Back
Pramod Godhe
Korba495445blurImage

गणेशोत्सव हेतु कटघोरा में निर्मित हो रही विशाल वृंदावन प्रेम मंदिर की आकर्षक प्रतिकृति

Pramod GodhePramod GodheSep 04, 2024 17:31:38
Korba, Chhattisgarh:
कटघोरा । कटघोरा में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना और आकर्षक झांकियों हेतु नगर प्रसिद्ध है । इस हेतु वृंदावन का विशाल प्रेम मंदिर तैयार किया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि कटघोरा के गणेशोत्सव को देखने पूरे छत्तीसगढ़ के अलावा देश के दूर दराज से लोग पहुंचते है और विघ्न विनाशक श्री गणपति का आशीर्वाद प्राप्त करते है । वर्तमान में कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारियां बड़ी जोर शोर से चालू है ।
1
Report
Korba495445blurImage

कटघोरा के गायत्री प्रज्ञापीठ में शांति और शिक्षात्मक गतिविधियां

Pramod GodhePramod GodheAug 26, 2024 04:01:16
Katghora, Chhattisgarh:

कटघोरा स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ में दर्शन मात्र से शांति का अनुभव होता है। यहां नियमित रूप से हवन, बालक संस्कार, नारी जागरण, नैतिक शिक्षा, वृक्षारोपण, और प्रभावशील जीवन शैली को अपनाने की शिक्षा दी जाती है।

1
Report
Korba495445blurImage

कटघोरा बस स्टैंड की बदहाल स्थिति, यात्री परेशान

Pramod GodhePramod GodheAug 25, 2024 01:15:08
Katghora, Chhattisgarh:

कटघोरा का बस स्टैंड जो राष्ट्रीय मार्ग से जुड़ा हुआ है और एक महत्वपूर्ण जंक्शन है, की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। यहां से 150 से अधिक बसें विभिन्न मार्गों पर चलती हैं और बड़ी संख्या में यात्री बस से सफर करते हैं।पूरे परिसर में गड्ढे ही गड्ढे हैं जिनमें पानी भर गया है। बसें हिचकोले खाती चलती हैं जिससे यात्री धक्के खाते हैं और उनके कपड़े कीचड़ में सने पानी से गंदे हो जाते हैं। इतनी बुरी स्थिति के बावजूद संबंधित विभाग इस समस्या से बेखबर बना हुआ है।

0
Report
Korba495445blurImage

कटघोरा में "कटघोरा के राजा" गणेश स्थापना की तैयारियां जोरों पर, भव्य पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

Pramod GodhePramod GodheAug 18, 2024 01:13:36
Korba, Chhattisgarh:

कटघोरा में प्रसिद्ध "कटघोरा के राजा" श्री गणेश जी की स्थापना के लिए भव्य वृंदावन के प्रेम मंदिर की कलाकृति, कलकत्ता के कलाकारों द्वारा दिन-रात मेहनत कर बनाई जा रही है। इस पंडाल में विशाल गणेश प्रतिमा, आकर्षक झांकियां और रात्रिकालीन लाइटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। यह स्थल हाईस्कूल के पास स्थित है जहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं।

1
Report
Korba495445blurImage

कटघोरा स्थित चीरघर की भयंकर हालत, छत टूटी, दीवारें कमजोर

Pramod GodhePramod GodheAug 05, 2024 08:24:16
Korba, Chhattisgarh:

कटघोरा स्थित चीरघर जो नवागांव मुख्य मार्ग पर दशकों से बना हुआ है, उसकी स्थिति बेहद खराब हो गई है। छत की टीनें टूट चुकी हैं, दीवारें कमजोर हैं तथा आसपास भारी गड्ढे बन गए हैं। इसके अलावा परिसर में भयंकर झाड़ियां उग गई हैं। चीरघर के उन्नयन की आवश्यकता है ताकि पोस्टमार्टम में कोई दिक्कत न हो व शव ले जानेवाले वाहनों को उचित रूप से खड़ा किया जा सके। परिसर का मरम्मत करना अत्यंत आवश्यक है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके और मार्ग भी सुव्यवस्थित हो सके।

0
Report
Korba495445blurImage

कटघोरा चौक में संकेतक लाइट की कमी से बढ़ा दुर्घटना का खतरा

Pramod GodhePramod GodheAug 04, 2024 02:49:38
Katghora, Chhattisgarh:

कटघोरा नगर के मुख्य चौक पर राष्ट्रीय मार्ग मिलते हैं, जहां 24 घंटे वाहनों का आवागमन होता है। चौक के तीनों ओर बने मार्ग विभाजकों पर विद्युत या सौर ऊर्जा चालित रोड संकेतक न होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। रात में बड़े वाहन कई बार इन विभाजकों पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इतने व्यस्त मार्ग पर संकेतक लाइट न होना चिंताजनक है। जन-धन की सुरक्षा के लिए यहां शीघ्र संकेतक लगाए जाने चाहिए।

0
Report
Korba495445blurImage

कटघोरा के विद्यालय में सुविधाओं की कमी, छात्रों को हो रही समस्याएं

Pramod GodhePramod GodheAug 02, 2024 06:28:28
Korba, Chhattisgarh:

कटघोरा में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के उ.मा. विद्यालय में सुविधाओं की कमी से समस्याएं बढ़ गई हैं। बारिश के पानी का भराव विद्यालय के सामने हो जाता है और शाला परिसर गंदगी से भरा है। यहां के छात्रों को एनसीसी की सुविधा नहीं मिल रही, जिससे वे शा. सेवा में अतिरिक्त अंक प्राप्त करने में असमर्थ हैं।

0
Report