गरियाबंद के राजिम नगर पंचायत में फिंगेश्वर रोड से लगी शासकीय भूमि पर अवैध कॉम्प्लेक्स के निर्माण की शिकायत पर एसडीएम ने आज मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को तीन दिनों का अल्टिमेटम दिया है ताकि वे अपना सामान निकाल लें और निर्माण रोक दें। अगर तीन दिनों के भीतर अवैध निर्माण की सामग्री नहीं हटाई गई, तो प्रशासन बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ढहा देगा।
गरियाबंद में राजिम नगर पंचायत में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्रवाई
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बस्ती , पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा पुलिस लाइन बस्ती में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाली परेड की रिहर्सल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, इस दौरान रिहर्सल की परेड निकाली गई, रिहर्सल में पुलिस अधीक्षक महोदय की गाड़ी को परेड ने सलामी दी . SP द्वारा रिहर्सल में झंडारोहण कर सैल्यूट किया गया।
ADG रेलवे श्री प्रकाश डी ने रायबरेली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वह प्रयागराज से बाय रोड पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने GRP और RPF द्वारा किए गए शस्त्रागार और महिला हेल्थ लिस्ट के कार्यों की भी जांच की। ADG का यह निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।
बसखारी ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत निधि से बन रहे सीसी रोड में मानकों की अनदेखी की जा रही है। शिकायत है कि निर्माण में सफेद बालू का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है। रोड के दोनों साइड पर पटरी बनाई जा रही है और बीच में ईंट की टुकड़ी डालकर मोटी परत सफेद बालू डाली जा रही है। इसके ऊपर पन्नी डालकर गिट्टी, सीमेंट और मोरंग की ढलाई की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच के लिए अधिकारी पहुंचते हैं लेकिन ब्लॉक परिसर में हो रहे इस मानक विहीन कार्य पर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर कब तक भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
आर.सी.एम. पब्लिक स्कूल बासस्थान में पांचवे खेलकूद वार्षिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि कांग्रेस के नेता मनीष दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मनीष दुबे ने कहा कि यह स्कूल खेलकूद के माध्यम से बच्चों को गौरव के शिखर पर पहुंचा रहा है। विद्यालय के प्रबंधक विपिन मिश्रा ने मनीष दुबे का स्वागत करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 24 से 26 जनवरी तक चलेगा। प्रधानाचार्य सुधीर उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।
हरपालपुर कस्बा निवासी स्नेहा शुक्रवार की दोपहर छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई हुई थी.तभी बंदरों ने उस पर हमला बोल दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में भर्ती कराया गया है ,जहाँ उसका उपचार जारी है।
बस्ती के नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर यातायात हुआ बाधित. बस्ती अयोध्या हाइवे पर गाड़ी पलटने से लंबा जाम लगा हुआ है.लोगों का कहना है कि प्रसाशन की लापरवाही के चलते जाम लगा हुआ है और आने-जाने वाले लोग परेशान हो रहे है, उनका कहना है कि पुलिस सूचना पाकर अगर सतर्क होती तो शायद लंबा जाम नहीं लगता. मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गोटवा का है।
यूपी के पीलीभीत में प्रदेशीय पक्षी सारस इन दिनों खेतों में विचरण करते देखे जा रहे है और राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है. उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र में पड़ने वाले चरखौला से पस्तोर जाने वाले रास्ते में हर रोज सुबह-सुबह खेतों में आपके मन को लुभाने वाले सारस के अनगिनत जोड़ें देखने को मिलेंगे।
हापुड़ सिटी कोतवाली के आनंद विहार स्थित एक निर्माणाधीन मकान में चोर चोरी करने के लिए घुसे थे,बताया जा रहा है निर्माणाधीन मकान में रखे हुए जनरेटर के सामान को खोलकर चोरी का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच शोर मचाए जाने पर वीडियो में तीन चोर वहां से भागते हुए नजर आ रहे है.पुलिस में शिकायत करने पर ,पुलिस आगे की कार्रवाही में जुट गई है।
जिला बिजनौर के थाना नगीना देहात के गांव टांडा माई दास निवासी 52 वर्षीय अजय वीर सिंह के भाई जयवीर सिंह ने बताया कि उसके भाई पिछले 6 सालों से बरेली में सदर तहसील में चकबंदी विभाग के लेखपाल पद पर तैनात थे और वह कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर किराए के मकान में रहते थे. उनका कहना है कि कल देर रात खाना खाने के बाद सोते समय बीड़ी से आग लग गई,जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए. इसकी जानकारी मकान मालिक द्वारा पुलिस को दी गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मृत्यु हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस लाइन में आने वाले 26 जनवरी को लेकर अमेठी पुलिस प्रसाशन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. जिसमें परेड से लेकर देश गीत व तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। जिसमें पुलिस के आला अधिकारी से लेकर स्कूली बच्चों और गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।