Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495555

विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर में चिकनगुनिया और डेंगू से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान

Jul 28, 2024 05:23:06
NTPC Township, Chhattisgarh

वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन के अचानक आगमन पर लोग सत्कार के लिए आतुर दिखे लेकिन विधायक सीधे उनके घरों में लगे विंडो कूलर की ओर बढ़ गए। श्री सेन ने तुरंत कूलर का ढक्कन खुलवाकर उसमें भरा पानी चेक किया। जिन घरों में कूलर या गंदे पानी का ठहराव मिला, वहां स्वास्थ्य अमले से तत्काल पानी खाली करवा दिया। विधायक ने लोगों को चिकनगुनिया और डेंगू के खतरों के प्रति जागरूक किया और कूलर साफ करवाने वाले परिवारों को एक-एक किलो टमाटर बांटे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAshwini Pandey
Nov 25, 2025 13:18:45
Mumbai, Maharashtra:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को IIMUN के Youth Connect कार्यक्रम में एक महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा किया है। मुंबई में एक भूमिगत सुरंगों का विशाल नेटवर्क बन रहा है, जिसे उन्होंने “पाताल लोक” कहा है। उनका मानना है कि यह कदम शहर की ट्रैफिक जाम की समस्या को काफी हद तक हल कर सकता है। यह पाताल लोक नेटवर्क मौजूदा सड़कों का पर्याय होगा, यानी भूमिगत मार्गों का एक पैरेलल सिस्टम बनाया जा रहा है। मेट्रो कॉरिडोर विस्तार की योजनाएं भी इस सुरंग नेटवर्क की पूरक बनेगी। भूमिगत मार्गों के कारण गाड़ियों की औसत रफ्तार 80 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है, जबकि वर्तमान में शहर में ज्यादातर समय ट्रैफिक स्पीड सिर्फ 20 किमी/घंटा है। ठाणे — बोरीवली सुरंग जो की लगभग ग्यारह किलोमीटर लंबी है और डेढ़ घंटे के ट्रैवल टाइम को बीस मिनट में पूरा कर सकेंगे; Mulund — Goregaon लिंक यह पूर्व-पश्चिम कनेक्टिविटी बेहतर बनाएंगी और घंटों के ट्रैवल टाइम को मिनटों में तय करने में मदद मिलेगी। एक नया पैरलल रोड बोरीवली और गोरेगांव के बीच बनाया जा रहा है, वर्ली-शिवडी कनेक्टर से अटल सेतु का लिंक बनेगा। पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे से एक सुरंग बनायी जाएगी, जो गिर्गांव चौपाटी तक जाएगी। प्रस्तावित सुरंग बांद्रा से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स तक, जो आगे एयरपोर्ट से कनेक्ट करेगी। हालांकि यह योजना महत्वाकांक्षी है, लेकिन सुरंगों के निर्माण, जमीन के नीचे टेक्निकल चुनौतियाँ, लागत, पर्यावरणीय असर आदि कई मसले हो सकते हैं। देवेंद्र फडणवीस का ‘पाताल लोक’ प्लान मुंबई के ट्रैफिक जाम की दिक्कतों को जड़ से खत्म करने का एक बड़ा कदम है; अगर यह समय पर पूरा हुआ, तो मुंबईवासी के लिए यह राहत की बड़ी खबर हो सकती है, पर लॉजिस्टिक्स, पर्यावरण, बजट और समयसीमा जैसी चुनौतियों से निपटना होगा।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 25, 2025 13:18:29
Kota, Rajasthan:पद का दुरुपयोग कर अपने ही बैंक के खाताधारकों से धोखाधड़ी करने वाला उपशाखाप्रबंधक गिरफ्तार, श्रीनाथपुरम स्थित यस बैंक शाखा के खाताधारको के साथ की लाखों रुपए की धोखाधड़ी, 6 खाताधारकों के मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी बदलकर 14.17लाख रुपए का लिया लोन, तीन खाताधारको के खातों से फर्जी तरीके से अपने खाते में से 30.81 लाख रुपए किए ट्रांसफर, कुल 5198220 रूपये की साइबर ठगी का हुआ खुलासा, अन्य वारदातों के बारे में अनुसंधान जारी, एक व्यक्ति के दस्तावेज से स्वयं ही खोला म्युल बैंक खाता जिसमें लाखों रुपए किए ट्रांसफर, आरोपी अनिल कुमार शर्मा को किया गिरफ्तार,एक एंड्राइड मोबाइल भी किया जप्त, शहर SP तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में साईबर थाना DSP गंगासहाय शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्यवाही,
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Nov 25, 2025 13:18:15
Mumbai, Maharashtra:मुंबई के चेंबूर इलाके के काली माता मंदिर में विवादित घटना सामने आई है। मंदिर के पुजारी रमेश योगेश्वर ने देवी काली की मूर्ति को मदर मेरी के वस्त्र पहनाकर सजाने का दावा किया और कहा कि देवी ने सपना दिखाकर इसे पूजा के रूप में अपनाने को कहा था। स्थानीय हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होने से तनाव बढ़ गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 295A के तहत एफआईआर दर्ज कर पुजारी रमेश को गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। स्थानीय Hindु संगठन इस कदम को पैसे लेकर किया गया व धार्मिक असामंजस फैलाने का आरोप मान रहे हैं। पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है कि कहीं साजिश तो नहीं रची गई या अन्य लोग भी जुड़े थे। यह घटना चेंबूर वाशी नाका स्थित काली माता मंदिर की है, जो 23 नवंबर 2025 को हुई। घटनाक्रम ने इलाके में भारी नाराजगी और धार्मिक संगठनों की कड़ी प्रतिक्रिया को जन्म दिया है। पुजारी रमेश ने देवी काली के सपने का हवाला देकर मूर्ति पर मदर मेरी वेशभूषा पहनाई, जिसे लेकर श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया। पुलिस जांच कर रही है कि पुजारी अकेले थे या अन्य व्यक्तियों/संगठनों का भी हाथ था। प्रशासन मामले की गंभीरता से निपट रहा है ताकि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Nov 25, 2025 13:17:28
0
comment0
Report
MSManuj Sharma
Nov 25, 2025 13:16:36
Solan, Himachal Pradesh:बघाट बैंक प्रकरण मंे अब डिफाल्टरों से लोन वसूली के लिए एक और विशेष अदालत एआरसीएस के पास लगेगी। जो कि 16,17,18 दिसम्बर को सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं के प्रभारी गिरिश नड्ा डिफाल्टरों से वसूली बारे पूछेंगे । इस से पूर्व भी एक अदालत लगाई गई थी जिसमें की करीब दो करोड़ का लोन इकठ्ा किया गया है। करीब 129 करोड़ का एनपीए अभी भी बघाट बैंक का है और खाताधारकों को अपने पैसे की चिंता सताती जा रही है। सहायक पंजीयक सहकारी सभाए एआरसीएस गिरीश नड्ा ने बताया कि एक और विशेष अदालत लगाई जायेगी । यदि अब भी डिफाल्टर लोन जमा नहीं करवाते है तो उन्हें सीधा सलाखो के पीछे भेजा जाएगा । उन्होंने कहा कि अभी करीब आधा महीना और लगेगा तब जाकर बैंक प्रबंधन की लापरवाही की भी रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी जिसके बाद प्रबंधन पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । उन्होंने कहा कि अभी भी 129 करोड़ का एनपीए बैंक पर है व खाताधारक परेशान है।
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Nov 25, 2025 13:16:27
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच जिले के दड़ौली गांव में ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे चक्काजाम के दौरान एक राहगिर भीड़ की चपेट में आ गया। भीड़ ने गलतफहमी में राहगिर की जमकर पिटाई कर दी। दरअसल सुबह नीमच सिंगोली मार्ग पर दड़ौली गांव में रोड़ निर्माण कंपनी के एक डंपर ने बाइक सवार आदिवासी युवक को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। डंपर चालक फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित आदिवासी समाज और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर ही शव रखकर चक्काजाम कर दिया। भीड़ ने खड़े डंपर में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान नजदीकी सोलर पॉवर प्लांट में काम करने वाला एक युवक जाम में फंस गया। वह ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाया तो उसने अपने अधिकारी को वीडियो कॉल करके मौके की स्थिति बताई। यह देख भीड़ ने उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। स्थिति देख डीकेन चौकी के दो पुलिसकर्मी दौड़े और बीचबचाव करते हुए युवक को भीड़ से छुड़ाकर रवाना किया। प्रदर्शकारी मृतक के परिवार को पांच करोड़ रुपये की सहायता और एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी की मांग पर अड़े थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध खनन कर मिट्टी भरकर डंपर जाते हैं इसके कारण यह हादसा हुआ। बाद में एसडीएम प्रीति संघवी, एसडीओपी रोहित राठौर ने प्रदर्शनकारियों को समझाया। सड़क निर्माण कंपनी द्वारा 5 लाख की आर्थिक सहायता, संबल योजना के अंतर्गत प्रशासन की ओर से 4 लाख रुपये की मदद के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 25, 2025 13:15:57
Srinagar, :NCB ने श्रीनगर में 2.7 KG चरस ज़ब्त की, बारामूला, पुलवामा में सप्लाई चेन का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार श्रीनगर, 25 नवंबर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो श्रीनगर ने बारामूला और पुलवामा में चल रहे एक एक्टिव नारकोटिक्स सप्लाई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में 2.730 किलोग्राम चरस ज़ब्त की गई और कथित मुख्य सप्लायर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया。 अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन खास खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू किया गया जिसमें बारामूला के कुंजर इलाके में नशीले पदार्थों की आवाजाही का पता चला था। इन इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, NCB की एक टीम ने 20 नवंबर को धोबीवान के बशीर अहमद मल्ला को रोका और उसके पास से 2.70 किलोग्राम चरस बरामद की。 पूछताछ और बारामूला पुलिस, खासकर कुंजर पुलिस स्टेशन की मदद से की गई आगे की कार्रवाई के दौरान, जांचकर्ताओं ने उसके साथी धोबीवान के मंसूर अहमद वानी को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि वानी ज़ब्त किए गए पदार्थ की खरीद और आवाजाही में सीधे तौर पर शामिल था। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ के बाद, कथित मुख्य सप्लायर अब्दुल राशिद डार को पुलवामा से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी से जांचकर्ताओं को नशीले पदार्थों की खरीद, ट्रांसपोर्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी पूरी ट्रैफिकिंग चेन का पता लगाने में मदद मिली। अधिकारियों के मुताबिक, तीनों आरोपियों का NDPS एक्ट से जुड़ा आपराधिक बैकग्राउंड है। इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने से एजेंसियों को कई बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की पहचान करने में मदद मिली है। फाइनेंशियल लेन-देन और संभावित इंटर-स्टेट कनेक्शन की जांच के लिए आगे की जांच जारी है。 एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू और कश्मीर में एनफोर्समेंट क्षमताओं को मजबूत करने के लिए श्रीनगर में NCB ऑफिस स्थापित किया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस यूनिट्स के साथ मिलकर किए गए कोऑर्डिनेटेड ऑपरेशंस से नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग और संबंधित गतिविधियों पर बेहतर तरीके से कार्रवाई करने में मदद मिली है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 25, 2025 13:15:39
Damoh, Madhya Pradesh:सिखों के गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान दिवस पर हुए विविध आयोजन.. आज देश दुनिया में सिखों के गुरु तेगबहादुर जी के 350 वे बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया जा रहा है तो दमोह में भी सिख संगत ने शहीदी दिवस पर कई आयोजन किए। श्री गुरुद्वारा कमेटी की ओर से नगर के मोरगंज स्थित गुरूद्वारे में विशेष पाठ का आयोजन किया गया तो शहर के पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। इस पालकी यात्रा में न सिर्फ सिख समुदाय बल्कि तमाम धर्म मजहब के लोगों ने हिस्सा लिया। गुरु तेगबहादुर जी के शौर्य पराक्रम और मानवता वादी कार्यों को याद कर लोगों ने उन्हें नमन किया। गुरुद्वारा कमेटी ने बताया कि आज से लगातार साल भर अलग अलग आयोजन होंगे और नई पीढ़ी को गुरु तेगबहादुर जी के जीवन से अवगत कराया जायेगा。
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 25, 2025 13:04:22
Noida, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में ऑफिसर सिटी-1 सोसायटी में बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर रोहित बत्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सोसायटी की 14वीं मंजिल से नीचे गिर गए। किसी के नीचे गिरने की आवाज सुनकर दौड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी उपासना पाण्डेय ने बताया कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। घटना कैसे हुई इसकी जांच चल रही है। मृतक किस परिस्थिति में 14वीं मंजिल तक पहुंचे और वहां से गिरने की स्थिति क्या थी, इसे सीसीटीवी फुटेज और परिवार के बयान के आधार पर स्पष्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुसाइड कारण पारिवारिक सम्पत्ति विवाद प्रतित हो रहा है। परिवारजनों से तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा शव का पोस्टमार्टम व पंचायतनामा की कार्यवाही की जा चुकी है। मौके पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top