Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mungeli495334

मुंगेली में धान खरीदी के नाम पर किसानों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Jul 18, 2024 03:42:49
Mungeli, Chhattisgarh

मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र का हैं जहां लालपुर एवं लोरमी क्षेत्रो से दस किसानों से 18 हजार 580 क्विंटल धान कीमत लगभग 46 लाख रुपये का अधिक कीमत में खरीदी कर धोखाधड़ी किया हैं। जिसमें एक आरोपी जित्तू साहू को गिरफ्तार किया गया हैं और दूसरा आरोपी लीलाराम साहू फरार बताया जा रहा हैं जिसकी तलाश की जा रही हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMALI MUKTA
Dec 09, 2025 18:30:38
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले में पुलिस ने 6 लुटेरी महिलाओं को गिरफ़्तार किया है। आरोप है कि इन महिलाओं ने मेले से लौट रही दो महिलाओं से मारपीट कर सोने का लॉकेट लूट लिया। पुलिस ने सभी आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया है। पूरा मामला करारी थाना क्षेत्र के अर्का फतेहपुर गांव का है। पीड़ित अभिमन्यु विश्वकर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी दादी और मौसी बहन गांव के पास लगे मेले से लौट रही थीं। इसी दौरान सुनसान इलाके में 3–4 महिलाओं ने उन्हें रोककर मारपीट की और गले में पहने सोने के लॉकेट छीन लिए। तहरीर मिलते ही करारी पुलिस सक्रिय हुई और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बैसकाठी गांव में दबिश दी, जहां से 6 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गई महिलाओं के कब्जे से 4 सोने के लॉकेट, 1 चांदी का लॉकेट, 1500 रुपये नकद व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गैंग के सदस्य हैं। गैंग लीडर विमला देवी घटनाओं को अंजाम देने के लिए लोकेशन तय करती है, और मेले जैसे भीड़ वाले इलाकों को निशाना बनाया जाता है। महिलाओं ने बताया कि महिला होने के कारण उन पर आसानी से कोई शक नहीं करता और इसी का फायदा उठाते हुए वे लूट, छिनैती और पॉकेटमारी की घटनाएँ करती हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गैंग लीडर विमला देवी के खिलाफ कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं, जबकि उसके साथ पकड़ी गई उषा देवी पर भी छिनैती का मुकदमा है। करारी थाना क्षेत्र के बैसकाटी गांव पहले से ही अपराध के लिए बदनाम रहा है। कभी यहां लगभग हर घर में एक हिस्ट्रीशीटर दर्ज था, इसलिए इस गांव को हिस्ट्रीशीटरों का गांव भी कहा जाता है। अब यहां की कई महिलाएं भी सक्रिय होकर गैंग बनाकर चोरी, लूट और छिनैती की वारदातों में शामिल होने लगी हैं। फिलहाल पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है और इनके नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।
39
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 09, 2025 18:30:12
97
comment0
Report
Ankit WaikerAnkit Waiker
Dec 09, 2025 18:23:34
187
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 09, 2025 18:16:42
Aligarh, Uttar Pradesh:AMU के छात्र ने दोस्त के साथ मिलकर कराई खुद किडनीपिंग, पिता से मांगे फिरौती के 8 लाख रूपये. AMU में बी-कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र कृष्ण कुमार ने दोस्त नवीन के साथ मिलकर किडनैपिंग की गढ़ी कहानी. ऑनलाइन गेमिंग में हारे लाखों रूपये तो पिता से ही माँग ली 8 लाख की फिरौती. सिंचाई विभाग से रिटायर्ड पिता के मिले रूपये देखकर बनाई किडनैपिंग और फिरौती की फर्जी योजना. किडनैपिंग की सूचना के मात्र आधे घंटे में पुलिस ने दोनों दोस्तों को पकड़कर खुलासा. पिता की सिफारिश पर नहीं लिखा गया कोई मुकदमा, दोनों दोस्तों को परिवार के हवाले किया गया. बन्नादेवी थाना पुलिस के साथ सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने किया खुलासा.
69
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 09, 2025 18:16:27
Barabanki, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग बाराबंकी बाराबंकी में अवैध क्लीनिक का पर्दाफाश, चाचा-भतीजे ने यूट्यूब देखकर कर दिया पथरी का ऑपरेशन, महिला की मौत अवैध क्लीनिक चलाने वाले चाचा-भतीजे ने यूट्यूब देखकर ऑपरेशन किया, महिला की मौत, कभी प्रधान, फिर महंत और अब झोलाछाप डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्र बिना किसी डिग्री के चला रहा था क्लीनिक, साथ में भतीजा विवेक कुमार मिश्र भी मौजूद, महिला मुनिशरा रावत का ऑपरेशन के दौरान बिगड़ा हाल, पथरी बताकर लिया 25 हजार रुपये, ऑपरेशन में कट गई महत्वपूर्ण नसें, अगले दिन महिला की मौत मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, आरोप- पैसे देकर मामला दबाने की कोशिश की गई FIR दर्ज ,आरोपियों की तलाश जारी, दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी, स्वास्थ्य विभाग का अवैध क्लीनिक पर नोटिस चस्पा, बाराबंकी में कोठी थाना क्षेत्र में डफरापुर मजरे सैदनपुर गांव में सनसनीखेज मामला आया सामने।
107
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 09, 2025 18:15:17
Durg, Chhattisgarh:एंकर- अवैध संबंध के विवाद ने एक महिला की जान ले ली दुर्ग के पुरई गांव में अधजला लाश मिलने के 24 घंटे में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर आरोपी विजय बांधे को गिरफ्तार कर लिया प्रेमिका से शादी के दबाव और विवाद से परेशान आरोपी ने पहले हत्या की और फिर शव जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की. दुर्ग ज़िले के पुरई गांव के खेल मैदान के पास 8 दिसंबर को एक अधजली महिला लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी कोटवार केवलदास मानिकपुरी की सूचना पर एफएसएल टीम व पुलिस बल मौके पर पहुंचा मामला ब्लाइंड मर्डर मानकर 6 विशेष टीम बनाई गई जिन्होंने जिले व आसपास के क्षेत्रों की गुमशुदगी रिपोर्ट तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जांच में पता चला कि 8 दिसंबर को सुपेला थाना क्षेत्र से उर्मिला निषाद (30 वर्ष) की गुमशुदगी दर्ज हुई थी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कराने वाले विजय बांधे पर संदेह गहरा होने पर उससे गहन पूछताछ की मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में विजय ने हत्या की वारदात कबूल कर ली विजय बांधे जो शादीशुदा है तथा पत्नी गर्भवती है पिछले 2-3 वर्षों से उर्मिला के साथ केटरिंग का काम करता था दोनों के बीच अवैध संबंध थे उर्मिला उससे शादी का दबाव बनाती थी साथ ही पैसे के लेनदेन पर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था बार-बार की बेइज्जती और तनाव से परेशान होकर विजय ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई 7 दिसंबर की शाम वह उर्मिला को पाटन में काम होने का झांसा देकर मोटरसाइकिल से पुरई के सुनसान नहर किनारे मैदान में ले गया मोमोस खाने के दौरान दोनों में फिर विवाद हुआ विजय पहले से खरीदे धारदार चापर से उर्मिला के गले पर हमला किया और गिरते ही दोबारा वार किया पहचान मिटाने के लिए उसने पेट्रोल डालकर शव को जला दिया और आसपास का पैरा भी आग में झोंक दिया इसके बाद वह भागकर करगाड़ीह गांव पहुंच गया पुलिस ने आरोपी के खून लगे कपड़े बरामद कर 9 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि 40 से 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए उसके बाद आरोपी तक पुलिस पहुंची है आरोपी ने ही सुपेला थाना में आकर महिला की गुमशुदा की का रिपोर्ट दर्ज कराया था पुलिस को शक हुआ तो आरोपी विजय से पूछताछ की गई विजय ने जुल्म कबूल लिया पुलिस ने आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.
91
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 09, 2025 18:01:08
72
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 09, 2025 18:00:55
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा में रिंग रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने मौत का तांडव मचा दिया। सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई, वहीं पास खड़ी पल्सर और एक्टिवा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना पुरानी बताई जा रही है लेकिन अब वीडियो सामने आया है। कार चालक युवक मोबाइल देख रहा था और सिर्फ चंद कदमों की दूरी ने उसकी जान बचा ली, वरना हादसा बड़ा हो सकता था। ट्रक दूसरे ट्रक को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सीधे कार पर चढ़ गया। हादसे के बाद रिंग रोड पर अफरा–तफरी मच गई। राहगीरों ने रुककर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और ट्रक की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
170
comment0
Report
Advertisement
Back to top