Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pawan Durgam
Bijapur494444

बीजापुर में उफनती नदी पार कराना पड़ा गर्भवती महिला को, जिम्मेदारों ने नहीं भेजा बचाव दल

Pawan DurgamPawan DurgamAug 27, 2024 10:00:45
Bijapur, Chhattisgarh:

बीजापुर जिले के रेड्डी और कमकानार गांव के बीच की नदी में ग्रामीण आज एक गर्भवती महिला को उफनती नदी पार करते हुए चारपाई में लादकर ले जाते हुए नजर आए। महिला को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचाना था लेकिन जिम्मेदारों से मदद मांगने के बावजूद बचाव दल नहीं भेजा गया। मजबूरन ग्रामीणों ने महिला को चारपाई में लादकर नदी पार कराया।

1
comment0
Report
Bijapur494444

बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे बना लोगों के लिए समस्या

Pawan DurgamPawan DurgamJul 27, 2024 17:18:25
Bijapur, Chhattisgarh:

बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर जांगला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा निर्मित नया पुल बाढ़ की समस्या को और बढ़ा रहा है। पहले बाढ़ का पानी आधे घंटे में उतर जाता था, लेकिन अब पुल के कारण पानी जमा हो रहा है। 2024 की बारिश में यह क्षेत्र तीन बार बाढ़ से प्रभावित हो चुका है। सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन और एंबुलेंस फंस रहे हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। पिछले दस दिनों से लगातार बारिश जारी है।

0
comment0
Report
Bijapur494444

बीजापुर में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, सड़कें बंद

Pawan DurgamPawan DurgamJul 27, 2024 12:44:15
Bijapur, Chhattisgarh:

बीजापुर में पिछले दस दिनों से बीजापुर में भारी बारिश जारी है, जिससे छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं और नेशनल हाईवे कई बार बाढ़ से बंद हो चुका है। बीजापुर अब टापू की तरह नजर आने लगा है। बीजापुर से जगदलपुर की सड़क जांगला के पास दोनों ओर से ब्लॉक हो गई है, जिससे सैकड़ों वाहन बाढ़ के दोनों तरफ फंस गए हैं। बाढ़ का पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है और जांगला पुल के ऊपर खड़ी गाड़ियां भी फंस चुकी हैं।

0
comment0
Report
Bijapur494444

बीजापुर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, प्रशासन सतर्क

Pawan DurgamPawan DurgamJul 25, 2024 07:55:09
Bijapur, Chhattisgarh:

बीजापुर जिले में बीते एक सप्ताह में करीब 11 मिमी बारिश हुई है जिससे नदी-नाले भर गए और सड़कें जाम हो गई हैं। अंदरूनी और दूरस्थ इलाकों में चुनौतियां बढ़ गई हैं। मीनूर में गोंडी बर्तन के सहारे यो रेड्डी इलाके में नगर सेना को रेस्क्यू करना पड़ा। इंद्र देवता की कृपा से अगले कुछ दिनों तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं होंगे। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरी कदम उठा रहा है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश जारी है।

1
comment0
Report
Advertisement
Bijapur494444

बीजापुर में बाढ़ की स्थिति, गर्भवती महिलाओं का सफल रेस्क्यू

Pawan DurgamPawan DurgamJul 21, 2024 13:57:09
Bijapur, Chhattisgarh:

बीजापुर में तीन दिनों से लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे नदी-नालों में जनभराव और नेशनल हाईवे जाम हो गए हैं। आज गंगालूर क्षेत्र से सुखद खबर आई कि नगर सेना की बोट से कामकानार इलाके में दो गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित नदी पार कराया गया। दोनों को CHC गंगालूर भेजा गया है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने 22 जुलाई को अशासकीय और शासकीय संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।

2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top