Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bastar494223

छत्तीसगढ़ के बस्तर की संस्कृति और प्रकृति का जादू दर्शाता गीत हुआ वायरल

Jul 20, 2024 18:23:30
Bastar, Chhattisgarh

बस्तर क्षेत्र की समृद्ध आदिवासी संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाता एक गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही गीत में दंडकारण्य की हरी-भरी वादियों, बैलाडिला की पहाड़ियों, मां दंतेश्वरी और इंद्रावती नदी का वर्णन किया गया है। वहीं स्थानीय आदिवासी कलाकारों द्वारा गाया गया यह गीत परंपरागत और आधुनिक संगीत का अनूठा मिश्रण है। गीत में बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता, आदिवासी संस्कृति और स्थानीय बोली की मिठास को दर्शाया गया है। यह गीत बस्तर और छत्तीसगढ़ की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Dec 11, 2025 08:06:48
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - भजनलाल सरकार के 2 साल - किसानों, युवाओं के सशक्तीकरण पर फोकस - किसानों को 66 लाख बीज मिनी किट का वितरण - 58 हजार से अधिक छात्राओं को स्कॉलरशिप - फसल बीमा योजना में 6206 करोड़ के क्लेम - 1 लाख कृषि यंत्रों के लिए अनुदान जारी - 5 हजार हैक्टेयर में संतरा, अमरुद, किन्नू के नए बगीचे - 52 हजार सोलर पम्प सैट लगाने के लिए अनुदान - जल संरक्षण, फसल संरक्षण के विशेष प्रयास वीओ- 1 कृषि विभाग द्वारा पिछले 2 वर्षों में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी की सप्लाई करने पर जोर दिया जा रहा है। राज्य में किसानों को 45.58 लाख मैट्रिक टन यूरिया और 13.36 लाख मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध करवाया गया है। 66.22 लाख कृषकों को बीज मिनीकिट का निःशुल्क वितरण किया गया है। जिसकी पर 63.33 करोड़ रुपए व्यय किए गए। भूमि सुधार हेतु 3.31 लाख ढेंचा बीज के मिनी किट नि:शुल्क बांटे गए। 32.38 करोड़ रुपए खर्च किए गए। किसानों को मृदा स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 15.95 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं। कृषकों के खेतों पर 39,886 वर्मीकम्पोस्ट इकाइयां स्थापित की गई हैं। वहीं 1515 कृषकों को पशुपालन आधारित कृषि पद्धति से लाभान्वित किया गया है। युवाओं को कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा में छात्राओं को कृषि अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 58,397 छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। 12वीं में कृषि अध्ययन, यूजी और पीजी तथा कृषि में पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप दी जा रही है। छात्राओं को 15 हजार से लेकर 40 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जा रही है। अब तक 102.80 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। कृषि विभाग ने राज्य के 20 जिलों में एग्री क्लीनिक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कार्यालयों में शुरू कर संचालन प्रारंभ किया है。 Gfx In 2 साल में सरकार की कृषि से जुड़ी उपलब्धियां - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 6206.61 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम दिए गए - 2.19 करोड़ (पूरे देश की 26 प्रतिशत) बीमा पॉलिसियां हुई, जो देश में सर्वाधिक - किसानों द्वारा 7959 डिग्गियों का निर्माण कराया गया, 158 करोड़ रुपए का अनुदान - जल संरक्षण हेतु 35368 फार्म पौण्ड का निर्माण, 213 करोड़ रुपए का अनुदान - कुओं से खेत तक पानी बर्बादी रोकने के लिए 32918 किमी सिंचाई पाइप लाइन डाली - पाइप लाइन के लिए किसानों को 78 करोड़ रुपए अनुदान दिया गया - 1.02 लाख कृषि यंत्रों के लिए किसानों को 229.75 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया - किसानों की फसल को नुकसान से बचाने के लिए 29926 किमी लम्बाई में तारबंदी - तारबंदी के लिए किसानों को 330.39 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया - किसानों को नवीन तकनीकी ज्ञान के लिए 7.28 लाख किसानों को प्रशिक्षण दिया गया - 9481 कृषकों को शैक्षिक भ्रमण पर भेजा गया, 40 किसान विदेश भी भेजे गए - 9205 पीएम किसान समृद्धि केन्द्र स्थापित - 50 हजार कृषकों को गोवंश से जैविक खाद बनाने के लिए गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना - इसमें प्रति कृषक 10 हजार रुपए की सहायता दी जा रही - 2.50 लाख किसानों के जरिए 1 लाख हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती गतिविधियां सुचारू Gfx Out वीओ- 2 आधुनिक तकनीक कृषि ड्रोन के बहुउद्देशीय उपयोग से इनपुट की लागत कम होने के साथ ही समय की बचत हो रही है। इससे फसल उत्पादकता में भी वृद्धि की जा सकती है। केन्द्र सरकार ने नमो ड्रोन दीदी योजना प्रारम्भ की है। महिला स्वयं सहायता समूह को वर्ष भर वित्तीय रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य में नेनो यूरिया /डीएपी के छिडकाव पर 2500 रुपए प्रति हेक्टेयर सहायता राशि दी जा रही है। वहीं उद्यानिकी के क्षेत्र में भी भजनलाल सरकार ने पिछले 2 वर्ष में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं。 Gfx In उद्यानिकी में स्थापित किए ये आयाम - 51927 सोलर पम्प सेट लगाए गए, किसानों को 822.44 करोड़ रुपए अनुदान दिया - राज्य में 175249 हैक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर स्थापित किए गए - 105786 कृषकों को 789.84 करोड़ रुपए अनुदान दिया गया - 212184 हैक्टेयर क्षेत्र में स्प्रिंकलर सैट के लिए 115145 कृषकों को 227.81 करोड़ अनुदान - सूक्ष्म सिंचाई कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 व 2024-25 के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम व द्वितीय रैंक रही - 33.42 लाख वर्गमीटर क्षेत्र में ग्रीन हाउस लगाए, 1271 कृषकों को 161.33 करोड़ अनुदान - 9.24 लाख वर्गमीटर क्षेत्र में शेडनेट हाउस लगाए, 276 किसानों को 35.48 करोड़ अनुदान - 4374 हैक्टेयर क्षेत्र में प्लास्टिक मल्च लगाए, 6250 कृषकों को 9.09 करोड़ का अनुदान - प्याज के भण्डारण हेतु 2827 प्याज भंडार गृहों की स्थापना की गई - इसके लिए 2583 कृषकों को 44.09 करोड़ रुपए अनुदान दिया गया - 5027 हैक्टेयर क्षेत्र में संतरा, अमरूद, अनार, नींबू, आंवला, किन्नू के नए फल बगीचे लगाए - इसके लिए 2450 कृषकों को 6.82 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया Gfx Out
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 11, 2025 08:05:13
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर लोकेशन-डूंगरपुर राज्य सरकार के कार्यकाल की दूसरी वर्षगाँठ, सड़क सुरक्षा पखवाडे का हुआ आगाज, रावण ओर यमराज बने कलाकारों ने हेलमेट पहनने ओर सीट बेल्ट लगाने का दिया संदेश, गुलाब का फूल ओर चॉकलेट देकर किया जागरूक राज्य सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े की आज गुरुवार से शुरुआत हो गई। शहर के तहसील चौराहा पर वाहनधारियों को गुलाब का फूल ओर चॉकलेट देकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सीख दी गई । वही यमराज और रावण का वेश धारण कर आए कलाकारों ने भी हेलमेट नहीं लगाने पर होने वाले जानलेवा हादसों से बचने का संदेश दिया। जिला प्रशासन, परिवहन ओर पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की आज गुरुवार से शुरुआत की गई। शहर के तहसील चौराह पर कार्यक्रम का आगाज किया गया। जिला परिवहन अधिकारी मनीष माथुर, कोतवाली सीआई शैलेंद्र सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज भूपेंद्र सिंह समेत अधिकारियों की मौजूदगी में यातायात जागरूकता का संदेश दिया गया। पुलिस ओर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आने वाले वाली गाड़ियों को रोका। हेलमेट नहीं पहनने ओर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहनधारियो को गुलाब का फूल ओर ट्रैफिक रूल्स वाले पंपलेट देकर जागरूक किया। वही कई वाहनधारी हेलमेट लगाकर पहुंचे तो उन्हें चॉकलेट दी और तालिया बजाकर अभिनंदन किया। रावण ओर यमराज बने कलाकारों ने भी हेमलेट नहीं पहनने से होने वाले हादसे ओर उनमें जान भी जाने की संभावना से चेतावनी दी। लोगो को हेलमेट लगाकर ही घर से निकलने के लिए पाबंद किया। कलेक्ट्री के सामने भी परिवहन विभाग ओर पुलिस की ओर से ये अभियान चलाया गया। डीटीओ मनीष माथुर ने बताया कि ये अभियान पूरा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। जिसने कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम होंगे。
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 11, 2025 08:04:39
Noida, Uttar Pradesh:पिछले दो दिनों से भाजपा के कुछ नेता बुराड़ी में मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाने और मेरे मकान मालिक तक को डराने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन याद रखिए—हम डरने वाले नहीं, लड़ने वाले लोग हैं। आप सबके आशीर्वाद से मैंने चार बार बुराड़ी की सेवा की है और पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में यहां ऐतिहासिक काम हुए— ✔ 17,000 गलियां ✔ 1,700 km पानी की पाइपलाइन ✔ 89 कॉलोनी 7 गांव में सीवर ✔ 800 बेड का अस्पताल ✔ 487 क्लासरूम ✔ 34 छठ घाट ✔ पावर ग्रिड, ट्रांसफॉर्मर, बस डिपो और बहुत विकास लेकिन अब भाजपा सरकार में काम रुक रहे हैं—टेंडर नहीं, सफाई ठप, दवाइयों की कमी, स्कूलों-बसों की हालत खराब, यमुना फिर गंदी। और इसका सच जब हम पूछते हैं, तो इन्हें तकलीफ होती है। मैं रोज एक-एक गड़बड़ी एक्सपोज करूंगा। लोगो के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जितना डराओगे, उतनी मजबूती से सवाल करूंगा।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 11, 2025 08:03:17
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 11, 2025 08:02:30
Delhi, Delhi:दिल्ली हरियाणा भवन में हरियाणा के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महत्वपूर्ण बैठक की है। बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, सांसद धर्मवीर सिंह, सुभाष बराला, किरण चौधरी, कार्तिके शर्मा, रामचंद्र जांगड़ा के अलावा अन्य सांसद मौजूद रहे हैं। नायब सिंह सैनी हरियाणा के भाजपा सांसदों के साथ नाश्ते के दौरान विकास की योजनाएं को लेकर खेल महोत्सव पर चर्चा की हैं। प्रदेश में चल रही केंद्रीय और राज्य स्तरीय योजनाओं की समीक्षा भी की है। रामचंद्र जांगड़ा बीजेपी सांसद TT धर्मवीर सिंह, सांसद बीजेपी बाइट सुभाष बराला, बीजेपी सांसद कार्तिकी शर्मा, बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा बीजेपी सांसद TT मुख्यमंत्री जब भी दिल्ली में होते हैं हर महीने दो महीने में सांसदों के साथ बैठक करते हैं लोकसभा हो या राज्यसभा के सांसद हो उनके साथ बैठक होती है उनके क्षेत्र की जो समस्याएं होती है उनकी जानकारी लेते हैं। अधिकारियों को सीधे निर्देश भी देते हैं कि सांसदों के जो विकास कार्यों के जो काम है वह जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। मुख्यमंत्री विधायकों के साथ-साथ सांसदों को भी बराबर विकास कार्यों के लिए समय देते है। मैने महम में हॉस्पिटल बस स्टैंड महिला कॉलेज की आवश्यकता है वह मैंने सीएम के सामने रखी है। पार्लियामेंट के अंदर गृहमंत्री ने जवाब दिया है कि वोट चोरी के मुद्दे को लेकर, कांग्रेस जो यह मुद्दा उठा रही है वह तो खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली बात है। कांग्रेस का पूरे देश से जन आधार खत्म हो गया। धर्मवीर सिंह, सांसद बीजेपी बाइट लोकसभा का सत्र अभी चल रहा है उसके बाद विधानसभा का सेशन भी शुरू होगा, बजट भी तैयार होना हमने अपनी बातों को सीएम के सामने रखा है जो बजट बनाते वक्त प्रदेश के विकास तेजी से हो और हमारे क्षेत्र में कौन-कौन से काम किए जाने हैं उन चीजों के बारे में विस्तार से कम के सामने बताया है। खेल महोत्सव को लेकर भी बातचीत की गई है, मेरा खेल महोत्सव सभी सांसदों से बेहतर रहा है। प्रधानमंत्री के साथ शाम को डिनर भी है। सुभाष बराला, बीजेपी सांसद मुख्यमंत्री समय-समय पर फीडबैक लेते हैं जनता के दिल में क्या डेवलपमेंट कैसे हो रहा है, विकास कार्य को लेकर चर्चा की गई है। कार्तिकी शर्मा, बीजेपी सांसद मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों के साथ बैठक की है क्योंकि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है यह भी चर्चा हुई है कि हरियाणा का कौन सा मुद्दा सदन में रखा जा सकता है। अच्छी मीटिंग हुई है हमने अपनी बात सीएम के सामने रखी है। क्षेत्र से और जनता से जुड़े एवं मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है। कांग्रेस की रैली हो रही है हो सकता है इसके चलते सब एकजुट हो जाए, पर अभी उम्मीद कम है।
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Dec 11, 2025 08:01:35
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 11, 2025 08:01:01
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित जर्जर कियोस्क को हटाने का निर्णय लिया, जिन कियोस्क की आवंटन अवधि 10 वर्ष समाप्त हो चुकी है और इन्हें जर्जर एवं असुरक्षित पाया गया, ऐसे में न्यास की टीम ने आज शास्त्री नगर में कियोस्क ध्वस्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया। नगर विकास न्यास के सचिव द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना में कहा गया था कि इन कियोस्क को आगामी दो दिन में खाली कर दिया जाए। इसके बाद, न्यास द्वारा यातायात सुगम करने और जान-माल की सुरक्षा के लिए इन कियोस्क को तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। चेतावनी के बाद न्यास के तहसीलदार दिनेश साहू के नेतृत्व में एक टीम कोतवाल शिवराज गुर्जर के नेतृत्व ने शास्त्री नगर भोपालगंज रोड पर स्थित 38 कियोस्क पर पीला पंजा चला कर ध्वस्त किया गया। इस दौरान हंगामे की आशंका के चलते भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top