Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balod491226

बालोद में कांग्रेस का अनोखा गौ सत्याग्रह, एसडीएम की गैरमौजूदगी पर जताया आक्रोश

Aug 17, 2024 02:16:16
Jhalmala, Chhattisgarh

बालोद जिले में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत अनोखे तरीके से गौ सत्याग्रह का प्रदर्शन किया। घायल और आवारा गायों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस ने पूरी तरह बैरिकेडिंग कर रखी थी। एसडीएम की गैरमौजूदगी पर कांग्रेसियों ने जमकर आक्रोश जताया। इसके बाद एसडीएम को दौरे से लौटकर ज्ञापन लेने के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ा। इस आंदोलन का नेतृत्व जिले के विधायकों ने किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Nov 18, 2025 17:06:12
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरپور में चौकीदार का शव बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला है. मृतक चौकीदार के गले में रस्सी फंसी हुई थी और कमरे में बैठे हुए स्थिति में उसका शव पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक चौकीदार का नाम गायघाट निवासी स्वर्गीय घनश्याम सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रमेश सिंह था, जो बेनियाबाद थाना क्षेत्र के सुस्ताचट्टी के चौकीदार के रूप में कार्य करता था और पिता के मृत्यु के बाद अनुकंपा पर बहाल हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार मृतक रमेश की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी और पिछले 5 दिनों से घर में अकेले रह रहा था. इसके बाद आज उसका शव उसके घर के बंद कमरे से बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर दी गई है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. फिलहाल मौके पर पहुंची बेनीबाद थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है.
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 18, 2025 17:05:42
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईडांड गांव में पूर्व CM भूपेश बघेल की उपसचिव रहीं सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डकैती की घटना 14 नवंबर की रात करीब 1 बजे की गयी थी जब 15 से अधिक हथियारबंद डकैत ग्रामीण शत्रुघ्न दास के घर की पिछली दीवार फांदकर अंदर घुसे और परिवार के 11 सदस्यों को बंधक बना लिया। शत्रुघ्न दास और उनकी पत्नी की कनपटी पर बंदूक तानी, तीन बच्चों पर भी कट्टा तानकर धमकाया। डकैत लगातार सौम्या चौरसिया के पैसे के बारे में पूछते रहे। क्यूंकि पीड़ित परिवार की बेटी बबीता दास, सौम्या चौरसिया की क्लासमेट रह चुकी है और कांग्रेस शासनकाल में कुछ समय सौम्या चौरसिया के घर पर रहती थी, इसलिए डकैत घर को पहले से पहचानते थे। डकैत करीब 5.5 लाख के गहने और 1.5 लाख नकद लेकर फरार हो गए थे. वारदात के बाद पुलिस ने 5 टीमें गठित कीं, जिनमें कुल 50 पुलिसकर्मी शामिल थे। जांच में लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, 250 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई, इसके आधार पर कोरबा, जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले में दबिश देकर 19 आरोपियों को डकैती में इस्तेमाल किए गए वाहनों,कट्टा और औजारों सहित गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। मामले का खुलासा करते एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि यह लोग समूह में वारदात को अंजाम देते हैं, इनका मुख्य उद्देश्य ज़मीन में गड़ा धन निकालकर अमीर बनना है जिसकी चाह में मुख्य आरोपी चंद्रकांत डिक्सेना ने अपने साथियों को संपर्क कर बुलाया और घटना को अंजाम दिया.
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 18, 2025 17:05:19
Bahraich, Uttar Pradesh:एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक को किया गिरफ्तार, बहराइच से बड़ी ख़बर, एन्टी करप्शन की धड़ पकड़ हुई तेज,रिश्वतखोरों में मचा हड़कंप,, पीड़ित ग्रामीण दीनानाथ की शिकायत पर एन्टी करप्शन की टीम हुई सक्रिय,, एन्टी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को छः हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,, जमीन की पैमाइस की रिपोर्ट लगाने के एवज में राजस्व निरीक्षक ने मांगी थी रिश्वत,, पीड़ित दीनानाथ की शिकायत पर एन्टी करप्शन टीम ने तेंदुआ कबीर पयागपुर के राजस्व निरीक्षक को दबोचा,, एन्टी करप्शन टीम ने पयागपुर इकौना मार्ग पर पटिहाट चौराहा से किया गिरफ्तार,, थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र का मामला।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 18, 2025 17:04:49
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर बिग ब्रेकिंग एटीएस की राजधानी रायपुर में बड़ी कार्रवाई.. ISIS मॉड्यूल का हुआ बड़ा खुलासा.. ISIS के पाकिस्तान-आधारित मॉड्यूल का पर्दाफाश.. रायपुर में दबिश देकर दो नाबालिगों को किया गिरफ्तार.. दोनो नाबालिग सोशल मीडिया पर isis विचाधारा और हिंसक भड़काऊ पोस्ट करने का किया प्रयास.. गिरफ्तार किशोरों को छत्तीसगढ़ में ISIS का मॉड्यूल खड़ा करने हेतु प्रेरित किए जाने के साक्ष्य भी आये सामने.. एटीएस के प्रारम्भिक जांच में ISIS मॉड्यूल से जुड़े पाकिस्तानी हैंडलरों ने नाबालिग भारतीय किशोरों को अपने इंस्टाग्राम ग्रुप चैट में जोड़कर कट्टरपंथीकरण करने का भी बड़ा खुलासा.. एटीएस की जांच जारी..
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Nov 18, 2025 17:04:41
Raipur, Chhattisgarh:हिड़मा की मौत से नक्सलियों के खात्मे का मार्च 25 का लक्ष्य अब दिखने लगा है...हिड़मा सिर्फ कमांडर नहीं था... बल्कि उसे नक्सलियों की ताकत माना जाता था...माड़वी हिड़मा सिर्फ आतंक और ख्वाब का पर्याय नहीं था वह नक्सली हमलों की रीड की हड्डी था...हिड़मा से बड़े नक्सली लीडर रणनीतियां बनाते थे जबकि हिड़मा सिर्फ राजनीतिक कौशल में नहीं माहिर था बल्कि जंगलों का दुर्दांत लड़का था...जानकार बताते हैं कि हिड़मा बड़े नक्सली कमांडर का भरोसा था और नए नक्सलियों के लिए हीरो सा था...हिड़मा के मारे जाने से नक्सलियों के हौसले टूट गए है...नए नक्सलियों के लड़ने और छिपने का जज्बा खत्म हो जाएगा और बड़े लीडर का आत्मविश्वास खत्म हो जाएगा...Chhattisgarh, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लगातार चल रहे ऑपरेशन के दौरान पिछले सालों में कई बड़े नक्सली लीडर्स मारे गए...यहां बताए गए प्रमुख confrontations और मुठभेड़ों की जानकारी से स्पष्ट है कि सुरक्षा बलों के दबाव से नक्सलियों का ढांचा कमजोर हुआ है...हिड़मा की मौत ने इनके सामने लड़ने का विकल्प करीब करीब खत्म कर दिया है और संगठन में धीरे-धीरे समर्पण की प्रवृत्ति बढ़ सकती है…जानकार मानते हैं कि अब कई क्षेत्रीय कमाडरों के सावरेंसर की ओर रुख करने की संभावना है, जबकि संगठनात्मक संरचना भी कमजोर पड़ रही है।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 18, 2025 17:04:25
Unnao, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज । उन्नाव - दही थाना पुलिस पर आरोप । दही थाना पुलिस पर आरोप,अधिवक्ता को थाने ले जाकर पटो और डंडो से पीटा । आरोप है की हत्या के प्रयास का झूठा मुकदमा लिखकर अधिवका को जेल भेज रही थी पुलिस । जेल भेजने के लिए कोर्ट मे हाजिर करने के दौरान अधिवक्ता हुए लामबंद । कोर्ट परिसर अंदर चला हंगामा, पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की और गाली गलौज । सैकड़ो की संख्या मे अधिवक्ताओ ने किया किया हंगामा । जिला जज ने मौके पर आकर मामले को समझा और ह्यूमन राइट्स का उल्लंघन करने पर एसपी से जताई नाराजगी । जिला जज ने एसपी को SHO दही अवनीश सिंह को तुरंत सस्पेंड करने का दिया आदेश । घटना में एक सिपाही भी घायल । दही थाना क्षेत्र के तुर्कमान नगर का मामला ।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 18, 2025 17:04:09
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली पुलिस ने बालू के ओवरलोड ट्रकों को पास कराने वाले ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो संगठित तरीके से काम कर रहा था। यह गैंग जिले से ओवरलोड ट्रकों को पास कराने के लिए 55 सौ की वसूली प्रति ट्रक करता था। डलमऊ व लालगंज के रास्ते बांदा व फतेहपुर से आने वाले मोरंग लदे ओवर लोड ट्रकों को जिला पार कराने के लिए प्रति ट्रक 55 सौ लेते थे। इस गिरोह में परिवहन विभाग से बाहर के 18 लोगों को चिन्हित करते हुए आज डीह थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को उठाया तो पूछताछ में जो तथ्य सामने आये वह इस गिरोह की गहरी जड़ों की ओर इशारा करते हैं। गिरोह के लोग दूसरे ज़िले को जोड़ने वाले निकास पॉइंट पर मौजूद रहते हैं। उधर ज़िले में गाड़ी के प्रवेश करते ही पैसा देने वाले ट्रक को कोड एलॉट होता है और वह मोबाइल के ज़रिये ज़िले भर के दलालों को सूचित कर देता है। अब यह ट्रक बेखौफ़ ज़िले को पार कर लेता है। पकड़े गए आरोपियों महेन्द्र प्रताप सिंह और जीतेन्द्र सरोज से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि ज़िले भर में 18 लोगों का संगठित गिरोह इस काम में लगा है। उन लोगों ने यह भी बताया कि इस काम मे आरटीओ विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं जो एआरटीओ की मोमेंट लोकेशन इन्हें शेयर करते हैं। यह लोग दलालों को शेयर करते हैं और यह दलाल उसी आधार पर जिस रोड से एआरटीओ को गुज़रना होता है वहां ट्रक साइड लगवा कर बाद मे रवाना करते हैं। पुलिस ने दलालों से मिली जानकारी के आधार पर पांच एआरटीओ दफ्तर के कर्मचारी और 18 बाहर के दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 18, 2025 17:03:38
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 18, 2025 17:03:01
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा मंडल में बागोर क्षेत्र के खेतों में मादा पैंथर का बिछड़ा बच्चा मिलने से दहशत फैल गई। किसान ने सुरक्षित तरीके से शावक को पकड़ कर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। पूर्व में इसी क्षेत्र में एक मादा पैंथर समेत तीन शावक देखे जाने की चर्चा है। शावक संभवतः उसी मादा का है जो समूह से बिछड़ गया था। टीम ने आसपास के खेतों व झाड़ियों में ताजा निशान देख कर पुष्टि की कि मादा पास ही हो सकती है। शावक को वन विभाग ने संरक्षण में ले लिया, और मादा पैंथर के गतिविधि क्षेत्र के नियंत्रण के लिए अतिरिक्त टीम तैनात कर दी गई है। ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी हलचल की सूचना विभाग को देने की अपील की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत बनी है; वन विभाग सुरक्षा के हर कदम उठा रहा है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 18, 2025 17:02:49
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन पुलिस ने मुस्कान विशेष अभियान के तहत अंतर्गत छात्रओं को गुड़ टच और बेड टच व महिला हेल्प नम्बर पर शिकायत करने के बारे में स्कूलों में जानकारी देकर जागरूक कर रहा है वहीं एसपी रविन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया मुस्कान विशेष अभियान के तहत एक नवंबर से 15 तक 48 नाबालिग बालिकाओं को जिले ,प्रदेश एवं अन्य प्रदेश से ढूंढकर परिजनो को सौंपा है। अब पुलिस जिलेभर में स्कूलों ने मुस्कान विशेष अभियान के तहत बालिकाओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम, पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, आत्मरक्षा, गुड-टच एवं बैड-टच की पहचान नाबालिग बालक/बालिका को बहला फुसला कर साथ ले जाने या घर से चले जाने पर धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज होने वाले अपराध, भ्रूण हत्या रोकने, सायबर फ्रॉड आदि के संबंध में जानकारी दे रही वही महिला हेल्पलाईन 1090, पुलिस हेल्प लाईन 100/112, सायबर हेल्पालाईन 1930, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, राष्ट्रीय महिला आयोग 7827170170 एवं एंटी ट्रैफिकिंग हेल्पलाइन 10582 के बारे में बताकर मानव दुर्व्यापार के विरुद्ध आवाज कैसे उठाए अलग अलग स्कूलों में कैंप लगाकर जानकारी दे रही है। एसपी रविन्द्र वर्मा द्वारा जिले के समस्त थानों समस्त चौकियों के माध्यम से इस अभियान को तेज किया जा रहा है। ताकि नाबालिगों के गुम होने की शिकायतों में कमी आए。
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 18, 2025 17:02:33
Chhatarpur, Madhya Pradesh:सीएम डॉ. मोहन यादव कल छतरपुर जिले के दौरे पर रहेगे. वह चंद्रनगर के पास स्थित 5 स्टार होटल द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस का उद्घाटन करेंगे. राजशाही वैभव का प्रतीक यह राजगढ़ पैलेस बुंदेला राजाओं ने बनवाया था, जिससे तत्कालीन दिग्विजय सिंह सरकार ने ओबेरॉय ग्रुप को लीज पर दिया था. तब से लगातार इस पैलेस को तैयार किया जा रहा है; अब जाकर यह राजगढ़ पैलेस 5 स्टार होटल में तब्दील हुआ है, जिससे सीएम कल उद्घाटन करेंगे. इस होटल के शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को यहां रुकने पर राजसी ठाटbart की सुविधाएं मिलेंगी. सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है. कलेक्टर, एसपी और प्रशासन के अधिकारियों ने राजगढ़ पैलेस जाकर सुरक्षा के तमाम इंतजाम देखे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top