Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pramod Godhe
Korba495445

कटघोरा में गणेश प्रतिमा और प्रेम मंदिर पांडाल देखने उमड़ी भीड़

PGPramod GodheSept 14, 2024 06:53:40
Amakhokhara, Chhattisgarh:

कटघोरा में सुप्रसिद्ध गणेशोत्सव समिति द्वारा स्थापित भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमा और वृंदावन के प्रेम मंदिर के आकर्षक पांडाल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब इस अद्भुत नज़ारे का आनंद लेने उमड़ पड़ा है।

1
comment0
Report
Korba495445

गणेशोत्सव हेतु कटघोरा में निर्मित हो रही विशाल वृंदावन प्रेम मंदिर की आकर्षक प्रतिकृति

PGPramod GodheSept 04, 2024 17:31:38
Korba, Chhattisgarh:
कटघोरा । कटघोरा में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना और आकर्षक झांकियों हेतु नगर प्रसिद्ध है । इस हेतु वृंदावन का विशाल प्रेम मंदिर तैयार किया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि कटघोरा के गणेशोत्सव को देखने पूरे छत्तीसगढ़ के अलावा देश के दूर दराज से लोग पहुंचते है और विघ्न विनाशक श्री गणपति का आशीर्वाद प्राप्त करते है । वर्तमान में कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारियां बड़ी जोर शोर से चालू है ।
1
comment0
Report
Korba495445

कटघोरा के गायत्री प्रज्ञापीठ में शांति और शिक्षात्मक गतिविधियां

PGPramod GodheAug 26, 2024 04:01:16
Katghora, Chhattisgarh:

कटघोरा स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ में दर्शन मात्र से शांति का अनुभव होता है। यहां नियमित रूप से हवन, बालक संस्कार, नारी जागरण, नैतिक शिक्षा, वृक्षारोपण, और प्रभावशील जीवन शैली को अपनाने की शिक्षा दी जाती है।

1
comment0
Report
Korba495445

कटघोरा बस स्टैंड की बदहाल स्थिति, यात्री परेशान

PGPramod GodheAug 25, 2024 01:15:08
Katghora, Chhattisgarh:

कटघोरा का बस स्टैंड जो राष्ट्रीय मार्ग से जुड़ा हुआ है और एक महत्वपूर्ण जंक्शन है, की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। यहां से 150 से अधिक बसें विभिन्न मार्गों पर चलती हैं और बड़ी संख्या में यात्री बस से सफर करते हैं।पूरे परिसर में गड्ढे ही गड्ढे हैं जिनमें पानी भर गया है। बसें हिचकोले खाती चलती हैं जिससे यात्री धक्के खाते हैं और उनके कपड़े कीचड़ में सने पानी से गंदे हो जाते हैं। इतनी बुरी स्थिति के बावजूद संबंधित विभाग इस समस्या से बेखबर बना हुआ है।

0
comment0
Report
Advertisement
Korba495445

कटघोरा में "कटघोरा के राजा" गणेश स्थापना की तैयारियां जोरों पर, भव्य पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

PGPramod GodheAug 18, 2024 01:13:36
Korba, Chhattisgarh:

कटघोरा में प्रसिद्ध "कटघोरा के राजा" श्री गणेश जी की स्थापना के लिए भव्य वृंदावन के प्रेम मंदिर की कलाकृति, कलकत्ता के कलाकारों द्वारा दिन-रात मेहनत कर बनाई जा रही है। इस पंडाल में विशाल गणेश प्रतिमा, आकर्षक झांकियां और रात्रिकालीन लाइटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। यह स्थल हाईस्कूल के पास स्थित है जहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top