Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narayanpur494661

नारायणपुर में पहली बारिश ने खोली नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की पोल

Jul 21, 2024 07:39:18
Narayanpur, Chhattisgarh

नारायणपुर में दो दिनों की पहली बारिश ने नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई नालियों की पोल खोल दी। बारिश के चलते जिला मुख्यालय की सड़कों पर पानी ही पानी भर गया और मेन रोड की नाली में पानी की निकासी न होने से दुकानों के अंदर भी पानी भर गया। दुकानदारों ने बताया कि शनिवार को दुकान बंद थी और रविवार सुबह दुकान खोलने पर पानी ही पानी दिखाई दिया। अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद किसी ने भी फोन का जवाब नहीं दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma1
Dec 02, 2025 07:53:32
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 02, 2025 07:53:19
Ajmer, Rajasthan:अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिमो को लाइसेंस परफॉर्मा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से खादिम समुदाय में आक्रोश बढ़ गया है और अब खादिमो की संस्था अंजुमन ने दरगाह कमेटी के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है। ख्वाजा गरीब নবाज का सालाना उर्स एक पखवाड़े बाद शुरू होने जा रहा है और उससे ठीक पहले दरगाह में हालात एक बार फिर विवाद के मोड़ पर पहुंच गए हैं। दरगाह कमेटी द्वारा खादिमों को लाइसेंस देने और परिसर में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कवायद ने पूरा माहौल गर्मा दिया है। आज सुबह खादिमो की संस्था अंजुमन में हुई आपात बैठक में खादिम पूरी तरह लामबंद दिखाई दिए। अंजुमन के सचिव सरवर चिश्ती ने दरगाह कमेटी नाजिम पर तीखा हमला बोलते हुए कहा की नाजिम तुग़लक़ी फरमान जारी कर विवाद खड़ा कर रहे हैं। दरगाह कोई ताजमहल या लाल क़िला नहीं,यह धार्मिक स्थल है, यहाँ नौकरशाही की मनमानी नहीं चलेगी..उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की खादिम समुदाय हर स्तर पर विरोध करेगा। जरूरत पड़ी तो आंदोलन बड़ा रूप लेगा।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 02, 2025 07:52:58
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा लालसोट की न्यू कॉलोनी में असामाजिक तत्वों का आतंक सड़कों पर खड़ी कारों में तोड़फोड़ की, बीती रात 2 बजे की है घटना मोटरसाइकिल पर आए युवकों के द्वारा तोड़फोड़ कॉलोनी वाशिंदों में रोष, एडवोकेट चंद्रभान सिंह सहित 4_5 अन्य गाड़ियों में हुई तोड़फोड़, मौके पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी खंगाले तो नजर आया नजारा, असामाजिक तत्वों की खोज बीन में जुटी पुलिस दौसा के लालसोट की न्यू कॉलोनी में बीती रात्रि को असामाजिक तत्वों का आतंक देखने को मिला जहां रास्ते के किनारे खड़ी कारों में तोड़फोड़ कर शीशे तोड़ दिए जब कार मालिक सुबह उठे और कारों को देखा तो शीशे टूटे हुए मिले घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है तो वहीं पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका स्थिति का मुआयना किया जहां एडवोकेट चंद्रभान सिंह सहित अन्य पांच गाड़ियों में तोड़फोड़ की जानकारी मिली पुलिस ने समीप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बाइक सवार दो युवक कारों पर डंडे बरसाते हुए दिखाई दिए अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों की तलाश में जुटी हुई है वहीं लोगों की मांग है जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसको लेकर पुलिस रात्री गश्त बढ़ाएं。
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 02, 2025 07:52:39
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जोधपुर में अधिवक्ता के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला चौमूं बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने को लेकर की मांग SDM दिलीप सिंह राठौड़ को गृह मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी महासचिव कुंज बिहारी कुमावत सहित सैकड़ो अधिवक्ता रहे मौजूद जोधपुर में पुलिस थाने में अधिवक्ताओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले ने अब तूल पकड़ लिया है....प्रदेशभर के वकीलों ने इस मामले को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है... राजधानी जयपुर के चौमू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए वकीलों के सम्मान की रक्षा की मांग की। अधिवक्ताओं ने थाना कुड़ी भगतसानी के SHO सहित तमाम दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है... बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि वकीलों के साथ इस तरह का अमर्यादित व अपमानजनक व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने SDM दिलीप सिंह को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर व शीघ्र कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन चरणबद्ध तरीके से और अधिक उग्र रूप में किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान महासचिव कुंज बिहारी कुमावत सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे....
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 02, 2025 07:51:15
Delhi, Delhi:यमुना समीक्षा बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा मौजूद रहे। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, यूपी, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक में रिव्यू कमेटी ने लंबे समय से लंबित मुद्दों पर चर्चा की। हिमाचल प्रदेश ने पूर्व समझौते के अनुसार दिल्ली के लिए 113.5 MGD पानी साझा करने पर सकारात्मक विचार रखा। इस निर्णय के बाद दिल्ली को हरियाणा के माध्यम से हिमाचल से 113.5 MGD अतिरिक्त कच्चा पानी मिलने की संभावना बढ़ गई है। यह अतिरिक्त जल आपूर्ति राजधानी में वर्तमान 250 MGD जल-संकट को कम करने में मदद करेगी और दिल्ली की कुल जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कई वर्षों से हरियाणा के कैनाल सिस्टम में अस्पष्टता के कारण यह हिस्सा उपयोग में नहीं आ पा रहा था। अब सभी संबद्ध राज्यों के बीच सहमति बन चुकी है और लगभग सभी तकनीकी औपचारिकताएँ पूरी हो गई हैं, जिससे दिल्ली तक पानी पहुंचने का रास्ता साफ हुआ है। वर्तमान में दिल्ली को 1,250 MGD की जरूरत के मुकाबले केवल 1,000 MGD पानी मिलता है, जिससे लगभग 250 MGD की कमी बनी रहती है। इस कमी के चलते शहर की निर्भरता ग्राउंडवॉटर पर बढ़ी है, जिससे गिरते जलस्तर और पानी की गुणवत्ता को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है। अतिरिक्त पानी मिलने से साउथ दिल्ली, बाहरी दिल्ली, द्वारका, रोहिणी, नॉर्थईस्ट और ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में बेहतर वॉटर प्रेशर, टैंकरों पर कम निर्भरता, और सुबह के पीक घंटों में राहत मिलने की उम्मीद है। बैठक के बाद दिल्ली के बाढ़ एवं सिंचाई मंत्री प्रवेश वर्मा ने X पर बताया कि दिल्ली की ओर से बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों— पानी के न्यायसंगत हिस्से की सुनिश्चितता, राज्यों के बीच बेहतर समन्वय, और यमुना जल प्रबंधन की कार्यकुशलता बढ़ाने— पर विशेष जोर दिया गया।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 02, 2025 07:50:15
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 02, 2025 07:50:06
Jhajjar, Haryana:सिंचाई विभाग कार्यालय के प्रांगण में जूनियर इंजीनियर का धरना जारी रहा। साथी कर्मचारी को चार्जशीट किए जाने के कड़े विरोध जाहते हुए विभागीय अधिकारियों पर तानाशाही का आरोप लगाया गया। कर्मचारियों ने कहा कि वे अगस्त माह में भी इसी मुद्दे पर धरना दे चुके हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अपना रोष पहले ही जता दिया था। मंगलवार को भी धरनास्थल पर जमकर नारेबाजी हुई। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे पूरे शहर की सीवरेज, बिजली और पानी व्यवस्था ठप्प कर सकते हैं। धरने पर बैठे जूनियर इंजीनियरों ने स्पष्ट कहा कि जब तक चार्जशीट वापस नहीं ली जाती और मामले का निष्पक्ष समाधान नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Dec 02, 2025 07:49:52
Yamuna Nagar, Haryana:जिला यमुनानगर में जीएसटी विभाग द्वारा शुरू की गई ‘वन टाइम सेटलमेंट’ (OTS) अवेयरनेस स्कीम कैंपेन 2025 ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। 1 अप्रैल 2025 से 27 सितंबर 2025 तक चले 180 दिनों के इस विशेष अभियान का सकारात्मक असर साफ दिखाई दे रहा है। लंबे समय से पेंडिंग Tax मामलों से परेशान व्यापारियों के लिए यह अभियान राहत की बड़ी पहल साबित हुआ है। जगाधरी क्षेत्र के 5,345 व्यापारियों ने OTS के लिए आवेदन किया, जबकि विभाग ने इन आवेदनों को प्राथमिकता दी, बल्कि कुल 7,666 एप्लीकेशन्स का सफलतापूर्वक निपटारा भी किया। इससे यह स्पष्ट होता है कि विभाग ने सिर्फ आवेदन स्वीकार ही नहीं किए, बल्कि पुराने वर्षों से लंबित मामलों के समाधान की दिशा में तेज़ी से काम किया। OTS स्कीम के तहत 1970 और 80 के दशक से लंबित कर एरियर मामलों को विशेष रूप से सुलझाया गया। विभाग ने अब तक 3 करोड़ 70 लाख रुपये का राजस्व सफलतापूर्वक एकत्रित कर लिया है। इसके अतिरिक्त, विभाग को उम्मीद है कि अभी लगभग 32.1 लाख रुपये और जमा होंगे, जिसके बाद यह राशि बढ़कर करीब 4 करोड़ रुपये तक पहुंचेगी। इतने वर्षों से अटके राजस्व को एकत्रित करना विभाग की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को खास महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि इसका उद्देश्य वर्षों से लंबित कर विवादों को समाप्त कर व्यापारियों को नई शुरुआत का अवसर देना था। छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए यह स्कीम विशेष रूप से फायदेमंद रही, क्योंकि वे लंबे समय से चले आ रहे कर भार से मुक्त होकर सुचारू रूप से व्यापार आगे बढ़ा पा रहे हैं। आदित्येन्द्र तक्षक, आयुक्त, आबकारी व कराधान विभाग यमुनानगर ने यह बात कही कि भारत में GST के जनक के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने GST की वैचारिक नींव रखी और इसे देश की आर्थिक संरचना में एकीकृत करने का मार्ग प्रशस्त किया। जिले के व्यापारियों से आयुक्त आदित्येन्द्र तक्षक ने कहा कि सभी व्यापारी सरकारी योजनाओं کا लाभ उठाएं और समय पर अपने कर दायित्व पूरे करें। उनका कहना है कि समय पर कर भुगतान न केवल व्यापार को सुरक्षित रखता है, बल्कि देश की आर्थिक मजबूती में भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने व्यापारियों को जागरूक रहते हुए जिम्मेदारी के साथ कर व्यवस्था में सहयोग करने का संदेश दिया।
78
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 02, 2025 07:49:21
29
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 02, 2025 07:49:09
Hisar, Haryana:हिसार नगर निगम ने शहर को स्वच्छता रैंकिंग में शिखर पर लाने के उद्देश्य से 'नई सोच, नया हिसार' टैगलाइन के साथ एक व्यापक स्वच्छता महा अभियान का आगाज़ किया है। मेयर प्रवीण पोपली ने एक विशेष मुलाकात में जी मीडिया को बताया कि अब शहर की स्वच्छता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हिसार को देश के मानचित्र पर स्थान दिलाने के लिए निगम पूरी तरह प्रतिबद्ध है।मेयर पोपली ने स्वीकार किया कि स्वच्छता रैंकिंग में सबसे बड़ी बाधा कचरे का सेग्रीगेशन (अलग-अलग करना) रहा है। इस चुनौती से निपटने के लिए अब जनता के बीच एक सिविक मूवमेंट चलाने की तैयारी की जा रही है, ताकि हर नागरिक इस अभियान का हिस्सा बन सके और स्रोत पर ही कचरा अलग करने की आदत विकसित हो।मेयर ने बताया अभियान के तहत, सफाई एजेंसी के हर काम की कड़ी मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि काम में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे। मेयर प्रवीण पोपली ने बताया कि हिसार शहर से डेरी को बाहर ले जाने और एशिया की बड़ी मार्केट ऑटो मार्केट से अतिक्रमण हटाने के लिए भी निगम ने कड़ी मेहनत की है और इसके लिए जल्द ही कई नए कदम उठाने की तैयारी है।
66
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Dec 02, 2025 07:48:38
103
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Dec 02, 2025 07:47:15
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:सांगलीच्या जत नगर परिषदेच्या मतदारणां दरम्यान गोंधळ झाल्याचा प्रकार घडला आहे. मतदान केंद्रावर भाजप कार्यकर्ते व पोलीस कर्मचाऱ्यां मध्ये जोरदार वादावादीचा प्रकार घडला आहे. जत मधल्या शिवाजी पेठेतील शाळा क्रमांक एक येथील मतदान केंद्रावर हा प्रकार घडला आहे. भाजपाच्या प्रभाग 5 मधील महिला उमेदवार प्रणिता यादव यांना मतदान केंद्रा बाहेर काढण्यावरून महिला पोलीस कर्मचारी आणि यादव यांच्यामध्ये पहिल्यांदा वादावादी घडली. त्यानंतर यादव समर्थकांनी मतदान केंद्रामध्ये घुसत पोलिसांची उच्चत घातली, त्यामुळे पोलीस कर्मचारी आणि भाजप कार्यकर्त्यांच्या मध्ये यावेळी जोरदार वादावादीचा प्रकार घडला, दरम्यान पोलीस उपाधीक्षक सचिन थोरबोले यांनी घटनास्थळी धाव घेत भाजपाच्या कार्यकर्त्यांची समजूत काढली, त्यामुळे या ठिकाणी काही काळ निर्माण झालेला तणाव निवळला.
113
comment0
Report
Advertisement
Back to top