Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bastar494001

आंध्र प्रदेश के ADGP महेश चंद्रा और बस्तर के आईजी की ताजा भूमिका सामने

AAANOOP AWASTHI
Nov 18, 2025 12:07:54
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh
बाइट 1 महेश चंद्रा इंटेलीजेंस एडीजीपी आंध्र प्रदेश बाइट 2 सुंदरराज पी आईजी बस्तर बाइट 3 मनीष गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार बाइट 4 रमेश बदरन्ना पूर्व माओवादी
105
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVishal Kumar
Nov 18, 2025 13:33:06
Saharsa, Bihar:सहरसा दौरे पर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से देश को बचा लेने का आग्रह करते हुए उनसे प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने की नसीहत दी है और बगैर कोई शर्त के बिहार में मुख्यमंत्री के बेटे निशांत के नेतृत्व में चिराग पासवान या तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी भी नही सम्भले तो आने वाले 6 माह तक भारतीय जनता पार्टी जदयू समेत सभी पार्टियों को तोड़ देगी. हम नीतीश जी को धन्यवाद देते हैं कि कल उन्होंने अपना इस्तीफा नही सौंपा उन्होंने बीजेपी की चाल को अच्छे तरीके से समझ लिया है. समय रहते हुए नीतीश जी संभल गए नही तो उनके पार्टी की सीट भी गायब हो जाती.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 18, 2025 13:31:44
Jaipur, Rajasthan:अरब सागर से राजस्थान सीधे जुड़ जाएगा. जालोर में इनलैंड पोर्ट बनेगा. इससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार के नए द्वार खुलेंगे. कांडला पोर्ट से जहाजों का आवागमन होगा. इससे राजस्थान इंडस्ट्रियल पावर का नया कॉरिडोर बनेगा. मरू प्रदेश राजस्थान अब समुद्री रास्ते से भी औद्योगिक विकास, व्यापार और आर्थिक समृद्धि का सफर तय करेगा. इसमें जालोर जिला खाड़ी के जरिए अरब सागर से सीधे जुड़ जाएगा. इसके लिए जालोर में इनलैंड पोर्ट (वॉटर-वे) तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है. केंद्र और राज्य सरकार के मध्य बेहतर समन्वय से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में यह निर्माण एक ऐतिहासिक परिवर्तनकारी साबित हो सकेगा. यहां से उद्योग, लॉजिस्टिक्स, रोजगार और जलमार्ग कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत होगी. राजस्थान समुद्री राज्यों में शामिल होते हुए लॉजिस्टिक पावरहाउस बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा. इनलैंड पोर्ट निर्माण को लेकर गत माह मुंबई में राजस्थान रिवर बेसिन, जल संसाधन आयोजना प्राधिकरण और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, केंद्र सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू हस्ताक्षर किया गया. इसके तहत गुजरात और राजस्थान में ड्रेजिंग से अरब सागर से जालोर को जोड़ा जाएगा. इसके जरिए राजस्थान समुद्री कनेक्टिविटी के नए युग में प्रवेश करेगा. जवाई-लूनी-रन ऑफ कच्छ नदी प्रणाली को राष्ट्रीय जलमार्ग-48 घोषित होने के बाद जालोर में इनलैंड पोर्ट विकसित करने की दिशा में यह सबसे बड़ा कदम है. कांडला पोर्ट से होगी कनेक्टिविटी- इस महत्वाकांक्षी परियोजना में राजस्थान प्रत्यक्ष रूप से कांडला पोर्ट (कच्छ) से जुड़ जाएगा. अभी जालोर तक जलमार्ग बनाने के लिए रास्तों पर अध्ययन किया जा रहा है. इसमें भवातरा-नवलखी मार्ग कांडला क्रिक (लगभग 262 कि.मी) मार्ग भी शामिल है. एमओयू के अनुसार, ड्रेजिंग में 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय होगी. IIT मद्रास कर रहा है सर्वे- जल संसाधन मंत्री ने बताया कि जलमार्ग की डीपीआर पर भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग विकास प्राधिकरण, नेशनल टेक्नोलॉजी फॉर पोर्ट, वॉटरवे एंड कोस्ट, IIT मद्रास और जल संसाधन विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है. इसमें वर्षभर जल की उपलब्धता, परियोजना के लिए जमीन और अनुमानित लागत पर गहन अध्ययन हो रहा है. फील्ड स्टडी के लिए IIT मद्रास से विशेषज्ञ जल्द ही राजस्थान आएंगे. वहीं, जल संसाधन विभाग राजस्थान, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और IIT मद्रास के बीच नियमित संवाद के जरिए परियोजना की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. जालोर बनेगा लॉजिस्टिक हब, स्थापित होंगे नए आयाम- लूनी-जवाई बेसिन और जालोर-बाड़मेर क्षेत्र में कपड़ा, पत्थर, कृषि उत्पाद, ऑयलशीड, ग्वार, दालें व बाजरा जैसी बड़ी ट्रेडिंग गतिविधियां होती हैं. साथ ही, रिफाइनरी परियोजना भी नजदीक ही है. समुद्री कनेक्टिविटी मिलने से उद्योगों का विस्तार तेजी से बढ़ेगा. कार्गो का बड़ा हिस्सा जलमार्ग से होने से सड़क और रेल पर भार कम होगा. माल ढुलाई क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी. भारी और बड़े आकार के माल की आवाजाही सरल होगी, जिससे नई इंडस्ट्री स्थापित होने के रास्ते खुलेंगे. वेयर हाउसिंग, पोर्ट सेवाएं, कोल्ड स्टोरेज और इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित होंगे. 50 हजार से अधिक रोजगार के अवसर- वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज की एक प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान और गुजरात सहित आसपास के क्षेत्रों में 50 हजार से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। इनलैंड पोर्ट से अब निवेशकों की नजरें भी प्रदेश की ओर से हैं.
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 18, 2025 13:31:19
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 18, 2025 13:31:07
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र में बरातियों पर हुए हमले के मामले में पीड़ित पक्ष आज आगरा से बड़ी संख्या में SSP कार्यालय पहुंचा। महिलाओं और पुरुषों ने निष्पक्ष व कड़ी कार्रवाई की मांग की। हमले में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। SSP ने पीड़ितों को हर संभव कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।14 नवंबर की रात बरातियों पर हुए हमले को लेकर आज पीड़ित पक्ष अलीगढ़ SSP ऑफिस पहुंचा। ग्रामीण SP अमृत जैन ने बताया कि SSP ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज किया था, साथ ही वीडियो में दिख रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। प्रारम्भिक साक्ष्यों के बाद मुकदमे में धारा 302 भी जोड़ दी गई है। पीड़ित मोनवीर चौधरी के अनुसार, गांव के 20–22 लोगों ने लाठी–डंडों से हमला किया, जिसमें उनके भाई की मौत हो गई। उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई में लापरवाही बरती। SSP से मुलाकात के बाद अब पीड़ित पक्ष न्याय की उम्मीद जता रहा है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Nov 18, 2025 13:30:35
0
comment0
Report
URUday Ranjan
Nov 18, 2025 13:30:22
Ahmedabad, Gujarat:અમદાવાદની સાબરમતી સેન્ટ્રલ જેલ ફરી એકવાર ચર્ચામાં આવી છે. જ્યાં એક ગંભીર બનાવમાં જેલમાં કેદ એક આતંકવાદી કેદી પર જીવલેણ હુમલો થયો હોવાનું સામે આવ્યું છે. આ હુમલામાં આતંકવાદીને આંખમાં ગંભીર ઈજા પહોંચી છે. જેના પગલે તેને તાત્કાલિક સારવાર για હોસિ્પટલમાં ખસેડવામાં આવ્યો છે. આ ઘટનાoje જેલની આંતરિક સુરક્ષા વ્યવસ્થા પર સવાલો ઊભા કર્યા છે. આ મામલે જેલ પ્રશાસન દ્વારા તાત્કાલિક તપાસના આદેશ આપી દેવામાં આવ્યા છે. સૂત્રો પાસેથી મળતી માહિતી મુજબ, આ હુમલો જેલના અન્ય કેદીઓ દ્વારા કરવામાં આવ્યો હોવાનું પ્રાથમિક તબક્કે જાણવા મળી રહ્યું છે. ઘટનાની ગંભીરતાને ધ્યાનમાં રાખીને, હુમલાનો ભોગ બનેલા આતંકવાદી સિવાયના અન્ય આતંકવાદી કેદીઓને જેલના હાઈ સિક્યુરિટી ઝોનમાં ખસેડવામાં આવ્યા છે સમગ્ર મામલે તપાસ ચાલી રહી છે અને હુમલા પાછળનો ચોક્કસ કારણ જાણવાના પ્રયાસો ચાલુ કરવા માં આવ્યા છે ગંભીર ઈજા પામેલા આતંકવાદી કેદીને હોસિ્પટલમાં જરૂરી સારવાર પૂરી પાડવામાં આવી રહી છે. બીજી તરફ, હુમલો કરનાર અન્ય કેદીઓની ઓળખ કરીને તેમના સામે કાયદેસરની કાર્યવાહી હાથ ધરવામાં આવી છે. સમુગમ મામલાની સંવેદનશીલતાને જોતા, જેલની સુરક્ષા વ્યવસ્થાને વધુ સઘન બનાવવા માટે પગલાં લેવામાં આવી રહ્યા છે.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 13:30:11
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर सलग - पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट और प्राण घातक हमला, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज की एफआईआर , पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाईं न्याय की गुहार मॉडल के अनुसार डबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारपीट और प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है, मामला 11 नवंबर की सुबह का बताया जा रहा है, मामले में लगभग 6 दिन बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज की है, वहीं पीड़ित पक्ष पिछले 8 दिन से अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है, मारपीट में पैरों में गंभीर चोट आई है, पीड़ित पक्ष ने बताया कि पुरानी रंजिश और राजीनामा करने को लेकर 11 नवंबर को सुबह में अपनी खेत पर फसल देखने जा रहा था तभी लगभग आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया, वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़ित पक्ष के परिजनों ने आज जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक से मामले में उचित कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 18, 2025 13:29:57
Munger, Bihar:केमिकल खत्म होने से खैरा जलापूर्ति योजना ठप, 14 हजार घरो में दस दिनों से नहीं पहुंच रही पानी। फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर ग्रामीण. मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट हवेली खड़गपुर प्रखंड के  खैरा  जलापूर्ति योजना के तहत घरों तक पहुंचाई जाने वाली शुद्ध पेयजल आपूर्ति पिछले दस दिनों से पूरी तरह बाधित है। योजना केंद्र पर शुद्धिकरण के लिए आवश्यक केमिकल (एलएम ) खत्म हो जाने के कारण जलापूर्ति बंद कर दी गई है, जिससे ग्रामीण गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। मंगलवार को ग्रामीण अर्णव कुमार सरपंच रुस्तम कुमार रूपम देवी संगीता देवी हिमांशु कुमार इनर देव मंडल ने बताया कि जलापूर्ति रुकने से वे मजबूरन गांव के कुआं का फ्लोराइड युक्त पानी पिने को विवश हैं। फ्लोराइड युक्त पानी के सेवन से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की आशंका बढ़ गई है, जिसके कारण लोगों में भय और नाराजगी दोनों देखने को मिल रही है। जलसंकट का आलम यह है कि गांव के दर्जनों परिवार प्रतिदिन खैरा जलापूर्ति केंद्र पहुंचकर प्लास्टिक की बाल्टी, डिब्बे और बोतलों में पानी भरकर घर ले जाने को मजबूर हैं। बाइट :  सुभाष सिंह  ग्रामीण  बाइट : राजेश कुमार सिंह  ग्रामीण  बाइट : अर्णव सिंह  ग्रामीण  बाइट : रंजीता  देवी ग्रामीण  बाइट : हिमांशु कुमार  ग्रामीण  बाइट :  रूपम देवी ग्रामीण  बाइट : इंद्रदेव मंडल  ग्रामीण  ग्रामीणों का कहना है कि लगातार दस दिनों से एक बूंद पानी की सप्लाई नहीं हुई है,  लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द केमिकल उपलब्ध कराकर जलापूर्ति बहाल की जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर विवश होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की गुहार लगाई है, ताकि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति yathashiGrah शुरू हो सके। वही खैरा जलापूर्ति के ऑपरेटर  ननंद कुमार ने बताया की केमिकल खत्म होने के कारण सात दिनों से जलापूर्ति ठप पड़ी है जब तक केमिकल नहीं आएगा तब तक लोगो को घरो में पानी नहीं जायेगा।   बाइट नंदन कुमार ऑपरेटर  वहीं पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अभिषेक  रंजन ने बताया की  एमएल खत्म होने के कारण पानी की सप्लाई  बंद है दो -तीन दिन के अंदर केमिकल उपलब्ध करा दी जाएगी इसके बाद जलापूर्ति प्रारंभ हो जाएगी। इस योजना  के तहत  14,000 घरों में पेयजल आपूर्ति की जाती है。 वही आपको बता दे की इस जलापूर्ति योजना के तहत  हवेली खड़गपुर  प्रखंड के रमनका बाद पूर्वी पंचायत के खैरा भलुआकोल, मर्दन चक, फसियाबाद सहित नगर पंचायत क्षेत्र की लगभग 60 हजार की आबादी बीते दस दिनों से शुद्ध पेयजल संकट से जूझ रही है। विभागीय लापरवाही और केमिकल की कमी के कारण जल मीनारों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप है। सबसे गंभीर स्थिति खैरा गांव की है, जहां फ्लोराइड युक्त पानी से वर्षों तक लोगों को असामयिक मौत और अपंगता का सामना करना पड़ा था। अब जब शुद्ध जल आपूर्ति बंद है, ग्रामीण दोबारा कुएं और बोरिंग का पानी पीने को मजबूर हैं।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 18, 2025 13:29:38
Dhanbad, Jharkhand:धनसार के बीसीसीएल परियोजना में सुबह से तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिला। युवा बेरोजगार मंच ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों समर्थकों के साथ लोडिंग प्वाइंट और कोलियरी डिस्पैच को पूरी तरह बंद करा दिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम को देखते हुए धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस और CISF के जवानों की मौजूदगी रही। युवा बेरोजगार मंच ने बीसीसीएल को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार वहां रहने वाले परिवारों को सुरक्षित पुनर्वास, बिजली–पानी साफ सफाई की मांग वही चार सूत्री मांगों को लेकर युवा बेरोजगार मंच के अध्यक्ष ढोलक सिंह के नेतृत्व में बीसीसीएल प्रबंधन से वार्ता हुई और प्रबंधक ने चार दिनों के अंदर वार्ता का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना प्रदर्शन स्थगित हुआ। वही युवा बेरोजगार मंच के साथ वार्ता के बीसीसीएल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि चार दिनों के अंदर सभी बिंदुओं पर विशेष चर्चा की जाएगी। सहमति के बाद निर्णय हुआ कि तब तक रोड सेल सहित पूरा प्रोजेक्ट बंद रहेगा। वही स्थित तनावपूर्ण को देखते हुए धनसार थाना पुलिस और CISF लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाइट — ढोलक सिंह, युवा बेरोजगार मंच अध्यक्ष बाइट — देवराज चौहान , जनता श्रमिक संघ
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 18, 2025 13:29:12
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, मोदीनगर गाज़ियाबाद बस में ब्लास्ट के आरोपी को हाईकोर्ट से राहत, उम्रकैद की सजा काट रहे मोहम्मद इलियास को हाईकोर्ट ने बरी किया, इलियास पर 1996 में हुए बस में ब्लास्ट का आरोप लगा था, बस में हुए विस्फोट में 18 लोगों की जान गई थी, कई लोग घायल हुए थे, ट्रायल कोर्ट ने इलियास को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से दोषी ठहराए गए इलियास की अपील पर सुनवाई करते हुए बरी कर दिया, हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपों को साबित करने में विफल रहा, पुलिस के सामने दिया गया इकबालिया बयान को अस्वीकार्य कर दिया, जस्टिस सिद्धार्थ और जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की डिविजन बेंच ने आदेश दिया।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 18, 2025 13:29:01
Dehradun, Uttarakhand:एंकर - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को आईएसबीटी देहरादून पहुंचे जहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झाड़ू लगाकर सभी को आईएसबीटी को स्वच्छ बनाये रखने का संदेश दिया तो, वहीं दुकानदारों और यात्रियों से भी इस दौरान बातचीत की, उन्हें किसी तरह की दिक़तें आईएसबीटी पर तो नहीं होती है, CM ने निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी को और स्वच्छ बनाये रखने के निर्देश दिए तो वहीं MDDA का कहना है आईएसबीटी का संचालन जब से MDDA कर रहा है, तब से बेहतर व्यवस्थाएं यात्रियों के लिए की जा रही है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो निर्देश दिए हैं उन पर अम्ल किया जाएगा, वहीं हिमाचल परिवहन निगम के परिचालक निसार खान का कहना है कि वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से काफी प्रभावित हुए हैं और खुद को धन्य मानते हैं कि जिनका हाल-चाल मुख्यमंत्री के द्वारा पूछा गया है。
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 18, 2025 13:28:51
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 18, 2025 13:28:32
Saharanpur, Uttar Pradesh:महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह युवा फ्रोस्टेड है और यह फ्रस्ट्रेटेड ही उन्हें इस राह पर लेकर जा रहा है इस बारे में जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इश्हाक गोरा का कहना है कि महबूबा मुफ्ती का बयान जो मैंने मीडिया और सोशल मीडिया पर सुना है मुझे भी यकीनन बहुत तकलीफ हुई कि एक लीडर एक पार्टी का लीडर इस तरह का बयान दे रहा है कि कहने का मकसद ये है कि यह नौजवानों की कहां की फ्रस्ट्रेशन है जो निकल रही है उनके अल्फाज है यह। यह बहुत गलत अल्फाज है आप जो हैं नौजवानों को इस्लाह करने के बजाय उनका बिगड़ाने की बात कर रहे हैं। आप उनको कहां लेकर जाने की कोशिश करें मुझे लगता है महबूबा मुफ्ती को अपना बयान वापस ले लेना चाहिए और पूरे हिंदुस्तान की जनता से माफी मांगनी चाहिए बाइट...कारी इश्हाक गोरा संरक्षक जमीयत दावतुल मुस्लिमीन और देवबंदी उलेमा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top