Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Korba495677

कोरबा में भारी बारिश से गेवरा कोयला खदान में घुसा सैलाब

Jul 25, 2024 04:40:47
Korba, Chhattisgarh

कोरबा में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी वहीं कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। एसईसीएल की गेवरा कोयला खदान में भी यही स्थिति देखने को मिली ग्राम भठोरा की ओर से आया बारिश का पानी सैलाब बनकर खदान में घुस गया। इस अचानक आए पानी के प्रवाह ने खदान में खड़े कई वाहनों को बहा दिया। हालांकि खदान में मौजूद बड़े पत्थरों के बीच ये वाहन फंस गए। यह घटना एसईसीएल के सीएमडी के हाल ही में किए गए दौरे और बारिश से बचाव के निर्देशों के बावजूद हुई। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DNDinesh Nagar
Dec 09, 2025 02:17:05
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर जिले के सलकनपुर मां बिजासन देवी धाम में 10 दिन तक रोप-वे बंद रहेगा सीहोर जिले के प्रसिद्ध शक्ति पीठ सलकनपुर देवी धाम में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए संचालित रोप-वे सेवा आगामी 9 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यह बंदी आवश्यक मरम्मत एवं तकनीकी सुधार कार्यों के चलते की जा रही है। इस दौरान श्रद्धालु सीढ़ियों या सड़क मार्ग से पैदल चलकर देवी दर्शन कर सकेंगे। कन्वेयर रोपवे सर्विस सलकनপুর के प्रबंधक राजू श्रीवास्तव ने बताया कि रोप-वे की मुख्य रस्सी (मेन रोप) बदली जा रही है, साथ ही सुरक्षा से जुड़े अन्य तकनीकी सुधार विशेषज्ञ टीम द्वारा किए जा रहे हैं। यह कार्य पूरा होने के बाद रोप-वे और अधिक सुरक्षित, मजबूत व विश्वसनीय बन जाएगा। प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसी कारण यह मेंटेनेंस बेहद जरूरी था। रोप-वे सेवा से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलती है। सड़क मार्ग से जहां मंदिर तक पहुंचने में लगभग 10 मिनट का समय लगता है, वहीं रोप-वे से श्रद्धालु महज 5 मिनट में मंदिर प्रांगण तक पहुंच जाते हैं। किराये की बात करें तो आने-जाने का टिकट 130 रुपये, सिर्फ एक तरफ का टिकट 100 रुपये तथा 4 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए 80 रुपये निर्धारित है। रोप-वे में कुल 4 केबिन लगाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक केबिन में 8 श्रद्धालु बैठ सकते हैं। इस तरह एक बार में 32 श्रद्धालु एक साथ यात्रा कर सकते हैं। नवरात्र पर्व के दौरान रोप-वे लगभग 20 घंटे प्रतिदिन संचालित रहता है, जिसमें रोजाना औसतन 1500 श्रद्धालु सफर करते हैं। सामान्य दिनों में प्रतिदिन 250 से 300 श्रद्धालु रोप-वे से मंदिर पहुंचते हैं, जबकि रविवार को यह संख्या 400 तक पहुंच जाती है। प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मरम्मत अवधि में सहयोग करें और दर्शन के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। रोप-वे सेवा पुनः शुरू होने के बाद भक्तों को पहले से अधिक सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
40
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 09, 2025 02:16:54
81
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 09, 2025 02:16:40
Dindori, Madhya Pradesh:एंकर। एक ओर डिंडोरी में जिला प्रशासन सरकारी कर्मचारियों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिला रहा है तो वहीं दूसरी ओर पलकी गांव के सरकारी स्कूल में एक शराबी शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। शिक्षक संतोष अहिरवार रोजाना शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है और दोपहर 12 बजे के बाद स्कूल से गायब हो जाता है। आज जब Zee मीडिया की टीम स्कूल पहुंची तो शिक्षक स्कूल से निकलकर पास की दुकान में बैठ गया। शराबी शिक्षक की हरकत से स्कूल का स्टाफ और बच्चे बेहद परेशान हैं। आरोप है कि नशे की हालत में वह न सिर्फ अपशब्दों का इस्तेमाल करता है बल्कि बच्चों के साथ मारपीट तक करता है। स्कूल के हेडमास्टर ने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की, लेकिन शराबी शिक्षक का रुतवा ऐसा है कि कभी कोई अधिकारी उसके खिलाफ कार्रवाई नही करता । अब तक कोई कार्रवाई नही होने से शिक्षक के हौसले बुलंद हैं। मामले की जानकारी सामने आने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
93
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 09, 2025 02:15:54
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:बल्लू पकड़ा गया. फिल्म खलनायक में संजय दत्त के रोल बल्लू ने हर किसी को अपना कायल कर दिया था. जिसके चलते मुजफ्फरनगर जनपद में भी एक युवक ने बल्लू बनकर पुलिस थाने में नायक नहीं खलनायक हूं मैं के गाने पर रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बस फिर क्या था तुरंत पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस इस बल्लू की ऐसी खातिर पानी करी की वह अपने पैरों पर भी ठीक से चल नही पाया. इस Meहमान नवाज़ी के बाद आज का ये बल्लू सलाखों के पीछे अपने किए की पुलिस से माफ़ी मांगता भी नजर आया. दरसअल कुछ दिन पूर्व मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाने में अमीर नाम के एक युवक द्वारा नायक नहीं खलनायक हूं मैं के गाने पर रील बनाई गई थी. जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस रील के वायरल होने पर जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मंच गया तो वहीं मीरापुर थाना पुलिस ने तुरंत आनन फ़ानन में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आज उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने खलनायक का बल्लू बने आमिर नाम के इस युवक की ऐसी खातिर पानी करी की वह फिर ठीक से अपने पैरों पर भी चल नहीं पाया आप देख सकते हैं किस तरह आज का ये बल्लू सलाखों के पीछे हाथ जोड़कर पुलिस से अपने किए की माफी मांगता नजर आ रहा है. जिसकी जानकारी देते हुए सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति द्वारा थाने में घुसकर एक रील बनाई गई थी. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उस व्यक्ति को तजदीक किया गया. जिसका नाम आमिर पुत्र समीम निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना मीरापुर पाया गया. आज मीरापुर पुलिस की एंटी रोमियो टीम द्वारा उसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
23
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 09, 2025 02:15:40
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:घुसपैठियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन यूपी में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही ये स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश के अंदर कोई भी घुसपैठिया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार देर शाम सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियां डालकर रह रहे बाहरी लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान रात के अंधेरे में पुलिस ने झुग्गी झोपड़िया में जाकर रहने वाले लोगों का सत्यापन किया। पुलिस ने सभी के आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट को चेक कर यह सुनिश्चित किया कि कोई अवैध रूप से घुसपैठिया तो जनपद में नहीं रह रहा है। आपको बता दे की मुजफ्फरनगर पुलिस ने पिछले 1 महीने से जनपद में घुसपैठियों को लेकर सत्यापन अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान पुलिस जहां घर-घर जाकर किराए पर रहने वाले किराएदार और बाहर से आकर रहने वाले लोगों का सत्यापन कर रही है तो वहीं अब पुलिस सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियां डालकर रह रहे बहारिय लोगों का भी सत्यापन कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी अवैध रूप से घुसपैठ कर जनपद में तो नहीं रह रहा है। जिसको लेकर आलाधिकारियों का स्पष्ट रूप से कहना है कि अगर जनपद में कोई भी किसी तरह का व्यक्ति अवैध रूप से रहता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
94
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 09, 2025 02:00:31
Nawada, Bihar:नहीं मिला एंबुलेंस , परिजन सड़क पर घसीटते हुए स्ट्रेचर पर लिया शव नवादा जिले के अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है। जहां 75 वर्षीय महिला की मृत्यु के बाद एंबुलेंस न मिलने पर परिजनों को शव स्ट्रेचर पर घर ले जाना पड़ा। यह घटना रविवार रात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, अकबरपुर बाजार निवासी रामचंद्र सहनी की पत्नी केशरी देवी का इलाज अकबरपुर पीएचसी में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद परिजनों ने शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन से एंबुलेंस की मांग की। अस्पताल द्वारा एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। रात का समय होने के कारण निजी वाहन भी नहीं मिल सका। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों से सहायता मांगी, लेकिन उन्हें केवल स्ट्रेचर ले जाने की अनुमति मिली। स्ट्रेचर लेने के लिए परिवार के दो सदस्यों को अस्पताल में रुकना पड़ा। ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। यह स्थिति राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता पर चिंता पैदा करती है। वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन डॉ. विनोद चौधरी ने इस मामले पर बयान दिया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के अस्पतालों में उपलब्ध 102 एंबुलेंस का उपयोग केवल मरीजों को लाने-ले जाने के लिए होता है। इन एंबुलेंस से शव ले जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सदर अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध है और यदि उन्हें सूचना मिलती तो शव वाहन उपलब्ध करा दिया जाता। डॉ. चौधरी के अनुसार, मृतका का घर अस्पताल के बगल में ही था, इसलिए परिजन अपनी मर्जी से स्ट्रेचर पर शव रखकर घर ले गए।
171
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 09, 2025 01:46:03
Jaunpur, Uttar Pradesh:ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा जौनपुर पहुंचे, राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के पैतृक गांव में दी श्रद्धांजलि; बिजली शिविर का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से की बातचीत जौनपुर। ऊर्जा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा सोमवार को जौनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के पैतृक गांव जाकर उनके स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री ने परिजनों को धैर्य और शक्ति प्रदान करने की कामना की。 इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने जिले में आयोजित विद्युत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीकरण व्यवस्था, उपभोक्ता सेवाओं और शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को विस्तार से परखा। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों और ग्रामीणों से सीधे बातचीत कर उनके अनुभव और समस्याएँ भी जानीं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को योजना का लाभ बिना किसी परेशानी के मिले और व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी रहे。 अखिलेश यादव के बयान पर A.K. शर्मा का तंज जौनपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने वंदे मातरम के मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “अखिलेश जी को आखिर हो क्या गया है? मां सरस्वती की कृपा उनकी वाणी और मति पर बनी रहे, यही कामना है।” मंत्री के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। बाईट ऐ के शर्मा उर्जा मंत्री
172
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 09, 2025 01:31:08
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी ख़बर, बलात्कार और एससी/एसटी एक्ट के आरोपियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दो आरोपीयों को जमानत पर रिहा करने का दिया आदेश, एफआईआर में 9 साल की हुई देरी के आधार पर हाईकोर्ट ने आरोपियों को दी जमानत, मामले में पीड़िता के आचरण पर भी हाईकोर्ट ने जताई हैरानी, कोर्ट ने कहा एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा, पीड़िता ने बुलंदशहर के निवासी अजनान खान और फुरकान के खिलाफ दर्ज कराया है एफआईआर, साल 2016 में धोखा देकर दुष्कर्म करने का लगाया है आरोप, याचियों ने हाईकोर्ट से कहा वह निर्दोष हैं उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया है, हाईकोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद आरोपियों की जमानत की मंजूर।
174
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Dec 09, 2025 01:30:46
Satara, Maharashtra:सातारा - साताऱ्यातील वाई तालुक्यातील धोम गावात उभारण्यात येणाऱ्या प्रस्तावित समाजमंदिर बांधकामाला सध्या अडथळा निर्माण झाला आहे. सरपंच यांच्या सह्या अद्याप प्रलंबित असल्याने शासकीय कामकाज पुढे सरकू शकलेले नाही. संबंधित कामासाठी मिळणारा निधी त्यामुळे अडला असून विकासकामात विलंब होत आहे. परिणामी समाजमंदिर व्हावे या मागणी साठी धोम या गावात गेल्या 4 दिवसांपासून काही ग्रामस्थानी आमरण उपोषण चालू झाले आहे. स्थानिक नागरिकांनी काम लवकर सुरू व्हावे अशी मागणी केली आहे. समाजमंदिर उभारणीमुळे धार्मिक, सामाजिक आणि सांस्कृतिक वातावरण समृद्ध होणार असल्याने त्याकडे तातडीने लक्ष देण्याची मागणी केली जाते है।
169
comment0
Report
Advertisement
Back to top