Back
जदयू ने मतदाता जागरूकता साईकिल रैली कार्यक्रम का आयजन किया!
Chhattisgarh
जदयू ने मतदाता जागरूकता साईकिल रैली कार्यक्रम का आयजन किया!
समस्तीपुर(जेड अहमद)
*प्रदेश पार्टी द्वारा निदेशानुसार दिनांक 8 जुलाई 2025 को सुबह मतदाता जागरुकता हेतु प्रदेश के हर पंचायत/वार्ड में “साइकिल रैली” निकाली गई इस मौके पर जिला जदयू समस्तीपुर की सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता साईकिल रैली कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं समस्तीपुर मुख्यालय में पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता साईकिल रैली जद यू कार्यलय लोहिया आश्रम से निकला गया।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSandeep Kumar
FollowAug 29, 2025 07:33:00Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर- तीज महोत्सव में लगे बार बालाओं के ठुमके,
तीज महोत्सव की आड़ में दर्शकों को परोसी गई अश्लीलता,
आयोजकों ने दांव पर लगाई गई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम की गरिमा,
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजको ने लगवाये बार- बालाओ के ठुमके,
कार्यक्रम में बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,
सुमेरपुर थाना कस्बे में आयोजित तीज महोत्सव का मामला।
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 29, 2025 07:32:53Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर
लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार आरोपी पार्षद अनवर कादरी ने किया कोर्ट में सरेंडर
इंदौर जिला न्यायालय में किया सरेंडर
सूचना लगते ही पुलिस भी पहुंची कोर्ट
इंदौर पुलिस की तीन टीम में लगातार कर रही थी अनवर की तलाश
8 सितंबर तक कोर्ट ने पेश होने के लिए जारी किया था कोर्ट ने नोटिस
अनवर कादरी पर पुलिस ने घोषित किया था 40000 का इनाम
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 29, 2025 07:32:41Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
बांदा के एसपी आफिस में शुक्रवार को कुछ शिक्षक पहुंचे। जहां पर इन्होंने 26 अगस्त को 2 छात्रों में बीच हुए झगड़े में एक 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो जाने के मामले में शिक्षकों पर दर्ज हुई फिर को गलत ठहराया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि कमासिन क्षेत्र के कुमेढासानी विद्यालय में एक 5 वी की छात्रा गोमती की मौत हो गई थी। जिसको लेकर वहां के शिक्षकों पर मामला दर्ज किया गया है जो कि न्यायसंगत नहीं है। इसलिए आज हमने एसपी से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग की है
बाइट -आशुतोष त्रिपाठी (जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ)
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 29, 2025 07:32:37Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
info - बांदा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मोहन साहू का जेब में रखा हुआ मोबाइल एक किशोर ने उस समय चुरा लिया जब पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बुधवार को शहर के शंकर गुरु चौराहे पर सब्जी खरीद रहे थे। वही चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की जेब से मोबाइल निकालते किशोर दिखाई दे रहा है। गुरुवार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया कि कल मैं सुबह सब्जी खरीदने गया था। और वहीं पर एक किशोर ने मेरी शर्ट की जेब से मोबाइल फोन चुरा लिया और मौके से फरार हो गया। और यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। वहीं पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है। जिसके बाद पुलिस उक्त किशोर की पहचान व तलाश कर रही है।
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 29, 2025 07:32:28Thane, Maharashtra:
भिवंडी...
भिवंडी महानगरपालिकेने केलेले कृत्रिम तलावात पाणीच नाही...
बाप्पाच्या विसर्जन घाटावर भक्तांची नाराजी...
महापालिका आयुक्त अनमोल सागर यांनी केलेला दावा ठरला फोल...
ॲंकर...
भिवंडी शहरातील घरगुती गणपती कामतघर, वराळदेवी, नदीनाका, भादवड या परिसरात होत असतात. या ठिकाणी महानगरपालिकेने कृत्रिम तलावाचे नियोजन केले होते. असा दावा महापालिका आयुक्त अनमोल सागर यांनी केला होता. मात्र वराळदेवी गणपती विसर्जन घाटा जवळ कृत्रिम तलाव करण्यात आले होते पण त्यात पाणीच नव्हते. कृत्रिम तलावात पाणी नसल्याने नागरिकांकडून नाराजी व्यक्त करण्यात आली. ना इलाजाने भक्तांना आपले गणपती नदीच्या पाण्यात उतरून विसर्जन करण्यात आले. प्रशासनाने नियुक्त केलेले जीवनरक्षक पदके, संख्या बळ कमी असल्याने विसर्जन घाटावर गोंधळ उडाला होता.
बाईट: आयुक्त भिवंडी महानगरपालिका अनमोल सागर
बाईट: भिवंडी परिमंडळ २ DCP शशिकांत बोराडे
0
Report
IAImran Ajij
FollowAug 29, 2025 07:31:47Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VISUAL VIDEO
2908ZBJ_BAGA_TAKSHAK_R
ANCHOR- अच्छी ख़बर बगहा से है जहाँ VTR से सटे वाल्मिकीनगर के टंकी बाजार स्थित डॉक्टर लक्ष्मण प्रसाद कि नीजी क्लीनिक से एक बार फ़िर तक्षक नाग का सफ़ल रेस्क्यू किया गया है ।
दरअसल तक्षक सांप डॉक्टर के चेंबर में कुर्सी के नीचे छुपा हुआ था जो अचानक कर्मियों को नजर आ गया जिसके बाद मौके पर अफरा तफ़री मच गईं। बहरहाल सूचना के बाद VTR के वन कर्मियों द्वारा सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया ।
बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे वाल्मिकीनगर में मिला ऑरनेट फ्लाइंग स्नेक अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
सबसे बड़ी बात यह है की महाभारत और भगवत गीता में भी इस तक्षक नाग का जिक्र मिलता है. कहा जाता है की ये वही नाग है जिसने राजा परीक्षित को काटा था और फिर उनकी मौत हो गई थी. तक्षक नाग का नाम सुनते ही सबसे पहले मन में राजा परिक्षित की कहानी आती है, और दिमाग में यह बात कौंध जाती है क्योंकि आज भी उड़ने वाले तक्षक नाग हीं होते हैं? हालांकि तक्षक नाग आज के समय में मुश्किल से ही देखने को मिलता है। यह सांप उड़ने की बजाय कूदने की भी क्षमता रखते हैं. ये सांप अपने शरीर को फैलाकर एक जगह से दूसरी जगह S आकार बनाकर कूद सकते हैं. खास बात यह है की इनके कूदने का तरीका बहुत ही अद्भुत होता है, लेकिन असल में वे उड़ते नहीं हैं. ये सांप खासतौर पर दक्षिण-पूर्व एशिया में पाए जाते हैं जो इन दिनों बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में स्पॉट किये गए हैं जो वन विभाग के लिए सुखद अनुभव के साथ साथ गौरव का क्षण है ।
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 29, 2025 07:31:38Ranchi, Jharkhand:
रांची
रिपोर्टर ...कुमार चन्दन
Slug
ZBJ_RNC_SPORTS_R
हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को नेशनल स्पोर्ट्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर झारखंड सरकार के खेल विभाग के द्वारा 29 से 31 अगस्त तक खेल विभाग के द्वारा सभी जिलों में कई खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी मौके पर रांची के हॉकी स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें खेल मंत्री सुदिवय सोनू सहित खेल विभाग से जुड़े कई अधिकारी शामिल हुए। अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को खेल मंत्री से पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।खिलाड़ियों और कोच के बीच कुल लगभग ढाई करोड़ से ज्यादा की राशि वितरित किया गया। राज्य सरकार का प्रयास है शिक्षा विभाग और खेल विभाग मिल कर प्रतिभाओं को निखारने का काम हो। खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार बीमा का प्रावधान करने की दिशा में काम कर रही है। खेल मंत्री ने कहा खिलाड़ी अपना फोकस खेल पर करें उनके सारी सुविधाओं का ख्याल हेमंत सरकार करेगी। राज्य की सरकार खेल के दौरान तो खिलाड़ियों के साथ है ही खेल के बाद भी सामाजिक सुरक्षा का ख्याल रखेगी।
बाइट ... सुदीवय सोनू, खेल मंत्री
बाइट ...खिलाड़ी
बाइट ...खिलाड़ी
बाइट ....खिलाड़ी
बाइट ... कोच
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 29, 2025 07:31:28Karauli, Rajasthan:
सेवियापुरा में अज्ञात चोरों ने खेतों से चोरी की बोरवेल मोटर की केबल, पुलिस जुटी जांच में,
2908ZRJ_KRL_THEFT_R
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - सपोटरा उपखंड के सेवियापुरा गांव में अज्ञात चोर खेत में लगे बोरवेल की केवल काटकर चोरी कर ले गए। सुबह खेतों पर पहुंचे ग्रामीणों को चोरी की घटना पता लगा । ग्रामीणों में सपोटरा थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी । सूचना पर पहुंची सपोटरा थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया । पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है ।
सेवियापुरा गांव के मुकेश मीणा ने बताया कि सेवियापुरा गांव में अज्ञात चोर बीती रात दो खेतों में लगी बोरवेल की केवल काटकर चोरी कर ले गए । चोरों ने केवल काटने के बाद मोटर को भी पानी में गिरा दिया । सुबह खेत पर पहुंचे किसानों को चोरी की घटना का पता लगा। चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है । ग्रामीणों ने चोरी की घटना की सूचना सपोटरा थाना पुलिस को दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली साथ ही मौका मुआयना किया । ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी है ।उन्होंने पुलिस से चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने की मांग की है । पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 29, 2025 07:31:14Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के टेल्को घोड़ाबधा स्थित स्वर्गीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का आज श्राद्ध भोज कार्यक्रम होगा, जहां झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री विधायक और अन्य राज्यों से लोग शामिल होंगे, जिसको लेकर
जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, सुबह 11 बजे से 5 बजे तक होगा कार्क्रम होगा, वही श्रद्धा भोज में वेज और नॉनवेज खाना बनाया गया है, 50 हजार से अधिक लोगों का आने का अनुमान लगाया गया है, तीन बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं, वहीं एक वीआईपी पंडाल भी बनाया गया है, आदिवासी संस्कृति में बैठा कर खिलाने का तैयारी भी की गई है, परिवार के लोगों ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है, झारखंड के स्वर्गीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्रद्धा भोज में सिर्फ झारखंड ही नहीं अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में उनको चाहने वाले लोग आज पहुंचेंगे, जिसको लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है वहीं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा कभी व्यापक की इंतजाम किए गए हैं, आज झारखण्ड के राजयपाल संतोष गंगवार, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री इस कार्यक्रम मे शामिल होने जमशेदपुर पहुंचेंगे।
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 29, 2025 07:30:52Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के पिता सूरज रावत के निधन पर उनके पैतृक गांव अजमेर के मुहामी में शोक व्यक्त करने के लिए मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है... कल सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर और और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने पुष्पांजलि अर्पित कर शोक जाहिर किया था तो आज डिप्टी सीएम दिया कुमारी, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह सहकारिता मंत्री गौतम दक सहित कई विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने मंत्री रावत के आवास पहुंचकर कर शोक प्रकट किया..
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 29, 2025 07:30:44Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज से 3 दिवसीय दौरे पर,,,, उप मुख्यमंत्री अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और जैसलमेर दौरे पर रहेगी,,,,,, आज उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी अजमेर के मुहामी स्थित बाबा फार्म हाउस पहुंचकर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश रावत के पिता सूरज सिंह रावत के निधन पर आयोजित शोक सभा में भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की,,,,,,इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने सुरेश रावत सहित शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की,,,,, उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल दें,,,,,, इस दौरान विधायक अनीता भदेल समेत भाजपा के पदाधिकारी मौजूद,,,,,,,
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 29, 2025 07:30:35Udaipur, Rajasthan:
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@ mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
जानलेवा हो चुकी टूटी सड़के,
झाडोल में करीब 1 दर्जन सड़के पुलिए क्षतिग्रस्त,
जान जोखिम में डालकर पार कर रहे सड़क,
रोडवेज चालक ने टूटे पुलिए से पार करवाई रोडवेज बस,
वीडियो सोशियल मीडिया पर हो रहा वायरल,
हादसा होता तो कई यात्रियों की जा सकती थी जान,
क्षेत्र में कई क्षतिग्रस्त सड़कों नालों से गुजर रहे वाहन,
मजबूरी मे ग्रामीण जान का खतरा ले रहे मोल,
झाडोल कोटडा में फिर शुरू हुआ बरसात का दौर
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 29, 2025 07:30:27Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-मूसलाधार बारिश से हालात हुए बदसे बदतर।
बारिश के पानी से सड़के हुई तालाब में तब्दील।
तेज़ बारिश से नदी नाले उफान पर होने की आशंका।
वाहनों की रफ्तार हुई धीमी घरों में कैद हुए लोग।
बिजनौर में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 29, 2025 07:30:15Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू सनातन मार्च से टिकटैक के साथ
वाक थ्रू पुतला दहन पर
संभल में हिंदुओं के पलायन मामले को लेकर विश्व हिन्दू रक्षा परिषद लखनऊ में निकाला सनातन मार्च
सनातन मार्च में संभल चलो का हुआ शंखनाद
सूत्रों के मुताबिक संभल में आजादी के समय आबादी 45% थी अब घटकर 15% बची है
विश्व हिंदू रक्षा परिषद की सनातन फौज कल 3 बजे होगी संभल रवाना
हिंसा फैलाने के आरोप पर दिवगंत सपा सांसद बर्क का पुतला फूंका
संभल से पलायन कर चुके हिन्दू परिवारों को वापस लाएगा विश्व हिंदू रक्षा परिषद
संभल में हुए तमाम दंगो के हिन्दू पीड़ित परिवारों को भी खोजकर उनको न्याय दिलाएगा विश्व हिंदू रक्षा परिषद
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 29, 2025 07:30:11Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
2908ZRJ_BHL_YATRA_R
उबड़ा का देवरा, (जिला अजमेर) से 26 वी पदयात्रा मोटरास पंचायत मुख्यालय पहुंची जहां सिखवाल समाज एवं ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया गया
आसींद उबड़ा का देवरा जिला अजमेर से 26 वी पैदल यात्रा संग्राम सिंह गुर्जर के नेतृत्व में मोटरास पंचायत मुख्यालय पहुंचने पर सिखवाल समाज सहित ग्रामीण जनों ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया संग्राम सिंह गुर्जर ने बताया कि यह 2000 पैदल यात्रियों का जथा गढ़ गोठा दड़ावट, अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर परिसर, माता साडू की तपोभूमि मालासेरी की देव डूंगरी पहुंची जहां सवाई भोज भगवान देवनारायण के दर्शन कर निशान चढ़ाए गए
0
Report