बलौदाबाजार ब्रेकिंग
भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम रोहरा के सौरभ इंटरप्राइजेज नामक दुकान में लगी भीषण आग
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
फायर ब्रिगेड ,पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बीती रात्रि पाया गया आग पर काबू..
सौरभ इंटरप्राइजेज से लगी दो दुकाने भी आई आग की चपेट में..
आग लगने से दुकान संचालक को हुवा लाखो का नुकसान..
1
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
वाशिम:
File:0309ZT_WSM_ADAN_DAM_GATE_OPEN
रिपोर्टर:गणेश मोहळे, वाशिम
अँकर : वाशिम जिल्ह्यात मागिल दोन दिवसापासून पडतं असलेल्या मुसळधार पावसामुळे कारंजा तालुक्यातील अडाण प्रकल्पाच्या पाणलोट पातळीत मोठी वाढ झाली.त्यामुळे अडाण प्रकल्पाची पूर्ण संचय पातळी ३८२.५० मीटर असून, प्रत्यक्ष पातळी ३८१.६५ मीटरवर पोहोचली आहे.सध्या प्रकल्पात ८७.६० टक्के साठा झाला आहे. पाण्याची पातळी नियंत्रित करण्यासाठी प्रकल्पाची पाचही गेट प्रत्येकी २० सेंटीमीटरने उघडण्यात आली आहेत. या गेटमधून प्रति सेकंद ११४.४६ घनमीटर पाण्याचा विसर्ग सुरू करण्यात आला असून नदीकाठच्या गावांना सतर्कतेचा इशारा प्रशासनाकडून देण्यात आलेला आहे.
दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ का खतरा बढ़ता दिख रहा है, जिससे प्रशासन चिंता में है. निचले इलाकों में पानी पहुंचना शुरू हो गया है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने पर हालात और खराब होने की आशंका जताई गई है. दिल्ली एनसीआर के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. नोएडा में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. दिल्ली सरकार भी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कमर कस चुकी है.
उज्जैन,
पुलिस ने 100% रिकवरी के साथ सभी 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
चोरी का मास्टरमाइंड जय भावसर कुछ दिनों पहले जय से जीशान बना था,इसने अब्दुल्ला, साहिल, अरबाज और कोहिनूर को साथ में लेकर चोरी की
जय भावसार कुछ समय से यूट्यूब पर कुछ वीडियो लगातार व्यू कर रहा था कुछ लोगों के संपर्क में था इसके बाद इसने धर्म परिवर्तन किया- एसपी
आरोपियों ने नेपाल जाने की पूरी प्लानिंग कर ली थी
दरसल उज्जैन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी । जिसका खुलासा एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कल रात 12:00 बजे प्रेस वार्ता करके किया।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 10:00 बजे उन्हें जानकारी लगी की महानंदा नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है। खुद एसपी प्रदीप शर्मा ने मोर्चा संभाला और साइबर टीम, क्राइम ब्रांच व एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को जानकारी दी गई कि सुबह सफाई कर्मी और मैनेजर जब बैंक में पहुंचे तो उन्हें चोरी की इस वारदात का पता चला । खास बात यह रही की कोई भी ताला टूटा हुआ नहीं था सभी ताले खोले गए थे। इससे पुलिस को शंका हुई कि जरूर बैंक के अंदर का कोई व्यक्ति इस वारदात में शामिल है। fsl द्वारा फिंगरप्रिंट की जांच , साइबर टीम द्वारा वारदात के समय सक्रिय मोबाइलो कि लोकेशन की जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। बैंक कर्मियों से पूछताछ की गई। जब पुलिस ने बैंक में ही काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी के आउटसोर्स कर्मचारी जय भावसार से पूछताछ की तो कई अहम खुलासे हुए। वारदात के कई सुराग हाथ लगे।
जय भवसार ने अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनकर जीशान नाम रख लिया और चार अन्य साथी साहिल, अब्दुल्ला, अरबाज और कोहिनूर के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया।
पांचों आरोपी रात करीब 2:30 बजे बैंक में घुसते हैं और 35 मिनट के भीतर वारदात को अंजाम देकर 4 किलो 700 ग्राम सोना व 8 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो जाते हैं। वारदात के दौरान आरोपियों ने किसी भी ताले को नहीं तोड़ा बल्कि चाबी से सभी ताले खोले गए। जय भावसार जो कि अब मुस्लिम धर्म अपनाकर जीशान बन गया है आउटसोर्स कर्मचारी था इसलिए उसके पास बैंक की चाबियां हुआ करती थी ।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया की जय भावसार कुछ समय से यूट्यूब पर वीडियो लगातार व्यू कर रहा था और कुछ लोगों के संपर्क में था इसके बाद इसने अपना धर्म परिवर्तन किया और उसने अपना नाम जीशान रख लिया यह सभी धार्मिक चीजों को पूरा करता था तो हम इस संबंध में मैं भी क्योंकि सभी दोस्त अब्दुल्ला साहिल अरबाज कोहिनूर के बारे में भी हम जानकारी ले रहे हैं कि किसी तरह का कोई कन्वर्शन टाइप का बीच में किसी ने ब्रेनवाशिंग तो नहीं की इसके संबंध में हम जानकारी ले रहे हैं
पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच में यह भी पता चला है कि 15 दिन पहले 16 अगस्त को बैंक के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी थी। तब कर्मचारी जय भावसार अपने इन्हीं आरोपी दोस्तों को बैंक में सुधार कार्य करने लाया था । तभी पूरी तरह से रैकी की गई व स्टडी की गई और जानबूझकर गोल्ड लॉकर को खुला छोड़ा गया। पुलिस अब यह पता लग रही है की बैंक में आग जानबूझकर योजना के तहत तो नहीं लगाई गई।
चोरी की इस वारदात में बैंक के बड़े अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है। बैंक में जय भावसार आउटसोर्स के रूप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था । उसके पास बैंक की चाबी होना बड़ा सवाल खड़ा करता है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक के आला अधिकारियों ने SBI महानंदा नगर शाखा प्रबंधक पायल महेश्वरी, सेवा प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार माधव, और कैश अधिकारी अभिनव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
12 घंटे के भीतर चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा करने वाली टीम को एडीजी ने 30 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
यह भी बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नेपाल जाने की पूरी प्लानिंग कर ली थी यदि समय रहते पुलिस इन्हें नहीं पकड़ती तो यह देश छोड़कर नेपाल चले जाते।
बाइट--प्रदीप शर्मा--एसपी
बिहार-हाजीपुर से विदेशी शराब मिली है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है. ये शराब एक ट्रक में 600 कार्टूनों में से मिली है. बताया जा रहा है कि ट्रक में तहखाना बनाकर शराब छुपाई हुई थी. पुलिस को अभी तक शराब तस्करों का सुराग नहीं मिला है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत से एक और बड़ा झटका लगा है। कैलिफोर्निया में सेना तैनात करने के उनके आदेश पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। ट्रंप ने हाल ही में बढ़ते अपराध और हिंसा को देखते हुए कैलिफोर्निया में नेशनल गार्ड की तैनाती का आदेश दिया था। लेकिन अदालत ने इसे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन मानते हुए इस पर रोक लगाने का फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है। इस फैसले के बाद ट्रंप की नीतियों को लेकर फिर से विवाद बढ़ गया है।
दौसा
नागौर से धौलपुर जा रही पुलिस बस हुई हादसे का शिकार
सामने चल रहे ट्रक से भिड़ी पुलिस बस
हार्डकोर अपराधियों को लेकर जा रही थी धौलपुर
उस दौरान हुई हादसे का शिकार
चालक सहित कई के घायल होने की आ रही सूचना
एनएच 21 पर कालाखों के समीप की घटना
सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
झारखंड सहित पूरे देश में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की गर्माहट महसूस की जा रही है एक तरफ जहां वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के मां को दी गई गली पर सियासत जारी थी वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के मामले पर दिए गए बयान पर सियासत और भी तल्ख हो गई।
राष्ट्रीय जनता दल कोटे से झारखंड सरकार में मंत्री संजय यादव ने प्रधानमंत्री को सबसे बड़ा झूठा बताते हुए उनकी पत्नी के बहाने उन पर ही खूब निशाना साधा।
बाइट....संजय यादव,मंत्री झारखण्ड
संजय यादव द्वारा दिए गए बयान को संसद दीपक प्रकाश ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बिहार की जनता उनकी मां के नाम पर दी गई गाली का जरूर बदला लेगी । क्योंकि मंच से उसे बयान ने न सिर्फ प्रधानमंत्री की मां को बल्कि भारत की हर मां और बहन को अपमानित करने का काम किया है
बाइट...दीपक प्रकाश,सांसद,बीजेपी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा किप्रधानमंत्री जी से एक ही आग्रह है जब वह विदेश दौरे पर थे तो देश में कई जगहों पर बाढ़ आया है लेकिन लौट कर आने के बाद मां को मुद्दा बना रहे हैं क्योंकि वहां चुनाव हैं। राजेश ठाकुर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री खुद को सनातनी का सबसे बड़ा समर्थक बताने वाला व्यक्ति मां के मरने पर सर नहीं मुंडवाता हो और दूसरे की मां को गाली दिलवाता हो आज उन्हें दर्द समझ आ रहा है। मां की गाली देने वाले की निंदा करता हूं लेकिन जब राहुल गांधी के परिवार वालों को गाली दिया जाता है तो उनके मुंह से एक बात नहीं निकलती और आज राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने यहां तक यह भी कह दिया कि उस पत्नी पर क्या गुजरा होगा जिसको मां बनने का अवसर नहीं मिला प्रधानमंत्री के मुंह से यह बातें शोभा नहीं देती।
बाइट....राजेश ठाकुर,कांग्रेस
इधर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने कहां की भारतीय जनता पार्टी के अंदर झूठ बोलने का कंपटीशन रहता है इसीलिए उनका नाम भारतीय झूठा पार्टी है। बीजेपी अभी जिस मामले को तूल दे रही है विश्व में ऐसा उदाहरण नहीं दिखा है कि अपने कार्यकर्ता को ही किसी दूसरे राजनीतिक मंच पर भेज कर अपने सर्वोच्च नेता को गाली दिलवाना और फिर परसेप्शन बनाना। यह बातें स्पष्ट हो चुकी हैं कि इस गली के पीछे की पटकथा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लिखी गई थी।
बाइट....मनोज पांडेय,जेएमएम
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर भरथरी के पास एक स्कॉर्पियो, ट्रक के कट लगने के बाद पलट गई है।
ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
हादसे में स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं।
झांसी से खाटू श्याम जा रहे थे स्कार्पियो सवार लोग
ट्रक चालक कुछ दूरी पर ट्रक पुलिया के नीचे छुपा कर भाग गया
जीएसटी काउंसिल की बैठक से ठीक पहले चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मुलाकात कर मार्बल और ग्रेनाइट पर जीएसटी की दरों में कमी कर दरों को 5 प्रतिशत के दायरे में लाने की की मांग उठाई है.... मुलाकात के दौरान सांसद जोशी ने राजस्थान के मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और इस उद्योग से जुड़े लाखों परिवारों की समस्याओं से अवगत करवाया.... उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को बताया कि राजस्थानमें देश का सबसे बड़ा मार्बल एवं ग्रेनाइट उत्पादक एवं विनिर्माण उद्योग है.... जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों परिवार जुड़े हुए हैं व इसी पर निर्भर है। वर्तमान में मार्बल एवं ग्रेनाइट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू है, जबकि जीएसटी से पूर्व वैट प्रणाली में यह दर मात्र 5 प्रतिशत थी.... सांसद सीपी जोशी ने बताया कि आज मार्बल एवं ग्रेनाइट कोई विलासिता की वस्तु नहीं रही, बल्कि आम जनजीवन में भवन निर्माण हेतु व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली आवश्यक वस्तु बन चुकी है..... उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि यदि जीएसटी दर घटाई जाती है तो इससे न केवल उद्योग को संजीवनी मिलेगी बल्कि लाखों परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से राहत भी प्राप्त होगी....
बाइट- सीपी जोशी सांसद चित्तौड़गढ़
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में नौ दिवसीय गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिले में हजारो गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई है, जिनकी रोजाना सुबह शाम भव्य आरती हो रही है। शहर में बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं हर कॉलोनी और घरों में स्थापित की गई है जहां पर रोजाना कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, शहर के गांधी मूर्ति पर श्री राम सेवा समिति द्वारा स्थापित की गई गणेश प्रतिमा की आरती में रोजाना हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भेरव चौक पर केरला के श्री पदनामस्वामी मंदिर की तर्ज पर प्रतिमा का निर्माण किया गया है, हुबहू मंदिर जैसा यह पूरी प्रतिमा बनाई गई है जिसको देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग कतार में लगकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भगाकोट में सेव द एनिमल की थीम पर गणेश प्रतिमा बनाई गई है जो जानवरों को बचाने का संदेश दे रही है। बालमुकुंद गणेश मंदिर तेलीवाड़ा में गंगा स्वरूप के रूप में गणेश जी स्थापित किए गए जहां रोजाना भजन संध्या गरबे का आयोजन किया जाता जिसमें समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हो रही है। शहर में गणेश की का यह नो दिवसीय त्योहार जोरदार तरीके से बनाया जाता है जिसमे शहर का हर परिवार साथ देता है,इस भव्य आयोजन की सुरक्षा कों लेकर पुलिस बल भी चप्पे चप्पे पर तैनात कर रखा है
वीओ - गणेश प्रतिमाए स्थापित
बाइट - भैरव चौक गणेश मंडल सदस्य
बाइट - भगाकोट गणेश मंडल सदस्य
*बुढ़वा मंगल के अवसर पर कुष्मांडा देवी मंदिर स्थित बजरंगबली मंदिर में हुआ भव्य सुंदरकांड*
घाटमपुर-मंगलवार को बुढ़वा मंगल के अवसर पर कस्बे में स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के बजरंगबली मंदिर में भव्य तरीके से सुंदरकांड का पाठ किया गया,इस दौरान लगभग आधा सैकड़ा श्रद्धालु मौजूद रहे,सुंदरकांड के दौरान हारमोनियम की धुन,तबले की आवाज तथा झिके की झंकार ने श्रद्धालुओं के मन को मनमोहक कर लिया,सुरताल के साथ चल रहे सुंदरकांड में लोग विलीन होकर जमकर लोगों ने भव्य सुंदरकांड का आनंद उठाया,सुंदरकांड समय के साथ समाप्त होते ही लोग प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को कृतार्थ किया/
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो के कथारा में दो अलग आवासों में चोरी की घटना को दी गई अंजाम। घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा स्टाफ ऑफिसर कॉलोनी का है।
पूरी घटना के बारे में बताते चले कि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र कथारा के स्टाफ ऑफिसर कॉलोनी में एक ही दिन, दिन के उजाले में दो अलग अलग आवासों में चोरी की घटित घटना प्रकाश में आया! घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी की मानें तो ताला बंद आवासों को चोरों ने निशाना बनाया है और आवास का ताला को तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया। पहली घटना कथारा स्टाफ ऑफिसर कॉलोनी के एक आवास का है जंहा गृहस्वामी ने बताया कि घर में ताला बंद कर कथारा स्थित कृष्णा पूजा भंडार में दूकान चला रहे थे जब घर खाना खाने पहुंचा तो घर का ताला टूटा पाया और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था वंही दूसरी घटना आवास संख्या 1B/97 का है जंहा चोरी की घटना को अंजाम दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना बोकारो थर्मल थाना के थाना प्रभारी पिंकू यादव दोनों आवास पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए। उन्होंने फिलहाल यही बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
एभीबी : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बेको ओर चौधरीबांध में बीती रात चोरों नें जमकर उत्पात मचाया है. यंहा चोरों नें एक साथ पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस की टीम ममौक़े पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बाईट : ग्रामीण
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
एंकर
सीवान में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले सीवान के सरकारी अस्पताल में एक मरीज को सुरक्षा गार्ड इलाज करते दिख रहे है।सुरक्षा गार्ड मरीज को इंजेक्शन लगाते और ड्रिप चढ़ाते नजर आ रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर दावा किया जा रहा है की ये वीडियो मैरवा रेफरल अस्पताल का है। जहा मैरवा रेफरल अस्पताल में सुरक्षा गार्ड मरीज को इंजेक्शन लगाते और ड्रिप चढ़ाते नजर आ रहा है, जो स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती नजर आ रही है। वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह तरह की कमेंट भी कर रहे हैं कोई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही तो कोई स्वास्थ्य सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहा है।वायरल हो रहे वीडियो पर सीवान सिविल सर्जन ने कहा की हमें भी इस तरह का मामला सामने आया है जो कि मैरवा का है। हमने मैरवा प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी से बात की है मैंने उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है।
बाइट - डॉ श्रीनिवास प्रसाद ,सिविल सर्जन सीवान
खबर वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर बाजार से है जहां देर रात अचानक एक कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक यह आज दुकान को पूरी तरीके से अपने कब्जे में ले चुकी थी और कुछ ही घंटे में कपड़ा दुकान राख में तब्दील हो गया. सूचना मिलने के बाद दमकल को पहुंचने दो घंटे की वक्त लग गई. लेकिन आसपास की दुकानदारों और ग्रामीणों ने किसी तरीके से बाल्टी और पंप सेट के पानी से आग पर काबू पाया. गलिमत यह नहीं की आसपास की दुकान में इसका हल्का-फुल्का असर देखा गया तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. भीषण आग लगी के कारण दुकान में रखा लाखों के सामान जलकर खाक हो गया. सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस की घटनास्थल पहुंची और उसके बाद मामले की जांच में जुट गईं. बिदुपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि देर रात एक कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी हम लोगों को सूचना मिला जब तक हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक बिदुपुर बाजार स्थित आयुषी शोरूम कपड़ा दुकान में भीषण आग लगने के कारण पूरा कपड़ा दुकान जलकर राख हो चुका था ग्रामीण और दमकल के मदद से आग पर काबू पा लिया गया हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं.