Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mungeli495334

मुंगेली नगर पालिका के उप अभियंता दीपक कुमार देवांगन निलंबित, कार्य में लापरवाही की मिल रही शिकायतें

Jul 18, 2024 19:01:05
Mungeli, Chhattisgarh

मुंगेली नगर पालिका के उप अभियंता दीपक कुमार देवांगन को DM राहुल देव ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सब इंजिनियर देवांगन के कार्य में रुचि नहीं लेने से विकास के महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहे थे। विकास कार्य की धीमी गति से आमजनों में भी नाराजगी थी। साथ ही उनके विरुद्ध सक्षम अधिकारी के बिना अनुमति के मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने की भी शिकायतें आ रही थी। DM ने तत्काल ही संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrashant Kumar
Nov 13, 2025 05:49:11
Munger, Bihar:हॉस्टल में छात्र ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, मां की डांट से था नाराज़ हवेली खड़गपुर में दर्दनाक घटना, परिजनों में मचा कोहराम हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के कृष्णा बाजार स्थित एक निजी विद्यालय के छात्रावास में कक्षा तीन के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार पौकरी गांव निवासी दीपक बिन्द का पुत्र साहिल कुमार कृष्णा बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था और छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था। बताया जाता है कि साहिल कई बार हॉस्टल से भागकर घर चला गया था और वह हॉस्टल में रहना नहीं चाहता था। बुधवार को उसकी मां ने उसे डांटते हुए कहा कि अब उसे हर हाल में यहीं रहना होगा और पढ़ाई करनी होगी। इसके बाद मां ने उसे विद्यालय में छोड़ दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने छात्र को कहा कि वह हॉस्टल जाकर तैयार हो और फिर कक्षा में आए। करीब दस मिनट तक जब वह नहीं लौटा तो विद्यालय प्रबंधन ने उसे देखने के लिए हॉस्टल भेजा। वहां छात्र को खिड़की से गमछे के सहारे लटका पाया गया। तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन विद्यालय पहुंचे तो कोहराम मच गया। मृतक के पिता दीपक बिन्द फिलहाल बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है。
88
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 13, 2025 05:48:49
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी。 स्लग - घर में गोली चलने से दहशत。 एंकर - खूँटी के तिरला गाँव में एक घर पर गोली चलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। घटना देर रात1.30 बजे की है। जिसमें गोली चलानेवाले ने तिरला गाँव के पंचायत भवन के पास तिरला गाँव निवासी अमित कुमार जोगी के घर पर गोली चलाया है। जिसमें अमित कुमार जोगी के। घर के दिवार पर दो गोली लगा है। वहीं खोखा भी बरामद किया गया है। जिसकी भुकतभोगी अमित कुमार जोगी ने खूँटी पुलिस को लिखित जानकारी दी है। जिसमें बताया गया कि गोविंदपुर में जमीन विवाद का मामला रहा है , हो सकता है उसी के कारण घर पर गोली चलाया गया है。 बाईट ‌- अमित कुमार जोगी , गाँव तिरला ।
11
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Nov 13, 2025 05:48:25
Begusarai, Bihar:बेख़बरी: वायरल वीडियो में बेगूसराय के सदर अस्पताल में मुफ्त चश्मे के बदले लाभुकों से 100-200 रुपए वसूलने की शिकायत है। वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। तस्वीरों में चार मरीजों के काउंटर से चश्मा लेते समय कर्मी द्वारा पैसे लेते देखे जा रहे हैं। दरअसल सरकार की ओर से अधेड़ व बुजुर्ग लाभुकों को चश्मा वितरित करने का प्रावधान है, पर अस्पताल कर्मी नियम के विपरीत पैसा लेते दिख रहे हैं। वीडियो के अनुसार एक व्यक्ति पीला शर्ट पहने काउंटर के पास खड़ा है, रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के बाद दोहरे चश्मे लेकर पैसे दे रहा है। लाल गंजी और पेंट पहने हुए व्यक्ति, गले में पीला गमछा, और हरी साड़ी पहनी हुई महिला भी पैसे दे रहे हैं। दूसरेиди महिला भूरा साड़ी में दिखती है जो पैसे देती है, और कर्मी को हर Haro में चश्मा देते दिख रहा है। इससे साफ़ है कि सदर अस्पताल में भ्रष्टाचार चरम पर है। यह वीडियो 10 नवंबर को होने का बताया गया है। इस मामले पर सिविल सर्जन अशोक कुमार ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है और उचित कार्रवाई की जाएगी; एक पक्षीय होने से मामला जटिल हो सकता है आरोन लें। कर्मी का नाम दीपक कुमार बताया गया है जो एसीएमओ कार्यालय में कार्यरत है।
73
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 13, 2025 05:46:58
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - प्रतिबंधित वन भूमि पर अवैध कब्जा की नियत से जुताई कर रहे अतिक्रमनकारियों पर कार्रवाई - ट्रैक्टर से जंगल की जमीन जोत रहे अतिक्रमणकारीयों पर वन विभाग की करवाई - चकिया और चंद्रप्रभा रेंज के संयुक्त टीम ने की कार्यवाई - मौके से जंगल की जमीन जोत रहे एक ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर किया सीज - घेरे बंदी के दौरान वन विभाग की टीम को देखकर जंगल में भागे अतिक्रमणकारी - पांच लोगों के खिलाफ नामजद वन अधिनियम नियम के तहत मुकदमा दर्ज - डीएफओ बी शिव शंकर के निर्देश पर लगातार चल रही है अतिक्रमण कार्यों खिलाफ कार्रवाई - चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया वन रेंज के छित्तमपुर कम्पार्टमेंट न. 3 का मामला.
72
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Nov 13, 2025 05:45:20
Lucknow, Uttar Pradesh:राजधानी लखनऊ में FSDA ने 10 प्रतिष्ठित बड़ी मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की है। इन दुकानों से 20 लाख की सड़ी मिठाइयां पकड़ी गईं, जिनको मौके पर नष्ट कराया गया। 10 स्पेशल टीमों ने एक साथ छापेमारी की। इस दौरान टीम को मिलावटी और सड़ी मिठाइयों के साथ ही गंदगी भी मिली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने इन दुकानों से कुल 36.64 क्विंटल संदिग्ध खाद्य सामग्री सीज की। करीब 595 किलो मिठाई मानव उपभोग के अयोग्य पाई गई, जिसे मौके पर नष्ट कराया। कुल 20.57 लाख रुपए मूल्य की मिलावटी और सड़ी मिठाइयों को जब्त या नष्ट किया। 21 नमूने भी एकत्र किए गए, जिनको जांच के लिए लैब भेजा गया है। 10 टीमों ने एक साथ मोती महल, रिट्ज, राधेलाल क्लासिक, मधुरिमा, नीलकंठ, सियाराम, महालक्ष्मी, श्याम स्वाद, कंचन स्वीट्स और छप्पन भोग जैसी बड़ी दुकानों का निरीक्षण किया। कई दुकानों में कालातीत मिठाई, मिथ्याछाप उत्पाद, मिसब्रांडेड सामग्री और रंगीन पेठा जैसे पदार्थ रखे मिले। नादरगंज स्थित छप्पन भोग दुकान और कारखाने में टीम ने 8 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। यहां बड़ी मात्रा में मिस ब्रांडेड और मिलावटी मिठाई और खाद्य सामग्री मिली। कुल 36.64 क्विंटल मिठाई और संदिग्ध सामग्री सीज की गई। जिसकी कीमत ₹14,40,000 रुपए है। यहां 10 किलो रंगीन पेठा नष्ट कराया गया। अलीगंज की श्याम स्वाद मिठाई की दुकान पर करीब 3 क्विंटल काजू की मिठाई जब्त की। इसकी बाजार कीमत ₹3,60,000 रुपए है। दो नमूने जांच के लिए लिए गए। स्वच्छता में सुधार के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि मिठाई बनाने में उपयोग हो रहा घी और ड्राई फ्रूट खराब और मिलावटी थे। कामता चौराहा पर टीम को नीलकंठ स्वीट्स से 255 किलो कालातीत मिठाई सड़ी मिली। अधिकांश मिठाइयों पर मैन्युफैक्चरिंग या एक्सपायरी डेट दर्ज नहीं थी। टीम ने मिठाई को मौके पर ही नष्ट कराया। इंदिरा नगर स्थित कंचन स्वीट्स से 30 किलो सड़ी मिठाई जब्त की गई। इसकी बाजार कीमत ₹24,000 है। टीम ने बताया कि फ्रिज और भंडारण स्थान पर गंदगी थी, दीवारों पर फफूंदी जमी थी। महालक्ष्मी स्वीट्स बिना फूड लाइसेंस के संचालित हो रही थी। टीम ने प्रतिष्ठान को फौरन बंद कराते हुए विधिक कार्रवाई शुरू की। गोमती नगर के विशाल खंड स्थित सियाराम स्वीट्स में स्थिति सबसे भयावह पाई गई। राधेलाल क्लासिक और मधुरिमा स्वीट्स शहर की दो प्रतिष्ठित दुकानें भी जांच के दायरे में आईं। दोनों जगहों पर किचन में तेल फैला था, दीवारें गीली थीं, और कुकिंग उपकरण अस्वच्छ हालत में मिले। दोनों प्रतिष्ठानों से कुल 8 नमूने लिए गए। राधेलाल क्लासिक के मामले में खाद्य कारोबार संचालन पर अस्थायी रोक लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। मधुरिमा स्वीट्स में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई। सभी मिठाई की दुकानों को नोटिस जारी किया गया है। सुधार न करने की दशा में इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ नियमानुसार लाइसेंस निलंबन या रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
45
comment0
Report
Nov 13, 2025 05:41:38
95
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 13, 2025 05:34:41
Noida, Uttar Pradesh:जैश ए मोहम्मद की शीर्ष कमांडर शाहीन पर बड़ा खुलासा: जैश ए मोहम्मद ने दिया था मैडम सर्जन का कोड शाहीन को मैडम सर्जन का दिया गया नाम शाहीन से इस ऑपेरशन में जुड़े सभी साथी और जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी मैडम सर्जन कह कर बुलाते थे ऑपरेशन हमदर्द को अंजाम देने में जुटी थी जैश ए मोहम्मद की मैडम सर्जन युवा मुस्लिम लड़कियों और मुस्लिम महिलाओं से हमदردी दिखा कर दहशतगर्दी की तरफ ले जाने वाले ऑपेरशन का नाम रखा गया था ऑपरेशन हमदर्द को तीन कैटेगरी में बांटा गया था पहली कैटेगरी में उन मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं को रखा गया था जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थी जिन्हें पैसे का लालच देकर दहशतगर्दी के रास्ते पर लाने की प्लानिंग थी। दूसरी कैटेगरी में उन मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं को रखा गया था जो आम तौर पर बुर्का नहीं पहनती थी और उनकी ख्वाहिश बहुत बड़ी बड़ी थी उन्हें विदेश ले जाने का और ख्वाब दिखाने का प्लान था ऐसा आराम की जिंदगी दिलाने का वादा करने की योजना थी। तीसरी कैटेगरी में उन मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं को रखा जाना था जो विचारों से कट्टरपंथी थी और आराम से जिहाद के रास्ते पर आ जाती
64
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 13, 2025 05:34:28
Katni, Madhya Pradesh:कटनी दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हादसा! झूले में फंसी युवती, हालत गंभीर कटनी। झिंझरी स्थित दद्दा धाम में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में एक हादसा हो गया। मेले में लगे एक झूले में सवार होने के दौरान एक युवती अचानक उसमें फंस गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई。 मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और आयोजन समिति को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवती को तुरंत शासकीय जिला अस्पताल कटनी पहुँचाया, जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया घटना के बाद प्रशासन और आयोजकों की टीम मौके पर पहुंची और झूले को फिलहाल बंद करवा दिया गया है。
92
comment0
Report
Nov 13, 2025 05:34:01
13
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 13, 2025 05:33:48
71
comment0
Report
Advertisement
Back to top