Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Goukaran Yadu
Bemetara491335

बेमेतरा के जेवरा गांव में पूरा ATM मशीन हुआ चोरी

Goukaran YaduGoukaran YaduAug 11, 2024 08:59:20
Bhoinabhatha, Chhattisgarh:

बेमेतरा जिले के जेवरा गांव में बीती रात एक अभूतपूर्व चोरी की घटना घटी। अज्ञात चोरों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की शाखा में स्थित पूरे ATM मशीन को ही चुरा लिया। सुबह ग्रामीणों ने ATM का कांच टूटा हुआ देखा और मशीन गायब पाया। सूचना मिलते ही बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह घटना जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं की श्रृंखला में नवीनतम है। पुलिस चोरों का पता लगाने और चुराए गए ATM की बरामदगी के लिए प्रयासरत है।

1
comment0
Report
Bemetara491335

बेमेतरा में बरसात से बढ़ी बीमारियों की चिंता, स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर दवाएं वितरित कीं

Goukaran YaduGoukaran YaduAug 09, 2024 05:31:03
Bhoinabhatha, Chhattisgarh:

बेमेतरा जिला में बरसात के साथ ही डायरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैलने लगी हैं। जिले के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर डायरिया प्रभावितों को निशुल्क दवाएं वितरित की जा रही हैं। हाल ही में, सैगोना गांव में डायरिया से ग्रसित 3 लोगों को बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनके स्वास्थ्य की जांच सिविल सर्जन संतराम चुरेंद्र ने की। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ जिला प्रशासन सक्रिय है।

0
comment0
Report
Bemetara491335

बेमेतरा में हरियाणा पुलिस ने बैंक कर्मी को धोखाधड़ी के आरोप में किया गिरफ्तार

Goukaran YaduGoukaran YaduAug 08, 2024 05:34:47
Bemetara, Chhattisgarh:

बेमेतरा में हरियाणा पुलिस ने एक बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीरथ देवांगन को जिला मुख्यालय स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच से पकड़ा गया। तीरथ देवांगन ने जांजगीर-चांपा एचडीएफसी बैंक में अपनी पोस्टिंग के दौरान धोखाधड़ी की थी और वर्तमान में एक्सिस बैंक में ऑपरेशनल हेड के पद पर कार्यरत थे।

1
comment0
Report
Raipur492007

छत्तीसगढ़ के एक कुएं में जहरीली गैस से तीन लोगों की गई जान

Goukaran YaduGoukaran YaduJul 27, 2024 17:34:41
Raipur, Chhattisgarh:

बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के कुंआ गांव में एक घटना हुई। कुएं की सफाई करते समय जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 55 वर्षीय आत्माराम साहू, 45 वर्षीय रामकुमार ध्रुव और 25 वर्षीय राकेश साहू शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। शवों को निकालने के लिए भिलाई से SDRF की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

1
comment0
Report
Advertisement
Bemetara491335

जर्जर स्कूल में 80 बच्चों की बचत, कलेक्टर ने की मरम्मत की मांग

Goukaran YaduGoukaran YaduJul 26, 2024 06:14:11
Bemetara, Chhattisgarh:

बेमेतरा के डूडा के स्कूल में नए सत्र की शुरुआत के साथ ही समस्याओं का दौर शुरू हो गया है। यहां जर्जर स्कूल में 80 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं जबकि भवन के 2 कमरे खस्ताहाल हैं। स्कूल की छत से पानी टपक रहा है बाकी कक्षाओं के प्लास्टर गिर चुके हैं। जिससे किसी भी समय अनहोनी की आशंका बनी हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेमेतरा DM रणबीर शर्मा ने शिक्षा अधिकारी से उन स्कूलों की मरम्मत के लिए सूची मांगी जो मरम्मत के लायक हैं। हालांकि स्कूल का संचालन जर्जर भवन में ही जारी है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top