Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kondagaon494226

NH 30 की जर्जर हालत पर भाजपा- कांग्रेस का राजनीतिक खेल तेज

CJCHAMPESH JOSHI
Nov 08, 2025 06:52:27
Kondagaon, Chhattisgarh
कभी सड़को पर बने गड्डो पर लेट रहे है तो कभी मछली जाल के साथ कांग्रेस विरोध कर रहे है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बाइक रैली निकालकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के पास पैसे नहीं होने की बात कही तो जवाब में भारतीय जनता पार्टी से केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि इससे पहले सरकार कांग्रेस की थी तो सड़क क्यों नहीं बनी हमने सड़क का टेंडर लगाया है जल्द ही यह सड़क का कार्य शुरू हो जाएगा अब कांग्रेस इसका श्रेय लेना चाह रही है लेकिन जनता सब समझता है\n\nकिसी भी शहर की सुंदरता दिखानी हो तो वहां की सड़को से उसकी सुंदरता बताई जाती है मगर यहां तो दिखाने को सड़क भी नहीं है\n\nbस्तर को राजधानी से जोड़ने वाली एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 वर्षों से अपनी मरम्मत का इंतजार कर रहा है ब्रटिश शासन काल में बनी यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है यह वही मार्ग है जहां से तमाम अधिकारी नेता बस्तर की खूबसूरती देखने पहुंचते हैं मगर सड़क बनाने पर कोई पहल नहीं होती\n\nइस सड़क के जर्जर होने से जनता परेशान हो रही है मगर राजनीतिक पार्टियों को इससे लाभ ही मिलता रहा है जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तो भारतीय जनता पार्टी इस सड़क के मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ी और जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर आई तो कांग्रेस भी इसी सड़क को मुद्दा बना रही है भले ही नेता इस सड़क पर सियासत खूब कर रहे हैं मगर अब जनता सब कुछ समझ रही है\n\nआम जनता का सब्र का बांध भी टूट चुका है यही कारण था कि बीते दिनों केशकाल क्षेत्र की जनता ने नगर बंद कर इसका विरोध किया यही नहीं अगर जल्द पहल नहीं होती है तो उग्र आंदोलन और चक्का जाम करने की बात भी कह रही है\n\nमगर जनता सवाल तो बीजेपी कांग्रेस दोनों ही सरकारों पर कर रही है की क्या केशकाल से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 सियासत के लिए ही बनी है
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 08:30:24
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 08, 2025 08:30:03
Saiki, Bihar:आबकारी विभाग सारंगढ़- बिलाईगढ़ की कार्यवाही。 110लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब जप्त। जब्त लाहन-1400 किलोग्राम एंकर/सारंगढ़ आबकारी आयुक्त ग्राम गस्त के दौरान मुखबिर से आबकारी विभाग वृत्त कोसीर को सूचना मिली की ग्राम पंहदा साबरिया डेरा में नाले के पास भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है जिसे गांव के बाहर नाले के पास एवम आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है l सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ बताए गए स्थान नाले के पास पहुंचे वहा पर मदिरा शराब बनाने हेतु भट्टी के साथ मदिरा पैक करने हेतु पॉलीथिन के पाउच,पॉलीथिन की छोटी छोटी 200 नग झिल्लियों प्रत्येक में भरी 200-200 मिलीलीटर ,02 नग सफेद रंग के जरीकेन में भरा 20-20 लीटर एवं 01 नीले रंग के जरीकेन में भरा 30 लीटर इस तरह कुल 110 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 07 नग बड़े नीले रंग के ड्रम में भरे महुआ शराब बनाने के लिए सड़ाकर बनाया गया महुआ लाहन प्रत्येक में भरा 200-200 किलोग्राम जिसकी कुल मात्रा लगभग 1400 किलोग्राम है को जब्त किया गया। कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी ने लिया गया एवम विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है l अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च)34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है l
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 08, 2025 08:29:46
Patna, Bihar:Vip सुप्रीमो मुकेश साहनी ने एनडीए के पूर्ण बहुमत वाली सरकार के दावे पर कहा की अंदर के लोग कह रहे हैं कि 35 सीट जीत रहे हैं लेकिन ऊपर से 100 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं। बिहार में बदलाव की लहर है महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हम लोग अधिक से अधिक सीट जीत कर रहे हैं और तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यदि महा गठबंधन की सरकार बनी तो कट्टे की सरकार बनेगी इस पर मुकेश साहनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कट्टे की बात करते हैं। बच्चे लोग हैं वह क्या सोचेंगे उन पर क्या असर पड़ेगा। यह तो मानते हैं कि प्रधानमंत्री जी सीनियर सिटीजन हो चुके हैं। देश के पीछे नहीं बल्कि आगे लेकर जाना है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 08:29:34
Patna, Bihar:विपक्ष के द्वारा यह कहने की एनडीए के लोग पहले चरण में 35 सीट जीत रहे हैं इसपर चिराग पासवान ने कहा कि इस समय तक जब हम सरकार बना रहे होंगे तभी उनको पता चल जाएगा क्योंकि एक हफ्ते के बाद आप तो मात्र 6 दिन रह गए हैं. अगले हफ्ते इस समय एनडीए सरकार बनाने की गहमा गहमी में होगी हम लोगों की तैयारी चल रही होगी तब इनको पता चल जाएगा कि किसको 35 सीट मिली है. आज किसको सरकार बनाने का जनादेश मिला जनता के द्वारा दिया गया है. यह तमाम बातें जो यह दिखाती है एक कारण मुझे बता दीजिए की जनता क्यों महागठबंधन को भरोसा करें. जिस तरह से सत्ता में आने से पहले ही जनता दल उनके कार्यकर्ता के द्वारा जगह-जगह हुरड़ंग मचाया जा रहा है अभी से लोगों को जिस तरीके से परेशान किया जा रहा है चुनावी सभा में जिस तरह से माहौल बिगाड़ा जा रहा है छोटे-छोटे बच्चों से कट्टे की बातें करवाई जा रही है यह इनका कल्चर अभी से ही लोगों को दिखाने लगा है और कहीं ना कहीं यह रिफ्लेक्शन है इस 90 के दशक का रिफ्लेक्शन है लोग यह समझ गए हैं कि जो अगर गलती से भी आगे तो पूरे बिहार में अराजकता का माहौल यह लोग बना देंगे सड़क पर आपको हुरड़ंग करते हुए आपको जानता दिखेगी. इस तरह कैसे यह लोग अराजकता का माहौल बना देंगे बिहार की जनता यह जानती है दूसरी तरफ एक सब गठबंधन है एक मर्यादित मर्यादा को निभाने वाला गठबंधन है मेरे प्रधानमंत्री केंद्र में नेतृत्व करें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में नेतृत्व कर रहे हैं यह सिर्फ विकास की बात किया जा रहा है सभ्य से की बातों को रखने वाला गठबंधन है पहले चरण में हम लोग 100 की करीब सीटों पर हम लोग वैसे ही पहुंचे के दूसरे चरण में और अधिक संख्या बढ़ेगी स्टालिन के कहने की तेजस्वी मुख्यमंत्री की पहचान है इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह बिहारी तय करेगा कि कौन सीएम का चेहरा है आपके कहने से कुछ नहीं होने वाला है.
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 08:29:31
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 08, 2025 08:29:03
Noida, Uttar Pradesh:अलवर: इसरोती गांव में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, 47 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार आरोपी अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के इसरोती गांव में लूट की नीयत से एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार, इसरोती निवासी 30 वर्षीय गोपाल जाट खेत जुताई के पैसे देने के लिए पास के गांव जा रहा था। इसी दौरान इसरोती गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे कालू जाट और सुखा ने गोपाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में गोपाल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। मौके से आरोपी उसकी जेब में रखे 47 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। राहगीरों ने घायल गोपाल को खून से लथपथ हालत में देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे तुरंत कठूमर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कठूमर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। वहीं घायल गोपाल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है। बाइट: परिजन — “गोपाल खेत जुताई के पैसे देने जा रहा था, रास्ते में हमला कर 47 हजार रुपये और मोबाइल लूट ले गए।”
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 08, 2025 08:28:52
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी खिजुरिवास टोल टैक्स पर देर रात टोल कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात करीब दो बजे की है, जब एक सफेद रंग की वैगनआर कार टोल प्लाज़ा पर आकर रुकी। कार में सवार तीन से चार लोग टोल टैक्स को लेकर बहस करने लगे। कुछ ही देर में यह बहस इतना बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। गाड़ी सवार युवकों ने टोल कर्मी और वहां मौजूद शिफ्ट इंचार्ज के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान टोलकर्मी को आंखों सहित कई जगह चोट आई है। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवक मारपीट करने के बाद वहां से फरार हो गए। घटना की पूरी वारदात टोल प्लाज़ा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग टोलकर्मी के साथ मारपीट कर रहे हैं। घटना के बाद टोल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। भिवाड़ी पुलिस ने टोलकर्मियों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 08, 2025 08:28:16
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर निवासी बिलाल खान के मंसूबे बेहद खतरनाक थे। यह शख्स आतंकी संगठन अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट का सक्रिय सदस्य था और यह 4 सौ से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था। इस बात की जानकारी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी एटीएस द्वारा आरोपी बिलाल खान की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश पुलिस के आईजी कानून व्यावस्था एल आर कुमार ने दी है। आईजी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक आरोपी के मोबाइल से मिली जानकारी में कई चौकाने वाली जानकारियां मिली है यही वजह है कि और अधिक इनपुट के लिए 9 दिन के रिमांड पर लिया गया है। जनपद आजमगढ़ में स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने थाना फूलपुर निवासी 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश वाकिब उर्फ वाकिफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम को 12 बोर की बंदूक, एक 38 बोर का रिवॉल्वर, 315 बोर का तमंचा, कारतूस और एक पिकअप वाहन में पशु तस्करी के 4 गाय भी बरामद हुई है। आईजी एल ओ एल आर कुमार ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ एसटीएफ और जनपद की स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 08, 2025 08:28:02
Patna, Bihar:पटना: शुक्रवार की रात राजीवनगर रोड नंबर 18 स्थित एक जिम के गेट पर एक नवजात बच्ची को झोले में छोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति फरार हो गया। मासूम पूरी रात ठंड और मच्छरों के बीच उसी झोले में पड़ी रही। शनिवार सुबह जब जिम ट्रेनर कुश कुमार और लड़के एक्सरसाइज करने पहुंचे, तो बच्ची के रोने की आवाज सुनी गई। शोर मचाने पर झोला खोला गया तो लाल गमछे में लिपटी 4–5 दिन की एक नवजात बच्ची मिली। जिम ट्रेनर कुश कुमार ने बताया कि रात करीब 10 बजे जिम बंद किया गया था और उस वक्त झोला नहीं था। सुबह जब वे 6 बजे पहुंचे, गेट पर एक सफेद झोला टंगा दिखा, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। लगभग 7:30 बजे जब जिम ऑनर सौरव सुमन पहुंचे और बच्ची के रोने की आवाज आई, तो उन्होंने झोला खोलकर देखा। मासूम के चेहरे पर मच्छरों के काटने के निशान थे। तुरंत राजीवनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई और बच्ची का मेडिकल कराया गया। जिम ऑनर सौरव सुमन ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है; उन्होंने कहा कि उनकी शादी को सात साल हो गए हैं और उनके तीन बच्चे हैं, लेकिन इस मासूम को देखकर लगा कि यह हमारे घर की ऐंजल है। पूरे परिवार ने मिलकर इसे गोद लेने का फैसला किया है।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 08, 2025 08:27:45
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। महगांव हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी एक मौसेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार महगांव के पास अनियंत्रित हो गई। पहले उसने सामने से जा रही बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे खड़ी दूसरी बाइक को भी रौंदते हुए गोमटी में जा घुसी। बम्हरौली निवासी 22 वर्षीय विजेंद्र कुमार अपनी मौसी के यहां धान कटवाने आया था। लौटते वक्त उसकी बाइक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी 16 वर्षीय मौसेरी बहन खुशी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरी बहन राधा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है। कार के एयरबैग खुल जाने से कार में सवार महिला शिक्षिका और चालक की जान बच गई। हालांकि दोनों को हल्की चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही संदीपनघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में घायल कार सवार महिला का नाम रिचा मिश्रा है, जो प्रयागराज की रहने वाली हैं और कौशांबी के कोखराज ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Nov 08, 2025 08:27:00
Nainital, Uttarakhand:नैनीताल में अब आने वाले पर्यटकों को ग्रीन टैक्स देना होगा। बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह नया नियम एक दिसंबर से लागू करने का फैसला किया है। यह टैक्स मुख्य रूप से दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर लागू होगा। नैनीताल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, झीलों और हरे-भरे जंगलों के लिए प्रसिद्ध है। हर साल हजारों पर्यटक यहां घूमने आते हैं, जिससे नगर की सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है और प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता है। खासकर, सप्ताहांत और छुट्टियों के दौरान यहां भीड़ बढ़ जाती है, जिससे स्थानीय वातावरण को नुकसान पहुंचता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार अब ग्रीन टैक्स लगाने का निर्णय लिया गया है। यह टैक्स उत्तराखंड प्रवेश के समय निर्धारित बैरियर पर लिया जाएगा। स्थानीय निवासियों और उत्तराखंड परिवहन की बसों को इससे छूट दी गई है। ग्रीन टैक्स से क्या होगा फायदा। ग्रीन टैक्स के बारे में महिला पर्यटकों ने इसे उचित बताया, कहा पैसा पर्यावरण संरक्षण के लिए सही तरीके से उपयोग होता है तो हमें इसे देने में कोई समस्या नहीं है।
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Nov 08, 2025 08:26:41
Sheopur, Madhya Pradesh:श्योपुर, विद्युत विभाग महाप्रबंधक कार्यालय में जमकर हंगामा, महाप्रबंधक लक्ष्मी नारायण पाटीदार पर आरोप लगाने वाली महिला महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर बैठी कार्यवाही की कर रही मांग, महिला बोली जो कहोगे वो करूंगी जहां ले चलोगे वहां चलूंगी, महिलाकर्मी पहुंची बिजली महाप्रबंधक कार्यालय महाप्रबंधक एलएन पाटीदार से प्रताड़ित होकर महिला आत्महत्या करने पहुंची सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची महिला का आरोप है कि बिजली महाप्रबंधक एलएन पाटीदार ने उसे बहाल करने के एवज में अकेले में कमरे पर बुलाया बिजली महाप्रबंधक एलएन पाटीदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ी महिला
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top