Back
गरियाबंद में दो बैंक लूटने की कोशिश, आरोपी धान कोचिया गिरफ्तार
Gariyaband, Chhattisgarh
गरियाबंद में 24 घंटे के भीतर दो बैंक लूटने के असफल प्रयास के आरोप में धान कोचिया अरुण ध्रुव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कर्ज से बचने के लिए ऑनलाइन गेमिंग और बैंक लूटने की योजना बनाई थी। पुलिस ने अरुण के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों का राष्ट्रीय सम्मेलन कि हुई शुरुवात
गुरूग्राम के मानेसर में आयोजित किया जा रहा है राष्ट्रीय सम्मेलन
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो के मेयर ले रहे है इस सम्मेलन में भाग
लोकसभा और हरियाणा विधानसभा के सहयोग से किया जा रहा है कार्यक्रम का आयोजन
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, राज्य सभा उपसभापति हरिवंश, हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरिन्द्र कल्याण, डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्डा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद के कुंभलगढ़ से खबर,
आज कुंभलगढ़ बंद का आह्वान,
हिंदू संघर्ष समिति की ओर से कुंभलगढ़ बंद का आह्वान,
कुंभलगढ़ के केलवाड़ा कस्बे के आज सुबह से मार्केट पूर्णतया है बंद,
केलवाड़ा बस स्टैंड पर पुरातत्व विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन,
राजसमंद।
कुभलगढ़ दुर्ग में मोहर्रम का जुलूस निकालने की चर्चा के बीच सर्व समाज एवं हिन्दू समाज विरोध में उतर आया है। बता दे कि आज हिन्दू संगठन एवं सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने कुंभलगढ़ में प्रदर्शन कर पुतला फूंका और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एवं उनके अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि पुरातत्व विभाग की अनुमति के बगैर कुंभलगढ़ दुर्ग में मोहर्रम के जुलूस निकालने की तैयारी के बारे में पता चला है। इससे हिन्दू संगठन विरोध में उतर आए। उनका कहना है कि कुंभलगढ़ हिन्दुआ सूरज महाराणा प्रताप की जन्म स्थली है जिन्होंने कभी मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके। आपको जानकारी दे दें कल चारभुजा इलाके में भी टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया था।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-सागवाडा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-सागवाडा
हेडलाइन- गामडा चारणिया सरकारी स्कूल हुआ क्रमोन्नत, ग्रामीणों ने विधायक का किया अभिनंदन, आगे की पढाई के लिए जाना पड़ेगा अब 5 किमी दूर
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गामड़ा चारणिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ है | इधर स्कूल के क्रमोन्नत होने के बाद ग्रामीण सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा के घर पहुंचे और उनका अभिनंदन करते हुए आभार जताया है | वही स्कूल के क्रमोन्नत होने पर अब विद्यार्थियो को आगे की पढ़ाई के लिए घर से 5 किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओड़ के राजस्व गांव गामड़ा चारणीया, कुपडा व हेनल गाँव के ग्रामीण आज सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा के गाँव डेचा उनके निवास पर पहुंचे | ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे समय से उनके गाँव चारणीया में उच्च प्राथमिक विद्यालय ही था जहा गाँव के बच्चे आठवी तक ही शिक्षा ले पाते थे वही आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें घर से 5 किमी दूर ओड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाना पड़ता था | इस समस्या को लेकर गाँव के ग्रामीणों ने सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा को अवगत करवाया था ओर स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग की थी | इधर विधायक शंकरलाल डेचा के प्रयासों के चलते सरकार ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गामड़ा चारणिया को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया है | स्कूल के क्रमोन्नत होने के बाद अब गाँव के विद्यार्थियो को आगे की पढ़ाई के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा | इसको लेकर ग्रामीणों ने आज सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा के निवास पहुंचकर उनका अभिनंदन करते हुए राज्य सरकार व विधायक का आभार जताया है |
बाईट- शंकरलाल डेचा विधायक सागवाडा
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ
लोकेशन--सांडवा
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
चूरू। जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी करतार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की है। थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि सांडवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने 12जून 2025 को थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया की हमारे खेत पड़ोसी राकेश ने घर में घुसकर मेरी बेटी के साथ छेड़छाड़ व गलत हरकत की, जिसकी पुलिस ने जाँच की तो जाँच में दुष्कर्म करना भी पाया गया, जिसके खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडीकल करवाया गया, इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मालासर निवासी 23वर्षीय राकेश जाट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बाईट-- करतारसिंह, थानाधिकारी साण्डवा।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
सरगुजा ब्रेकिंग
पार्षद के बेटे ने साथियो के साथ फॉर्च्यूनर कार में किया खतरनाक स्टंट।फॉर्च्यूनर कार से स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं युवा। स्टंट करने वाला युवक बीजेपी पार्षद विजय सोनी का बेटा बताया जा रहा है। स्टंट करते हुए का रील बनाकर किया जा रहा वायरल। स्टंट का एक और वीडियो मैनपाट में बनाया गया है। बुलेट मोटरसाइकिल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी किया गया है पोस्ट। पहले भी इस तरह से अंबिकापुर में स्टंट का वीडियो हो चुका है वायरल। पुलिस ने इस तरह के स्टंट करने वालो पर कर चुकी हैं कार्यवाही।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
एवज पांचाल
जयपुर
IMA जयपुर साउथ ब्रांच का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न।
गरिमामयी वातावरण में हुआ आयोजन, डॉक्टरों ने ली पद की शपथ।
डॉ. सुधीर सचदेवा बने अध्यक्ष, डॉ. लोकेन्द्र शर्मा सचिव।
डॉ. अलका बंसल, डॉ. मुकेश चतुर्वेदी बने उपाध्यक्ष, डॉ. जितेन्द्र आहूजा, डॉ. विशाल शर्मा संयुक्त सचिव नियुक्त
कोषाध्यक्ष बने डॉ. कमलकांत त्रिवेदी, वैज्ञानिक सचिव बनीं डॉ. पूनम जाखड़
स्टेट IMA अध्यक्ष डॉ. एम पी शर्मा ने दिलाई शपथ
स्टेट सेक्रेटरी डॉ. पी सी गर्ग व पूर्व अध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा भी रहे मौजूद
IMA कार्यकारिणी के कई सदस्य व गणमान्य चिकित्सक रहे शामिल
संगठन के लिए समर्पित कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ समापन।
एंकर
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) जयपुर साउथ ब्रांच का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों की शपथ ग्रहण की और संगठन के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर डॉ. सुधीर सचदेवा ने अध्यक्ष, डॉ. लोकेन्द्र शर्मा ने सचिव, डॉ. अलका बंसल एवं डॉ. मुकेश चतुर्वेदी ने उपाध्यक्ष, डॉ. जितेन्द्र आहूजा एवं डॉ. विशाल शर्मा ने संयुक्त सचिव, डॉ. कमलकांत त्रिवेदी ने कोषाध्यक्ष और डॉ. पूनम जाखड़ ने वैज्ञानिक सचिव पद की शपथ ली।
शपथ दिलाने का दायित्व स्टेट IMA अध्यक्ष डॉ. एम. पी. शर्मा ने निभाया। इस दौरान स्टेट सेक्रेटरी डॉ. पी. सी. गर्ग और पूर्व अध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में IMA जयपुर साउथ शाखा की कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. फरेंद्र भारद्वाज, डॉ. रविन्द्र सिसोदिया, डॉ. राकेश चौधरी, डॉ. प्रवीण यादव, डॉ. जया दाधीच, डॉ. निशा, डॉ. कविता, डॉ. महिमा खीचड़, डॉ. शिवांगी शर्मा, डॉ. शुभम एवं डॉ. ऋषभ शर्मा सहित अनेक गणमान्य चिकित्सकों ने भाग लिया। समारोह का समापन सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देने और संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ।
बाइट - लोकेन्द्र शर्मा, सचिव, IMA साउथ
0
Share
Report
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में अब मरीजों को MRI जांच के लिए जयपुर या निजी केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत अस्पताल को पीपीपी मॉडल पर एमआरआई मशीन मिलने जा रही है। इससे जिले के हजारों मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
अस्पताल प्रशासन ने मशीन स्थापना का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेज दिया है और उपयुक्त स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है। अनुमति मिलते ही स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि यह सुविधा लंबे समय से जरूरी थी और अब यह साकार होने जा रही है।
बाइट -1 डॉ जितेंद्र भांभू PMO बीडीके अस्पताल
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
राजस्थान में 1999 की एक पुरानी योजना अब महिला स्वास्थ्यकर्मियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। केंद्र सरकार की UNFPA योजना के तहत राज्य के 18 जिलों की 1692 एएनएम को 15,000 रुपये का ब्याजमुक्त मोपेड लोन दिया गया था। इसका उद्देश्य ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करना था।
अब 26 साल बाद चिकित्सा विभाग ने बिना किसी पुख्ता रिकॉर्ड या नोटिस के इन कर्मचारियों से मूल राशि पर 13% वार्षिक ब्याज जोड़कर वसूली शुरू कर दी है। झुंझुनूं जिले में 65 एएनएम से 9.75 लाख की मूल राशि पर 42.70 लाख रुपये की वसूली का आदेश जारी किया गया है
चौंकाने वाली बात यह है कि न विभाग के पास लोन संबंधी रसीदें हैं, न ही सेवा पुस्तिकाओं में कोई प्रविष्टि। अधिकांश कर्मचारियों को यह तक याद नहीं कि उन्होंने लोन लिया था।
झुंझुनू स्वास्थ्य विभाग ने निदेशालय से पत्र मिलने के बाद सभी बीसीएमओ से रिकॉर्ड मांगा गया है।
बाइट-1 डॉ छोटेलाल गुर्जर CMHO
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली के हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मुनक नहर से एक नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नाबालिग के पेट और कूल्हे पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
अकबरपुर क्षेत्र के पुराना माधौगढ़ गांव में किसान छोटेलाल गुर्जर की 6 भैंसों की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई. किसान सुबह भैंसों को नलदेश्वर के पहाड़ों में चराने गया था. दोपहर बाद करीब 3 बजे भैंसों को वापसी घर लेकर आ रहा था. तभी रास्ते में चरागाह भूमि में होकर जा रहे 33 हजार केवी की लाइन के पोल के झुकाव को रोकने के लिए जो तार लगाए हुए है .उसमें इंसुलेटर नहीं लगाया हुआ था. जिससे यह अर्थिंग तार बन गया ओर इसमें बिजली का प्रवाह होने से एक साथ 6 मवेशियों की मौत हो गई. इस दौरान खुद पशुपालक ने करंट का अहसास होने पर भागकर अपनी जान बचाई. अन्यथा उसकी भी जिंदगी दांव पर लग जाती.
बिजली करंट से मवेशियों की मौत की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अलवर सरिस्का जयपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. और पशुपालक को उचित मुआवजा देने ओर दोषी बिजली कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है. सूचना के बाद अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया.मालाखेड़ा तहसीलदार और बिजली निगम के सहायक अभियंता कमलेश शर्मा ने समझाइश कर सड़क पर जाम खुलवाया.
बाइट___हरि सिंह, पीड़ित
0
Share
Report