बेमेतरा के जेवरा गांव में पूरा ATM मशीन हुआ चोरी
बेमेतरा जिले के जेवरा गांव में बीती रात एक अभूतपूर्व चोरी की घटना घटी। अज्ञात चोरों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की शाखा में स्थित पूरे ATM मशीन को ही चुरा लिया। सुबह ग्रामीणों ने ATM का कांच टूटा हुआ देखा और मशीन गायब पाया। सूचना मिलते ही बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह घटना जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं की श्रृंखला में नवीनतम है। पुलिस चोरों का पता लगाने और चुराए गए ATM की बरामदगी के लिए प्रयासरत है।
बेमेतरा में बरसात से बढ़ी बीमारियों की चिंता, स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर दवाएं वितरित कीं
बेमेतरा जिला में बरसात के साथ ही डायरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैलने लगी हैं। जिले के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर डायरिया प्रभावितों को निशुल्क दवाएं वितरित की जा रही हैं। हाल ही में, सैगोना गांव में डायरिया से ग्रसित 3 लोगों को बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनके स्वास्थ्य की जांच सिविल सर्जन संतराम चुरेंद्र ने की। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ जिला प्रशासन सक्रिय है।
बेमेतरा में हरियाणा पुलिस ने बैंक कर्मी को धोखाधड़ी के आरोप में किया गिरफ्तार
बेमेतरा में हरियाणा पुलिस ने एक बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीरथ देवांगन को जिला मुख्यालय स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच से पकड़ा गया। तीरथ देवांगन ने जांजगीर-चांपा एचडीएफसी बैंक में अपनी पोस्टिंग के दौरान धोखाधड़ी की थी और वर्तमान में एक्सिस बैंक में ऑपरेशनल हेड के पद पर कार्यरत थे।
छत्तीसगढ़ के एक कुएं में जहरीली गैस से तीन लोगों की गई जान
बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के कुंआ गांव में एक घटना हुई। कुएं की सफाई करते समय जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 55 वर्षीय आत्माराम साहू, 45 वर्षीय रामकुमार ध्रुव और 25 वर्षीय राकेश साहू शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। शवों को निकालने के लिए भिलाई से SDRF की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
जर्जर स्कूल में 80 बच्चों की बचत, कलेक्टर ने की मरम्मत की मांग
बेमेतरा के डूडा के स्कूल में नए सत्र की शुरुआत के साथ ही समस्याओं का दौर शुरू हो गया है। यहां जर्जर स्कूल में 80 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं जबकि भवन के 2 कमरे खस्ताहाल हैं। स्कूल की छत से पानी टपक रहा है बाकी कक्षाओं के प्लास्टर गिर चुके हैं। जिससे किसी भी समय अनहोनी की आशंका बनी हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेमेतरा DM रणबीर शर्मा ने शिक्षा अधिकारी से उन स्कूलों की मरम्मत के लिए सूची मांगी जो मरम्मत के लायक हैं। हालांकि स्कूल का संचालन जर्जर भवन में ही जारी है।
शिक्षा के नाम पर धोखा: बच्चे किचन में पढ़ रहे हैं
सरकार शिक्षा के सुधार की लाख दावे कर रही है, लेकिन बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक के बोरदही में स्थिति गंभीर है। यहां पिछले 2 वर्षों से स्कूल एक 8x10 साइज के किचन सेट में संचालित हो रहा है। स्कूल का पुराना भवन जर्जर होने के कारण 2 साल पहले तोड़ दिया गया था लेकिन इसके बाद भी नया भवन नहीं बन सका। इस वजह से बच्चे किचन में पढ़ाई कर रहे हैं। इस स्थिति में यह सवाल उठता है कि जब स्कूल ही नहीं होगा तो बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे व भविष्य कैसे सवारेंगे। बच्चों की इस कठिनाई की ओर ध्यान देने की जरूरत है।