Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bemetara491335

बेमेतरा के जेवरा गांव में पूरा ATM मशीन हुआ चोरी

Aug 11, 2024 08:59:20
Bhoinabhatha, Chhattisgarh

बेमेतरा जिले के जेवरा गांव में बीती रात एक अभूतपूर्व चोरी की घटना घटी। अज्ञात चोरों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की शाखा में स्थित पूरे ATM मशीन को ही चुरा लिया। सुबह ग्रामीणों ने ATM का कांच टूटा हुआ देखा और मशीन गायब पाया। सूचना मिलते ही बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह घटना जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं की श्रृंखला में नवीनतम है। पुलिस चोरों का पता लगाने और चुराए गए ATM की बरामदगी के लिए प्रयासरत है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArjun Devda
Nov 17, 2025 02:31:08
Harda, Madhya Pradesh:हरदा चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण बैठक में गैरहाजिर अधिकारियों को नोटिस विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने और कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने कुल 12 सुपरवाइजर्स और 8 बीएलओ को कारण-बताओ नोटिस जारी किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं जिम्मेदारी वाला होता है, ऐसे में बैठक से गैरहाजिर रहना गंभीर लापरवाही है। सभी को निर्धारित समय सीमा में अपने लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगामी पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और उचित कारण न मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report

KRKishore Roy
Nov 17, 2025 02:30:49
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Nov 17, 2025 02:30:21
Solapur, Maharashtra:मोहोळ पोलीस स्टेशनसमोर अनगर नगरपंचायत उमेदवार उज्वला थिटे यांचा संताप मोहोळ पोलीस स्टेशनसमोर अनगर नगरपंचायत उमेदवार उज्वला थिटे यांचा संताप! अनगरची 60 वर्षांची बिनविरोध परंपरा धुळीस; पहिल्याच नगरपंचायत निवडणुकीत प्रचंड वाद मोहोळ पोलीस ठाण्यासमोरून लाईव्ह करत व्यक्त केला संताप. राजन पाटील यांच्या सुने विरोधात उमेश पाटील यांनी उज्वला थिटे यांना दिली आहे नगराध्यक्ष पदाची उमेदवारी. राष्ट्रवादी काँग्रेस अजित पवार गट उमेदवार उज्वला थिटे यांच्या अर्जाला अडथळ्यांचे ढग उसाने भरलेले ट्रॅक्टर रस्त्यात आडवे अनगरचे मार्ग मुद्दाम बंद केल्याचा आरोप मार्गावर गुंडांची उभी फळी, उमेदवारावर हल्ल्याचा संभाव्य संशय “अर्ज भरण्यापासून रोखण्याचा कट”मोहोळपर्यंत पाठलाग मोहोळ पोलीस स्टेशनसमोर उमेदवार उज्वला थिटे यांचा रोष “हीच का 60 वर्षांची बिनविरोध परंपरा?” उज्वला थिटे यांनी 8 दिवसांपूर्वीच जीवितधोक्याची लेखी विनंती पोलिसांना दिल्याचा उल्लेख SP आणि मोहोळ पोलिसांनी सहकार्य केले नाही उज्वला थिटे यांचा थेट दावा “राजन पाटील दादागिरी… सुनेसाठी नगराध्यक्ष पद राखण्यासाठी माझा अर्ज रोखण्याचा प्रयत्न” अनगरची पहिली नगरपंचायत निवडणूक बिनविरोध की संघर्षमय?
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 17, 2025 02:18:48
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थान...गरियाबंद एंकर...गरियाबंद में देशी उपचार और झोला छाप डॉक्टर के चक्कर में फंसे एक ही परिवार के 3 मासूम बच्चों के मौत का मामला सामने आया है।मामला अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाले ग्राम धनौरा का है।यहां रहने वाले डमरूधर नागेश मक्का तुड़ाई के लिए उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र में मौजूद अपने ससुराल साहेबीन कछार गया हुआ था।सप्ताह भर रहा और बच्चों के तबियत बिगड़ने पर लौट आया।साथ में गए तीनों बच्चे को बुखार आया।उसी इलाके में पहले झोलाछाप से इलाज कराया।गांव लौटा तो झाड़ फूंक कराता रहा,गांव की मितानीन को भनक लगी तो उसने अस्पताल चलने कहा,पर नागेश परिवार अंतिम सांस चलने तक उपचार के दूसरे तरीकों का सहारा लेता रहा।पहली मौत 11 नवंबर को 8 साल की बेटी अनिता का हुआ, मां के आंखों ओ आंसू थमें ही नहीं थे कि 13 नवम्बर को दूसरी मौत 7 साल के बेटा बालक का और इसी दिन कुछ घंटे बाद 4 साल के बेटे गोरेश्वर की भी सांसे थम गई।एक ही परिवार के तीनों चिराग बुझने की इस घटना ने जहां झकझोर कर रख दिया है वहीं इस जानलेवा बिमारी से ग्रामीणों में दहशत भी बना हुआ है।मौतों की जानकारी लगने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी यू एस नवरत्न ने 3 सदस्यी जांच दल गठित कर दिया है। टिम गांव पहुंच कर अब कारण जानने में जुटी हुई है। इस इलाके में आधी अधूरी स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते आधुनिक चिकित्सा पर भरोसा उठ गया है।पहले भी इस गांव में सर्प दंश के चलते एक परिवार के 2 सदस्यों की मौत झड़फूक से हुई थी।वनांचल में झोलाछाप भी सक्रिय है जो स्वास्थ्य विभाग के कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
87
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 17, 2025 02:17:40
Damoh, Madhya Pradesh:रतन जोत के बीज खाने से दो मासूम बहने बीमार पड़ गई हैं जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दरअसल शहर से लगे इमलाई इलाके में रहने वाले पटेल परिवार की दो बेटियां जया और यशवती बीती शाम घर के बाहर खेल रही थी और खेलते खेलते उन्होंने जेट्रोफा के बीज खा लिए, देर शाम दोनों को उल्टियां होना शुरू हुई और रात होते होते तक दोनों की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उनके परिवारजन दोनों बच्चियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें इलाज दिया है। रतन जोत के ये बीज जहरीले होते हैं और दोनों बच्चियों के शरीर में बुरा असर पड़ा है। बच्चियों की हालत गंभीर होकर उन्हें भर्ती किया गया है।
64
comment0
Report
Advertisement
Back to top