
उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व से आई है एक बेहद रोमांचक और सुकून देने वाली तस्वीर,ट्रैप कैमरे में पहली बार तेंदुआ अपने शावकों के साथ अठखेलियाँ करते
Raipur - गरियाबंद में ममता बैनर्जी का पुतला जलाया, हिंदू संगठनों का आक्रोश!
गरियाबंद में विहिप और बजरंग दल ने आज देवभोग के मुख्य चौराहे पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का पुतला फूंका। आक्रोशित कार्यकताओं ने ममता के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। राष्ट्पती के नाम ज्ञापन सौंप कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग किया है। दरअसल पश्चिम बंगाल में वक्फ बोर्ड कानून विरोध के आड़ में हिंदुओं पर भारी अत्याचार हो रहा है। लेकिन वहां की सरकार इस हिंसा पर काबू नहीं कर पा रही जिसके विरोध में हिन्दुसंगठन लगातार प्रदर्शन कर रही है।
Gariaband - इंदुमती का दर्द: पीएम आवास योजना के तहत 30,000 घर अधूरे
पीएम आवास योजना के तहत अधूरे पड़े लगभग 30 हजार आवास को पूरा कराने के लिए मोर द्वार साय सरकार अभियान के तहत निकले जिला पंचायत सीईओ की टिम उस समय असमंजस में पड़ गई, जब मैनपुर जनपद के गुरुजीभाठा ग्राम में रहने वाली इंदुमती से सामना हो गया। छत लेबल पर खड़े कर चुके आवास को देखकर जिला पंचायत सीईओ जब पहुंच जल्द छत ढलाई करने कहा तो इंदुमती ने अपना दुखड़ा सुनाया। साहब इस बात से अंजान थे कि बन रहे आवास पीएम नहीं सीएम आवास योजना के तहत बन रही है,सरकार बदलने के बाद हितग्राहियों को किश्त मिलना बंद हो गया है। ऐसे में साहब को भी बगैर ठोस जवाब दिए बिना ही उल्टे पांव लौटना पड़ गया।
रक्षाबंधन पर महिलाओं की अनोखी पहल: देशी राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई
रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा, जो भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और रक्षा के संकल्प का प्रतीक है। इस बार महिला समूह चाइनीज राखियों का बहिष्कार करते हुए धान, चावल, उड़द, चना और सरसों के बीजों से स्वदेशी राखियां बना रही हैं। इन स्वदेशी राखियों से भाइयों की कलाई सजेगी, और यह पहल चीन में बने सामान का बहिष्कार करने की दिशा में एक कदम है। महिलाओं ने सभी बहनों से इस रक्षाबंधन पर स्वदेशी राखियों का उपयोग करने की अपील की है।
गरियाबंद में राजिम नगर पंचायत में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्रवाई
गरियाबंद के राजिम नगर पंचायत में फिंगेश्वर रोड से लगी शासकीय भूमि पर अवैध कॉम्प्लेक्स के निर्माण की शिकायत पर एसडीएम ने आज मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को तीन दिनों का अल्टिमेटम दिया है ताकि वे अपना सामान निकाल लें और निर्माण रोक दें। अगर तीन दिनों के भीतर अवैध निर्माण की सामग्री नहीं हटाई गई, तो प्रशासन बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ढहा देगा।