
बीजापुर में उफनती नदी पार कराना पड़ा गर्भवती महिला को, जिम्मेदारों ने नहीं भेजा बचाव दल
बीजापुर जिले के रेड्डी और कमकानार गांव के बीच की नदी में ग्रामीण आज एक गर्भवती महिला को उफनती नदी पार करते हुए चारपाई में लादकर ले जाते हुए नजर आए। महिला को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचाना था लेकिन जिम्मेदारों से मदद मांगने के बावजूद बचाव दल नहीं भेजा गया। मजबूरन ग्रामीणों ने महिला को चारपाई में लादकर नदी पार कराया।
बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे बना लोगों के लिए समस्या
बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर जांगला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा निर्मित नया पुल बाढ़ की समस्या को और बढ़ा रहा है। पहले बाढ़ का पानी आधे घंटे में उतर जाता था, लेकिन अब पुल के कारण पानी जमा हो रहा है। 2024 की बारिश में यह क्षेत्र तीन बार बाढ़ से प्रभावित हो चुका है। सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन और एंबुलेंस फंस रहे हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। पिछले दस दिनों से लगातार बारिश जारी है।
बीजापुर में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, सड़कें बंद
बीजापुर में पिछले दस दिनों से बीजापुर में भारी बारिश जारी है, जिससे छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं और नेशनल हाईवे कई बार बाढ़ से बंद हो चुका है। बीजापुर अब टापू की तरह नजर आने लगा है। बीजापुर से जगदलपुर की सड़क जांगला के पास दोनों ओर से ब्लॉक हो गई है, जिससे सैकड़ों वाहन बाढ़ के दोनों तरफ फंस गए हैं। बाढ़ का पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है और जांगला पुल के ऊपर खड़ी गाड़ियां भी फंस चुकी हैं।
बीजापुर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, प्रशासन सतर्क
बीजापुर जिले में बीते एक सप्ताह में करीब 11 मिमी बारिश हुई है जिससे नदी-नाले भर गए और सड़कें जाम हो गई हैं। अंदरूनी और दूरस्थ इलाकों में चुनौतियां बढ़ गई हैं। मीनूर में गोंडी बर्तन के सहारे यो रेड्डी इलाके में नगर सेना को रेस्क्यू करना पड़ा। इंद्र देवता की कृपा से अगले कुछ दिनों तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं होंगे। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरी कदम उठा रहा है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश जारी है।
बीजापुर में बाढ़ की स्थिति, गर्भवती महिलाओं का सफल रेस्क्यू
बीजापुर में तीन दिनों से लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे नदी-नालों में जनभराव और नेशनल हाईवे जाम हो गए हैं। आज गंगालूर क्षेत्र से सुखद खबर आई कि नगर सेना की बोट से कामकानार इलाके में दो गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित नदी पार कराया गया। दोनों को CHC गंगालूर भेजा गया है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने 22 जुलाई को अशासकीय और शासकीय संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।