Bilaspur - कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राइस मिलर्स की बैठक की
PPINEWZ
May 13, 2025 13:23:15
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर, कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राइस मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने मिल मालिकों को बचे हुए धान की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के निर्देश दिए। प्रथम चरण के बाद लगभग 700 स्टैक धान नीलामी के लिए संग्रहण केंद्रों में बचा है। राज्य शासन द्वारा बचे हुए धान का विक्रय दर निर्धारित कर नीलामी किया जा रहा है। नीलामी का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है। दूसरा चरण आज 13 मई को निर्धारित है। गौरतलब है कि नान और एफसीआई को देने के बाद जिले में 1100 स्टैक धान बचा था। प्रथम चरण की नीलामी में 400 स्टैक धान उठ चुका है। अब लगभग 700 स्टैक धान विभिन्न संग्रहण केंद्रों में बचा हुआ हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गंगधार झालावाड़
नाग पंचमी के अवसर पर गंगधार कस्बे में कहार समाज ने निकाली नाग देवता की सवारी
झालावाड़ जिले के गंगधार में नाग पंचमी के पावन अवसर पर कहार समाज की ओर से नाग देवता की भव्य सवारी बड़े धूमधाम से निकाली गई सवारी में नाग देवता की आकर्षक झांकी बैंड बाजे के साथ निकली सवारी का जगह जगह राजनीतिक संगठनों ओर धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया साथ ही सवारी के समापन के दौरान मंदिर में आरती उतारी गई और सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की गई इस दौरान कहार समाज के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ
DATE - 30.07.2025
डीएम ने खुशी के दुःख का कराया इलाज
नोट =सर लड़की के चेहरे पर बलर कर लेना
एंकर - मुज़फ्फरनगर के जिलाधिकारी की दरिया दिली उस समय देखने को मिली जब जनसुनवाई के दौरान एक नाबालिग युवती अपनी बीमारी को लेकर डीएम उमेश मिश्रा के सामने रो-रो कर गुहार लगाने लगी।
उसके दर्द को सुनते ही डीएम साहब का दिल पसीज गया और उन्होंने तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी से युवती को अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि इस दौरान डीएम ने खुशी को भरोसा दिलाते हुए कहा की जहां भी इलाज होगा, खर्च मैं करूंगा, तुम चिंता मत करो।
दरअसल फरियादी युवती खुशी ने बताया कि वह कई दिनों से आंखों की तकलीफ ( मोतियाबिंद) से जूझ रही थी और उसके पिता आर्थिक तंगी के कारण उनका ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे और रिश्तेदारों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया था। खुशी की पूरी बात सुनने के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा भावुक को गए और उन्होंने तत्काल जिला चिकित्साधिकारी से फोन पर वार्ता करने के बाद खुशी को अपनी सरकारी गाड़ी से मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, और खुशी को कहा इसके अलावा जहां जैसे जो ऑपरेशन होगा और कोई भी खर्च आएगा वह मैं स्वयं खर्च करूंगा.. खुशी बोली डीएम साहब भगवान के रूप में आए, मेरी दुआ है वह हमेशा खुश रहे।
बाइट - खुशी ( पीडीत फरियादी युवती )
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन घोटाद
हेडलाइन - घोटाद उप स्वास्थ्य केंद्र जर्जर अवस्था में, ग्रामीणों में चिंता का माहौल
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड के घोटाद गाँव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र लम्बे समय से जर्जर अवस्था में खड़ा है। भवन की दीवारें और छतें जगह-जगह से टूटी हुई हैं तथा दरवाजों और खिड़कियों पर जंग लग चुकी है। बारिश के मौसम में भवन से पानी टपकने और दीवारों के गिरने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ इलाज कराने आने वाले मरीज भय के साये में स्वास्थ्य सेवाएं लेने को मजबूर हैं। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र मरम्मत करवा कर स्वास्थ्य केंद्र को सुरक्षित बनाने की मांग की है।
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
9587696292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सीमलवाड़ा
हेडलाइन - स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की सीमलवाड़ा पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय बैठक एसडीएम विवेक गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह को बड़े हर्षोल्लास से मनाने को लेकर चर्चा हुई। समारोह की तैयारी को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सम्मानित होने वालों को फ्रेम के साथ प्रशंसा पत्र देने की पहल की। बैठक में सरकारी भवनों में विशेष कर स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्र, अस्पतालों के भवनों का संघन निरीक्षण कर उपयोगिता रिपोर्ट दो दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन बिलपन
हेडलाइन - झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रशासन सतर्क, जर्जर व नकारा भवनों को गिराने की कार्रवाई
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में जर्जर एवं नकारा भवन, क्षतिग्रस्त एवं मरम्मत योग्य भवन के लिए चलाए जा रहें सघन निरीक्षण के अंतर्गत पूर्ण रूप से जर्जर भवनों को गिराये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि बिलपन ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुंदी कुआं के नकारा भवन को जमीदोज किया गया। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के द्वारा अधीनस्थ आने वाले भवनों के सघन निरीक्षण एवं जांच की प्रक्रिया लगातार की जा रही है तथा श्रेणीवार भवनों को सूचीबद्ध किया जा रहा है।
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन मांडवा
हेडलाइन - मांडवा में विचार गोष्ठी, केन्दीय संचार ब्यूरो ने दी केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में केन्दीय संचार ब्यूरो, डूंगरपुर की ओर से ग्राम पंचायत माण्डवा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं केंद्र सरकार के 11 वर्ष की उपलब्धियो के बारे में जानकारी दी गई। क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश बैरवा ने बताया कि भारत ने आर्थिक, सामाजिक और वैश्रिक मंच पर उल्लेखनीय प्रगति की है तथा आज भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया-मैक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी पहलों ने निवेश और नवाचार को बढ़ावा मिला। उन्होने स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, महानरेगा योजना आत्मनिर्भर भारत, महिला शक्तिकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं इत्यादि पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
Assign desk
feed through TVU
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दो दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल,
मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना
Intro -
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुचे जहा रिलीव स्टेशन पर गहलोत का नेताओ और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया। अपने दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे गहलोत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, गोविंद मेघवाल, जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, बिशनाराम सियाग समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। गहलोत ने कहा कि देशवासी जानते हैं कि 26 लोगों की हत्या हुई, लेकिन न किसी को सजा दी गई, न किसी ने इस्तीफ़ा दिया। अमित शाह क्यों नहीं इस्तीफ़ा देते? राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जो सवाल उठाए, उनका आज तक जवाब नहीं मिला।”
उन्होंने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया कहा कि ED ने ना जाने कितने केस किए, लेकिन संसद में एक का भी जवाब नहीं दिया। एजेंसियों का दबाव बनाकर राजनीति की जा रही है।”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े को लेकर भी गहलोत ने सवाल उठाए कहा कि सरकार ने आज तक नहीं बताया कि उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा क्यों दिया। एक संवैधानिक पद से इस्तीफा ऐसे ही नहीं हो सकता।”
यमुना जल परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि वादा तो किया, लेकिन अब तक कुछ हुआ नहीं।
अंत में उन्होंने छात्रसंघ चुनाव की माँग दोहराते हुए कहा कि मैं चाहता हूँ कि छात्र संघ चुनाव तत्काल हो। हमने सरकार में आते ही चुनाव कराने का वादा किया था।
क्लोजिंग -
दो दिन के इस दौरे में गहलोत बीकानेर में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Logsheet
shorts
बाईट - अशोक गहलोत (पूर्व मुख्यमंत्री )
थाना मसूरी क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों के बीच ऐसा बवाल मचा कि गांव की गलियां रणभूमि बन गईं। शुरुआत तो बस सोशल मीडिया की कुछ तीखी चैट से हुई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में ये गालियां पत्थरों की शक्ल में आसमान से बरसने लगीं।
मिली जानकारी के अनुसार मामला गांव के दो युवकों के बीच हुई चैटिंग का है, जिसमें गाली-गलौज के बाद ताव में आकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से लोग इकट्ठा हो गए और फिर शुरू हुआ पथराव का तांडव। सड़क पर चारों ओर पत्थरबाजी से चीख-पुकार मच गई, इस झड़प में 4 लोग रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। मसूरी थाने में पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ बलवे, मारपीट और शांति भंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है और 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है
मिली जानकारी के अनुसार पहले भी दोनों पक्षों के बीच रंजिश रही है, सोशल मीडिया सिर्फ चिंगारी बना।
अब सवाल यह है कि क्या मोबाइल की स्क्रीन पर उंगली से निकली गाली, गांव की सड़कों पर खून-खराबे में बदलती रहेगी? पुलिस को सिर्फ केस दर्ज करने से आगे बढ़कर गांव में शांति कायम रखने के ठोस उपाय भी करने होंगे।
shots वायरल वीडियो
शॉट्स
Zee media exclusive
छांगुर से उसके और सहयाेगियों के बैंक खातों में विदेश से आई रकम काे लेकर ईडी की सिलसिलेवार पूछताछ जारी
विदेशी फंडिंग की रकम से बलरामपुर और महाराष्ट्र में खरीदी गईं संपत्तियां को लेकर भी छांगुर से सवाल किए गए
ईडी उन लोगों की पहचान करने का प्रयास भी कर रहा है, जिन्हें संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में सीधे लाभ हो रहा था
कई ऐसी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं, जिनके छांगुर की बेनामी संपत्तियां होने का संदेह है
छांगुर ने ईडी को कुछ सवाल के जवाब दिए तो कुछ पर टाल मटोल किया
*वाक थ्रू 1*
सवाल 1---ईडी ने छांगुर से पूछा कि छापेमारी में तुम्हारे ठिकानों पर
पनामा में मौजूद 'लोगोस मरीन' नामक एक कंपनी दस्तावेज और अभिलेख मिले है और हमे अंदेशा है कि विदेशों में भी पैसा खपाने और मनी लॉन्ड्रिंग का नेटवर्क तुम संचालित कर रहे थे
छांगुर का जवाब---आप क्या कह रहे है जनाब मैं तो कभी पनामा गया नही और ये कहाँ है मुझे नही पता।
सवाल 2--ed ने फिर पूछा की पनामा में रजिस्टर्ड एक विदेशी कंपनी, ‘लोगोस् मरीन, एस.ए.’ की 14 पन्नों की फाइल में एक जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी भी मिली है, जो एरियल रिकार्डो पाडिला गॉर्डन ने तुम्हारे सहयोगी नवीन रोहरा को दी थी. यह GPA नवीन रोहरा को इस विदेशी कंपनी को चलाने का पूरा अधिकार देता है.क्या जानते हो इसके बारे में
छांगुर---आप क्या कह रहे है मैं ज्यादा पढ़ा लिखा नही हूँ मुझे कुछ समझ मे नही आ रहा है।मुझे जकात का पैसा ही अकॉउंट में आता था जो अल्लाह के बंदे होते थे वही भेजते थे उर्स के लिए।
सवाल 3---ed ने फिर पूछा कि
लोगोस् मरीन, एस.ए.’ का इस्तेमाल अवैध धार्मिक धर्मांतरण अभियानों से हासिल बेहिसाब पैसे को घुमाने या जमा करने के लिए किया गया है क्या?पनामा जैसी जगह पर कंपनी क्यो बनाई
जवाब---आप बार बार यही कह रहे है मैं बार बार मना कर रहा हूँ मुझे कुछ नही पता
*वाक थ्रू 2*
सवाल 4- क्या तुमने विदेश में भी कोई संपत्ति खरीदी है या पैसा भेजा है?
छांगुर --मेरा घर केवल बलरामपुर में था और कोर्ट में मुझे पता चला था कि जैसे मदरसों में बुलडोजर चलाया गया वैसे ही मेरा घर भी गिरा दिया
सवाल 5--- क्या किसी राजनेता, सरकारी अफसर या व्यापारी से मिलीभगत है तुम्हारी?
जवाब- छांगुर ने कुछ लोगों का नाम बताए जो छांगूर के अच्छे संपर्क में थे लेकिन यह भी कहा जैसे हर आदमी सरकारी लोगों और नेताओं के पास जाता है वैसे ही मैं भी इन लोगों से मिलता था और अपने कामों की दरख्वास्त करता था।मैं इतने बडे बडे लोगो को नही जानता हूँ।
सवाल 6-- तुम्हारे पास विदेश से कई बार पैसा आया इसका रिकॉर्ड हमारे पास है कौन लोग भेजते थे?
जवाब --दीन और इस्लाम प्रचार में पैसा खर्च होता था इसीलिए लोग मुझे पैसा देते थे और मैं उसे खर्च करता था।
सवाल 7-- कौन लोग हैं यह जो तुम्हें इतना पैसा देते थे?
जवाब --यह लोग सालाना उर्स में बलरामपुर आते थे जो विदेशों में रहते हैं वही मेरी मदद करते थे दरगाह के रख रखाव के लिए
सवाल 8---धर्म परिवर्तन के लिए क्या तुम्हें फंडिंग होती थी
जवाब-- मैं केवल इस्लाम के लिए प्रचार प्रसार किया है कोई अपने मन से धर्म परिवर्तन करता था तो मैं अल्लाह के बताए हुए रास्ते के बारे में उसे समझाता था बस। मुझे कोई भी फंडिंग नहीं होती थी धर्मांतरण के लिए ।आप सब लोग गलत आरोप लगा रहे है
सवाल 9-- क्या तुम्हें देश दूसरे देशों से भी जानकारी मिलती थी या मदद मिलती थी धर्म परिवर्तन करने के लिए ?
जवाब---मैं कई बार कह चुका हूं कि मैं बेकसूर हूं मैं केवल अल्लाह की इबादत करता हूं और उन्हीं के बताए हुए रास्तों पर भटके हुए लोगों को वापस लाता हूं। मुझे विदेश में कोई नहीं जानता तो रकम कोई क्यों भेजेगा
सवाल 10--- क्या तुमने जो संपत्ति बनाई है उसकी जानकारी इनकम टैक्स से साझा की थी
जवाब---यह संपत्ति चंदे के पैसे से बनी है और जो ट्रस्ट बना था तमाम लोगों की मदद के लिए यह उसी पैसे से मिले हुए एक भाग जिस पर मेरा हक था उसे बनाई गई है तो मैं क्यों इनकम टैक्स भरूं
*वाक थ्रू 3*
सवाल 11 --देश विरोधी गतिविधियों में तुमने यह फंडिंग वाला पैसा खर्च किया ?
जवाब --मैं कई बार कह चुका हूं कि मैं बेकसूर हूं और मुझे कोई भी फंडिंग नहीं हुई है मैंने कोई भी गलत काम नहीं किया है
सवाल 12-- यह तुम्हारे बैंक स्टेटमेंट के कागज है जिसमें साफ पता चल रहा है कि तुमने कहां-कहां पर पैसा लिया और कहां खर्च किया( बैंक अकाउंट की डिटेल के कागज उसके सामने रखते हुए सवाल पूछा गया)
जवाब --मुझे इस बैंक अकाउंट के बारे में नहीं पता है यह मैं नहीं चलता था बैंक का सारा काम नवीन देखा था
सवाल 13--क्या तुमने हवाला के जरिए नेपाल दुबई से पैसा मंगाया था
जवाब--मुझे नहीं पता यह हवाला क्या होता है। मुझे जो भी पैसा आया वह चंदे की रकम के तौर पर आया और मैंने उसे दीनइस्लाम के लिए खर्च किया।
*वाक थ्रू -4*
सवाल-14- तुमने अपनी किताब के लिए 50 लाख के ऊपर खर्च किए थे वह पैसा कहां से आया
जवाब --नवीन ने और नीतू ने किसी एक अल्लाह के बंदे से मुझे मिलवाया था। वह दुबई का बहुत बड़ा बिजनेसमैन था ।उसी ने मुझसे कहा था कि आप किताब छपवा कर तमाम भटके हुए लोगों को अल्लाह के रास्ते पर लाइए तो मैं वह किताब छपवाई थी ।मैं पढ़ा लिखा नहीं था तो मैं केवल मौखिक रूप से किताब की जानकारियां दी जिनको नवीन ने किताब में छपवा दिया। कितना पैसा लगा और कितनी किताब छपी यह मुझे नहीं पता है
सवाल 15--तुम भारत में मुस्लिम राष्ट्र स्थापित करना चाहते थे इसके लिए तुमको कौन-कौन मदद कर रहा था पैसों से
जवाब-- मैं मुस्लिम राष्ट्र नहीं स्थापित कर रहा था. मैं केवल लोगों को सही राह पर ला रहा था और यहां पर मुसलमान के साथ बहुत ज्यादती होती है तो मैं उन्हें बता रहा था कि अपने हक के लिए हम सबको अल्लाह की बताए हुए रास्ते पर चलना है और मैं इस मिशन पर काम कर रहा था जिस पर मदद करने वाले बहुत सारे नेक बंदे भी थे
सवाल-16-- ed ने छांगुर से पूछा कि रोहरा दंपति और ‘ए.जी. कंस्ट्रक्शन’ के बीच निर्माण और कानूनी विवादों से जुड़े कई दस्तावेज भी मिले है जिसमें प्रॉपर्टी के मालिकाना हक पर मुकदमेबाजी का विस्तृत 20 पन्नों का एक अलग समझौता भी है। क्या ये दस्तावेज पैसों के प्रवाह, बेनामी संपत्तियों और छिपे हुए मालिकाना हक के लिए बनाए गए थे
जवाब-- मैं इन सब के बारे में कुछ नहीं जानता हूं मैं पूरी तरह से बेकसूर हूं मेरे पास केवल एक ही घर बलरामपुर में है इसके अलावा मेरे पास कुछ भी नहीं है
सवाल 17--क्या तुमने पाकिस्तान नेपाल से टेरर फंडिंग भी करवाई है?
जवाब-- जो लोग पैसा भेजते हैं वह अपनी पहचान नहीं बताते हैं. तो मुझे क्या पता कि यह पैसा टेरर फंडिंग के लिए आ रहा है या किसी और चीज के लिए और मुझे तो कुछ ज्यादा पता नहीं। हमें तो केवल पैसे से मदद हो जाती है इसलिए हम लोग ज्यादा सवाल जवाब नहीं पूछते हैं
सवाल 18 --विदेशी दान तुम्हें कब से मिल रहा है जैसा कि तुम बता रहे हो?
जवाब --जब से मैं सालाना उर्स लगवाता हूं तब से विदेशी लोग यहां आते हैं और दिल खोलकर मदद करते हैं
सवाल 19 --तुमने दो-दो पासपोर्ट क्यों बनवाए थे और विदेश आने-जाने के लिए इतना पैसा तुम्हारे पास कहां से आया
जवाब -- मेरा पासपोर्ट खो गया था और नया नहीं बन रहा था तब रशीद ने दूसरा पासपोर्ट बनवा कर दिया था फिर पहला पासपोर्ट भी मुझे वापस मिल गया
सवाल 20--तुम्हारे तमाम बैंक अकाउंट में जो पैसा आता है वह मनी लांड्रिंग के तहत बहुत गंभीर है कुछ सफाई देनी है तुम्हें
जवाब-- मुझे जो कहना है मैं कह दिया हूं अब मुझे कोई सफाई नहीं और अगर अपने लोगों के लिए मैं अब मरूंगा भी तो मुझे जन्नत नसीब होगी
वाक थ्रू 5
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-बोदल
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
mob. no.- 9571435333
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग पर बोदल गांव के निकट टूटी उघाड़ पुलिया टूटी,खण्डार-श्योपुर का कटा संपर्क।
एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे-552 पर बोदल और जेतपुर गांव के बीच बनी उघाड़ पुलिया तेज बहाव में बह गई, जिससे श्योपुर-खंडार मार्ग का सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एहतियातन वाहनों को बहरावंडा खुर्द और बोदल की ओर रोक दिया है। लगातार बारिश से क्षेत्र के कई गांवों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं और आवागमन ठप हो गया है। लोगों को घरों में ही रहने की अपील की गई है।
प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। ग्रामीण इलाकों में कई खेतों घरों में पानी भर गया है और नालों में उफान देखा जा रहा है।
विजुअल/फोटो अटैच
Csn jayakwadi av
Feed attached
जायकवाडी धरणाचा पाणीसाठा
८८.६४ टक्के झाला आहे. त्यामुळे ३१ जुलैला धरणातून पाणी सोडण्यात येणार आहे. त्यासाठी गोदावरी पाटबंधारे महामंडळाच्या कार्यकारी संचालकासोबत बैठक घेण्यात आली आहे. यामध्ये पाणी सोडण्याच्या दृष्टीने नियोजन करण्यात येत असल्याची माहिती लाभक्षेत्र विकास प्राधिकरणाचे अधीक्षक अभियंता यांनी दिली. धरणात सोमवारी २७हजार क्युसेकवर होत असलेली आवक कमी झाली आहे. त्यामुळे पाणी सोडण्याची प्रक्रिया एका दिवसाने लांबली. जायकवाडीत सध्या १७,२०० क्युसेक आवक होत आहे. यामध्ये उपयुक्त पाणीसाठा १,९२४ दलघमी, तर एकूण पाणीसाठा २,६६५ दलघमी इतका आहे.
* *सिसई शिव मंदिर में माँ पार्वती व नन्दी महाराज की नवीन मूर्तियों की स्थापना, नागपंचमी पर प्राण प्रतिष्ठा पूजन व भव्य भंडारे से भक्तिमय हुआ वातावरण*
गुमला - नागपंचमी के पावन अवसर पर सिसई थाना रोड स्थित शिव मंदिर के गर्भगृह में माँ पार्वती एवं नन्दी महाराज की नवीन मूर्तियों की विधिपूर्वक स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा पूजन का भव्य आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ किया गया। यह धार्मिक अनुष्ठान शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति, सिसई के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का विधिवत संचालन आचार्य सूर्य नारायण पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, विशेष पूजन और हवन के साथ सम्पन्न हुआ। यजमान के रूप में संदीप गुप्ता, सुनील लाल, नितेश साहु, सुधीर साहु एवं मन्नु गुप्ता सपत्नीक सम्मिलित रहे।
इस आयोजन की पृष्ठभूमि 17 जुलाई की उस घटना से जुड़ी है, जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित माँ पार्वती, शिवलिंग और नन्दी महाराज की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया था। इसके बाद समिति और स्थानीय हिन्दू समाज ने एकजुट होकर नवीन मूर्ति स्थापना का निर्णय लिया, जिसे अब मूर्त रूप दिया गया।
वाइट - मुकेश श्रीवास्तव डेविड
सचिव शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति
एंकर, विजुअल
देवी धोलागढ़ थाना पुलिस ने पोक्सो और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया . देवी धौलागढ़ थाना प्रभारी संजय शर्मा ने मय टीम के अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी साजिद खान निवासी नांगल खानजादी थाना लक्ष्मणगढ़ को किया गिरफ्तार किया.
आरोपियों ने एक नाबालिग को घर से अपहरण कर किया था दुष्कर्म. परिजनों को देखकर पिडिता को बेहोशी का हालत में छोड़कर भागे थे आरोपी. आरोपियों ने देवी धौलागढ़ थाना क्षेत्र के गांव टोडा के जंगलों में किया दुष्कर्म. पिडिता के भाई ने देवी धौलागढ़ थाना में कराया था सामूहिक दुष्कर्म तथा पोस्को एक्ट में मामला दर्ज. आज पुलिस करेगी आरोपी को न्यायालय में पेश. दूसरे आरोपी की सघन तलाश जारी.
स्लग पीरुमदारा में चोरियों से आक्रोशित ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस चौकी का किया घेराव
शहर रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
एंकर.^रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा,चोरी की बढ़ती वारदातों से गुस्साए दर्जनों ग्रामीणों ने पीरुमदारा पुलिस चौकी का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की.
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है, उन्होंने आरोप लगाया कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े भी चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं,इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है,ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने चौकी के बाहर जमा होकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,उन्होंने कहा कि एक ओर क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस महज आश्वासन दे रही है,ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हाल ही में क्षेत्र में कई बार ड्रोन उड़ते देखे गए हैं, जिससे लोगों में अनहोनी की आशंका भी बनी हुई है,ग्रामीणों का मानना है कि यह ड्रोन असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी की घटनाओं की प्लानिंग के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
वहीं इस मामले में पीरुमदारा चौकी प्रभारी सुनील धनिक ने ग्रामीणों के आरोपों को खारिज किया, उन्होंने कहा कि इस समय कई पुलिसकर्मी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे हुए हैं, जिससे कुछ असुविधा जरूर हुई है,उन्होंने बताया कि पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जा चुका है और हाल ही में हुई चोरियों की जांच भी जारी है. पुलिस जल्द ही इन मामलों में भी खुलासा करेगी.
चौकी इंचार्ज ने ग्रामीणों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा.
Byte.1-ग्रामीण
Byte.2-ग्रामीण
Byte.3-ग्रामीण
Byte.4-सुनील धनिक,चौकी इंचार्ज