Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thaneshwar Sahu
Gariaband493889

उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व से आई है एक बेहद रोमांचक और सुकून देने वाली तस्वीर,ट्रैप कैमरे में पहली बार तेंदुआ अपने शावकों के साथ अठखेलियाँ करते

Thaneshwar SahuThaneshwar SahuJul 04, 2025 09:46:11
Amadi, Chhattisgarh:
उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व से आई है एक बेहद रोमांचक और सुकून देने वाली तस्वीर... ट्रैप कैमरे में पहली बार तेंदुआ अपने शावकों के साथ अठखेलियाँ करते हुए कैद हुआ है। यह नज़ारा सिर्फ़ दुर्लभ ही नहीं, बल्कि वन्यजीवन संरक्षण के लिए एक बड़ी उम्मीद भी है। तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि तेंदुए ने एक हिरण का शिकार किया है और उसके साथ उसके शावक भी मौजूद हैं, जो शिकार के आसपास खेलते नज़र आ रहे हैं।वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में इस रिज़र्व में तेंदुओं की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है – और यह दृश्य उसी का प्रमाण है। शावकों के साथ तेंदुए की यह दुर्लभ झलक न सिर्फ़ जंगल की सेहत को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि उदंती-सीतानदी का जंगल अब और अधिक सुरक्षित और उपयुक्त निवास बनता
0
comment0
Report
Gariaband493992

Raipur - गरियाबंद में ममता बैनर्जी का पुतला जलाया, हिंदू संगठनों का आक्रोश!

Thaneshwar SahuThaneshwar SahuApr 19, 2025 14:48:35
Fingeshwar, Chhattisgarh:

गरियाबंद में विहिप और बजरंग दल ने आज देवभोग के मुख्य चौराहे पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का पुतला फूंका। आक्रोशित कार्यकताओं ने ममता के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। राष्ट्पती के नाम ज्ञापन सौंप कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग किया है। दरअसल पश्चिम बंगाल में वक्फ बोर्ड कानून विरोध के आड़ में हिंदुओं पर भारी अत्याचार हो रहा है। लेकिन वहां की सरकार इस हिंसा पर काबू नहीं कर पा रही जिसके विरोध में हिन्दुसंगठन लगातार प्रदर्शन कर रही है।

1
comment0
Report
Gariaband493109

Gariaband - इंदुमती का दर्द: पीएम आवास योजना के तहत 30,000 घर अधूरे

Thaneshwar SahuThaneshwar SahuApr 19, 2025 12:42:55
Sahaspur, Chhattisgarh:

 पीएम आवास योजना के तहत अधूरे पड़े लगभग 30 हजार आवास को पूरा कराने के लिए मोर द्वार साय सरकार अभियान के तहत निकले जिला पंचायत सीईओ की टिम उस समय असमंजस में पड़ गई, जब मैनपुर जनपद के गुरुजीभाठा ग्राम में रहने वाली इंदुमती से सामना हो गया। छत लेबल पर खड़े कर चुके आवास को देखकर जिला पंचायत सीईओ जब पहुंच जल्द छत ढलाई करने कहा तो इंदुमती ने अपना दुखड़ा सुनाया। साहब इस बात से अंजान थे कि बन रहे आवास पीएम नहीं सीएम आवास योजना के तहत बन रही है,सरकार बदलने के बाद हितग्राहियों को किश्त मिलना बंद हो गया है। ऐसे में साहब को भी बगैर ठोस जवाब दिए बिना ही उल्टे पांव लौटना पड़ गया।

0
comment0
Report
Raipur492001

रक्षाबंधन पर महिलाओं की अनोखी पहल: देशी राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई

Thaneshwar SahuThaneshwar SahuAug 20, 2024 06:15:27
Raipur, Chhattisgarh:

रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा, जो भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और रक्षा के संकल्प का प्रतीक है। इस बार महिला समूह चाइनीज राखियों का बहिष्कार करते हुए धान, चावल, उड़द, चना और सरसों के बीजों से स्वदेशी राखियां बना रही हैं। इन स्वदेशी राखियों से भाइयों की कलाई सजेगी, और यह पहल चीन में बने सामान का बहिष्कार करने की दिशा में एक कदम है। महिलाओं ने सभी बहनों से इस रक्षाबंधन पर स्वदेशी राखियों का उपयोग करने की अपील की है।

1
comment0
Report
Advertisement
Gariaband493889

गरियाबंद में राजिम नगर पंचायत में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्रवाई

Thaneshwar SahuThaneshwar SahuJul 27, 2024 04:06:54
Gariyaband, Chhattisgarh:

गरियाबंद के राजिम नगर पंचायत में फिंगेश्वर रोड से लगी शासकीय भूमि पर अवैध कॉम्प्लेक्स के निर्माण की शिकायत पर एसडीएम ने आज मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को तीन दिनों का अल्टिमेटम दिया है ताकि वे अपना सामान निकाल लें और निर्माण रोक दें। अगर तीन दिनों के भीतर अवैध निर्माण की सामग्री नहीं हटाई गई, तो प्रशासन बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ढहा देगा।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top