बेमेतरा जिला में बरसात के साथ ही डायरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैलने लगी हैं। जिले के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर डायरिया प्रभावितों को निशुल्क दवाएं वितरित की जा रही हैं। हाल ही में, सैगोना गांव में डायरिया से ग्रसित 3 लोगों को बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनके स्वास्थ्य की जांच सिविल सर्जन संतराम चुरेंद्र ने की। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ जिला प्रशासन सक्रिय है।