Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg490023

दुर्ग दौरे पर भूपेश बघेल ने शीतला मंदिर में की पूजा, जवानों की सराहना की

Oct 07, 2024 10:35:32
Bhilai, Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने सुपेला के शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। बघेल ने गंगा आरती में हिस्सा लेकर जस गीत भी सुने। इसके अलावा, बस्तर में जवानों द्वारा नक्सलियों को मार गिराने पर उन्होंने जवानों को बधाई देते हुए उनके कम नुकसान की सराहना की। हरियाणा के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा कि शुरुआत से ही माहौल कांग्रेस के पक्ष में है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Dec 11, 2025 04:47:56
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब बीएलओ नाथूराम ने कार्य के दबाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। वह भानपुरा में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत में सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया, बीएलओ का कहना है कि एसआईआर व विभागीय कार्य के दबाव के चलते जहर खा लिया। केवाईसी करने के लिए चेहरे की फोटो लग रही है, लेकिन गांव में नेटवर्क नहीं आने से वह परेशान है। लगातार अधिकारियों द्वारा एसआईआर व केवाईसी फीडिंग के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है。
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 11, 2025 04:47:40
Forest Block, :Exclusive Ground Zero Report on Army Intensifies Patrols in Higher Reaches of Bhaderwah to Prevent Winter Infiltration. Location Bhaderwah. The Indian Army has intensified area domination patrols in the higher reaches of Bhaderwah to counter potential winter infiltration and heavy snowfall. Troops are using high-tech surveillance equipment to monitor suspected terrorist movement in dense forest belts and ridge lines. Sources indicate that around 25 to 30 terrorists, divided into smaller groups, are believed active between Seoj Dhar in Bhaderwah and Keshwan in Kishtwar. Bhaderwah shares boundaries with Kathua, Udhampur, and Chamba district of Himachal Pradesh, making the region strategically significant. Night-vision devices, surveillance drones, and modern high-tech sensors are deployed to track movement in difficult terrain. Security forces are conducting dominance patrols from the mountain peaks of Bhaderwah to Udhampur and Kishtwar to prevent regrouping or infiltration attempts. Officials state the approach of winter and heavy snowfall has led to intensified operations in Bhaderwah and adjoining areas to maintain vigilance against anti-national elements. The use of advanced surveillance systems and high-tech gadgets continues to monitor movement along forest belts and snow-covered ridges. The Chenab Valley, including Bhaderwah, Udhampur, and Kishtwar, remains a focus as intelligence inputs keep forces on high alert to eliminate any terror presence from the region. Harsh weather, dangerous terrain, and constant threat notwithstanding, the Indian Army remains focused on keeping the Chenab Valley safe. The intensified operations aim to foil winter infiltration plans and maintain peace and security across the Chenab Valley.
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 11, 2025 04:46:49
Alwar, Rajasthan:बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन ब्रांच में 98 लाख का गोल्ड फ्रॉड, तीन कर्मचारी नामजद अलवर। पालावत मार्केट स्थित बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन ब्रांच में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। ब्रांच के ही कर्मचारियों ने मिलीभगत कर तिजोरी में रखे ग्राहकों के गिरवी असली सोने के आभूषणों को नकली जेवरों से बदल दिया और अपने परिचितों के नाम करीब 98 लाख रुपये के फर्जी गोल्ड लोन स्वीकृत कर दिए। ब्रांच मैनेजर विपिन गौड़ की रिपोर्ट पर अखैपुरा थाना पुलिस ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत में बताया गया कि तिजोरी में रखे सोने के पैकेट दो अलग-अलग लॉकर में रखे जाते हैं और उनकी चाबियाँ अलग-अलग कर्मचारियों के पास होती हैं। इसी व्यवस्था का दुरुपयोग करते हुए कर्मचारियों ने सुनियोजित तरीके से हेराफेरी को अंजाम दिया। सीनियर ऑडिटर मनोज गुर्जर और अरविंद कविया ने 28 अगस्त से 5 सितंबर 2025 तक की जांच में पाया कि ब्रांच में नकली सोने पर लोन स्वीकृत किए गए हैं। जांच के दौरान सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर देव प्रताप सिंह चौहान ने स्वीकार किया कि उसने तिजोरी में रखे असली गहनों को निकालकर उनकी जगह कृत्रिम आभूषण रखे। बाद में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, तो देव प्रताप, अभिषेक गुप्ता और योगिता जांगिड़ की मिलीभगत स्पष्ट दिखी। ऑडिट में खुलासा हुआ कि कुल 19 पैकेटों में हेराफेरी कर चिराग, सुरेंद्र कुमार गोयल, फारुख खान, विक्रम सिंह पोषवाल, हर्ष यादव, शिवानी यादव, प्रत्यक्ष सिंह पटेल, पंकज भारद्वाज सहित कई परिचितों के नाम 98,06,240 रुपये के गोल्ड लोन अवैध रूप से जारी किए गए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है。
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 11, 2025 04:46:37
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा किसान इस बार बिना चुनाव के भी ग्रामों में लंबी कतार में खड़े दिख रहे हैं, खासकर यूरिया खाद के लिए. अम्बापुरा क्षेत्र में यह ताजा मामला सामने आया है, जहाँ किसान यूरिया खाद की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं, जिससे उनकी खरीफ और रबी फसलों की बुवाई और देखभाल प्रभावित हो रही है. किसान अपने हिस्से की मात्रा पाने के लिए सहकारी समितियों और निजी डीलरों की दुकानों पर घंटों कतार में लग रहे हैं, लेकिन या तो कम मात्रा मिल रही है या कई बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. फसल में पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए यह खाद अत्यंत आवश्यक है और इसकी कमी सीधे तौर पर फसल की पैदावार को प्रभावित कर रही है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Dec 11, 2025 04:46:07
Jaspur, Uttarakhand:स्लग-करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा करने का आरोप, कार्रवाई की मांग करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद के खिलाफ रामनगर के ढिकुली में करोड़ों रुपए की संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए SDM के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। करणी सेना युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सूरज चौधरी ने कहा कि पूर्व सांसद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी कार्यकाल 1998 से 1999 अकबर अहमद डम्पी सदस्य और एक बाहुबली नेता रहे, जो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकुली क्षेत्र में रिज़ॉर्ट बैला मुन्डा रिर्वर साइड आहमा के नाम से प्रापर्टी है। जिसके पीछे से कोसी नदी व वन विभाग व सिंचाई विभाग की सरकारी भूमि सुमन ग्रांड रिज़ोर्ट के पीछे से होती हुई सम्पूर्ण भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया है। दुर्गा देवी गेट के अन्दर भी लोहाचौड़ कालाखांड नैनीडांडा ब्लाक से होते हुये सरकारी जंगलों को काटकर नैनीडांडा से सम्पूर्ण भूमि अवैध रूप से कब्जाकर उस पर सड़क का निर्माण व कार्बेट टाइगर रिजर्व के गेट के अन्दर रिज़ोर्ट का निर्माण कर दिया है। पूर्व में भी इस तरीके के कई मुकदमे पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के नाम पर दर्ज हैं। नैनीताल के विरासतगंज रामगढ़ में 28 एकड़ जमीन कब्जाने व बेचने के मामले में यूपी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी पर मुकदमे दर्ज किये गये हैं। अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। देवभूमि उत्तराखण्ड में हजारों एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर अरबों- खरबों की संपत्ति अर्जित की है। तथा उत्तराखण्ड सरकार को भारी चूना लगाने का काम किया गया है, वर्तमान में भी खरीद-फरोख्त चालू है। देवभूमि उत्तराखण्ड में अकबर अहमद डम्पी द्वारा अवैध रूप से किये गये सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की जाँच पड़ताल कर सरकारी भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। बाइट-सूरज चौधरी प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना युवा शक्ति
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 11, 2025 04:45:43
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले का केंदुआडीह जहरीली गैस रिसाव मामले के बाद अब खतरे को देखते हुए केंदुआडीह थाना को शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि केंदुआडीह थाना गैस रिसाव वाले स्थान के बेहद नजदीक है. इसलिए वहां तैनात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है. ऐसे में यह आवश्यक है कि थाना को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाये. एसएसपी ने स्पष्ट किया कि धनबाद पुलिस ने थाना स्थानांतरण की रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है. उपयुक्त स्थान की पहचान की प्रक्रिया जारी है. थाना स्थानांतरण के लिए नए भवन भी चाहिए. इसे लेकर उपायुक्त से भी बात की जा रही है. बता दें कि केंदुआडीह गैस रिसाव मामले के बाद डीसी एसएसपी bccl सीएमडी समेत bccl के तमाम अधिकारीयों के साथ साथ कोल इण्डिया के चेयरमैन और कोल इण्डिया के DT भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. तकनीकी संस्थान सिंफर, DGMS के अलावे NDRF की टीम भी गैस रिसाव का आकलन करने में जुटी है. प्रतिदिन गैस की मात्रा मापी जा रही है और 8 दिनों में भी स्थिति अच्छी नहीं है.
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Dec 11, 2025 04:45:13
Saharsa, Bihar:सहरसा में लाखों करोड़ों की लागत से लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल इन दिनों बेकार साबित हो रहे हैं. शहर में लगाए गए इन ट्रैफिक सिग्नल का मकसद था कि लोग ट्रैफिक नियमों का सही पालन करें ताकि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो सके लेकिन ट्रैफिक सिग्नल रहने के बावजूद भी वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शहर में फिलहाल 5 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं जिनमें थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, रिफ्यूजी चौक, प्रशांत मोर और कचहरी रोड शामिल हैं जबकि 5 अन्य जगहों पर भी ट्रैफिक सिग्नल लगाया जा रहा है. इस मसले पर Zee Media ने ट्रैफिक DSP से बात की तो उन्होंने लोगों से अपील की कि ट्रैफिक सिग्नल को फॉलो करें और यातायात नियमों का पालन करें अन्यथा चालान काटा जाएगा.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top