Back

गणेश चौक पर बीते 9 दिन पूर्व लुटे गए ट्रॉली बैग के लुटेरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
Saraipali, Chhattisgarh:
गणेश चौक पर बीते 9 दिन पूर्व लुटे गए ट्रॉली बैग के लुटेरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
(रिपोर्ट जेड अहमद)
समस्तीपुर शहर के गणेश चौक से गुजर रहे धरमपुर के सफील्लाह पिता समीर अखतर वार्ड 26 के रहने वाले हैँ वो कोलकाता से ट्रैन से आये और सुबह करीब 4 बजे टोटो से घर जा रहे थे तभी दो बाईक सवार लुटेरा पीछे पद गया और गणेश चौक पर हथियार के भय दिखा कर लूट लिया!
गिरफ्तार लुटेरा रंजन कुमार ने बताया शराब के शक मे बैग को लुटा लेकिन सिर्फ उसमे कपड़े मिले उसने बताया वो सुभास गुरुप से सम्बन्ध रखता हैँ उसका सरगन
14
Report
समस्तीपुर में चक्का जाम के दौरान समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जमकर बरसे
Khairmal, Chhattisgarh:
समस्तीपुर में चक्का जाम के दौरान समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जमकर बरसे चुनाव आयोग पर और बीजेपी और आरएसएस पर भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब चुनाव आयोग के खिलाफ में बिहार की जानता स्वत: रोड़ पर आ गई है।
14
Report
कांग्रेस द्वारा 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में “महा रोज़गार मेला”का आयोजन!
Chhattisgarh:
कांग्रेस द्वारा 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में “महा रोज़गार मेला”का आयोजन!
समस्तीपुर(जेड अहमद)
समस्तीपुर: भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आगामी 19 जुलाई 2025 को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किए जाने वाले “महा रोज़गार मेला” को लेकर आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्तीपुर ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबु तमीम एवं समस्तीपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
14
Report
जदयू ने मतदाता जागरूकता साईकिल रैली कार्यक्रम का आयजन किया!
Chhattisgarh:
जदयू ने मतदाता जागरूकता साईकिल रैली कार्यक्रम का आयजन किया!
समस्तीपुर(जेड अहमद)
*प्रदेश पार्टी द्वारा निदेशानुसार दिनांक 8 जुलाई 2025 को सुबह मतदाता जागरुकता हेतु प्रदेश के हर पंचायत/वार्ड में “साइकिल रैली” निकाली गई इस मौके पर जिला जदयू समस्तीपुर की सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता साईकिल रैली कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं समस्तीपुर मुख्यालय में पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता साईकिल रैली जद यू कार्यलय लोहिया आश्रम से निकला गया।
14
Report
Advertisement
एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपने जीवन का 54वां रक्तदान करके किया l
Warisnagar, Bihar:
एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपने जीवन का 54वां रक्तदान करके किया l
समस्तीपुर(जेड अहमद)
विश्व रक्तदाता दिवस 25के अवसर पर ब्लड बैंक समस्तीपुर में रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन समस्तीपुर जिला में सर्वाधिक रक्तदान करने वाले एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपने जीवन का 54वां रक्तदान करके किया।
0
Report