Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mungeli495334

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में संगवारी योजना का किया शुभारंभ

Jul 30, 2024 03:57:33
Mungeli, Chhattisgarh

उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली के लोरमी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम डोंगरिया में वृक्षारोपण किया और लोरमी के मानस मंच में चार नवगठित नगर पालिकाओं मंदिर हसौद, बांकी मोगरा, पंडरिया और लोरमी—में "संगवारी योजना" का शुभारंभ किया। साव ने बताया कि इस योजना के तहत 27 प्रकार के दस्तावेज बनाकर लोगों के घरों तक पहुंचाए जाएंगे। यह सुविधा 14 नगर निगम और 44 नगर पालिकाओं में उपलब्ध होगी जिससे लोगों को लाभ मिलेगा और उनकी परेशानियों का समाधान होगा। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMUKESH KUMAR
Jan 31, 2026 14:07:26
Darbhanga, Bihar:दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने और हजारों मृत कौवों को जमीन में दफनाया गया जिससे कौवों की मौत से हड़कंप मच गया था। दरभंगा प्रशासन ने नगर निगम और पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ मिलकर पूरे इलाके को सेनेटाइज किया। जिला अधिकारी कौशल कुमार ने SOP के अनुसार कार्रवाई करने की बात कही है। स्थिति अभी ठीक है, घबराने की कोई बात नहीं है। ऐतिहातन सभी को सजग रहने की बात DM ने कही है। कल हजारों कौआ की मौत का आंकड़ा बोरे में भरकर जेसीबी से गठ्ठा खोंद दफनाया गया। दरभंगा जिले में लगातार कौवों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। अब तक जिले के वार्ड 31 के बिगों में हजारों से अधिक कौवों की मौत हो चुकी है, जबकि पूरे जिले से कौवों की मौत की सूचना मिली थी जिससे प्रशासन और पशुपालन विभाग में हड़कंप मच गया था। स्थानीय पार्षदों के अनुसार अब तक 10 हजार कौआ की मौत हुई है।
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Jan 31, 2026 14:06:58
Datia, Madhya Pradesh:होटल चेतन पैलेस में क्रिकेट सट्टा पकड़ा गया, तीन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार दतिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्नाव रोड स्थित होटल चेतन पैलेस में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, पासबुक व चेकबुक बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल शर्मा निवासी भदौरिया की खिड़की, फैजान खान उर्फ सिज्जु निवासी तलैया मोहल्ला तथा शिवा गौतम निवासी बक्शी हनुमान मंदिर शामिल हैं। पुलिस द्वारा सट्टा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में अरुण उर्फ बरुण कुशवाहा, सचिन दुबे निवासी डबरा एवं डीके उर्फ दिनेश रावत निवासी डबरा के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और प्रकरण में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है。
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Jan 31, 2026 14:06:47
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 14:06:12
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद जनपद के सत्र न्यायालय एडीजे कोर्ट द्वारा शनिवार को एक‌ अपहरण के मामले में सुनाये गए फैसले में एक सेना के जवान सहित उसके चार सहयोगियों को 10-10 वर्ष का कारावास और प्रत्येक पर 10 हजार का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है अपर सत्र ‌न्यायाधीश सुनील कुमार मिश्रा के न्यायालय में विचाराधीन अपहरण के मामले में शनिवार को फैसला सुनाया गया जिसमें उसके मुख्य आरोपी संजू बाबू राठौर जो सेना में जवान है उसके भाई विशाल और उसके सहयोगी रहे देवेंद्र तथा संजय को आरोपी मानते हुए 10- 10 वर्ष का कारावास तथा प्रत्येक पर दस हजार का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है।घटनाक्रम के अनुसार 11 सितंबर 2022 को राजेंद्र कुमार राठौर का थाना दक्षिण के हुमायूंपुर क्षेत्र से जबरदस्ती कार में डालकर संजय बाबू द्वारा रिवाल्वर की नोक पर अपने अन्य साथियों के सहयोग से अपहरण कर लिया गया था। फिर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। राजेंद्र राठौर के भाई द्वारा थाना दक्षिण में गई लिखा गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार कर अप्रहत‌ राजेंद्र को मुक्त करा लिया था। चारों आरोपियों को जेल भेज दिया था सेना के जवान संजू बाबू राठौर पर लाइंसेसी रिवाल्वर भी बरामद कर ली गई थी। पुलिस के द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्य और अभियोजन पक्ष के वकील शैलेंद्र प्रताप सिंह की पैरवी के बाद न्यायालय ने उक्त मामले में चारों आरोपियों को सजा सुनाई है।
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Jan 31, 2026 14:06:00
Agar, Madhya Pradesh:एंकर — आगर मालवा जिले के नलखेड़ा-आमला मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों की नाराजगी सामने आई है। कार और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद मौत से नाराज परिजनों ने नलखेड़ा अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वीओ — जानकारी के अनुसार नलखेड़ा-आमला मार्ग पर तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तत्काल नलखेड़ा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे उज्जैन रेफर किया गया। वीओ — मृतक की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नलखेड़ा अस्पताल के बाहर सड़क पर अपने वाहनों को खड़ा कर जाम लगा दिया। जाम के चलते यातायात पूरी तरह ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वीओ — मौके पर एसडीओपी सुसनेर, तहसीलदार नलखेड़ा सहित भारी पुलिस बल पहुंचा। अधिकारियों द्वारा समझाइश और आश्वासन दिए जाने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jan 31, 2026 14:05:43
Masanganj, Chhattisgarh:बिलासपुर। शिक्षा विभाग की बड़ी और सख्त कार्रवाई सामने आई है। विद्यार्थियों के लिए बेहद जरूरी अपार आईडी बनाने में लापरवाही अब कर्मचारियों को भारी पड़ने वाली है। कलेक्टर की समीक्षा बैठक में दिए गए स्पष्ट निर्देशों के बावजूद काम में सुधार नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़ा फैसला लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने नौ संकुलों के समन्वयकों का अगले माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। जिन संकुलों में लापरवाही सामने आई है, उनमें कन्या चकरभाठा, धौराभाठा, कन्या बिल्हा, मटियारी, महमंद, बालक सीपत, जयरामनगर, चनाडोंगरी और गनियारी शामिल हैं। इन संकुलों में पिछले दो दिनों से अपार आईडी बनाने का काम पूरी तरह शून्य पाया गया। विभाग ने इसे वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी और कार्य में रुचि न दिखाने का गंभीर मामला माना है। साफ शब्दों में कहा गया है कि जब तक तय लक्ष्य पूरा नहीं होगा, तब तक संबंधित समन्वयकों को वेतन नहीं दिया जाएगा। साथ ही वेतन जारी करने से पहले जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। कार्रवाई केवल समन्वयकों तक सीमित नहीं है। आईडी बनाने की धीमी गति को लेकर नौ संकुलों के नोडल प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी प्राचार्यों को 2 फरवरी तक स्वयं उपस्थित होकर लिखित जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों में काम की रफ्तार तेज कराएं। समय पर संतोषजनक जवाब या सुधार नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उच्च कार्यालय को पत्र भेजा जाएगा। शिक्षा विभाग का कहना है कि अपार आईडी छात्रों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का अहम माध्यम है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी。
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Jan 31, 2026 14:05:27
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा मुख्य सचिव वी श्रीनिवासन रहे दौरे पर लालसोट के श्यामपुरा कला गांव पहुंचे मुख्य सचिव ग्राम उत्थान शिविर में पहुंचकर किया निरीक्षण वहीं ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी श्रीनिवासन ने विधायक रामबिलास मीणा,कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा भी रहे मौजूद जिले में आज दस गिरदावर सर्किल में लगे है शिविर ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मिट 2026 में प्रगतिशील किसानों और पशुपालकों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे शिविर राजस्थान के मुख्य सचिव वी श्रीनिवासन दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के दौरे पर रहे जहाँ श्यामपुरा कला गांव में ग्राम उत्थान शिविर में पहुंचकर निरीक्षण किया साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी इस दौरान विधायक रामविलास मीणा , कलेक्टर देवेंद्र कुमार , एसपी सागर राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मिट 2026 में प्रगतिशील किसानों और पशुपालकों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं मुख्य सचिव ने कृषि अधिकारियों को क्षेत्र के किसानों को सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके वहीं वी श्रीनिवासन ने कहा क्षेत्र में लगे पोलिहाउस की चर्चा दिल्ली के कृषि मंत्रालय तक है शिविर में सरकार की योजनाओं के लाभार्थी किसानों को अनुदान स्वीकृत पत्र, पट्टे और पीएम आवास की चाबियां सौपी गई मुख्य सचिव ने पालूंदा गांव में पोलि हाउस का भी निरीक्षण किया।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 31, 2026 14:05:10
Kota, Rajasthan:कोटा शहर पुलिस की एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही, सक्रिय एवं आदतन अपराधियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही,कुल 210अपराधियों को किया गिरफ्तार, 74टीमों का गठन कर 163स्थानों पर दी थी दबीश, अवैध मादक पदार्थों में लिफ्त पांच अपराधी गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में 7,अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई में 9गिरफ्तार,जुआ सट्टा में 5अपराधी,13वांछित स्थायी वारंटी,5 इनामी अपराधी हुई गिरफ्तार, 170BNSS के तहत 140सक्रिय अपराधियों को किया गिरफ्तार, 78 सक्रिय एवं आदतन अपराधियों की राउडीशीट खोली गई, शहर SP तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में आज सुबह से फील्ड में सक्रिय दिखाई दी पुलिस टीमें, ASP दिलीप सैनी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Jan 31, 2026 14:03:24
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय इब्राहिम की गोली लगने से हुई मौत PM रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सुसाइड की पुष्टि घटना के वक्त छात्र के पिता रिज़वान परवलिया इलाके में रुद्राक्ष ढाबे पर खाना खाने गए हुए थे देर रात पति पर पत्नी का फोन आया इब्राहिम ने घर में रखी अवैध पिस्टल से खुद को मारी गोली अस्पताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने इसे आत्मघाती मामला बताया घर की दीवार पर भी फायर से जुड़े निशान पाए पुलिस जांच में सामने आया जिसके हथियार से घटना हुई वह वाहिद गुरु नामक व्यक्ति का बताया जा रहा जो रिश्ते में छात्र के मामा (बहनोई..और पहले उसी घर में रहते थे) घर की सफाई के दौरान छात्र को मिली थी पिस्टल किन परिस्थितियों में छात्र ने यह कदम उठाया इसका अब तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका पुलिस हर एंगल में मामले की जांच में जुटी मामला गौतम नगर थाना क्षेत्र का बाइट राकेश बघेल,एसीपी
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Jan 31, 2026 14:02:52
Jaisalmer, Rajasthan:जिला जैसलमेर विधानसभा - जैसलमेर लोकेशन - जैसलमेर मरू महोत्सव 2026 का दूसरा दिन आज दूसरा दिन रेगिस्तान के जहाज के नाम शहर के डेडानसर मैदान मे आयोजित हुई कही कार्यक्रम, ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता, आर्मी बैंड, शान ए मरुधरा, कैमल पोलो मैच, पणिहारी प्रतियोगिता, कैमल टेटू शो व कबड्डी प्रतियोगिताएं, ऊंटों के मनोहारी श्रृंगार से रूबरू हुए दर्शक, सैलानियों के बीच महिला और पुरुष रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन, एयरफोर्स की ओर से एयर वॉरियर ड्रील शो रही मुख्य आकर्षण का केंद्र जैसलमेर ( एक रिपोर्ट) माड़धरा की मखमली बालू रेत के समंदर के बीच बसे जैसलमेर मे विश्व विख्यात मरू महोत्सव 2026 का तीसरा दिन रेगिस्तान के जहाज माने जाने वाले ऊंट पर आधारित रहा। शहर के डेडानसर ग्राउंड में थार की शान कैमल से जुड़ी प्रतियोगिताए देशी विदेशी पर्यटकों कों खासा पसंद आई.वही सीमा सुरक्षा बल का कैमल माउंटेन बेंड की धुन पर कैमल टेटू शो मुख्य आकर्षण बना। साथ ही अद्भुत साहस से भरपुर कैमल पोलो मैच ने मानों एक क्षण भर के लिए स्तब्ध कर दिया। वही एयरफोर्स की एयरवोरियल ड्रील ने दर्शकों में उत्साह का संचार किया। महोत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत कैमल डेकोरेशन प्रतियोगिता से हुई। जिसमें ऊंटों को पारंपरिक सजावट और श्रृंगार के साथ प्रस्तुत किया गया। जजों ने सजावट, अनुशासन और प्रस्तुति के आधार पर प्रतिभागी ऊंटो कों नंबर दिए। जिसमें सीमा सुरक्षा बल का ऊंट पहले स्थान पर रहा.वही रॉयल डेजर्ट सफारी का ऊंट दूसरे नम्बर पर रहा। ऊंट व उसके मालिक के बीच तालमेल कों दर्शाने वाली प्रतियोगिता, जिसमें मालिक कम से कम समय में स्वयं राजस्थानी वेशभूषा पहनता है और ऊंट को तैयार करता है। इस कॉम्पिटीशन कों शान-ए-मरुधरा नाम दिया गया है, जिसमें 100 मीटर की दूरी के अंतराल में ऊंट सवार को कपड़े पहनकर ऊंट को तैयार कर उसकी सवारी करनी होती है। विजेता रहे रमेशाराम ने महज तीन मिनट में अपने आप को तैयार किया व ऊंट कों फिसिंग लाइन तक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया भारतीय वायुसेना के 19 जवानों द्वारा एयर वरियर ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया। इस साहसिक आयोजन के तहत इंडियन एयर फोर्स के जांबाजों ने बंदूक के साथ हैरतअंगेज करतब पेश किए। जवानों ने हवा में बंदूक को घुमाया और घूमती बंदबंदों के बीच से भी निकले....स्टील ने दर्शकों के बीच ऊर्जा का संचार कर दिया। हर किसी ने भारत माता के जयकारे लगाकर जवानों का स्वागत किया। वही पणिहारी मटका रेस पर्यटकों को राजस्थानी लोक संस्कृति और पणिहारी परंपरा से जोड़ने का एक अनूठा माध्यम बना, जिसमें विदेशी मेहमान भी मटका लेकर दौड़ लगाती नजर आई। इस दौरान प्रतियोगिता में 15 महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिसमे 30 मीटर तक पानी की मटकी लेकर दौड़ना था। इस रेस में जोधपुर की 20 साल की संजू राठौड़ पहला स्थान प्राप्त कर विजेता बनी। साथ ही विदेशी महिलाएं भी पानी से भरा मटका लेकर इस रेस में हिस्सा लिया。 बाईट - संजू राठौड़, विजेता, पणिहारी मटका रेस बाईट-विदेशी महिला सैलानी, पणिहारी मटका रेस प्रतिभागी स्थानीय प्रतिभागियों व विदेशी सैलानियों के बीच खेले जाने वाले प्रतियोगिताएं हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहती है। इस बार भी फेस्टिवल के दौरान रस्सीकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें 10-10 देसी और विदेशी महिलाओं ने हिस्सा लिया। वही ऐसा ही कंपटीशन देसी व विदेशी पुरुषों के बीच भी खेला गया.बेस्ट ऑफ थ्री के बजाय इस बार देशी प्रतिभागियों ने शुरूआती दोनों मुकाबलों कों जीत कर विदेशी सैलानियों कों रस्सा कस्स्सी प्रतियोगिता में हराया। लेकिन हर के बावजूद विदेशी सैलानी स्थानीय लोगों के साथ झूमते हुए नजर आए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। साथ ही महोत्सव मे केमल पोलो संघ एवं सीमा सुरक्षा बल की टीम के मध्य केमल पोलो मैच का आयोजन किया गया। इस खेल में शुरूआत में दोनों टीमों ने बराबर गोल किये एवं आखिर में सीमा सुरक्षा बल की टीम 1-3 गोल से विजयी रही। केमले पोलो के अनूठे खेल जनक कैमल पोलो संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि 38 साल पहले शुरू हुआ सफर अब सफलता की तरफ बढ़ रहा है। कैमल पोल ओ के माध्यम से हम ऊंटो के संरक्षण का भी प्रयास कर रहे हैं। बाईट- जितेंद्र सिंह, कैमल पोलो एसोसियन डेडानसर मैदान में सीमा सुरक्षा बल के निरीक्षक भोम सिंह के नेतृत्व में केमल टेटू शो का शानदार एवं हैरत अंगेज प्रदर्शन किया गया। रेगिस्तान के जहाज ने अपने सीमा प्रहरियों की सुरक्षा के लिए प्रस्तुत किये गये करतब को सभी ने सराहा, ऊँटों पर जवानों ने पीटी का प्रदर्शन किया एवं रेगिस्तान के जहाज ने उनका पूरा साथ निभाया। भोम सिंह अपने ऊंट चेतक से अतिथियों को सलामी दी एवं पूरा कारवां मंच के आगे से गुजरा। सीमा सुरक्षा बल के आठवें अजूबे केमल माउंटेट बैंड ने राजस्थानी गीतों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरी। हमारे साथी श्रीकांत व्यास ने कैमल टेटू शो का नेतृत्व कर रहे भोम सिंह से खास बातचीत की। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने बताया कि मरू महोत्सव का तीसरा दिन रेगिस्तान के जहाज ऊंट के नाम रहा। कैमल डेकोरेशन,शान ए मरुधरा,कैमल पोलो मैच व कैमल टेटू शो जैसी प्रतियोगिताए आकर्षण का केंद्र रही। इस बीच रस्साकस इस बीच रस्सा कस्सी व पनिहारी मटका रेस में स्थानीय लोगों के साथ देसी और विदेशी सेनानियों ने भी हिस्सा लिया। शहर से भरपूर इन प्रतियोगिताओं में विदेशी सैलानियों का उत्साह देखते ही बना रहा था। दौरान हजारों की तादाद में देसी और विदेशी सैलानियों ने महोत्सव का हिस्सा बनकर लुफ्त उठाया। बाईट-10- कमलेश्वर सिंह, पर्यटक स्वागत केंद्र जैसलमेर PTC- शंकर दान जैसलमेर
0
comment0
Report
DCDhruv Chaudhary
Jan 31, 2026 14:02:26
Noida, Uttar Pradesh:आज धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती के राज्यस्तरीय समारोह में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उपस्थित परिवारजनों को संबोधित किया। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शिक्षाएँ कालजयी हैं, जो सामाजिक समरसता का संदेश देती हैं। प्रदेश में हम निरंतर ‘संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार योजना’ के अंतर्गत महान संतों और विभूतियों की जयंतियाँ राज्य स्तर पर मना रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए हम सभी वर्गों की सहभागिता से विकसित हरियाणा के निर्माण की ओर लगातार बढ़ रहे हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 31, 2026 14:01:58
Jaipur, Rajasthan:उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि सरकार की मंशा अधिकतम पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान करना है। जो छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना तुरंत आवेदन करें। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल पर राजकीय या निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पंजीयन या नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठयक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि अद्यतन करने, राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा पेपरलैस ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण कर आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई है। शिक्षण संस्थाएं अपनी संस्था से संबंधित सूचनाएं एवं दस्तावेजों की निर्धारित स्थान और निर्देशानुसार पूर्ति करना सुनिश्चित करें। सूचना सबमिट करने से पूर्व विशेष रूप से जांच लें कि सभी सूचना पूर्ण एवं सही भरी जाए। आवश्यक दस्तावेज एवं फीस की सूचना भी सही रूप में दर्ज करें। योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त सहित अन्य छात्रवृति योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 31 जनवरी निर्धारित थी, अब विद्यार्थी 28 फरवरी तक एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन कर सकेंगे, साथ ही संस्था द्वारा भी अपनी सूचनाएं पोर्टल पर 28 फरवरी तक अद्यतन की जा सकेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top