गरियाबंद जिले में पीएम आवास के नाम पर हुई गड़बड़ी की परते खुलते जा रही है।
Rajim, Gobra, Chhattisgarh:गरियाबंद जिले में पीएम आवास के नाम पर हुई गड़बड़ी की परते खुलते जा रही है।ताजा मामला कोपरा नगर पंचायत का हैं।यहां निवास करने वाले 13 ग्रामीण आवास के लिए पात्र होते हुए भी पक्के आवास इनके लिए सपना बन गया है।
0
Report
Advertisement