर रही है। पतंजलि फूड्स लिमिटेड की ओर से कानूनी फर्म नवकार एसोसिएट्स की अधिवक्ता नम्रता जैन एवं विजय सोनी ने दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया था। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फैक्ट्री में छापेमारी के लिए लोकल कमिश्नर की नियुक्ति की। 20 नवंबर 2025 को कोर्ट के आदेश पर लोकल कमिश्नर की टीम सतना पुलिस के साथ मैहर बाईपास स्थित आशा एंड आशा ट्रेडर्स के परिसर पहुंची। निरीक्षण के दौरान वहाँ बड़ी मात्रा में महाकोष ब्रांड से मिलती-जुलती पैकिंग में “महोदय” नाम से नकली तेल पाया गया। मौके पर मौजूद टीम ने सभी संदिग्ध तेल डिब्बों और पैकिंग सामग्री को सर्च एंड सीज़र की प्रक्रिया के तहत जब्त कर सील कर दिया। लोकल कमिश्नर की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि कंपनी द्वारा पतंजलि फूड्स लिमिटेड के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क, लोगो और कॉपीराइट स्टाइल की खुली नकल कर बाजार में अनधिकृत रूप से नकली तेल बेचा जा रहा था। न्यायालय के आदेश के मुताबिक अब “महोदय” नाम से तेल का उत्पादन, खरीद–फरोख्त, स्टॉक रखना, मार्केटिंग या विज्ञापन करना अदालत की अवमानना माना जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 20, 2025 13:36:08
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-पुजारगांव धनारी में धूमधाम से मनाया देवलांग मेला देवलांग मेले में तीन गांवों के बीच पारंपरिक सिद्धेश्वर देवलांग(दिलंक) मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर तीन गांवों के बीच हुआ रस्साकसी के मुकाबले में पुजार गाँव ने जीत हासिल की। मेले में ग्रामीण जंगल से चीड़ के गिरे एक बड़े पेड़ को खींचकर गांव तक लाए, यहां रस्सों के सहारे पेड़ को खड़ा किया गया। इस दौरान पेड़ के तीन ओर से रस्सियां बांध कर पुजारगांव, दड़माली एवं गवाणा गांव के ग्रामीणों के बीच रस्साकसी की अनूठी प्रतियोगिता हुई। इसके बाद पेड़ को मंदिर प्रांगण के बीच खड़ा कर इस पर घास लगाकर जलाया गया। प्रांगण में ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ रांसो तांदी नृत्य किया। ग्रामीण इसे बुराई पर अच्छाई के रूप में देखते हैं शक्ति प्रदर्शन का आयोजन करते हैं। मेले के दौरान ग्रामीणों ने सिधेश्वर महादेव से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। बताते चले कि देवलांग मेले में तीनों गांव की ध्याणियों का मिलन होता है और क्षेत्र, जनपद, प्रदेश देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना भगवान सिद्धेश्वर महादेव से की जाती है। यह एक पौराणिक मेला है जिसे ग्रामीण प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाते हैं।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 20, 2025 13:35:39
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत वोटर लिस्ट शुद्धिकरण का काम जोरों पर है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 1522 बीएलओ और 172 सुपरवाइजर घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। अब तक 14,67,988 में से 14,67,703 मतदाताओं को प्रपत्र दिए जा चुके हैं और 97,528 भरे प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं। डीएम ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने वार्ड/पंचायत के बीएलओ से संपर्क कर खुद व अपने परिवार के सदस्यों का एसआईआर प्रपत्र अवश्य भरवाएं, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध हो सके। साथ ही चेतावनी दी कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रभावी निगरानी के लिए एसडीएम, ईआरओ, सहायक अधिकारी व 52 जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षित कर तैनात किया गया है। प्रेसवार्ता में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) प्रसून, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर आदि उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 20, 2025 13:35:15
Dhamtari, Chhattisgarh:प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ़्तारी के बाद सहकारी कर्मचारियों का भड़का गुस्सा छत्तीसगढ़ में सहकारी कर्मचारियों की चार सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अब तेज़ हो गया है...... इसी बीच बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सहकारी समिति कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू को गिरफ़्तार कर लिया, जिसके बाद पूरे संघ में नाराज़गी और ग़ुस्सा फैल गया.... गुरुवार को धमतरी में सैकड़ों कर्मचारियों ने कर्मा चौक से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल विरोध मार्च निकाला..... हाथों में बैनर–पोस्टर लिए कर्मचारियों ने नारेबाज़ी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया..... और वही जेल भरो आंदोलन के तहत कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष की फ़ौरन रिहाई की मांग की और चेतावनी दी कि जब तक नरेंद्र साहू रिहा नहीं होते, आंदोलन और भी उग्र होगा..... बताया गया कि शासन ने पहले ही उन्हें शासकीय कार्य में बाधा के आरोप में बर्खास्त किया था..... वही मामले मे कलेक्टर ने कहा कि दो कर्मचारियों पर कार्रवाई जारी है, बाक़ी अधिकांश कर्मचारी काम पर लौट चुके हैं。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 20, 2025 13:34:36
Farrukhabad, Uttar Pradesh:जीएसटी टीम का कायमगंज के तंबाकू व्यापारियों पर शिकंजा लालबाग के तंबाकू गोदाम पर जीएसटी विभाग का छापा, तीन फर्मों के अभिलेख खंगाले इटावा जीएसटी एसआइवी की टीम ने लालबाग स्थित एक तंबाकू गोदाम पर कार्रवाई की। ज्वाइंट कमिश्नर संतोष कुमार वर्मा, एसके सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर सुनील कुमार ओझा, सुशील कुमार और अमित त्यागी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने गोदाम में चल रही गतिविधियों की गहन जांच की। छापे के दौरान एक ही परिसर में सालासर इंटर प्राइवेज़, श्रीसाई और हुमैरा टुबैको कंपनी का संचालन पाया गया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद स्टॉक का फर्मों के अभिलेखों से मिलान किया। टीम ने शाम तक दस्तावेजों और स्टॉक की बारीकी से पड़ताल की। जांच के दौरान कुछ अभिलेखों को टीम ने अपने कब्जे में भी लिया। देर शाम तक चली इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में हलचल बनी रही। अधिकारी जांच रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं। इधर टीम के आने जानकारी पर टुबैको सिटी में हड़कंप मच गया। कारोबारी टोह लेते रहे।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 20, 2025 13:34:16
Harda, Madhya Pradesh:हरदा खंडवा हाईवे की खस्ताहालत के विरोध में आज स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। गड्ढों से भरी सड़क से परेशान जनता हाईवे पर उतर आई और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। कांग्रेस विधायक ने कहा न हाईवे सड़क की मरम्मत को लेकर अधिकारियों पर दबाव बनाया। जनता ने कहा कि आए दिन दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं लेकिन सड़क सुधार का कोई काम नहीं हुआ। प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सड़क को 5 दिनों के भीतर ठीक कर दिया जाएगा। हाईवे के डामरीकरण का काम चार दिन में शुरू करने की बात भी कही गई, खंडवा–हरदा हाईवे जल्द ही गड्ढामुक्त होगा और लोगों को राहत मिलेगी।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 20, 2025 13:33:54
Khargone, Madhya Pradesh:एंकर को हटाकर: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर स्थित श्री काल भैरव मंदिर जिसे छप्पनदेव मंदिर कहा जाता है, अपनी अनोखी परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है। लगभग दो हजार साल पुराना यह मंदिर जहां भगवान को मांस और मदिरा का भोग लगाया जाता है, मान्यता है कि यहां मुराद सभी पूरी होती है—चाहे नौकरी, धन-संपत्ति या संतान की इच्छा हो। परम्परा के अनुसार मन्नत पूरी होने पर आज भी यहां बलि दी जाती है और मांस-चढ़ाव के साथ मदिरा भी चढ़ाई जाती है; ब्रह्मण पुजारी ने यह मंदिर दान पत्र के रूप में केवट समाज के लोगों को दे दिया है ताकि पूजा-अर्चना की व्यवस्था उनके जिम्मे रहे। मंदिर में छप्पन देव के रूप में कालभैरव, कार्तिकेय, गोरखनाथ और महादेव विराजित बताए जाते हैं, और मुगल आक्रमण के दौरान छप्पन देव मंदिर के परिसर के संरचनात्मक भागों की रक्षा के चमत्कार भी कथा में दर्ज हैं। मंदिर परिसर में कालभैरव के सामने प्राचीन बावड़ी है जो 12 महीने भरे रहने की मान्यता रखती है और लोगो का कहना है बावड़ी का पानी दूर-दूर से आने वाले भक्तों की व्याधियाँ दूर करता है। मनोकामना पूरी होने पर लोग यहां दर्शन-पूजा कराकर आशीर्वाद लेते हैं, और अमेरिका समेत दूर-दूर से भी लोग आने की बात स्थानीय पुजारियों ने बताई है। ग्राम वासियों के अनुसार यह स्थल ग्राम देवता के समान है और वहां दर्शन करने के बाद ही कृषि व प्रतिष्ठान के लिए शुभ माना जाता है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 20, 2025 13:32:53
Sawai Madhopur, Rajasthan:रणथंभौर टाइगर रिजर्व में अनियमितताओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रणथंभौर में आए दिन ऐसे फोटो वीडियो सामने आ रहे है जो नियमों को तार तार करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है जब कुछ लोगों द्वारा रणथम्भौर टाइगर सफारी के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इन तस्वीरों में कुछ युवक जंगल में उतरकर फोटोज खिंचवाते हुवे दिखाई दे रहे हैं इतना ही नहीं, इन युवकों ने टाइगर के साथ सेल्फी लेने का दुस्साहस भी किया। गौरतलब है की इससे पहले भी रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में टाइगर के साथ सेल्फी लेने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ माह पहले एक ग्राम सेवक गाड़ी से उतरकर टाइगर के साथ सेल्फी लेने जा पहुंचा था। जिस पर टाइगर ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्राम सेवक घायल हो गया था। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं वन विभाग मूकदर्शी बना हुआ है। सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करने के बाद जब विवाद बढ़ता हुआ दिखाई दिया तो सम्बन्धित सोशल मीडिया अकाउंट से फोटोज डिलीट कर दिए गए। जबकि यह फोटोज डिलीट होने से पहले ही लोगों ने फोटोज सेव कर लिये और पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया। मामला सामने आते ही रणथम्भौर टाइगर रिजर्व फर्स्ट के DFO रामानंद भाकर ने संज्ञान लिया और मामले की जांच खंडार क्षेत्रीय वन अधिकारी को सौंपी है। मामले को लेकर खंडार क्षेत्रीय वन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को कुछ स्थानीय लोगों खंडार रेंज के प्रेत बाबा के स्थान पर जडूल्या उतरवाने गए। उस जगह टाइगर का मूवमेंट था। जिसके जडूल्या उतरवाने के लिए सरकारी वाहन उपलब्ध करवाया था। इसी दौरान इन लोगों ने फोटो खिंचे थे। फिलहाल सभी लोगों को पाबंद वन व वन्यजीव नियमों का आगे से पालन करने के लिए पाबंद किया गया है。
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 20, 2025 13:32:40
Karauli, Rajasthan:निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा एंकर इंट्रो - हिण्डौन के राजगिरीश अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की तबियत बिगड गई। जिसके बाद परिजन महिला को जयपुर के निजी अस्पताल में लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। गुरुवार को परिजनों ने हिंडौन के राज गिरीश हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा किया और महिला के शव को अस्पताल के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि खेड़ली अटकोली गांव निवासी 24 वर्षीय वर्षा जाटव को तीन दिन पहले प्रथम प्रसव के लिए हिण्डौन के राजगिरीश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव तो सफल रहा, लेकिन इसके बाद ही महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टर ने महिला को खून की कमी बताई। आरोप है कि इस दौरान अस्पताल के स्टाफ ने महिला के परिजनों से दुर्व्यवहार किया और महिला को अस्पताल से ले जाने की बात कही। जिसके बाद परिजन महिला को तुरंत जयपुर के फोर्टिस अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान वर्षा ने दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रसव के बाद वर्षा की तबियत लगातार खराब होती गई, लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने ध्यान नहीं दिया। परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है, गुरुवार को जयपुर से शव हिण्डौन लाया गया, सैकड़ों ग्रामीण व परिजन अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए। शव को गेट पर रखकर नारेबाजी की गई। सूचना पर हिण्डौन कोतवाली थाना मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है。
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 20, 2025 13:30:47
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के महेशमरवा गांव में शायर अली नामक एक व्यक्ति के मकान में अंडरग्राउंड कमरे में हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. जिसका खुलासा गिरिडीह पुलिस ने किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने उक्त अंडरग्राउंड कमरे में छापेमारी कर हथियारों के जखीरा को बरामद करने के साथ-साथ छह लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें देवघर जिले के मरगोमुंडा निवासी शायर अली, फुरकान अंसारी, मो. चुन्ना उर्फ वसीम, मो. शमीर मल्लिक उर्फ सद्दाम, मो. मंगली मो. कमरुद्दीन उर्फ सदना शामिल है. वंही इस मामले में एक अभियुक्त मो. उस्मान अंसारी फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इस अवैध मिनी गन फैक्ट्री से 6 देशी पिस्टल, 11 मैगजीन, 7.65 एमएम बोर की जिंदा गोली 05, अर्धनिर्मित पिस्टल 12, पिस्टल का बैरल 13, पिस्टल का स्लाईड 12, लोहा का डाइस-04, बेस मिलिंग मशीन-06, मैगजीन बनाने का डाइस-02, हैन्ड ड्रिल मशीन-01, हथौड़ी, स्प्रिंग-01 बंडल, सनमाइका प्लेट (पिस्टल बट बनाने में प्रयुक्त)-12, सनमाइका प्लेट (पिस्टल बट बनाने में प्रयुक्त)-12, लोहा का छड़ (पिस्टल का स्लाइडिंग छड़ बनाने में प्रयुक्त) 8, लोहा की रेती-25, साइकिल का आकर का लोहा का फ्रेम (मैगजीन बनाने में प्रयुक्त) -15, गोल्डन रंग का लोहा का प्लेट-02, पिलास-3, पेचकस-4, हेक्सा आरी ब्लेड लगा हुआ-4, लोहा का छेनी जैसा औजार 18, लोहे का अलग - अलग आकर का प्लेट-4, U आकार का लोहा का क्लैम्प -4, हेक्सा ब्लेड-10, स्कू-करीब 250 ग्राम, लोहा का स्प्रिंग (मैगजीन बनाने में प्रयुक्त) 40, स्कू-250 ग्राम, मोबाईल-06, हीरो पैशन मोटरसाइकिल नीला रंग निबंधन संख्या-JHIOV5330 आदि सामान को भी जब्त किया है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने आज प्रेसवार्ता. उन्होंने बताया बीती रात को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि गाण्डेय थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशमरवा में शायर अली नामक व्यक्ति के घर में कुछ लोग 2-3 दिन से रह रहे हैं, तथा अवैध हथियार निर्माण में संलिप्त हैं. सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर गिरिडीह जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित दल के द्वारा महेशमरवा स्थित शायर अली के घर को घेरकर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में शायर अली के घर में जमीन के नीचे बनाए गए कमरे से 5 लोगों को अवैध पिस्टल का निर्माण करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.इस दौरान कमरे से पिस्टल, गोली, मैगजीन, अर्धनिर्मित पिस्टल, पिस्टल के पुर्जे एवं पिस्टल बनाने में प्रयोग किये जाने वाले मशीन तथा अन्य सामग्री बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुछताछ के क्रम में बताया गया कि शायर अली, प्रमुख अपराधी उस्मान अंसारी एवं गिरफ्तार अन्य अपराधियों के सहयोग से हथियार बनाने का सामान एवं मशीन दो दिन पूर्व मुंगेर से लाया था. एवं गाण्डेय स्थित अपने घर में अवैध पिस्टल का निर्माण करा रहा था. बताया गया की ये सभी अपराधकर्मी पूर्व में भी बिहार एवं अन्य राज्यों में इसी तरह के अपराध में जेल जा चुके हैं. छापेमारी दल में जितवाहन ऊरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, गिरिडीह, पुअनि आनन्द प्रकाश सिंह, थाना प्रभारी, गाण्डेय, पुअनि गुलाम गौस हुस्सानी, थाना प्रभारी, अहिल्यापुर, पुअनि सुशांत कुमार चिरंजीवी, थाना प्रभारी, ताराटांड, पुअनि मणिलाल सिंह, गाण्डेय थाना पुअनि रौशन कुमार, गाण्डेय, सअनि देव आनंद मारला, गाण्डेय, सुमित्रा देवी, तकनीकी शाखा गिरिडीह के जोधन महतो व पुलिस बल की टीम शामिल थी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top