
कटघोरा में गणेश प्रतिमा और प्रेम मंदिर पांडाल देखने उमड़ी भीड़
कटघोरा में सुप्रसिद्ध गणेशोत्सव समिति द्वारा स्थापित भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमा और वृंदावन के प्रेम मंदिर के आकर्षक पांडाल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब इस अद्भुत नज़ारे का आनंद लेने उमड़ पड़ा है।
गणेशोत्सव हेतु कटघोरा में निर्मित हो रही विशाल वृंदावन प्रेम मंदिर की आकर्षक प्रतिकृति
कटघोरा के गायत्री प्रज्ञापीठ में शांति और शिक्षात्मक गतिविधियां
कटघोरा स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ में दर्शन मात्र से शांति का अनुभव होता है। यहां नियमित रूप से हवन, बालक संस्कार, नारी जागरण, नैतिक शिक्षा, वृक्षारोपण, और प्रभावशील जीवन शैली को अपनाने की शिक्षा दी जाती है।
कटघोरा बस स्टैंड की बदहाल स्थिति, यात्री परेशान
कटघोरा का बस स्टैंड जो राष्ट्रीय मार्ग से जुड़ा हुआ है और एक महत्वपूर्ण जंक्शन है, की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। यहां से 150 से अधिक बसें विभिन्न मार्गों पर चलती हैं और बड़ी संख्या में यात्री बस से सफर करते हैं।पूरे परिसर में गड्ढे ही गड्ढे हैं जिनमें पानी भर गया है। बसें हिचकोले खाती चलती हैं जिससे यात्री धक्के खाते हैं और उनके कपड़े कीचड़ में सने पानी से गंदे हो जाते हैं। इतनी बुरी स्थिति के बावजूद संबंधित विभाग इस समस्या से बेखबर बना हुआ है।
कटघोरा में "कटघोरा के राजा" गणेश स्थापना की तैयारियां जोरों पर, भव्य पंडाल बना आकर्षण का केंद्र
कटघोरा में प्रसिद्ध "कटघोरा के राजा" श्री गणेश जी की स्थापना के लिए भव्य वृंदावन के प्रेम मंदिर की कलाकृति, कलकत्ता के कलाकारों द्वारा दिन-रात मेहनत कर बनाई जा रही है। इस पंडाल में विशाल गणेश प्रतिमा, आकर्षक झांकियां और रात्रिकालीन लाइटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। यह स्थल हाईस्कूल के पास स्थित है जहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं।