Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Korea District497553

SECL के जर्जर भवन का होगा सर्वे, वार्डवासियों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण

Sept 01, 2024 17:13:13
Chirimiri, Chhattisgarh

चिरमिरी में गंदगी और सफाई को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने गोदरीपारा एकता/आजाद नगर SECL कॉलोनियों में निवासरत लोगों की बैठक में शामिल होकर उनकी समस्याएं सुनीं। कालोनीवासियों की मांग पर मंत्री ने जर्जर भवनों का निरीक्षण कर सर्वे करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही तहसीलदार को जमीन चयनित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की कॉलोनी बनाने का भी आदेश दिया, ताकि वार्डवासियों को मकान की समस्या से राहत मिल सके।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABAmit Bhardwaj1
Nov 18, 2025 19:30:37
Noida, Uttar Pradesh:1.The Enforcement Directorate (ED) on Tuesday arrested Javed Ahmed Siddiqui, Chairman of the Al Falah Group, under Section 19 of the Prevention of Money Laundering Act (PML), 2002. The action was taken based on evidence recovered during recent searches at premises linked to Al Falah and a detailed investigation. The case is related to an ECIR registered by the ED, and the investigation is ongoing. 2.The ED initiated action against the Al Falah Group based on two FIRs registered by the Delhi Police Crime Branch. These FIRs allege that Faridabad-based Al Falah University made false claims of being accredited by the National Assessment and Accreditation Council (NAAC), thereby misleading students, parents, and other stakeholders and thereby making undue profits.One FIR alleges that the institution lured students into admission by falsely claiming a UGC 12B certificate on its official website, while the second FIR concerns a university that accepted admissions despite its National Assessment and Accreditation Council (NAAC) accreditation having expired in 2018. Police investigations are ongoing in both cases. 3. Al Falah Group Chairman Jawad Ahmed Siddiqui has been detained under criminal provisions of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA) and produced in court for remand. According to PTI sources, the ED also seized ₹4.8 million in cash during the searches, which began around 5:15 a.m. today. 4. According to officials, at least nine dummy companies linked to the group, all registered at the same address, are under the ED's scrutiny. 5. The ED raided 25 locations, including the Al Falah Trust's headquarters in Okhla, the university campus, and the private residences of its directors. The campuses were located in Delhi's Jamia Nagar, Okhla Vihar, and Faridabad's Sector 22. 6. The ED team has seized documents, bank account details, laptops, mobile phones and other digital devices. 7. A few months ago, the Enforcement Directorate (ED) filed a case against Al Falah University and its owners under the Prevention of Money Laundering Act (PMLA). It alleges that crores of rupees were illegally funded in the name of the university and the trust, foreign donation rules were violated, and black money was laundered through the misuse of assets. 8. According to sources, along with Jawad Siddiqui, Al Falah's accountant has also been detained. Its founder, Javed Ahmed Siddiqui, has been under investigation since the foreign funding connection Delhi blasts. 9. According to investigating agencies, Jawad Siddiqui has appointed his wife, daughter, and brothers as trustees of the charitable trust that runs Al Falah University. The removal of Al Falah University-related details from the internet has further deepened the investigation agencies' suspicions. Javed Ahmed Siddiqui was born on November 15, 1964, in Mhow, Madhya Pradesh. After completing his B.Tech from Devi Ahilya University in Indore, he served as a lecturer at Jamia Millia Islamia University from 1992 to 1994. 10. According to the Enforcement Directorate (ED), the Al-Falah Charitable Trust was established in 1995 and Jawad Siddiqui has been its managing trustee since its inception. All colleges and universities run under the trust's name are directly under his control. The investigation revealed that the trust displayed meteoric rise, but this growth did not match actual earnings. Contracts for construction, catering, and other services were awarded directly to companies owned by his wife and children. Several shell companies were also involved. Crores of rupees in "proceeds of crime" (illegal earnings) were generated and laundered through numerous shell companies. 11.On November 18, raids were conducted at 19 locations in Delhi, including Al-Falah University as well as the homes of Javed Siddiqui and other related individuals.
226
comment0
Report
URUday Ranjan
Nov 18, 2025 19:02:43
Ahmedabad, Gujarat: અમદાવાદ ગુજરાત એટીએસ દ્વારા પકડાવા માં આવેલ ત્રણ આતંકનો મામલો ગુજરાત એટીએસ ના રિમાન્ડ પૂર્ણ થયા બાદ જેલ હવાલે કરાયા હતા ત્રણ પૈકી એક આતંકી आरोपी ની જેલ માં અન્ય કેદી દ્વારા માર મારવા માં આવ્યો આરોપી ડૉક્કટર અહેમદ જીલાની સહિત ત્રણેય આતંકીઓને અન્ય કેદી દ્વારા ઝગડો થયો હતો જેમાં આરોપી ડૉોકટર અહેમદ ને ઢોર માર મારવા માં આવ્યો રાણીપ પોલીસે અન્ય કેદી સામે ફરિયાદ નોંધી રાણીપ પોલીસે ફરિયાદ નોંધી ને વધુ તપાસ હાથ ધરી ક્યાં કારણે માર માર્યો તેને લઈ ને વધુ તપાસ હાથ ધરી જેલમાં સવારે સાત વાગે હાઈસિકયુરિટી બેરેક માં સમગ્ર બનાવ બનવા પામ્યો છે ત્રણ કેદીઓને માર મારવા માં આવ્યો હતો જેલ ના અધિકારી અને જેલ ના કેદીઓ ની પૂછ પરછ શરૂ કરવા માં આવી છે અનિલ ખુમાણ , શિવમ શર્મા અને અનિલ લોધી નામના કેદીઓ એ માર માર્યો છે આનિલ ખુમાણ કાગડાપીઠ હત્યાના કેસ નો કેદી છે શિવમ શર્મા હत्यાના કેસ નો કેદી છે અનિલ લોધી પોક્સો કેસ માં કેદի છે
139
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 19:02:29
Morena, Madhya Pradesh:रेन वाटर हार्वेस्टिंग में गुना देश में नंबर-1; राष्ट्रपति ने नपाध्यक्ष और प्रभारी सीएमओ को दिया राष्ट्रीय सम्मान नपाध्यक्ष-सीएमओ की रणनीति और टीमवर्क से रिकॉर्ड जियो-टैग्ड सिस्टम अपलोड गुना। पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन के क्षेत्र में गुना नगर पालिका परिषद ने ऐसा इतिहास रचा है, जिसकी गूंज अब राष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दे रही है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के मामले में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर गुना ने मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुना नगरपालिका को सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता और प्रभारी सीएमओ तथा डिप्टी कलेक्टर मंजुषा खत्री ने मंच पर जाकर ग्रहण किया। नगर पालिका ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लक्ष्य के मुकाबले रिकॉर्ड सिस्टम स्थापित कर कीर्तिमान कायम किया। इसके लिए निकाय को 40 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त होगी। यह उपलब्धि नगर पालिका के सामूहिक प्रयास, जनभागीदारी और मजबूत नेतृत्व का परिणाम मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि गुना के इतिहास में पहली गुना नगरपालिका को राष्ट्रपति पुरस्कार का सम्मान मिला है。
168
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 19:02:17
Morena, Madhya Pradesh:रेन वाटर हार्वेस्टिंग में गुना देश में नंबर-1; राष्ट्रपति ने नपाध्यक्ष और प्रभारी सीएमओ को दिया राष्ट्रीय सम्मान नपाध्यक्ष-सीएमओ की रणनीति और टीमवर्क से रिकॉर्ड जियो-टैग्ड सिस्टम अपलोड गुना। पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन के क्षेत्र में गुना नगरपालिका परिषद ने ऐसा इतिहास रचा है, जिसकी गूंज अब राष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दे रही है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के मामले में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर गुना ने मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुना नगरपालिका को सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता और प्रभारी सीएमओ तथा डिप्टी कलेक्टर मंजुषा खत्री ने मंच पर जाकर ग्रहण किया। नगर पालिका ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लक्ष्य के मुकाबले रिकॉर्ड सिस्टम स्थापित कर कीर्तिमान कायम किया। इसके लिए निकाय को 40 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त होगी। यह उपलब्धि नगर पालिका के सामूहिक प्रयास, जनभागीदारी और मजबूत नेतृत्व का परिणाम मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि गुना के इतिहास में पहली गुना नगरपालिका को राष्ट्रपति पुरस्कार का सम्मान मिला है।
147
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 19:02:03
Morena, Madhya Pradesh:सियासी तकरार और रिश्ते का खून, तेजस्वी-नीतीश पर तकरार, हजारों किमी दूर गुना में जेडीयू समर्थक मामाओं ने आरजेडी समर्थक भांजे को कीचड़ में डुबोकर मारा मप्र की जमीन पर बिहार की सियासी रंजिश, कैंट पुलिस ने दो आरोपी दबोचे गुना बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कई दिन बाद भी उसकी आंच शांत नहीं हुई है। अब यह राजनीतिक प्रतिदंद्विता हजारों किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के गुना शहर तक पहुंच गई, जहां राजनीतिक विचारधारा पर हुए विवाद ने खूनी शक्ल ले ली। यहां मजदूरी करने आए एक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समर्थक भांजे की उसके ही जनता दल (यूनाइटेड) [जेडीयू] समर्थक मामाओं ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए भांजे का मुंह कीचड़ भरे पानी में तब तक डुबोए रखा गया, जब तक कि उसका दम नहीं घुट गया। सियासी बहस ने ली जान प्रारंभिक मारपीट के बाद भी मामाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ। गुस्से की आग में अंधे होकर उन्होंने पास के कीचड़ भरे गड्ढे में शंकर को जबरदस्ती लिटा दिया और उसका चेहरा पानी और कीचड़ में तब तक दबाए रखा, जब तक कि वह हिलना बंद नहीं हो गया। मुंह और फेफड़ों में कीचड़ भर जाने से दम घुटने के कारण शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मामा शंकर को वहीं छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने किया गिरफ्तार सोमवार सुबह निर्माण स्थल पर मजदूर का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान होने के बाद जब जांच शुरू हुई, तो पुलिस ने उसके साथ मौजूद दो युवकों को हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि राजनीतिक विवाद और नशे की वजह से उन्होंने शंकर को मारा और कीचड़ में मुंह डुबोकर उसकी हत्या कर दी। कैंट पुलिस ने दोनों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
101
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 19:01:48
Morena, Madhya Pradesh:सियासी तकरार और रिश्ते का खून, तेजस्वी-नीतीश पर तकरार, हजारों किमी दूर गुना में जेडीयू समर्थक मामाओं ने आरजेडी समर्थक भांजे को कीचड़ में डुबोकर मारा मप्र की जमीन पर बिहार की सियासी रंजिश, कैंट पुलिस ने दो आरोपी दबोचे गुना बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कई दिन बाद भी उसकी आंच शांत नहीं हुई है। अब यह राजनीतिक प्रतिदंद्विता हजारों किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के गुना शहर तक पहुंच गई, जहां राजनीतिक विचारधारा पर हुए विवाद ने खूनी शक्ल ले ली। यहां मजदूरी करने आए एक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समर्थक भांजे की उसके ही जनता दल (यूनाइटेड) [जेडीयू] समर्थक मामाओं ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए भांजे का मुंह कीचड़ भरे पानी में तब तक डुबोए रखा, जब तक कि उसका दम नहीं घुट गया。 सियासी बहस ने ली जान घटना गुना के कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन में बन रहे सरकारी क्वार्टर निर्माण स्थल की है। मृतक की पहचान शंकर मांझी निवासी शिवहर जिला, बिहार, के रूप में हुई है। वह अपने दो मामाओं, राजेश मांझी और तूफानी मांझी के साथ कुछ दिन पहले ही यहां मजदूरी करने आया था। पुलिस के अनुसार, रविवार रात तीनों ने साथ में खाना बनाया और शराब पार्टी की। नशे की हालत में बिहार चुनाव के नतीजों और राजनीतिक दलों पर बातचीत शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक, राजेश और तूफानी ने तेजस्वी यादव के बारे में कुछ टिप्पणी की, जिससे शंकर भडक़ गया और उसने पलटकर अपशब्द कह दिए। यह सामान्य बहस जल्द ही भीषण झगड़े में बदल गई। गुस्साए मामाओं ने अपने भांजे शंकर पर जोरदार हमला कर दिया。 कीचड़ में घोंट दिया दम प्रारम्भिक मारपीट के बाद भी मामाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ। गुस्से की आग में अंधे होकर उन्होंने पास के कीचड़ भरे गड्ढे में शंकर को जबरदस्ती लिटा दिया और उसका चेहरा पानी और कीचड़ में तब तक दबाए रखा, जब तक कि वह हिलना बंद नहीं हो गया। मुंह और फेफड़ों में कीचड़ भर जाने से दम घुटने के कारण शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मामा शंकर को वहीं छोडक़र फरार हो गए。 पुलिस ने किया गिरफ्तार सोमवार सुबह निर्माण स्थल पर मजदूर का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान होने के बाद जब जांच शुरू हुई, तो पुलिस ने उसके साथ मौजूद दो युवकों को हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि राजनीतिक विवाद और नशे की वजह से उन्होंने शंकर को मारा और कीचड़ में मुंह डुबोकर उसकी हत्या कर दी। कैंट पुलिस ने दोनों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है。
243
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 18, 2025 19:01:28
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर --राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य में नारी निकेतनों की अत्यंत कम उपलब्धता पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा और न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग स्व प्रेरणा से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह स्थिति बेहद पीड़ादायक है। अदालत ने यह टिप्पणी तब की जब यह तथ्य सामने आया कि राजस्थान में 41 जिलों के बावजूद केवल सात नारी निकेतन संचालित हो रहे हैं। खंडपीठ ने कहा कि राजस्थान भौगोलिक रूप से देश का सबसे बड़ा राज्य है, ऐसे में किसी पीड़िता को दूरस्थ जिलों में भेजना अत्यंत कठिन होता है। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की स्थानीय भाषाएँ भी अलग हैं, जिससे महिलाओं के पुनर्वास और संरक्षण में अतिरिक्त चुनौतियाँ उत्पन्न होती हैं। अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह हलफ़नामा दायर कर बताए कि नारी निकेतन, बालिका गृह और फ़ॉस्टर होम स्थापित करने के लिए अब तक कौन-कौन से कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा राज्य सरकार से यह भी विवरण मांगा गया है कि राज्य, केंद्र और विभिन्न एनजीओ से प्राप्त होने वाले फंड्स तथा उनके वार्षिक उपयोग की स्थिति क्या है। यह विवरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। सुनवाई के दौरान न्यायमित्र प्रियंका बोराना एवं अधिवक्ता अनिता राजपुरोहित को निर्देश दिया गया कि वे उदयपुर स्थित संस्थान के अपने हालिया निरीक्षण से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करें और उसकी प्रति राज्य की ओर से उपस्थित अधिवक्ता को भी उपलब्ध कराएँ। मामले की अगली सुनवाई 8 दिसंबर 2025 को निर्धारित की गई है, जिसमें राज्य सरकार द्वारा दाख़िल हलफ़नामा और न्यायमित्र की रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा.
175
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 18, 2025 19:01:10
Datia, Madhya Pradesh:दतिया में 31 मई को दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ था इस एयरपोर्ट पर 4 महीने ही हवाई जहाज उड़ान भर सका। लेकिन अब लगभग 2 माह से हवाई जहाज की सभी उड़ाने बंद है दतिया एयरपोर्ट पर ना तो भोपाल और ना खजुराहो से कोई हवाई जहाज आ रहा है। इससे साफ है भाजपा की एक और योजनाएं संचालित हो रही है दूसरी ओर बंद भी हो रही है इस मामले में दतिया भिंड लोकसभा की सांसद श्रीमती संध्या राय से बात की गई तो इसे लगा इस मामले में उनका कोई जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया वह दिल्ली पहुंचते ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुनः हवाई उड़ने चालू करवाएंगी बाइट – श्रीमती संध्या राय भिंड दतिया लोकसभा सांसद
127
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 18, 2025 19:00:57
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्रअंतर्गत तराईडांड गांव में पूर्व CM भूपेश बघेल की उपसचिव रहीं सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डकैती की घटना 14 नवंबर की रात करीब 1 बजे की गयी थी जब 15 से अधिक हथियारबंद डकैत ग्रामीण शत्रुघ्न दास के घर की पिछली दीवार फांदकर अंदर घुसे और परिवार के 11 सदस्यों को बंधक बना लिया। शत्रुघ्न दास और उनकी पत्नी की कनपटी पर बंदूक तानी, तीन बच्चों पर भी कट्टा तानकर धमकाया। डकैत लगातार सौम्या चौरसिया के पैसों के बारे में पूछते रहे। क्यूंकि पीड़ित परिवार की बेटी बबीता दास, सौम्या चौरसिया की क्लासमेट रह चुकी है और कांग्रेस शासनकाल में कुछ समय सौम्या चौरसिया के घर पर रहती थी, इसलिए डकैत घर को पहले से पहचानते थे। डकैत करीब 5.5 लाख के गहने और 1.5 लाख नकद लेकर फरार हो गए थे. वारदात के बाद पुलिस ने 5 टीमें गठित कीं, जिनमें कुल 50 पुलिसकर्मी शामिल थे। जांच में लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, 250 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई, इसके आधार पर कोरबा, जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले में दबिश देकर 19 आरोपियों को डकैती में इस्तेमाल किए गए वाहनों, कट्टा और औजारों सहित गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। मामला पता चलाने के लिए एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि यह लोग समूह में वारदात करते हैं, उनका मुख्य उद्देश्य जमीन में गड़ा धन निकालकर अमीर बनना है। गौरतलब है कि पुलिस जब गिरफ्तार आरोपियों को जिला चिकित्सालय में मुलाहिजा कराने के लिए पहुंची तब आरोपियों के परिजनों ने चिकित्सालय परिसर में हंगामा शुरू कर दिया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आरोपियों के परिजन गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और मौके पर महिला पुलिसकर्मियों की कमी रही, जिससे अस्पताल के महिला सुरक्षा गार्डों को मोर्चा संभालना पड़ा।
192
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 18, 2025 19:00:31
Sagar, Madhya Pradesh:कार में मिले 4 करोड़ रूपये, कटनी से मुम्बई जा रही थी रकम.. एंकर/ एमपी के सागर से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां एक स्कॉर्पियो कार से 4 करोड़ नगद जब्त किए गए है इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दरअसल सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद वाहनों की जांच पड़ताल की तो एक स्कार्पियो कार को रोका और जब तलाशी ली तो उसमें बड़ी तादात में नोटों के बंडल भरे हुए थे , कार में मौजूद दो लोगों ने इस पैसे का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया जिसके बाद ये राशि संदेहास्पद हो गई और पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लेकर करीब 4 करोड़ की नगद राशि और कार को जब्त किया है। पकड़े गए पैसों की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई जिसके बाद इनकम टैक्स के अधिकारी मोतीनगर थाने पहुंचे हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये कार कटनी से मुम्बई जा रही थी और ये पैसा हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है।
133
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 18, 2025 19:00:20
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के एक होटल पर हिंदू वादी संगठनो के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया ,बजरंग दल ,विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि बिजावर रोड़ स्थित राँयल होटल पर एक मुस्लिम युवक एक हिंदू युवती को लेकर पहुंचा है इसी सूचना पर दर्जन भर हिंदूवादी कार्यकर्ता होटल पहुंचे और होटल पर हंगामा करने लगे ,हंगामे की सूचना लगते ही सिविल लाईन टीआई भी होटल पहुंच गये ,लेकिन इससे पहले ही होटल के स्टाप ने दोनो युवक और युवती होटल ने भगा दिया और होटल के बाहर अपनी बाईक छोडकर मुस्लिम युवक भाग गया ,होटल मे लगे सीसीटीवी बीडीओ भी डिलेट कर दिये ,जिस पर हिंदूवादी नेता और भड़क गये और उन्होंने आरोप लगाया कि यह होटल लव जेहाद को बढावा दे रहा है ,जिस पर सिविल लाईन थाना पुलिस ने होटल के मैनेजर को पकड़कर थाने ले गये,हिंदूवादी नेताओ का आरोप है इस होटल पर कई बार अनैतिक कार्य करने पर कारवाई हो चुकी है इसलिए अब इस होटल को हम बंद कराकर ही रहेगे।
144
comment0
Report
Advertisement
Back to top