Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001

बिलासपुर में एक विवादास्पद मामला सामने आया, जहां तहसीलदार ने छात्राओं को जेल भेजने की दी धमकी

Sept 10, 2024 13:37:05
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर में एक विवादास्पद मामला सामने आया है, जहां तहसीलदार माया अंचल ने छात्राओं को जेल भेजने की धमकी दी है। यह छात्राएं हॉस्टल और स्कूल में अव्यवस्था की शिकायत लेकर तहसीलदार से मिलने गई थीं। इस मामले में वर्दी वाले अधिकारी तहसीलदार माया अंचल की पहचान बता रहे हैं, जिन्होंने छात्राओं को धमकी दी है। यह मामला छात्राओं के अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दे को उठाता है, और यह सवाल खड़ा करता है कि क्या अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UMUJJWAL MISHRA
Dec 01, 2025 11:39:41
77
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 01, 2025 11:38:40
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर CCTV में कैद हुआ लाइव एक्सीडेंट, बाइक सवार गाय से टकराया, सिर में चोट, रोड पर घूमते हैं निर आश्रित गोवंश... एंकर—भरतपुर के जवाहर नगर इलाके में एक एक्सीडेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। एक व्यक्ति बाइक से जा रहा था। तभी वह अचानक सड़क पर बैठे गोवंश से टकरा गया। व्यक्ति को चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर RBM अस्पताल भिजवाया। फिलहाल उसका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शी संजय ने बताया कि मेरी दुकान जवाहर नगर रोड़ पर स्थित है। आज सुबह मेरी दुकान के सामने एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर बैठी गाय से टकरा गया। बाइक सवार व्यक्ति के सिर में चोट आई। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस मौके पर बुलाया। व्यक्ति को RBM अस्पताल में भर्ती किया गया है। व्यक्ति का नाम भगवान सिंह है जो चौकीपुरा गांव का रहने वाला है। केवलादेव नेशनल पार्क से बी-नारायण गेट जाने वाले रास्ते पर गोवंश बैठे रहते हैं। इसके अलावा 1 महीने पहले ही नई रोड बनी है। जिस पर एक भी ब्रेकर नहीं बनवाया है। इसलिए वाहन चालक काफी स्पीड में वाहन चलाते हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर एक SUV कार पीछे हो रही थी। उसके पीछे एक काली कार आ जाती है। बगल में एक गाय बैठी हुई है। SUV कार को पीछे होते देख काली कार चालक अपनी कार रोक लेता है। इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार तेज गति से काली कार के पीछे होता है। वह बाइक को काली कार के बगल से निकालने की कोशिश करता है। अचानक उसकी बाइक गाय से टकरा जाती है। जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो जाता है। बाइट—संजय प्रत्यक्षदर्शी।
105
comment0
Report
Dec 01, 2025 11:37:49
Surapur, Uttar Pradesh:अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार गंभीर, जिला अस्पताल रेफर अमेठी जनपद के कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हो गया, जब तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना चन्दौकी स्थिति आरो प्लांट के पास हुई, हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचाया गया। घायल की पहचान राकेश पुत्र राम अवतार अग्रहरि, निवासी ग्राम चंदौकी, कोतवाली मुंशीगंज, जनपद अमेठी के रूप में हुई है। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद स्थिति चिंताजनक देखते हुए राकेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
31
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 01, 2025 11:37:08
Azamgarh, Uttar Pradesh:फर्जी ऐप के माध्यम से अंतर्राज्यीय साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, 7.77 लाख की ठगी का खुलासा, 3 मोबाइल, 26,500 रुपये नकद बरामद, 17.50 लाख बैंक राशि फ्रीज़। पुलिस के अनुसार जिले के गंभीरपुर क्षेत्र के बिन्द्रा बाजार निवासी पीड़ित करन गुप्ता के व्हाट्सऐप नंबर पर करीब 10 दिन पूर्व में भेजे गए APK लिंक को इंस्टॉल करने के बाद उनके खाते से लगभग 7,77,000 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई थी। शिकायत पर थाना साइबर क्राइम द्वारा पंजीकृत मुकदमा सं. 37/2025 धारा 318(4) BNS व 66D IT ACT में दर्ज किया गया। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा तकनीकी विश्लेषण, बैंक विवरण और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने गिरोह के 2 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 111(1), 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई है। अब तक की जांच में इनके विरुद्ध यूपी और महाराष्ट्र में 3 साइबर ठगी के मामले NCRP कम्प्लेन में दर्ज पाये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में परवेज अंसारी, निवासी ग्राम बरडीहा लाला, थाना खुखुन्दू, जिला देवरिया जबकि वर्तमान पता 스타 सिटी, उत्तरधौना, थाना बीबीडी, लखनऊ तथा मो. कलीम, निवासी उत्तरधौना, तिवारीगंज, थाना बीबीडी, लखनऊ का बताया गया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनकी इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति मो. समद जिनका पता अज्ञात से दोस्ती हुई, जिसने उन्हें ठगी के धंधे से जोड़ लिया। मो. समद 10% कमीशन के लालच में इनसे बैंक खाता, ATM कार्ड झारखंड स्थित पते पर मंगवाता था। ठगी से प्राप्त धनराशि पहले इन खातों में आती थी, जिसके बाद अभियुक्त अपने हिस्से की रकम निकाल कर गैंग के बताए अनुसार आगे ट्रांसफर कर देते थे। इस मामले में एएसपी ने बताया कि गैंग के सरगना तथा अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी कर इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।
48
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Dec 01, 2025 11:36:46
63
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Dec 01, 2025 11:35:14
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : ऐरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस का बड़ा एक्शन अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में चलाया अभियान अभियान के तहत 50 पुलिस टीमों ने 252 स्थानों पर दी दबिश अभियान में कुल 115 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार 43 स्थाई वारंटी, पी.ओ., मफरूर, गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण स्थानीय अधिनियम के तहत 06 मामले किए गए दर्ज यह कार्रवाई जिले में जारी रही; डीडवाना पुलिस ने पूरे जिले में यह सघन अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों ने बदमाशों की घेराबंदी कर दबिश दी और हिस्ट्रीशीटरो की भी जांच की गई। एसपी ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा व आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
40
comment0
Report
Advertisement
Back to top