Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg491001

दुर्ग युवक की पहचान साबित करने की जद्दोजहद, जानें क्या है मामला!

Oct 10, 2024 13:08:24
Durg, Chhattisgarh

दुर्ग में एक युवक को अपनी पहचान साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों और अदालतों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बता दें कि युवक के पिता और मां अलग-अलग धर्म से हैं। जिसके चलते आधार कार्ड में उसका नाम उसकी माता पक्ष के धर्म का नाम पर दर्ज है। अब युवक भारतीय अधिनियम के तहत अदालत में याचिका दायर कर अपनी हिंदू पहचान साबित करना चाहता है। उसके वकील ने बताया कि उसे जबरन दूसरे धर्म में रखा गया। बता दें कि युवक ने DM-SDM कार्यालय में गुहार लगाई है और उसकी मां ने भी सहमति पत्र दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 02:49:15
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर के पुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 24 घण्टे में ही वारदात का खुलासा कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी जप्त किया है। जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को प्रार्थीया श्रीमती सीमा सुथार पत्नी राजु लाल सुथार ने एक रिपोर्ट पेश की कि वह उसके पति के साथ शारदा ड्रिम सिटी गठीला खेडा में रहती हूं और राजू करीब 4 माह से ब्रांडेड कम्पनी के सामने वाले रोड पर डेयरी व सांवरिया टी स्टाॅल के नाम से दुकान का संचालन करते हैं। जिस पर काम के लिये 2 लडके अभिषेक उर्फ चन्दु जाट व प्रिंस खटीक रखे हुये हैं। 3 दिसंबर को मेरे पति दुकान पर ही थे, शाम करीब 8 बजे के लगभग अभिषेक उर्फ चन्दु जाट का फोन आया कि उसके पति को बिना नम्बर की सफेद रंग की अल्टो गाडी उसमें 3-4 व्यक्ति आये व जबरन कार में बिठा कर ले गये। उसके बाद मैं दुकान पर आयी। मैनें मेरे पति को फोन लगाया तो उसने मुझे बोला कि 5 लाख रुपये की व्यवस्था कर मैं मर जाउंगा फिर फोन कट गया। मेरे पति का दुकान से अल्टो गाडी में आये अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा अपहृत राजु सुथार को बडलियास से दस्तयाब किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण, मानवीय आसूचना संकलन एवं परम्परागत पुलिसिंग तरीकों को अपनाते हुए अभियुक्तगण विनोद जाट पिता लादु लाल जाट एवं कैलाश नाथ पिता देवीलाल नाथ को गिरफतार किया गया। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की अल्टो कार को भी पुलिस ने जप्त किया है।
79
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 02:48:57
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर के पुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट करने के मामले मे पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 24 घण्टे मे ही वारदात का खुलासा कर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी जप्त किया है। जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को प्रार्थीया श्रीमती सीमा सुथार पत्नी राजु लाल सुथार ने एक रिपोर्ट पेश की कि वह उसके पति के साथ शारदा ड्रिम सिटी गठीला खेडा मे रहती हुं और राजू करीब 4 माह से ब्रांडेड कम्पनी के सामने वाले रोड पर डेयरी व सांवरिया टी स्टाॅल के नाम से दुकान का संचालन करते है। जिस पर काम के लिये 2 लडके अभिषेक उर्फ चन्दु जाट व प्रिंस खटीक रखे हुये है। 3 दिसंबर को मेरे पति दुकान पर ही थे, शाम करीब 8 बजे के लगभग अभिषेक उर्फ चंदु जाट का फोन आया कि उसके पति को बिना नम्बर की सफेद रंग की अल्टो गाडी उसमें 3-4 व्यक्ति आये व जबरन कार में बिठा कर ले गये। उसके बाद मैं दुकान पर आयी। मैनें मेरे पति को फोन लगाया तो उसने मुझे बोला कि 5 लाख रुपये की व्यवस्था कर मैं मर जाउंगा फिर फोन कट गया। मेरे पति का दुकान से अल्टो गाडी मे आये अज्ञात व्यक्तियो ने अपहरण कर लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा अपहृत राजु सुथार को बडलियास से दस्तयाब किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण, मानवीय आसूचना संकलन एवं परम्परागत पुलिसिंग तरीको को अपनाते हुए अभियुक्तगण विनोद जाट पिता लादु लाल जाट एवं कैलाश नाथ पिता देवीलाल नाथ को गिरफतार किया गया। घटना में प्रयुक्त बिना नंबरी अल्टो कार को भी पुलिस ने जप्त किया है।
26
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 02:48:38
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। जिले की माण्डल थाना पुलिस ने की अवैध मादक एमडीए बेचने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 16.92 ग्राम एमडीए जब्त और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बुद्धराज खटीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा के निर्देषन व राहुल जोशी पुलिस उपाधीक्षक वृत्त माण्डल के सुपरविजन में रोहिताश्व सिंह थानाधिकारी माण्डल के नेतृत्व में थाना माण्डल पर एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने में शामिल रविन्द्र सिंह उ.नि. मय जाप्ता के गश्त करते हुए माण्डल तालाब की पाल के नीचे बाईपास एनएच 158 पर पहुंचे जहां बिना नंबर की प्लसर मोटरसाईकल पर दो युवक बैठे हुए थे जो पुलिस वाहन को देख कर अचानक मोटरसाईकल को छोड़ कर तालाब की पाल पर भाग गये जिन्हें पुलिस जाब्ता की मदद से डिटेन कर नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम जाहिर खान भोमिया व दूसरे ने अलनवाज पुत्र अनवर हुसैन होना बताया तथा भागने का कारण स्वयं के पास मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामीन (एमडीए) होना बताया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से कुल 16.92 ग्राम मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाइन (एमडीए) नियमानुसार जब्त किया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लसर को भी जब्त कर लिया।
103
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 08, 2025 02:47:34
Indore, Madhya Pradesh:देश के सबसे बड़े राजपूत युवा संगठन श्री राजपूत कारणी सेना अनुराग प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा इन्दौर के प्रशांत राजपूत को इन्दौर संभाग सचिव मनोनीत किया गया इस दौरान जिला संभाग अध्यक्ष किशोर सिंह सिकरवार द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र सोपा गया युवाओं के संगठन को बढ़ावा देने और शक्ति को मजबूत करने के लिए राजपूत समाज के युवा संगठन श्री राजपूत करणी सेना प्रमुख अनुराग सिंह भदौरिया द्वारा प्रशांत राजपूत को संभाग सचिव की कमान सौंप गयी जहां संभाग अध्यक्ष किशोर सिंह सिकरवार ने उन्हें नियुक्ति पत्र सोपा इस दौरान बड़ी संख्या में राजपूत समाज के युवा एवं समाज जन मौजूद रहे जिन्होंने जय जय कार के नारों के साथ ही प्रशांत राजपूत को बधाई दी वही इंदौर में निकलने वाली मशाल यात्रा में भी वे बड़ी संख्या में साथियों के संग शामिल हुए
77
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 08, 2025 02:46:44
Chatra, Jharkhand:चतरा : चतरा जिला निबंधन पदाधिकारी के कार्यशैली से क्षुब्ध दस्तावेज नवीस संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 11वें दिन भी जारी रहा। लगातार किये जा रहे हड़ताल से जहां एक ओर जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचने वाले जरूरतमंदों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है वहीं हड़ताल में रजिस्ट्री कार्य बाधित होने के कारण सरकार को प्रति दिन लाखो रुपये के राजस्व का घाटा भी हो रहा है। दस्तावेज नवीस संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामस्वार्थ सिंह ने बताया कि जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर पदाधिकारी के द्वारा जबरन मीन मेख निकालकर कार्य बाधित किया जाता है। ये ना तो हाई कोर्ट के आदेश को मानते हैं और ना ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश को। उन्होंने बताया कि जिस सीएनटी आच्छादित जमीन का रजिस्ट्री 25 जनवरी 2012 तक हुआ और उसका नामांतरण भी हो गया उसे भी ये सीएनटी मानकर रजिस्ट्री करने से इंकार करते हैं। इनके द्वारा वैसे खतियान जो एक सौ वर्ष के होने और नष्ट हो गए वैसे खतियान जिसे सरकार के द्वारा ऑनलाइन खतियान और पंजी टू को कम्प्यूटरीकृत किया गया है उसे भी ये मानने से इनकार कर रजिस्ट्री में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पदाधिकारी के रहते दस्तावेज नवीस संघ रजिस्ट्री कार्य नहीं करेंगे।
61
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 08, 2025 02:46:16
60
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 08, 2025 02:46:06
Baran, Rajasthan:बारां जिले के छबड़ा रेलवे स्टेशन पर फुटओवरब्रिज होने के बावजूद भी यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर रेल पटरियां पार करते नजर आ रहे हैं। ट्रेन से उतरते ही यात्री दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सीधे पटरियों से होकर गुजर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। रोज सैकड़ों यात्री दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का उपयोग करने के बजाय पटरियां पार करते दिखे। स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस के जवान और रेलवे स्टाफ मौजूद होने के बावजूद भी यात्रियों को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था। यात्रियों की सुविधा के लिए फुटओवरब्रिज होने के बावजूद इसका उपयोग बहुत कम लोग ही कर रहे हैं।
64
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 02:45:51
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। जिले की मंडल थाना पुलिस ने की अवैध मादक एमडीए बेचने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 16.92 ग्राम एमडीए किया जब्त और दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बुद्धराज खटीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा के निर्देषन व राहुल जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत माण्डल के सुपरविजन मेें रोहिताश्व सिंह थानाधिकारी माण्डल के नेतृत्व में थाना माण्डल पर एक विषेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने में शामिल रविन्द्र सिंह उ.नि. मय जाप्ता के गश्त करते हुए माण्डल तालाब की पाल के निचे बाईपास एनएच 158 पर पहुंचे जहां बिना नम्बरी प्लसर मोटरसाईकल पर दो युवक बैठे हुए थे जो पुलिस वाहन को देख कर अचानक मोटरसाईकल को छोड कर तालाब की पाल पर भाग गये जिनको पुलिस जाब्ता की मदद से डिटेन कर नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम जाहिर खान भोमिया व दुसरे ने अपना नाम अलनवाज पुत्र अनवर हुसैन होना बताया तथा भागने का कारण स्वंय के पास मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाईन (एमडीए) होना बताया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से कुल 16.92 ग्राम मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाईन (एमडीए) नियमानुसार जब्त किया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल प्लसर को भी जब्त कर लिया।
20
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 08, 2025 02:45:34
Baran, Rajasthan:छबड़ा के हिंगलोट डेम पंप हाउस में घुसा 10 फीट का अजगर छबड़ा वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा बारां के छबड़ा क्षेत्र के हिंगलोट डेम के पंप हाउस में 10 फीट लंबा अजगर घुस गया। सूचना मिलने पर छबड़ा वन विभाग की टीम ने अजगर का सफल रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया। जब अजगर पंप हाउस के एक कमरे में घुस गया। अजगर को देखकर वहां मौजूद कर्मचारी सतर्क हो गए और उन्होंने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही छबड़ा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सावधानपूर्वक पंप के अंदर घुसे अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया गया। इस रेस्क्यू अभियान में वनपाल जितेंद्र सहरिया और सहायक वनपाल तेजराज सिंह हाड़ा सहित वन विभाग के अन्य सदस्य शामिल रहे।
101
comment0
Report
Dec 08, 2025 02:40:16
49
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 08, 2025 02:32:55
Katihar, Bihar:कच्चा मखाना (गुड़िया) लूट कांड में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्ताRार, मेडिकल जांच के बाद सभी को भेजा न्यायिक हिरासत में जेल 23 नवंबर को कटिहार प्राणपुर एनएच 81 सड़क के बीच बस्तौल मरोचा चौक के बीच पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहा कच्चा मखाना से लदा पिकअप पिकअप पर तीन लाख 70 हजार रुपए का मखाना था लूटे गए कच्चा मखाना को रौतारा के निकट टपारी घाट नदी में छिपा दिया प्राणपुर पुलिस ने 23 नवंबर को कटिहार प्राणपुर एनएच 81 सड़क के बीच बस्तौल मरोचा चौक के बीच पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहा कच्चा मखाना से लदा पिकअप लूट कांड की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि 23 नवंबर को तीन लाख 70 हजार रुपए का मखाना लेकर स्थानीय व्यापारी पश्चिम बंगाल के हरिशचंद्रपुर से प्राणपुर के रास्ते दरभंगा की ओर जा रहा था। रास्ते में अपराधियों द्वारा कार से पीछा करते हुए मखाना से लदा पिकअप को बस्तौल चौक से आगे रोक कर पिकअप ड्राइवर को कार में बैठा लिया और डंडखोरा थाना होते हुए रौतारा ले गया था। रौतारा के निकट टपारी घाट नदी में कच्चा मखाना को छिपा दिया। अनुसंधान के दौरान ध्रुव कुमार उर्फ गुड्डू, साकिन बियारपुर, थाना मुफस्सिल, जिला पूर्णिया के पास से एक मोबाइल एवं 29 हजार रूपए नगद बरामद हुआ। नीरज कुमार यादव, साकिन बेलवा, थाना पूर्णिया के पास से एक कार, एक मोबाइल एवं 45200 नगद रूपए बरामद हुआ, रूपेश कुमार साकिन वीरपुर लोखड़ा, थाना पूर्णिया के पास से एक मोबाइल एवं 4000 नगद रूपए बरामद हुआ। मेघन कुमार, साकिन उदमारेखा, थाना मुफस्सिल कटिहार एवं छोटू कुमार, साकिन बेलवा थाना पूर्णिया के पास से एक मोबाइल एवं 35500 नगद रुपया बरामد हुआ है।
110
comment0
Report
Advertisement
Back to top