Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mungeli495334

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारी, युवक गंभीर घायल

Sept 07, 2024 04:17:38
Mungeli, Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन ने जुनापारा के पास एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा उस समय हुआ जब उपमुख्यमंत्री बिलासपुर से लोरमी आ रहे थे। वाहन का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। युवक, जो भौंराकछार गांव का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका पैर टूट गया है। घायल युवक को मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 16, 2025 08:09:16
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 16, 2025 08:09:03
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा डूडी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई शाहपुरा और गोविंदगढ़ पुलिस ने नकबजनी की वारदात का किया खुलासा पुलिस ने 4 शातिर नकबजनों को किया गिरफ्तार 10-10 हजार के दो इनामी नकबजनो को किया गिरफ्तार आरोपी राजू बांवरिया,मोटा उर्फ रामजीलाल बांवरिया 4 साल से फरार आरोपी किशोर बांवरिया,चुनिया बांवरिया को किया गिरफ्तार दोनो आरोपियों ने खेजरोली में दिया था चोरी की वारदात को अंजाम आरोपियों के खिलाफ दर्जनों नकबजनी के मामले हैं दर्ज शाहपुरा SHO हेमराज सिंह, गोविंदगढ़ SHO विनोद सांखला के नेतृत्व में हुई कार्रवाई एंकर- जयपुर ग्रामीण की शाहपुरा और गोविंदगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ....जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी के निर्देशन में पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए खेजरोली में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है....वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.... तो वही शाहपुरा पुलिस ने 4 साल से चार नकबजनी के मामलों में फरार चल रहे दो इनामी नकबजनों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है.... जयपुर ग्रामीण पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों पर 10 -10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था ...जो पिछले लंबे समय से फरार चल रहे थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों ने तकरीबन 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले.... आरोपियों के आने और जाने का रूट चिन्हित किया गया तब जाकर आरोपी पकड़े गए...अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पुनिया ने बताया आरोपी राजू बांवरिया,मोटा उर्फ रामजीलाल बांवरिया 4 साल से फरार चल रहे थे... किशोर बांवरिया,चुनिया बांवरिया को गिरफ्तार कर लिया है... आरोपियो के खिलाफ कई जिलों में दर्जनों ना नकबनी के मामले दर्ज हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 16, 2025 08:08:53
Jaipur, Rajasthan:\Bपीएम मोदी का जन्मदिन कल,अजमेर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष करेंगे सेवा पखवाड़े की शुरुआत \B\B \B \Bआशीष चौहान ,\B \Bजयपुर\B-पीएम मोदी के जन्मदिन से राजस्थान में सेवा पखवाड़े की शुरुआत होगी.इस दौरान शहरों-गांवों में शिविर लगाए जाएंगे.जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि इस पखवाड़े की शुरुआत अजमेर से होगी,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड इस पखवाड़े की शुरुआत करेंगे.इस दौरान आमजन और गरीबों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.इस पखवाड़ा आमजन की सेवा के लिए रखा गया है.जिसमें स्वच्छता से लेकर पॉलीथिन मुक्त बनाने और योजनाओं के लिए जागरूक किया जाएगा. \Bबाइट-सुरेश सिंह रावत,जल संसाधन मंत्री \B इस खबर की फीड टीवीयू से\B JPR_SURESH_PC_R \Bस्लग से भेजी गई है।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 16, 2025 08:08:45
Sirohi, Rajasthan:extra video bite
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 16, 2025 08:08:34
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ जहां एक ओर जयपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ तस्कर ऐसे भी हैं जिनमें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में नशाखोरी के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने नशे का कारोबार करने वाली एक महिला के घर को घेरकर जमकर नारेबाजी की। शालीमार चौराहे के आप-पास कई नशा तस्कर सक्रिय हैं जो की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेल उनकी जिंदगी को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। वीओ 1– शालीमार चौराहे के पास एक महिला तस्कर बेखौफ होकर नशे का सौदा कर रही है और उसमें पुलिस का जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा। नशे की पुड़िया बेचते हुए महिला का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह एक युवक से पैसे लेने के बाद उसे नशे की पुड़िया थमाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में महिला युवक को 1 घंटे बाद आने की बात कह रही है लेकिन युवक जब यह दलील देता है कि वह उसका परमानेंट ग्राहक है और सुबह शाम उसी से नशे की पुड़िया लेता है तब महिला मकान के अंदर जाकर उसके लिए पुड़िया लेकर आती है। साथ ही युवक को यह भी कह रही है कि थाने की गाड़ी देखकर पुड़िया लेने मत आया करो नहीं तो तुमको ही पुलिस पकड़ कर ले जाएगी। नशे की पुड़िया बेचने वाली महिला के खिलाफ पुलिस पूर्व में भी कई बार कार्रवाई कर चुकी है लेकिन उसके बावजूद महिला में कानून का कोई खौफ नहीं है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा एक अन्य युवक को भी नशे का इंजेक्शन लगाते हुए पकड़ा गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। नोट– PTC लगाएं। वीओ 2– नशे का सौदा करने वाली महिला के खिलाफ आज स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने महिला के मकान को घेरकर जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि धार्मिक स्थलों के आसपास कई लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं और युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। हाल ही में नशे की ओवर डोज के चलते इलाके में दो युवकों की मौत भी हो चुकी। छोटी बच्चियां भी घर से बाहर निकलने में डरती है और इलाके का माहौल बेहद खराब हो रखा है। बाइट– स्थानीय निवासी फाइनल वीओ– नशे का सौदा करने वाले लोगों में कानून का जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा और स्थानीय लोगों द्वारा जिस महिला पर नशे का कारोबार करने के आरोप लगाए जा रहे हैं, उसके खिलाफ पुलिस पूर्व में भी एक्शन ले चुकी लेकिन उस महिला में भी कानून का कोई खौफ दिखाई नहीं दे रहा। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस नशे के ऐसे कारोबारी के खिलाफ कितना सख्त एक्शन लेती है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं। नोट– फीड OFC की गई है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 16, 2025 08:08:11
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1609ZTJALG_PACHORA_FLOODS_WKT Assigned by - Date- 16-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -wkt जळगाव ब्रेक जळगावच्या जामनेर, पाचोरा सह अनेक तालुक्यात ढगफुटी सदृश्य पाऊस झाल्यामुळे नदया नाल्यांना पूर जळगाव जिल्ह्यात अनेक तालुक्यात अतिवृष्टिमूळे शेतकऱ्यांचे प्रचंड नुकसान झाले असून अनेक गावांमध्ये पुराचे पाणी शिरल्याने घरांचे देखील नुकसान झाले आहे जामनेर व पाचोरा तालुक्यात नद्यां नाल्याना प्रचंड मोठा पूर आल्यामुळे अनेक गावांचा संपर्क तुटला आहे खडक देवळा गावात हिवरा नदीला पूर आल्यामुळे पुलावरून पाणी वाहत असल्याने खडक देवळा बुद्रुक , डोंगरगाव या सर्व वेगवेगळ्या गावांचा तुटला आहे. जामनेर तालुक्यात चिंचखेडा गावाजवळ खडका नाल्याला पूर आल्यामुळे पुराच्या पाण्यामुळे जळगाव जामनेरचा संपर्क तुटला आहे. जिल्ह्यातील पावसाचा तसेच पुराचा आमचे प्रतिनिधी वाल्मिक जोशी यांनी आढावा घेतला आहे...
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Sept 16, 2025 08:06:52
Khandwa, Madhya Pradesh:एंकर...खंडवा में  ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने एक चोर को बैग चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके दो साथी भागने में सफल हो गए। यात्रियों ने इस चोर की पिटाई की और हाथ बांधकर भुसावल से खंडवा तक लाए। इसे खंडवा में रेलवे पुलिस के हवाले किया । घटना मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी एक्सप्रेस के एसी कोच में हुई। यात्रियों ने बताया कि यह तीन चोर थे जो चालीस गांव से ट्रेन के एसी कोच में चढ़े थे। वी ओ, मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी 22178 यात्री गाड़ी के AC कोच B6 में आरोपी बैग लेकर भाग रहा था। इसी दौरान सजग यात्रियों ने इसे पकड़ लिया। बताया गया कि इसके दो और साथी थे जिन्होंने भी यात्रियों का सामान चुराया हैं जो भाग गए । घटना भुसावल के पास घटी थी। यात्रियों ने इस चोर के हाथ बांधकर खंडवा तक लाए और रेलवे पुलिस के हवाले किया।  यात्रियों ने ट्रेन में  सुरक्षा को लेकर आक्रोश जताया। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में रेलवे पुलिस का कोई चेकिंग स्टाफ नहीं था। आम यात्री बिना रोक-टोक के एसी कोच में आ- जा रहे थे। खंडवा रेलवे पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। बाइट - अंकुश शुक्ला यात्री  बाइट - जफर अंसारी यात्री खंडवा
0
comment0
Report
BTBrajesh Tiwari
Sept 16, 2025 08:06:26
Noida, Uttar Pradesh:REP - BRAJESH TIWARI ZN_BRAJESH_BIJNOR_INP_TU Brajesh bijnour input बिजनौर में गुलदार जानलेवा बन गया है। जंगली जानवर लोगो को निशाना बना रहा है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने 60 पिंजरे लगाए है। ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके। बिजनौर में गन्ने के खेत में वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ कांबिंग कर रही है। वन विभाग की टीम के साथ टीटी और वॉक थ्रू। खेत ने पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने की तैयारी है। 14 सितंबर को ईसापुर गांव में खेत में चारा लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। इस महिला की अस्पताल में मौत गई थी। परिवार का कहना हैंकी सरकारी एम्बुलेंस को बुलाया गया था। लेकिन सरकारी एम्बुलेंस नहीं आई। जिसके बाद प्राइवेट एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। गांव में डर इतना है कि बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है। 8 वी तक का स्कूल खेतों के बीच है। और इन्हीं खेतों के पास स्कूल है। खेतों में गुलदार होने की आशंका की वजह लोगो रात या दिन में भी अकेले नहीं निकलते।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 16, 2025 08:06:10
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh: भोपाल *हाट बाजार में आज से शुरू हुआ स्वदेशी मेला* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वदेशी मेला का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया मेला का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी रहे कार्यक्रम में मौजूद भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराएं और स्थानीय उत्पादों की झलक दिखेगी मेले में स्वदेशी व्यंजन, पारंपरिक खानपान, स्थानीय शिल्पकला, साज-सज्जा की वस्तुएं, हाथ से बने वस्त्र, जैविक उत्पाद और हर्बल सामग्री आदि जैसे प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे 19 सितंबर तक चलेगा स्वदेशी मेला CM का उद्बोधन अंग्रेजों ने हमारी स्वदेशी संस्कृति को खत्म किया स्वदेशी अभियान PM ने शुरू किया स्वदेशी की भाव संस्कृति को लेकर विरासत को संकलित करने के लिए बड़ी संख्या में लोग लगेंगे कल PM MP आ रहे है गरीब परिवार से उठा PM बनाया उन्हें हमारी बहनों का जीवन स्वस्थ रहे 6 लाख से ज्यादा किसान हमारे कपास का उत्पादन करते है कांग्रेस ने कपास मिल के उन्नयन के लिए कोई काम नहीं किया किसानों के मददगार के लिए सारे काम करेंगे 30 लाख परिवार को रोजी रोटी मिलेगी धार के आदिवासी परिवार के लिए द्वार खुलेंगे एंबिएंस.. डॉ.. मोहन यादव.. मुख्यमंत्री.. मध्य प्रदेश
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 16, 2025 08:05:28
Raebareli, Uttar Pradesh:reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में अज्ञात कारणों से रेस्टोरेंट के सर्विस एरिया में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मामला महाराजगंज थाना इलाके के चंदापुर तिराहे का है। यहाँ स्थित नरेश स्वीट हाउज़ में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट का जहाँ किचेन है वही वोडाफोन का टावर लगा है। फायर कर्मियों का. कहना है कि इस बात का पता नहीं चल सका है के आग टावर की चिंगारी से लगी या किचेन में इस्तेमाल हो रहे सिलेंडरो से। फिलहाल राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बाइट.. सुरेश कुमार यादव.. फायरमैन
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top