Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Korba495445

कटघोरा में गणेश प्रतिमा और प्रेम मंदिर पांडाल देखने उमड़ी भीड़

Sept 14, 2024 06:53:40
Amakhokhara, Chhattisgarh

कटघोरा में सुप्रसिद्ध गणेशोत्सव समिति द्वारा स्थापित भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमा और वृंदावन के प्रेम मंदिर के आकर्षक पांडाल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब इस अद्भुत नज़ारे का आनंद लेने उमड़ पड़ा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Dec 27, 2025 11:00:53
Gulmarg, :Residents of Kandi Shranzfall in the Baba Reshi area on Friday staged a strong protest against the Roads and Buildings (R&B) Department Baramulla, demanding the construction of the Shranzfall bridge at the location suggested by the public. The protesters expressed strong resentment over the alleged shifting of the bridge construction site on Nallah Shranzfall, stating that the department has changed the approved location without consulting locals. According to residents, the originally proposed site where the old bridge exists is extremely unsafe due to slippery conditions, steep hilly terrain, and narrow road alignment, leading to several accidents in the past. The locals said that constructing the bridge at the demanded location would significantly improve road connectivity and ensure safer movement for vehicles, benefiting the entire district. They further claimed that the Deputy Chief Minister had already issued clear instructions to the concerned department to construct the bridge as per public demand, but the R&B Department Baramulla has allegedly ignored these directions. Accusing the department of violating government norms and disregarding public safety, the protesters urged the district administration to intervene immediately and ensure construction of the bridge at the demanded site. The residents warned that if their demands are not met, they will intensify their agitation and hold protests on the National Highway, adding that the responsibility for any disruption will lie with the R&B Department Baramulla.
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 27, 2025 11:00:40
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में अचानक एक व्यापारी परिवार सहित लापता हो गया… खबर फैलते ही शहर के बाजारों में हलचल मच गई। एक के बाद एक व्यापारी थाने पहुंचे और पता चला—परिवार सहित गायब होने वाला व्यक्ति कोई आम शख्स नहीं, बल्कि हुंडी दलाल विजय लौड़ा है… और उस पर आरोप है चार व्यापारियों से 64 लाख रुपए लेकर फरार होने का। 3 दिसंबर को शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने तलाश शुरू की… लेकिन हर बार लोकेशन बदलने के कारण Vijay पुलिस से बचता रहा। कुछ दिनों बाद उसने मोबाइल भी बंद कर दिया, ताकि कोई लोकेशन ट्रेस न हो सके… लेकिन पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा। कई दिनों की खोज के बाद बड़ी सफलता मिली… भगोड़ा विजय लौड़ा उदयपुर के सिल्वर अपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 804 में अपनी फैमिली के साथ छिपा मिला। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आखिरकार विजय लौड़ा गिरफ्तार हो गया। इसे रतलाम लाया गया है… शनिवार को न्यायलय में पेश किया जाएगा, और पुलिस रिमाण्ड की मांग करेगी। ताकि यह पता चल सके… क्या 64 लाख सिर्फ शुरुआत है? या और भी व्यापारी हैं जो इस धोखाधड़ी के शिकार हुए? जनता की निगाहें अब इस मामले की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं… क्या और खुलासे होंगे? आने वाला वक्त बताएगा।
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Dec 27, 2025 11:00:20
Kandaganur, Karnataka:साउथ बस्तर पामेड़ में सरेंडर नक्सली पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की हत्या. बीजापुर- बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एर्रापल्ली गांव में बीती रात नक्सलियों पुनेम बुदरा पिता जोगा ( 28 ) की धारदार हथियार से हत्या कर दी।मृतक पर नक्सलियों के ख़िलाफ़ मुखबिरी के शक में हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मृतक बुदरू पूर्व में नक्सल संगठन से आत्मसमर्पण कर चुका था वर्ष 2022 में सुकमा जिले में सरेंडर करके 2025 के मई और जून महीने में अपने गांव एर्रापल्ली में ही रह रहा था। रात के 10 बजे दो नक्सली बुदरा के घर पहुंचे और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। घटनास्थल के लिए पामेड़ थाने से बल निकल चुका है। बस्तर में आत्मसमर्पण करने वाले ज्यादातर नक्सलियों को पुनर्वास केंद्र में अलग अलग कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके बाद कई आत्मसमर्पित नक्सली वापिस गांव लौटने लगे हैं। इस हत्या के बाद अब गाँव जाकर बसे आत्मसमर्पित नक्सलियों को भी जान का खतरा बना हुआ है
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 27, 2025 10:55:36
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद हम प्रमोद कुमार टीवी का मरीज हूं मुझे हर दिन पुलिस परेशान करती है हमारे तीर खाने को पैसे नहीं है पुलिस की दबाव की वजह से हम आत्महत्या कर रहे हैं प्रमोद कुमार का सुसाइड नोट पुलिस प्रताड़ना के आरोप में युवक ने लगाई फांसी फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर क्षेत्र के मनानगला गांव में एक युवक ने कथित पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली। मृतक की जेब से मिला सुसाइड नोट पुलिस पर गंभीर आरोप लगाता है। मृतक युवक वारंटी था। पुलिस लगातार उसके घर पर दबिश दे रही थी। कुर्की के लिए घर का सामान लिस्ट बनाकर ले गई थी। जमानत के लिए पैसे न होने और पुलिस की दबाव की नीति से आहत होकर उसने बबूल के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों में कोहराम मच गया है। सुसाइड नोट में युवक ने स्पष्ट रूप से पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है। अधिक अपडेट के लिए बने रहें。
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Dec 27, 2025 10:54:27
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Dec 27, 2025 10:54:14
Karnaprayag, Uttarakhand:पोखरी ब्लाक के अंतर्गत केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की नागनाथ रेंज के अंतर्गत दहशत फैलाने वाले भालू को पकड़ने में वन विभाग ने सफलता पा ली है । बताया जा रहा है कि इसी भालु के द्वारा बीते दिनों स्कूल के बच्चो पर हमला कर घायल किया गया था । भालू के पकड़े जाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है। बीओ 1 / उत्तराखंड के पहाड़ो में कई दिनों से भालुओं का आतंक फैला हुआ है । चमोली जिले के जोशीमठ, थराली और पोखरी क्षेत्र में भालुओं की दहशत से लोग परेशान है । वन विभाग के द्वारा इसके लिए रात्रि गश्त और भालू को पकड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है । देहरादून के चिड़ियाघर से पोखरी पहुचे विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा बीती रात को भालू को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर दिया गया है। जिसके बाद वन विभाग सहित पूरे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि अभी कई भालु ऐसे है जो खुले आम घूम रहे है । जिनको पकड़ने के लिए वन विभाग आगे भी प्रयास करेगा । पकड़े गए भालू को देहरादून के जू में छोड़ा जाएगा ।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 27, 2025 10:54:01
Chatra, Jharkhand:मनरेगा बनाम 'जी-राम': चतरा में JMM का हल्लाबोल, पक्ष-विपक्ष में छिड़ी जुबानी जंग Anchor: केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर VB-G RAM G करने और नए प्रावधान लागू करने के विरोध में चतरा में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। झामुमो ने इसे मजदूर विरोधी बताते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, वहीं एनडीए ने इसे विपक्ष का अनावश्यक प्रलाप करार दिया है। चतरा समाहरणालय के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष निलेश ज्ञासेन और मनोज चंद्रा ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि नया बिल मजदूरों के 'काम के अधिकार' को खत्म कर देगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह मजदूर विरोधी कानून वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन चतरा से लेकर दिल्ली तक होगा। झामुमो का आरोप है कि नए नियम से रोजगार की गारंटी सीमित हो जाएगी और राज्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। दूसरी ओर, एनडीए विधायक जनार्दन पासवान ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करना विपक्ष का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी ही सरकार ने नरेगा का नाम बदलकर मनरेगा किया था। पासवान ने कहा कि मोदी सरकार की इस नई योजना का वे स्वागत करते हैं और विपक्ष केवल छोटी-छोटी बातों पर धरना देकर राजनीति कर रहा है। इस वैचारिक जंग के बीच चतरा के मजदूरों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि मनरेगा का यह नया स्वरूप उनके जीवन में क्या बदलाव लाएगा। बाइट 01: सिमरिया पूर्व विधायक प्रत्याशी, मनोज चंद्रा। बाइट 02: JMM जिला अध्यक्ष, निलेश ज्ञासेन। बाइट 03: लोजपा विधायक, जनार्दन पासवान।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 27, 2025 10:53:45
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पारित VB-GRAMG बिल 2025 के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति, गिरिडीह की ओर से एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह धरना टॉवर चौक स्थित पुराने नगर निगम परिसर में आयोजित हुआ। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि VB-GRAMG बिल 2025 आम जनता, ग्रामीण हितों और संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ है। यह बिल केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का एक और उदाहरण है। जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि झामुमो इस बिल को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगा और जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से इस बिल को अविलंब वापस लेने की मांग की। धरना के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 27, 2025 10:53:15
Ranchi, Jharkhand:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे को लेकर तैयारियाँ तेज़ कर दी गई हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन के बीच बैठक के बाद अधिकारी पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर लोक भवन तक सुरक्षा, ट्रैफिक और रात्रि विश्राम से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन के बीच अहम बैठक हुई। बैठक के बाद अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लोक भवन तक के रूट का निरीक्षण किया। रूट निरीक्षण के दौरान सड़क, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। रूट निरीक्षण के बाद सभी अधिकारी लोक भवन पहुंचे। यहाँ राष्ट्रपति के रात्रि विश्राम से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लोक भवन में ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, एडम लॉ एंड ऑर्डर, सिविल सर्जन सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Dec 27, 2025 10:52:27
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Dec 27, 2025 10:52:11
Haldwani, Uttarakhand:उत्तराखंड के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) रंजन कुमार मिश्रा हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ते मानव–वन्यजीव संघर्ष को वन विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती बताया। पीसीसीएफ रंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि हाल के वर्षों में जंगलों से सटे गांवों और शहरी सीमाओं में वन्यजीवों की आवाजाही लगातार बढ़ी है, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण गांवों में जैविक कूड़े का सही ढंग से निस्तारण न होना है। खुले में पड़े जैविक कचरे की वजह से वन्यजीव भोजन की तलाश में जंगलों से बाहर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए वन विभाग द्वारा प्रदेशभर में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों को कचरा प्रबंधन और जैविक कूड़े के वैज्ञानिक निस्तारण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही शासन स्तर पर इस विषय को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष समिति का गठन भी किया गया है। पीसीसीएफ ने कहा कि समिति की सिफारिशों के आधार पर आने वाले समय में एक बड़ा और प्रभावी अभियान चलाया जाएगा, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम किया जा सके और लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ वन्यजीवों के संरक्षण को भी सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में अधिकारियों को जमीनी स्तर पर समन्वय और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top