Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jashpur496118

Chhattisgarh News: जशपुर पुलिस ने बाइकर्स गैंग पर की कार्रवाई, 17 गिरफ्तार

Jun 09, 2025 05:03:39
Chhattisgarh

जशपुर पुलिस ने “बाइकर्स ऑफ जशपुर” गैंग के 17 सदस्यों के खिलाफ NH-43 हाईवे पर खतरनाक स्टंटबाजी के लिए एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्रवाई की। SSP शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मयाली के पास घेराबंदी कर इन बाइकर्स को पकड़ा, जो सोशल मीडिया ग्रुप के तहत स्टंट शो कर रहे थे। पकड़े गए युवकों में जशपुर के अलावा ओडिशा और झारखंड के बाइकर्स शामिल थे। जांच में वाहनों के रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस और मॉडिफिकेशन की जांच की गई। सभी के खिलाफ 37 हजार रुपये का चालान काटा गया। SSP ने बाइकर्स से अपील की कि वे खतरनाक स्टंटबाजी बंद करें और समाज के विकास में योगदान दें।

2
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 11, 2025 12:40:45
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: खुर्जा में दबंगों की दबंगई का वीडियो वायरल। बाइक से स्कार्पियो टच होने पर बाइक सवारों ने जमकर काटा बवाल। वायरल वीडियो में लाठी-डंडों से स्कार्पियो में तोड़फोड़ करते नज़र आ रहा दबंग। आरोपियों पर आगे जाकर स्कोर्पियो सवार से मारपीट का भी आरोप। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में तेलिया घाट स्थित रेलवे क्रोसिंग का मामला।
0
comment
Report
Aug 11, 2025 12:35:56
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: दुपहिया वाहन चुराकर उनके पार्ट्स बेचने वाला शातिर गिरफ्तार। चोरी की बाइक पर सवार होकर वारदात कारित करने निकला था शातिर। आरोपी प्रमोद की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की अन्य 11 बाइक भी बरामद कीं। आप-पास के क्षेत्र में बाइक चोरी करके उसके पार्ट्स निकालकर बेचता था शातिर। बुलंदशहर की देहात कोतवाली पुलिस के विशेष चेकिंग अभियान में गिरफ्तार हुआ शातिर।
1
comment
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 11, 2025 12:35:36
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के बेगमसराय गांव की है। मिर्च मासूम बच्चे की पहचान समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी के रहने वाले अरविंद शाह का पुत्र संजय कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि राखी के मौके पर अपने मां के साथ ननिहाल बेगम सराय गांव आया था। उन्होंने बताया है कि अभी बाढ़ का पानी पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है। इस वार्ड के पानी में स्नान करने के लिए संजय कुमार गया था। स्नान करने के दौरान ही गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उन्होंने बताया कि डूबता देख लोगों ने संजय कुमार को बचाने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन बात नहीं सका जिससे डूबने से मौत हो गई। फिलहाल मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा बछवारा थाना पुलिस को दी। मौके पर बछवारा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बाइट परिजन
1
comment
Report
NJNEENA JAIN
Aug 11, 2025 12:35:23
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....11.8.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor...सहारनपुर जिला अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड मे बारिश के बाद वार्ड की छत और लेटर से पानी टपकने लगा, जिससे मरीजों को परेशानी हुई। एक मरीज ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिखा कि पानी मरीजों के बेड पर गिर रहा था, जिसके बाद कुछ मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। पत्रकार जब मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद वार्ड बॉय ने सीएमएस को सूचना दी। सीएमएस ने आकर पत्रकारों से पहचान पत्र और परमिशन मांगी तथा उन्हें बाहर जाने को कहा, ताकि जिला अस्पताल की कमियों को छुपाया जा सके। CMS डॉ. सुधा सुमन मौके पर पहुंची और उन्होंने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की करते हुए उन्हें कैमरा बंद करने को कहा इतना ही नहीं बल्कि उनसे उनका कार्ड मांगा और कहा कि आप अस्पताल से बाहर निकल जाइए, साथी सीएमएस मैडम खुद अपना मोबाइल निकाल कर पत्रकारों की वीडियो बनाने लगी, कहने लगी कि आप हमें परमिशन दिखाइए, जैसे ही सीएमएस से जानकारी लेने की कोशिश की तो सीएमएस तुरंत वहां से भागने लगी। सीएमओ प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि सर्जिकल वार्ड में कुछ जगहों पर पानी टपक रहा है। कल रात से हो रही तेज बारिश के कारण अस्पताल के कुछ हिस्सों में पानी भर गया है। सर्जिकल वार्ड और मेडिकल वार्ड के कुछ हिस्सों में पानी टपकने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में तुरंत जांच कराई जा रही है और जल्द ही आवश्यक मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। मरीजों को सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जहाँ पानी टपकने की कोई समस्या नहीं है। मरीजों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वे स्वयं मौके का निरीक्षण करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी मरीज को परेशानी न हो पत्रकारों को अस्पताल से दूर रखने का उद्देश्य किसी कमी को छुपाना नहीं है। मरीजों की प्राइवेसी और इलाज के दौरान होने वाली संभावित डिस्टर्बेंस को ध्यान में रखते हुए कुछ सावधानियां बरती जाती हैं। यदि पत्रकार किसी कमी की ओर ध्यान दिलाते हैं तो उस पर सुधार किया जाएगा। फिलहाल, सीएमएस अभी सभी से परिचित नहीं हैं, इस कारण से पहचान पत्र आदि की मांग की है बाइट...मरीज के परिजन बाइट... प्रवीण कुमार सीएमओ सहारनपुर
2
comment
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 11, 2025 12:35:13
Pratapgarh, Rajasthan:
\BSlug : 1108ZRJ_PRTP_MAANG_R\B जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : एक पखवाड़े में आए भूकंप के झटको को लेकर जिला अभिभाषक संघ की ओर से कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बीते एक पखवाड़े में आए भूकंप के झटको को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई है, इसको लेकर आज जिला अभिभाषक संघ की ओर से कलेक्टर के प्रतिनिधि को ज्ञापन सोपा गया, ज्ञापन में भूकंप के झटको की उच्च स्तरीय भूगर्भीय वैज्ञानिकों से जांच करवाने की मांग की गई है जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अरुण पाटीदार ने बताया कि प्रतापगढ़ और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बीती 23 जुलाई से अभी तक चार बार विस्फोट के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिससे लोगों में भय और दहशत का माहौल है ,इस भूगर्भीय घटना की उच्च स्तरीय वैज्ञानिक जांच आवश्यक है, इसको लेकर संघ की ओर से कलेक्टर के प्रतिनिधि को ज्ञापन सोपा गया, कलेक्टर के नाम सौंप गए इस ज्ञापन में मांग की गई है कि विस्फोट के साथ जो भूकंप के झटके आए हैं हालांकि उसे कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन इन घटनाओं की जांच आवश्यक है ,जिससे आने वाले समय में बड़े जान माल की क्षति से बचा जा सके, इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभाषक मौजूद रहे \B बाइट, अरुण पाटीदार जिला अध्यक्ष अभिभाषक संघ\B
4
comment
Report
DTDinesh Tiwari
Aug 11, 2025 12:35:01
Jaipur, Rajasthan:
\Bजयपुर - दिनेश शर्मा\B छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर छात्र नेता लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं अलग-अलग छात्र नेता अलग-अलग तरह से विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन व आंदोलन कर सरकार व कुलपति से चुनाव करवाने की मांग कर चुके हैं,,,, लेकिन यह मामला फिलहाल थम नहीं रहा जिसके चलते आज राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता शुभम रेवाड़ छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अनशन पर बैठ गए,,, छात्र नेता रेवाड़ ने कहा कि लंबे समय से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही,,, अब विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ अनशन पर बैठे हैं और जब तक छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं होगी अनशन जारी रहेगा,,, शुभम रेवाड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी छात्र चाहते हैं कि विश्वविद्यालय में चुनाव हो और उन्हें छात्र नेता छात्र प्रतिनिधि के रूप में मिले,,, इसलिए सभी छात्र नेता लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रही,, ऐसे में अब आज से विश्वविद्यालय के द्वार पर अनशन शुरू किया है जो कि जब तक चुनाव की घोषणा नहीं होगी जारी रहेगा। \Bबाइट - शुभम रेवाड़\B
3
comment
Report
SURYA NARAYAN MOHANTYSURYA NARAYAN MOHANTY
Aug 11, 2025 12:34:52
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- କଂଗ୍ରେସ ରାଜ୍ୟ ମିଡିଆ ସେଲର ଅଧ୍ୟକ୍ଷ ଅରବିନ୍ଦ ଦାସଙ୍କ ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ, ଦେଶରେ ଗତ ନିର୍ବାଚନରେ ଭୋଟ ଚୋରି ହୋଇଛି କହି ବିଜେପି ଉପରେ ବର୍ଷିଲେ ଶ୍ରୀ ଦାସ ।
0
comment
Report
PGPiyush Gaur
Aug 11, 2025 12:34:45
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । के 1108ZDN_GZB_FIRING_R1 correct साहिबाबाद मंडी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, व्यापारियों की मीटिंग में हमला — कई घायल, आरोप मंडी सचिव पर मिलीभगत के गाज़ियाबाद की थाना लिंक रोड स्थित साहिबाबाद सब्जी मंडी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब व्यापारियों की चल रही एक अहम बैठक के दौरान अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह सनसनीखेज घटना आज सुबह लगभग 11:45 बजे हुई, जिसमें कई राउंड गोलियां चलाई गईं। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब मीटिंग के दौरान कुछ बदमाश अचानक बैठक स्थल में घुस आए। उन्होंने पहले वहां रखी कुर्सियां तोड़ीं और उसके बाद बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमले के बाद मंडी परिसर में भगदड़ मच गई और मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। व्यापारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला मंडी सचिव की मिलीभगत से कराया गया है। उनका कहना है कि मंडी सचिव व्यापारियों को लंबे समय से परेशान कर रहे हैं। विवाद की जड़ तीन शेड प्लेटफार्मों का आवंटन बताया जा रहा है, जिसे मंडी सचिव ने कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया था। इस पर नाराज़ होकर हमलावरों ने एक दिन पहले भी व्यापारियों को धमकी दी थी। घटना की सूचना मिलते ही साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हमलावरों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। इस वारदात ने मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते, तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था। बाइट निमिष पाटिल डीसीपी ट्रांसहिंडन पीटीसी
0
comment
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 11, 2025 12:34:39
Udaipur, Rajasthan:
इन्फाॅर्मर-भावेश सोमानी मो.9462021117 जिला-सलुम्बर एक्स-@Bhaveshsomani3 जिला रिपोर्टर-अविनाश जगनावत सलूम्बर जिले के लसाडिया उपखंड के धावड़ी पंचायत से खबर, पंचायत के बोबड़ी गांव में स्थित माताजी मंदिर के लगे बोर्ड पर हुआ विवाद, भींडर पाणुनंद मार्ग किनारे लगाए बोर्ड पर हुआ विवाद, बिना जानकारी और अनुमति के लगाए बोर्ड का ग्रामीणों ने किया कड़ा विरोध, मौके जमा हुए ग्रामीणों ने ही उखाड़ फेंका बोर्ड, ग्रामीणों ने प्रशासन से बोर्ड लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, बोर्ड पर लिखे एक शब्द पर जताया आक्रोश,
0
comment
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 11, 2025 12:34:30
Baran, Rajasthan:
\Bसुपरफास्ट\B बारां जिले के अंता में पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रधान प्रखर कौशल द्वारा की गई । साधारण सभा की बैठक में सड़क , पेयजल ,विद्युत संबंधी समस्याओं सहित मौसमी बीमारियों पर चर्चा की गई । प्रधान प्रखर कौशल द्वारा निर्देश दिए गए की मीटिंग में जो भी समस्याएं अवगत करवाई गई है इनका त्वरंत समाधान किया जावे। साधारण सभा में तहसीलदार द्वारा बताया गया कि अब किसान स्वयं किसान गिरदावरी मोबाइल ऐप डाउनलोड कर उससे आधार कार्ड से अटैच कर स्वयं अपनी फसल की गिरदावरी ऑनलाइन कर सकता है । प्रधान द्वारा जयनगर स्कूल के ऊपर से निकल रही 11 केवी की लाइन से करंट का खतरा बताते हुए उसका शीघ्र समाधान करने के लिए बिजली विभाग को अवगत करवाया ।साधारण सभा में डांग क्षेत्रीय विकास योजना के तहत वार्षिक कार्य योजना 2025 -26 का प्रस्ताव अनुमोदन किया गया, जिसमें कुल 6 ग्राम पंचायत ठीकरिया नागदा , बालदडा ,भोज्याखेड़ी , पटोंदा ,रातडिया के विकाश कार्य जिनकी कुल लागत 70.80 लाख रही हे ।बैठक में विकास अधिकारी राधेश्याम भील द्वारा सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुएं साधारण सभा की बैठक का समापन किया गया । \Bविजुअल _ बैठक\B
0
comment
Report
NSNiroj Satapathy
Aug 11, 2025 12:34:23
Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ସେବା କ୍ଷେତ୍ର ରେ ଆସିବ ବୈପ୍ଲବିକ ପରିବର୍ତ୍ତନ। ବାଇଟ - ମହୋନ ଚରଣ ମାଝୀ - ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ।
0
comment
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 11, 2025 12:34:13
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1108ZRJ_PRTP_VIRODH_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग एंकर/इंट्रो : बड़ी संख्या में लोगों ने सोमवार को मिनी सचिवालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में थाना पारसोला में दर्ज एफआईआर से जुड़े मामलों में निष्पक्ष अनुसंधान करवाने, आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और फरियादी पक्ष की जान व माल की सुरक्षा की मांग की गई।प्रार्थी अनिल लबाना निवासी खुता ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि वर्ष 2011 में खरीदे गए भूखंड पर दुकान और हॉल का निर्माण कर व्यापार किया जाता था, जिसे 2020 में किराए पर दिया गया। मई 2025 के बाद किराया न मिलने और विवाद बढ़ने पर 5 अगस्त को बातचीत के दौरान आरोपीगण पर मारपीट, जानलेवा हमला, महिलाओं से धक्का-मुक्की व लज्जा भंग करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ज्ञापन में बताया गया कि घटना में केवल एक आरोपी गट्टुलाल की गिरफ्तारी हुई है, जबकि अन्य आरोपी अंकित पंचोरी और हेमु पंचोरी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। इनके खिलाफ साक्ष्य के तौर पर वीडियो भी पुलिस को सौंपा जा चुका है। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने हमले में पूर्ण सहयोग किया और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। फरियादी पक्ष ने कहा कि आरोपीगण गांव में ही मौजूद हैं, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने से भय और आतंक का माहौल है तथा व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। साथ ही, झूठी रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है, जबकि मौके के गवाह और वीडियो सच्चाई स्पष्ट करते हैं। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में ट्रैक्टर, ट्रक और पिकअप से सामान ले जाया गया, जिसका फोटो व वीडियो प्रमाण मौजूद है। फरियादी पक्ष ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो, सुरक्षा दी जाए और दोनों एफआईआर का निष्पक्ष अनुसंधान किया जाए ताकि निर्दोष लोगों को झूठा न फंसाया जा सके। \Bबाईट - भेरूलाल लबाना, \B \Bबाईट अनिल कुमार, लबाना पीड़ित\B
0
comment
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 11, 2025 12:34:01
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर जिले के किशनगढ़ में रक्षाबंधन पर्व मना कर लौट रही महिला की लूट और हत्या की वारदात में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने महज 24 घंटे में मामले से पर्दा उठाते हुए मृतका के पति को ही हत्या का मास्टरमाइंड बताया है। घटना में मारी गई महिला संजू, अपने पति रोहित के साथ रक्षाबंधन मनाकर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और धारदार हथियार से संजू का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में मामला लूट के इरादे से हुई वारदात का लगा, लेकिन पुलिस की गहन पड़ताल में सच सामने आया। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि आरोपी पति रोहित का एक अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध था, जिसके चलते उसका पत्नी संजू से अक्सर विवाद होता था। इसी रंजिश और संबंधों में बाधा बनने के कारण रोहित ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। वह पिछले कुछ समय से इस हत्या की योजना बना रहा था। वारदात को अंजाम देने के लिए रोहित ने अपने साथी रवि और एक नाबालिग को साथ लिया। योजना के अनुसार, तीनों ने रक्षाबंधन के दिन लूट का नाटक रचते हुए हमला किया, ताकि शक दूर रहे। घटना के बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई। पूछताछ में रोहित ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी पति रोहित और उसके साथी रवि को गिरफ्तार कर लिया है, इस सनसनीखेज खुलासे के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग हैरान हैं कि एक पति अपने प्रेम संबंधों के लिए पत्नी की हत्या तक कर सकता है।एसपी ने बताया कि इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, षड्यंत्र और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के त्वरित खुलासे पर मृतका के परिजनों ने राहत की सांस ली, लेकिन रक्षाबंधन जैसे पवित्र दिन पर हुई इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। \Bबाइट - वंदिता राणा, एसपी \B
0
comment
Report
PKPrashant Kumar
Aug 11, 2025 12:33:36
Munger, Bihar:
एक देशी कट्टा के साथ एक युबक हुआ गिरफ्तार।  पुलिस द्वारा की जा रही है पूछ ताछ।   मुंगेर : कोतवाली थाना पुलिस ने  गुप्त सूचना के आधार बस स्टेण्ड के पास एक युबक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार को कोतवाली थाना में  सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया की कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली की बस स्टैंड के पास एक युबक देशी कट्टा लेकर घूम रहा है ,सुचना का सत्यापन करने के लिए जब पुलिस पहुंची तो युबक भागने लगा जिसके बाद सशत्र बल द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया,जंहा जाँच के क्रम में उसके पास से एक देशी कट्टा की बरमदगी की गयी। एसडीपीओ ने कहा की  गिरफ्तार युबक  ने अपना नाम  सौरभ सिंह उर्फ़ कल्लू सिंह  बताया और बरियारपुर थाना क्षेत्र के  तुलसीपुर घोरघट का रहने वाला है।  एसडीपीओ ने कहा की गिरफ्तार युबक पूर्ब में भी जेल जा चुका है।  बाइट : अभिषेक आनंद एसडीपीओ 
0
comment
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 11, 2025 12:33:26
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1108ZRJ_PRTP_MD_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 लाख रुपए की एमडी की बरामद एंकर/इंट्रो :प्रतापगढ़ में पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 लाख रुपए की एमडी बरामद की है,इस मामले में पुलिस ने 35 ग्राम एमडी के साथ तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त किया है अरनोद थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम गश्त करती हुई घोड़ागट्टा देवल्दी की और पहुंची तो यहां पर देवल्द की ओर से बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हें पिछा कर पकड़ा गया, पूछताछ में उन्होंने अपने नाम देवल्दी निवासी किशोर उर्फ फारुख खान और बाबर खान बताएं, मामला संदिग्ध लगने पर दोनों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 35 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद हुई, जिस पर दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त कर लिया गया, पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है
0
comment
Report
Advertisement
Back to top