Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijapur494444

बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे बना लोगों के लिए समस्या

Jul 27, 2024 17:18:25
Bijapur, Chhattisgarh

बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर जांगला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा निर्मित नया पुल बाढ़ की समस्या को और बढ़ा रहा है। पहले बाढ़ का पानी आधे घंटे में उतर जाता था, लेकिन अब पुल के कारण पानी जमा हो रहा है। 2024 की बारिश में यह क्षेत्र तीन बार बाढ़ से प्रभावित हो चुका है। सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन और एंबुलेंस फंस रहे हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। पिछले दस दिनों से लगातार बारिश जारी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Aug 30, 2025 23:45:36
Hajipur, Bihar:
बड़ी खबर वैशाली की हाजीपुर से है जहां एक बार फिर सदर अस्पताल सुर्खियां में है सदर अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी कंपनी का सुपरवाइजर अपने सिक्योरिटी गार्ड पर ही भड़क गया. ऐसे में इनका कारनामा इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में है. लेकिन इस बार आम पब्लिक तो इनके चपेट में नहीं आए लेकिन इनके कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड ही उनकी चपेट में आ गया. समस्तीपुर जिले के पटोरी गांव के रहने वाले रतन कुमार पूरी रात डिलीवरी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थे लेकिन गलती उसे वक्त हो गई जब रतन कुमार अपनी ड्यूटी खत्म कर हस्ताक्षर करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड के ऑफिस में पहुंचे और उन्होंने सुपरवाइजर साहब से गुहार लगाते हुए कहा की साहब हमें दूसरा पोस्ट ड्यूटी दिया जाए. इतना सुनते हैं सुपरवाइजर साहब भड़क गए. और जिस लाठी डांटे से सदर अस्पताल में आम पब्लिक पर हुकूमत ज़नाते थे उसी लाठी डंडे से अपने ही सिक्योरिटी गार्ड की जमकर पिटाई कर दी सिक्योरिटी गार्ड इसके बाद सदर अस्पताल में तैनात अन्य सिक्योरिटी गार्ड उसे भर्ती कराया और उसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ सिक्योरिटी गार्ड की स्थिति गंभीर है. लाठी डंडे से पिटाई की बात सुपरवाइजर साहब ने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम लोग यहां से भाग जाओ. वही इस मामले को लेकर वैशाली सिविल सर्जन प्रसाद ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है हम जांच कर रहे हैं और जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे कोई व्यक्ति किसी को ड्यूटी में तैनात ही को लेकर मारपीट कैसे कर सकता है. जो दोषी होगा उसे पर कार्रवाई करेंगे. बाईट--- घायल सुपरवाइजर रतन कुमार
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 30, 2025 23:45:32
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर एसएनके पान मसाला और कत्था प्रतिष्ठानों पर सीजीएसटी का छापा छापेमारी के दौरान करोड़ों की कर चोरी पकड़ी 50 से ज्यादा अफसरों की दो अलग-अलग टीमों ने पनकी स्थित पान मसाला और तंबाकू फैक्टरी में छापेमारी कर की कार्रवाई दो कत्था कारोबारियों की मंधना स्थित फैक्टरी और नयागंज स्थित गोदाम और कार्यालय पर भी हुई छापेमारी एसएनके ब्रांड पान मसाला के चार प्रतिष्ठानों पर हुई छापेमारी इसके साथ दो कत्था कारोबारियों के पांच प्रतिष्ठानों हुई छापेमारी छापेमारी के दौरान जांच-पड़ताल में करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई है। बड़े पैमाने पर दस्तावेजों को किया गया जब्त कच्चे और तैयार माल में मिला अंतर 30 अफसरों की एक अलग टीम ने एसएनके ब्रांड पान मसाला की पनकी स्थित तीन फैक्टरियों और पनकी में ही चल रही तंबाकू फैक्टरी पर की कार्रवाई सूत्रों की माने तो कंपनी बिना कर चुकाए धड़ल्ले से कर रही कारोबार । अफसरों ने रेकी की और फिर मारा छापा चारों प्रतिष्ठानों में बड़े पैमाने पर कर चोरी के मिले दस्तावेज शुरुआती जांच में 70-80 लाख की कर चोरी आई सामन फिलहाल छापा खत्म कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। वहीं करीब 20 अफसरों की दूसरी टीम ने हरिओम ग्रामोद्योग संस्थान और बिहारी लाल कृष्ण ट्रेडर्स के पांच अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। दोनों फर्म कत्था के कारोबार से जुड़ी हैं। मंधना स्थित फैक्टरी, नयागंज स्थित गोदाम, कार्यालय और पनकी स्थित गोदाम पर कार्रवाई की गई। यहां पर भी स्टाॅक में बड़े पैमाने पर अंतर मिला है। शुरुआती जांच में एक से दो करोड़ की कर चोरी के दस्तावेज मिल चुके हैं। यह रकम और बढ़ सकती है। प्रतिष्ठानों से बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA THACKER
Aug 30, 2025 23:45:22
Sadhara, Gujarat:
Rajendra Thacker kutch Approved assignment location Bhuj FTP KUTCH 3008ZK_STUDENTS_SP_AVEDN કચ્છ સંસ્કાર કોલેજની સાક્ષીના હત્યા મામલો abvp દ્વારા આજે દરેક કોલેજ નું શૈક્ષણિક કાર્ય બંધ રહેવા માટેની અપીલ કરાઈ હતી કચ્છની બધા જ કોલેજમાં શૈક્ષણિક કાર્ય બંધ રહ્યું કલેક્ટર ઓફિસથી થઈને જુબલી ગ્રાઉન્ડ પીએસપી કચેરી સ્વરૂપે વિદ્યાર્થીઓએ રોષ વ્યક્ત કર્યો હતો એસપી કચેરીએ આવેદન આપવા માટે પહોંચ્યા કચ્છ જિલ્લામાં છેલ્લા થોડા દિવસોમાં શૈક્ષણિક સંસ્થાઓમાં બનેલી ઘટનાઓએ સમગ્ર શિક્ષણજગતને હચમચાવી નાખ્યું છે. સંસ્કાર કોલેજના કેમ્પસ બહાર એક વિદ્યાર્થીનીની હત્યા, ભુજની V.D. શાળામાં વિદ્યાર્થીઓ વચ્ચે થયેલી હિંસક મારામારી અને તોલાણી કોલેજના એક વિદ્યાર્થી દ્વારા પ્રાધ્યાપક પર હુમલો- આ ત્રણેય ઘટનાઓ શિક્ષણ પરિસ્થિતિ માટે કલંકરૂપ ગણાવાઈ રહી છે. વિદ્યાર્થી પરિષદ સ્પષ્ટ માને છે કે ઘટનાઓ વિદ્યાર્થીઓ અને પ્રાધ્યાપકો બન્નેમાં ભયનું વાતાવરણ ઊભું કરે છે. શિક્ષણ જેવી પવિત્ર જગ્યા પર આવા ગુનાખોરીયુક્ત કૃત્યો અક્ષમ્ય છે. જેથી પોલીસ તંત્ર પાસે અખિલ ભારતીય વિદ્યાર્થી પરિષદની નીચે મુજબની માંગણીઓ છે: સંસ્કાર કોલેજની ઘટનામાં પીડિત પરિવારને ન્યાય મળે અને આરોપી વિરુદ્ધ ફાસ્ટ-ટ્રેક કોર્ટમાં કાર્યવાહી કરવામાં આવે. તમામ કોલેજો અને શાળાઓમાં સુરક્ષા માટે નિયમિત પેટ્રોલિંગ વધારવું. ખાસ બસ સ્ટેશન અને યુનિવર્સિટી જેવી સંવેદનશીલ સ્થળો એ પોલીસ પેટ્રોલિંગ વધારવું. મોટા કોલેજ કેમ્પસમાં આવતા જતા લોકોની ઓળખ ચકાસવા માટે કડક સુરક્ષા વ્યવસ્થા ગોઠવવી. અજાણ્યા લોકોને કેમ્પસ માં પ્રવેશતા અટકાવવા. કચ્છ યુનિવર્સિટી ખાતે કાયમી પોલીસ ચોકી કાર્યરત કરવામાં આવે સાથે કેમ્પસમાં સતત પેટ્રોલિંગ કરવામાં આવે. . "જિલ્લા શૈક્ષણિક સુરક્ષા સમિતિ" રચી, જેમાં પ્રશાસન, પોલીસ, સંસ્થા પ્રતિનિધિઓ અને વિદ્યાર્થી પ્રતિનિધિઓ સમાવેશ કરવામાં આવે. કોલેજ કેમ્પસ અને આસપાસ એન્ટી-સોશિયલ તત્વોનું અવરજવર રોકવા માટે કડક પગલાં લેવાય. જિલ્લા સ્તરે શૈક્ષણિક સંસ્થાઓમાં બહેનો માટે સ્વરક્ષણ ની તાલીમ, કાયદાકીય માર્ગદર્શન, સાયબર સુરક્ષા, ગુડ ટચ બેડ ટચ અંગે જાગૃતિ કાર્યક્રમો યોજવા. અખિલ ભારતીય વિદ્યાર્થી પરિષદ આ રજુઆતો તાત્કાલિક નિરાકરણ કરવામાં નહીં આવે તો વિદ્યાર્થી હિત માટે ઉગ્ર આંદોલનનો માર્ગ અપનાવવામાં આવશે. જેની સંપુર્ણ જવાબદારી પ્રસાસન ની રહેશે.. બાઈટ : શૈલેષ પરમાર સંયોજક, abvp
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 30, 2025 23:45:18
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच. रुपये न पाने से परेशान ट्रक चालक ने पी लिया हेयर डाई, हालत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती, बैंगलोर से सब्जी मंडी में ट्रक पर लोड कर लाया था आलू, कुछ बोरी बारिश के पानी से भीग हो गई थी खराब तो आढ़ती ने धन देने से कर दिया इंकार, ख़बर बहराइच से सामने आयी है,जहां बैंगलोर से आलू की खेप लेकर आये फतेहपुर जनपद निवासी ट्रक चालक ने सब्जी कारोबारी से रुपये न पाने से आहत होकर हेयर डाई पीकर जान देने का प्रयास कर डाला, दरअसल बैंगलोर से ट्रक पर लोड होकर लायी गयी आलू की कुछ बोरी भीगने से आलू खराब होने पर ट्रक चालक को आढ़ती ने पैसा नहीं दिया। जिससे परेशान ट्रक चालक ने देर रात तनाव में आकर बालो में लगाने वाला हेयर डाई पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे आनन फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें की फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाने के बड़ा गांव निवासी सुनील तिवारी (50) पुत्र कमल किशोर ट्रक चलाकर परिवार की आजीविका चलाता है। वह गुरूवार देर रात शहर स्थित सब्जी मंडी बेंगलुरु से आलू लोड कर लाया था। रास्ते में कुछ बोरी बारिश का पानी पड़ जाने से भीग गई थी। आढ़तियों ने धन देने से इंकार कर दिया। जबकि चालक का कहना था कि जो बोरी खराब हुई है। उनका धन काट बाकी धन दे दे। धन न मिलने पर चालक तनाव में आ गया। उसने शुक्रवार रात हेयर डाई घोल कर पी लिया। जब हालत बिगड़ने लगी। तो अन्य ट्रक चालकों ने उसे एंबुलेंस मंगवाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। बाईट...पीड़ित,
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 30, 2025 23:45:10
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच. घर के बाहर खेल रहे 7 साल के बच्चे पर सियार ने किया हमला,हमलावर सियार ने बच्चे के बुरी तरह नोंचा चेहरा,अस्पताल में भर्ती, ख़बर बहराइच से है, जहां देर घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर एक सियार ने अचानक हमला कर बालक का चेहरा बुरी तरह नोंच डाला। चीख पुकार सुनकर आस पास मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से सियार खदेड़ा। घायल को आनन फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है।जहाँ बच्चे का इलाज चल रहा है, आपको बता दें कि थाना फखरपुर क्षेत्र मरौचा इलाके में देर शाम बच्चों का झुंड खेल रहा था। इसी दौरान अचानक एक सियार ने असद (7) पुत्र हसीब के चेहरे पर हमला कर घायल कर दिया। हमला होते ही बच्चों में अफरातफरी मच गई। घायल की चीख पर परिजनों व ग्रामीणों ने दौड़कर सियार को खदेड़ा। आनन फानन में एंबुलेंस मंगवाकर घायल को मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। बाईट....घायल बच्चे के परिजन,
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 30, 2025 18:46:45
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/raylam रतलाम में शनिवार रात हुई तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। जिले के बांगरोद में तो सड़कों पर मानो नदी बहती नजर आई। पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई छोटा वाहन या राहगीर भी उसमें बह सकता था। वहीं, जावरा नगर में बारिश ने सबसे ज्यादा असर दिखाया। देर शाम से रात तक हुई मूसलाधार बारिश का पानी जावरा नगर के बाजार की दुकानों तक जा घुसा। अचानक आई इस बाढ़ जैसी स्थिति से दुकानदारों का सामान भीग गया और भारी नुकसान हो गया। लोग पानी निकालने में जुटे रहे। कुल मिलाकर, बारिश ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ाते हुए जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
14
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 30, 2025 18:46:31
Jaipur, Rajasthan:
एक और विसुअल
14
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Aug 30, 2025 18:46:22
Bassi Akbarpur, Haryana:
हरियाणा पुलिस अब नई तकनीक से बड़े से बड़े प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों से चंद मिनटों में कम से कम पुलिस बल का प्रयोग किये बिना निपटेगी, डीजीपी हरियाणा पुलिस शत्रुजीत कपूर के सामने ड्रोन डिल शो का मॉक ड्रिल किया गया, एंकर- करनाल में हरियाणा पुलिस एकेडमी मधुबन में डीजीपी हरियाणा पुलिस शत्रुजीत कपूर की उपस्थित में ड्रोन ड्रिल शो किया गया, पुलिस अब नई तकनीक का प्रयोग करके बड़े से बड़े प्रदर्शन को कम से कम पुलिस बल का प्रयोग करके निपटा जा सकेगा, SOP तकनीक की आज ड्रोन डिल की गई, डेमो के दौरान देखने को मिला किसी भी बड़े से बड़े प्रदर्शन को कम से कम पुलिस बल का प्रयोग करके निपटा गया। वीओ-1- हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने जानकारी देते हुए बताया एक नई तकनीक स्टैंडर ऑपरेटिव प्रोसीडर बनाया है. जिसमे तकनीक का प्रयोग करके कैसे बड़े से बड़े प्रदर्शन को कम से कम पुलिस बल का प्रयोग करके निपटा जा सकता है.डीजीपी ने कहा पिछले वर्ष के बड़ा प्रदर्शन हुआ था, जिसको ड्रोन कि कामयाबी से उसको किया गया था, जिसका डेमो आज किया गया है, ये काफी प्रभावी है.काफी अच्छे तरीके से डेमो किया गया और इसे देखकर समझ मे आता है. किसी भी बड़े से बड़े प्रदर्शन को कम से कम पुलिस बल प्रयोग से निपटा जा सकता है.बिना प्रदर्शन करने वालो के नजदीक जाए टियर गैस के प्रयोग करके कैसे दूर से उनसे निपटा जा सकता है। वीओ-2- डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा में बड़े प्रदर्शन होते रहते हैं। लेकिन उसमें तकनीक का प्रयोग करने से पुलिस के लिए काफी आसान हो जाता है.पहले होता ता पुलिस को लाठीचार्ज और अन्य चीजों का प्रयोग किया जाता था उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।उसको ध्यान में रखते हुए ये नई तकनीक sop बनाई गई है। उन्होंने कहा इसके अंदर ड्रोन सिस्टम में पिये सिस्टम लगा हुआ है.पहले प्रदर्शनकारियों को जगह छोड़ने की वार्निग देते हैं.उसके बाद ड्रोन से ही इंक का स्प्रे करके अलग प्रदर्शन करने वालो की पहचान बाद में करनी पड़े तो वो भी बाद में की जा सकती है। अगर उनकी पहचान को उजागर करना पड़े तो किया जा सकता है। अगर जरूरत पड़े तो ड्रोन से ही टेयर गैस और आँसू गैस के गोले दागे जा सके वीओ-3- डीजीपी ने कहा बदमाशों को पकड़ने के लिए भी काफी कारगर तकनीक साबित होगी, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हमारी एयर फोर्स ने 100 किलोमीटर दूर रहकर बिना बॉर्डर क्रॉस किये दुश्मन के ठिकाने ध्वस्त किये।अब टेक्नोलॉजी का जमाना आ गया, उन्होंने कहा बहुत सारे काम जो पहले पुलिस फोर्स के दौरान किए जाते थे अब तकनीक के दौरान वह काम काफी आसान हो जाएंगे। बाइट- 1- शत्रुजीत कपूर, डीजीपी हरियाणा,
14
comment0
Report
MSManish Singh
Aug 30, 2025 18:45:34
Mumbai, Maharashtra:
date/-30.08.25 report/- ara bihar anchor/- आरा में आज राहुल गांधी तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव अपने वोटर न्याय यात्रा के दौरान एक आम सभा किया जिसमें केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा।राहुल गांधी ने आते ही नारा दिया वोट चोर गद्दी छोड़ और उसके बाद केंद्र सरकार को जमकर कोसा।इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार हमारे देश के नागरिकों के साथ अन्याय करने का काम कर रही है जिसे हम होने नहीं देंगे।इस दौरान सभा के बाद रोड शो करते राहुल।गांधी को आरा के रमना मैदान के पास भाजयुमो के नेताओं ने काला झंडा भी दिखलाया जिसके बाद राहुल गांधी ने भाजयुमो के नेताओं को बुलाकर समझाया और अपनी यात्रा बढ़ा दी।वही तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार चाहे लाख प्रयास कर के सरकार बिहार में इंडी गठबंधन का ही बनेगा।वही अखिलेश यादव ने भी इस यात्रा को सफल यात्रा माना है और इसका असर भी दिखने लगा है जनता का पूरा सहयोग हमलोगों को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।
14
comment0
Report
MGManoj Goswami
Aug 30, 2025 18:45:28
Datia, Madhya Pradesh:
गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल के घर में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान दतिया के भजन जीत कॉलोनी में रात्रि के समय अचानक दतिया गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता भटनागर के घर में आग लग गई। घर में लगी भीषण आग से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया बताया गया है गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती संगीता भटनागर और उनके पति अक्षय दरबारी मार्केट में खरीदारी करने के लिए गए थे तभी उनको पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी।तत्काल ही मौके पर पहुंचकर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को फोन से सूचना दी गई लेकिन देर से पहुंची फायर ब्रिगेड के कारण भीषण आज से जलकर पूरे घर का सामान ज्वेलरी नगदी जलकर खाक हो गई। आगजनी में लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई गई है फिलहाल अभी नुकसान का पूर्ण आकलन नहीं हो सका है। बाइट-डॉ अक्षय दरबारी
14
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 30, 2025 18:45:19
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh कारगिल युद्ध के शहीद रामसमुझ यादव की याद में आयोजित हुआ शहीद मेला, 30 वीर परिवारों को किया गया सम्मान, पूर्व कमांडर ने दी श्रद्धांजलि। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र के अंजान शहीद नत्थूपुर गांव स्थित शहीद पार्क में आज कारगिल युद्ध के वीर शहीद रामसमुझ यादव की पुण्यतिथि पर शहीद मेले का आयोजित किया गया। यह आयोजन देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भरपूर रहा और ग्रामीणों के लिए गर्व और प्रेरणा का केंद्र बना। इस मेले में मुख्य आकर्षण कारगिल युद्ध के नायक ब्रिगेडियर के.एस. मेहरा, सेना मेडल जो शहीद रामसमुझ यादव के तत्कालीन कमांडर रहे और परमवीर चक्र विजेता शहीद विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा की उपस्थिति रही। वहीं इस कार्यक्रम में पूर्वांचल के 30 शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। V.O. :- बता दें की शहीद रामसमुझ यादव का जन्म 30 अगस्त 1977 को आजमगढ़ जिले के सगड़ी क्षेत्र के अंजान शहीद नथ्थूपुर गांव में हुआ था। वर्ष 1997 में उन्होंने सेना की 13 कुमाऊँ रेजीमेंट में भर्ती होकर पहली तैनाती सियाचिन ग्लेशियर पर की। कारगिल युद्ध 1999 में तुरतुक सेक्टर की 5685 ऊँची पहाड़ी पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए 30 अगस्त को वीरगति को प्राप्त हुए थे। कारगिल युद्ध के वीर शहीद रामसमुझ यादव की याद में प्रतिवर्ष की भांति उनकी पुण्यतिथि पर 26वां शहीद मेले का आज आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, भाजपा के कई जनप्रतिनिधि, पूर्व विधायक वंदना सिंह तथा बड़ी संख्या में समाजसेवी और ग्रामीण शामिल हुए। जहां देशभक्ति और वीररस से ओतप्रोत कार्यक्रम में भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी और गायक दुष्यंत शुक्ला ने गीत प्रस्तुत किये। इसके अलावा पारंपरिक धोबिया नृत्य, कहरवा नृत्य और जांघिया नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहीद पार्क को इस वर्ष भी भव्य रूप से सजाया गया जहां दूर-दराज़ से आये लोगों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर शहीद को नमन किया। शहीद के छोटे भाई प्रमोद यादव ने बताया कि हर वर्ष शहादत दिवस पर यह मेला आयोजित किया जाता है। ब्रिगेडियर के.एस. मेहरा ने कहा कि हमारी सेना हमेशा तत्पर रहती है बॉर्डर की सुरक्षा के लिये। इसके अलावा देश में कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो उसके लिए भी सेना तत्पर रहती हैं, शासन प्रशासन के साथ मिलकर काम करते हैं। Bite :- 1. प्रमोद यादव, शहीद रामसमुझ यादव का भाई 2. के.एस. मेहरा, ब्रिगेडियर
14
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 30, 2025 18:45:09
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर... अलीगढ अतरौली थाना क्षेत्र में फौजी भाइयों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। चौकी पर हुए इस विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीओ....मामला अतरौली कस्बा चौकी का है, जहां किसी बात को लेकर दो फौजी भाइयों ने चौकी में मौजूद दारोगा संदीप और एक सिपाही के साथ हाथापाई कर दी। आरोप है कि फौजी ने डंडे से हमला किया, जिसमें दारोगा संदीप और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फौजी युवक को बाजार से पकड़कर सड़कों पर पीटा और थाने ले गई। इस दौरान का वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें पुलिस फौजी को सड़क पर पटक-पटक कर मारते हुए नजर आ रही है। फिलहाल दोनों फौजी भाइयों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरा मामला जांच के दायरे में है।
14
comment0
Report
Aug 30, 2025 18:44:00
Obra, Uttar Pradesh:
विकास कुमार सोनभद्र: जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। एक तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का जघन्य अपराध हुआ है। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। टॉफी के बहाने हैवानियत जानकारी के मुताबिक, एक युवक ने बच्ची को टॉफी देने का लालच देकर अपने पास बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना तब सामने आई जब बच्ची के परिजनों को उसकी हालत देखकर संदेह हुआ। उन्होंने तत्काल 1090 (महिला हेल्पलाइन) पर सूचना दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन कार्रवाई शुरू की।
15
comment0
Report
Aug 30, 2025 18:35:05
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली मे लगातार हो रही बरसात ने शहर की कमजोर निर्माण व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। हरुनगला स्थित बीसलपुर रोड पर नाले की दीवार अचानक गिर गई। दीवार टूटने के साथ ही ऊपर बनी तीन दुकानों का सामान नाले में जा गिरा। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार बीसलपुर रोड पर इस समय फोर लेन निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान की गई खुदाई और लगातार हो रही बारिश से नाला कमजोर हो गया था। नाले के ऊपर दुकानदारों ने पटान डालकर दुकानें बना ली थीं।
14
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 30, 2025 18:30:15
Jaipur, Rajasthan:
एक और विसुअल
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top