Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balod491226

बालोद में कांग्रेस का अनोखा गौ सत्याग्रह, एसडीएम की गैरमौजूदगी पर जताया आक्रोश

Aug 17, 2024 02:16:16
Jhalmala, Chhattisgarh

बालोद जिले में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत अनोखे तरीके से गौ सत्याग्रह का प्रदर्शन किया। घायल और आवारा गायों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस ने पूरी तरह बैरिकेडिंग कर रखी थी। एसडीएम की गैरमौजूदगी पर कांग्रेसियों ने जमकर आक्रोश जताया। इसके बाद एसडीएम को दौरे से लौटकर ज्ञापन लेने के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ा। इस आंदोलन का नेतृत्व जिले के विधायकों ने किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRavi Kumar
Sept 15, 2025 13:48:23
Araria, Bihar: RAVI KUMAR/ ARARIA TRAIN ANCHOR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से रिमोट के जरिए अररिया के कई योजनाओं का शुभारंभ किया. अररिया से गलगलिया नई रेल लाइन का शुभारंभ किया. इसके अलावा कटिहार से सिलीगुड़ी जाने वाली ट्रेन का अररिया कोर्ट से शुभारंभ किया गया. जोगबनी से दानापुर जाने वाली वनदे भारत एक्सप्रेस का फारबिसगंज से शुभारंभ किया गया और जोगबनी से ईरोड तमिलनाडु जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ जोगबनी स्टेशन से किया गया. इन सभी योजनाओं का प्रधानमंत्री ने रिमोट के जरिए पूर्णिया से शुभारंभ किया. वही अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत पहुंचने पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी पहुंचे उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत और विकसित अररिया के लिए यह सभी योजनाएं मिल का पत्थर साबित होंगी. बाइट : प्रदीप कुमार सिंह सांसद अररिया बाइट : डीआर एम कटिहार डिवीज़न
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 15, 2025 13:47:58
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 15, 2025 13:47:22
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। जिला कांग्रेस सेवादल के संगठन सृजन सहयोगी प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन के शिविर का शुभारंभ ध्वज वंदन के साथ किया गया। समापन दिवस के ध्वज रक्षक सेवादल विजयनगर अध्यक्ष रामलाल नागवाड़ा रहे। कार्यक्रम के मुख्खय अतिथि पूर्व मसूदा विधायक व प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राकेश पारीक व अतिथि विधानसभा प्रत्याशी पारसमल जैन पंच रहे। जिला प्रवक्ता ऋषि लांम्बा व एडवोकेट आशीष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाग प्रभारी विजय नागौरा ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम, ध्वज गीत व राष्ट्रगान के साथ राष्ट्र ध्वज को सलामी देकर किया गया। तत्पश्चात लोकतंत्र बचाओ, तिरंगा पद यात्रा शहर के मेवाड़ी गेट से प्रारंभ होकर मुख्खय बाजार होते हुए चांग गेट, चिम्ममन सिंह लोढ़ा सर्किल से डॉ भीमराव अम्बेडकर सर्किल होते हुए महात्मा गांधी सर्किल पर समाप्त हुई। जिसमें भारी संख्खया मे कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली के पश्चात ओंकारेश्वर गार्डन में शिविर समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सभी सेवादल शिविर में भाग लेने वाले श्वेत सैनिकों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान दिल्ली से आए सेवादल प्रशिक्षक विशाखा शर्मा व संभाग प्रभारी विशंभर शर्मा, मुख्खय प्रशिक्षक महेश त्रिपाठी, अशोक मीणा ने सेवादल कार्यकर्ताओं को सेवादल को पूर्ण जोश और निडरता के साथ संगठन के लिए कार्य करने और सेवादल की महत्वता के बारे में जानकारी दी। पूर्व विधायक राकेश पारीक ने कहा कि कांग्रेस सेवादल एक अनुशासित संगठन हे और समय समय पर प्रशिक्षण शिविर लगाया जाना आवश्यक है। विधानसभा प्रत्याशी पारस जैन पंच ने सभा को संबोधित करते हुए सभी सेवादल के बाहर से पधारे प्रशिक्षकों व शिविर में भाग लेने वाले सेवादल कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आधार जताया। कार्यक्रम में बर सरपंच महेन्द्र सिंह चौहान, कल्पना भटनागर, भगवान सिंह कड़ीवाल, सोहन मेवाडा, रमेश यादव ,ब्यावर जिला सेवादल जिलाध्यक्ष एडवोकेट विक्रम सोनी, महिला अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कंवरिया, पुष्पा राजोरिया, लोकेश कुमार, राधिका शर्मा, जानवी भारवानी, एडवोकेट सुलक्षणा शर्मा, एडवोकेट राजकुमारी तंवर, संतोष सांखला , विमला जूनवाल, अरविंद माथुर, एडवोकेट मगन सोलंकी सहित अन्य उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 15, 2025 13:47:12
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर में शहरवासियों को शुद्ध हवा मिले इसके लिए वन विभाग शहर के आमागुड़ा में स्थित जंगल को मिनी जंगल के रूप में डेवलप कर रहा है, वन विभाग ने इसे ‘जगदलपुर का लंग्स’ नाम दिया है, पहले उपेक्षित पड़े इस जंगल को संवारा जा रहा है। चारों ओर बाउंड्री वॉल, भीतर पाथवे और वॉकिंग ट्रैक बनाए जा रहे हैं। ताकि सुबह-शाम टहलने आने वाले लोग नेचुरल तरीके से सैर कर सकें और ताज़ी हवा का लाभ उठा सकें। सबसे खास बात यह है कि बस्तर के अलग-अलग जिलों के जंगलों में पाई जाने वाली जड़ी-बूटियां और औषधीय पौधे यहां रोपे जाएंगे। गाइड इन पौधों की पहचान और उपयोग के बारे में पर्यटकों व घूमने आए लोगों को जानकारी देंगे। यानी पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों ही बस्तर के जंगलों की जैविक संपदा को नजदीक से जान सकेंगे।मुख्य वन संरक्षक आर.सी. दुग्गा के अनुसार, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान से भी कई वनस्पतियां यहां लाई जा रही हैं। उनका मानना है कि यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य और जनरल नॉलेज को भी मजबूत करेगा। यह पहल न केवल जगदलपुर को एक नई पहचान देगी, बल्कि बस्तर के जंगलों की असली संपदा से लोगों को जोड़ने का अवसर भी साबित होगी। बाइट - आर. सी. दुग्गा सीसीएफ बस्तर
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Sept 15, 2025 13:46:46
Pendra, Chhattisgarh:दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / slug suspend / 15- 9-25 एंकर - ज़ी मीडिया की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है, ग्रीन क्रेडिट योजना में वृक्षारोपण में लगातार शासकीय नियमों को दरकिनार करते हुए सितंबर माह में वृक्षारोपण करने एवं पौधों की जगह बीजरोपित करने के मामले में कार्यवाही करते हुए मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर वृत्त ने खोडरी वनपरीक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया है, ग्रीन क्रेडिट योजना में लगातार लापरवाही बरतने की खबर जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी और अब प्रशासन ने इस पर बड़ी कार्यवाही की है... प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत मरवाही वन मंडल में वृक्षारोपण चल रहा है पर मरवाही पर खोडरी वन परिक्षेत्र में केंद्रीय रोपणी में पौधे तैयार करने के लिए शासन से मिले करोड़ के बजट में गफलत करते हुए कम पौधे तैयार कर वृक्षारोपण स्थल में पौधों की जगह बीजरोपित किया गया एवं शासकीय नियमों के अनुसार 15 अगस्त तक हर हाल में वृक्षारोपण पूर्ण करने के शासकीय नियमों को धता बताते हुए सितंबर माह में भी वृक्षारोपण करने की खबर जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी, साथ ही जी मीडिया की तफ्तीश में यह बात भी सामने आई थी कि कोरबा जिले के पाली से आनन फानन में लगभग 40000 पौधे वृक्षारोपण के लिए मांगे जा रहे हैं, एवं उन पौधों का वृक्षारोपण सितंबर माह में किया जा रहा है, जब केंद्रीय रोपणी खोडरी वन परिक्षेत्र में ही बनाई गई , पौधे तैयारी के लिए फंड भी आया, ऐसे में दूसरे जिले से इतनी बड़े पैमाने पर पौधे मंगाना साफ दर्शाता है कि पौधे तैयारी के नाम पर कागजी बिल लगाए गए, लगातार दिखाई जा रही खबरों पर संज्ञान लेते हुए मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर वृत्त IFS श्री प्रभात मिश्रा ने मामले पर कार्यवाही की एवं खोडरी वनपरिक्षेत्र के प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया, साथ ही मनीष श्रीवास्तव के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9- 1- क , के तहत अनुशासनीक कार्यवाही प्रारंभ करने का भी आदेश दिया है, निलंबन अवधि में मनीष श्रीवास्तव को अचानकमार टाइगर रिजर्व लोरमी के मुख्यालय में अटैच किया गया है.... बाइट - सरिता कुजूर मजदूर बाइट - मंगली बाई मजदूर
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 15, 2025 13:46:32
Ranchi, Jharkhand:Expo utsav(JCI)2025 की शुरुआत से पहले प्रतीक जैन प्रेसिडेंट (JCI) और सिद्धार्थ जयसवाल एक्सपो उत्सव प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने प्रेस वार्ता करके कार्यक्रम की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि रांची के मुराबादी मैदान में कल से शुरू हो रहा है सात दिवसीय एक्सपो उत्सववी, जो 16 से 22 सितंबर तक चलेगा। आयोजकों के मुताबिक़, यह अब तक का सबसे बड़ा और भव्य एक्सपो होगा, जिसमें कुल 400 स्टॉल्स लगाए गए हैं। इस एक्सपो में अलग-अलग ज़ोन बनाए गए हैं – ऑटो ज़ोन, फूड ज़ोन, कंज्यूमर हैंगर और स्टार्टअप ज़ोन। ऑटो ज़ोन में Mercedes, BMW और Maruti जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स अपने मॉडल्स प्रदर्शित करेंगे। कंज्यूमर हैंगर में फर्नीचर से लेकर टेक्सटाइल तक हर तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध रहेंगे। स्टार्टअप ज़ोन को झारखंड के नए उद्यमियों के लिए बनाया गया है, जहाँ वे सब्सिडाइज रेट पर अपने नए ब्रांड्स को प्रमोट करेंगे। इस बार एक्सपो की ख़ास बात है – 12 अंतरराष्ट्रीय स्टॉल्स जिनमें दुबई, थाईलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से व्यापारी शामिल होंगे। साथ ही, पूरा परिसर जर्मन हैंगर में वाटरप्रूफ ढंग से तैयार किया गया है और साफ़-सफ़ाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। एक्सपो के दौरान हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे – फैशन शो एक्सो डांस वॉइस ऑफ एक्सो डॉग एंड डॉग शो तंबोला नाइट फन गोला और मिडनाइट फ़ूड फेस्ट (जो शनिवार रात को होगा)। बच्चों के लिए भी इस बार खास इंतज़ाम किया गया है। पूरे रांची में 60 हज़ार स्टूडेंट पास बांटे गए हैं, जिनसे बच्चों को फ्री एंट्री, फ्री कैंडी, एक फ्री राइड और डिस्काउंट कूपन मिलेंगे। महिलाओं और स्टॉल धारकों की सुविधा को देखते हुए आयोजकों ने इस बार परिसर में प्रीमियम टॉयलेट्स भी बनवाए हैं, ताकि किसी तरह की दिक़्क़त ना हो। हर दिन का समय सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा, जबकि शनिवार को मिडनाइट फेस्टिवल रात 12 बजे तक चलेगा। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद होंगे।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 15, 2025 13:46:16
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-1509JALG_BELWADI_TODFOD0_Wkt Assigned by - Date- 15 -09-25 File _VDO 10 Photo Byte -wkt जळगाव ब्रेक जळगावच्या बिलवाडी येथे दोन कुटुंबांमध्ये झालेल्या हाणामारीत एकाचा मृत्यू झाला असून 11 जण जखमी झाल्याची घटना घडली आहे. या घटनेत आज मयत एकनाथ गोपाळ यांच्या संतप्त नातेवाईकांसह समाजबांधवांच्या जमावाने आरोपींच्या घरावर दगडफेक, तोडफोड तसेच वाहनाची जाळपोळ केल्याची घटना घडली आहे. मृताच्या अंत्यसंस्कारासाठी गावात आलेल्या समाज बांधवांपैकी चारशे पाचशे जणांच्या जमावाने आरोपींच्या घरांमधील साहित्याची तोडफोड करत वाहनांची जाळपोळ केली पाच ते सहा घरांमधील साहित्याची तोडफोड करत जाळपोळ करण्यात आली असून ४ चार चाकी वाहनांची तोडफोड तसेच तीन दुचाकींची जाळपोळ करण्यात आली आहे जमाव जास्त आणि बंदोबस्त तोकडा असल्यामुळे पोलिसांसमोरच तोडफोड तसेच जाळपोळ झाल्याची घटना घडली. सध्या गावात परिस्थिती नियंत्रणात असून आरसीबी प्लाटूनच्या आठ तुकड्या तसेच पोलिसांचा मोठा फौजफाटा गावात सर्वत्र तैनात करण्यात आला आहे मंत्री गिरीश महाजन पोलीस अधीक्षक माळेश्वर रेड्डी जिल्हाधिकारी आयुष प्रसाद यांच्याकडून देखील बिलवाडी गावात पाहणी करण्यात येऊन घटनेची माहिती घेण्यात आली तसेच त्याची नातेवाईकांचे सांत्वन केलं. या घटनेमुळे गावातील नागरिकांमध्ये भीतीच वातावरण असून गावात तणावपूर्ण शांतता असल्याचे चित्र पाहायला मिळत आहे बिलवाडी गावातील आरोपींच्या घरांची तोडफोड तसेच जाळपोळ झालेल्या या घटनेचा आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी आढावा घेतला आहे..
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 15, 2025 13:46:00
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 15, 2025 13:45:45
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 13:45:28
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर शहर और आस-पास के कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक (तीन घंटे) बाधित रहेगी। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, विद्युत वितरण खंड, बलरामपुर के अनुसार, यह बिजली कटौती 132/33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बलरामपुर में 33 केवी मेन बस बार-I के रखरखाव कार्य के कारण होगी, जो विद्युत पारेषण खंड, गोंडा द्वारा किया जाएगा।बलरामपुर टाउन उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र: जिला पुरुष व महिला चिकित्सालय, सिविल लाइन, पहलवारा, नीलकोठी, अचलापुर, छोटा व बड़ा घुसाह, सुहागिनपुरवा, खम्हौवा, बिशुनापुर, वीर विनय चौराहा, चौक रोड, झारखण्डी, तुलसी पार्क, करबला और 33 केवी बलरामपुर सिटी से जुड़े 33 केवी आर.एन.जी. प्लांट।
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Sept 15, 2025 13:45:26
Pakhanjur, Chhattisgarh:Place -- पखांजूर एंकर, घूसखोरी करते पटवारी का 2 वीडियो वायरल होने के बाद कार्यवाही के नाम पर लीपापोती किया जा रहा हैँ।महीना भर बीतने के बावजूद भी पटवारी पर कार्रवाही नहीं की गई।जिससे स्थानीय प्रशासन द्वारा पटवारी को संरक्षण देने का आरोप पर कांग्रेस ने लगाया हैँ। गौरतलब हैँ की बांदे तहसील में बांदे में पदस्थ पटवारी उमाकांत जोशी ने किसानों से पट्टा विभाजन के नाम पर 7 हजार तथा नजरी नक्शा के लिए 5 हजार रिश्वत लिया था जिसका वीडियो किसानों ने खुद बनाया और वायरल भी खूब हुआ था।किसानों ने इस पर पटवारी के खिलाफ SDM से लिखित शिकायत भी कर चुके हैँ।शिकायत के बाद अधिकारी ने कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करते हुए पटवारी को बांदे से हटाकर उसी बांदे तहसील के अन्य जगह स्थानांतरण कर दिया।जो ये दर्शाता है की पटवारी को किसानों को लूटने के लिए खुली छूट दे दिया हैँ।विवादित पटवारी पर इस प्रकार की कार्यवाही से अब राजनीति हाबी होती नजर आ रहा है। कांग्रेस ने अधिकारी पर संरक्षण देने की आरोप लगाया तो बीजेपी ने ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही की बात कर रहा है। 01. बाइट -राजदीप हालदार -मंडल अध्यक्ष कांग्रेस(काला टीशर्ट) 02. बाइट -दीपांकर राय -मंडल अध्यक्ष बीजेपी(मरून शर्ट)
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 13:45:23
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Sept 15, 2025 13:45:18
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा स्थानीय पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा, सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल सहित जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर आधारित प्रेरणादायक विचारों से हुई। वक्ताओं ने युवाओं को उनके आदर्शों से जुड़ने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने नशे की लत और साइबर ठगी जैसे बढ़ते खतरे पर विस्तार से जानकारी साझा की। LED स्क्रीन के माध्यम से प्रसारित वीडियो में दिखाया गया कि नशे की गिरफ्त में आने के बाद किस प्रकार जीवन बर्बाद हो सकता है। इस दृश्यात्मक प्रस्तुति ने छात्र-छात्राओं को गहराई से प्रभावित किया और उन्हें नशे से दूर रहने की अपील की गई। राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम की शुरुआत बस्तर संभाग से की गई थी और अब इसे पूरे प्रदेश में विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक, मानसिक और तकनीकी विषयों पर जागरूक करना है, ताकि वे सशक्त नागरिक बन सकें। वही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शिक्षक और छात्रों को सम्मानित किया गया। बाईट_01_विश्वविजय सिंह तोमर_अध्यक्ष_छत्तीसगढ़ युवा आयोग  बाईट_02_राम कुमार टोप्पो_विधायक_सीतापुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top